जानिये क्रेडिटबी ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? (KreditBee Loan App Personal Loan Details In Hindi) KreditBee App Se Personal Loan Kaise le : Features, Loan Amount, Interest Rate, Eligibility, Documents, Apply Online – समस्त जानकारी विस्तार से इस लेख में प्रदान की जा रही है.
KreditBee Loan App तात्कालिक और अल्प-कालीन पैसे की आवश्यकता के पिए डिजिटल माध्यम से लोन ऑफर करता है और मात्र कुछ ही मिनटों में लोन बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देता है। लोन राशि ₹1,000 से ₹2 लाख तक जारी की जाती है, जिससे आप अपने मेडिकल बिल, स्कूल फीस, टूर प्रोग्राम के खर्च, या शॉपिंग खर्च आसानी से मैनेज कर सकते हैं। KreditBee Loan App न्यूनतम दस्तावेजों के आधार पर instant personal loan उपलब्ध करवाता है।
आइये जानते हैं KreditBee Loan App से पर्सनल लोन लेने की जानकारी विस्तार से :

KreditBee Loan App Personal Loan Details In Hindi
KreditBee Loan App Personal Loan Details In Hindi
KreditBee Loan App क्या है? | KreditBee Loan App Information In Hindi
KreditBee Loan App एक Digital Lending Mobile Based App है, जो Finnovation Tech Solutions P L के द्वारा वर्ष 2018 लांच किया गया है।
KreditBee Loan App एक Short Term Online Personal Loan App है, जो Instant Personal Loan App प्रदान करता है। इस ऐप के द्वारा डिजिटल माध्यम से घर बैठे ₹1000 से ₹2 लाख तक का इंस्टैंट लोन प्राप्त किया जा सकता है।
KreditBee Loan App कैसे डाउनलोड करें? | KreditBee Loan App Download
KreditBee Loan App गूगल प्लेस्टोर (Google Playstore) पर उपलब्ध हैं। इसे डाउनलोड करने के लिए –
- गूगल प्ले स्टोर पर जायें।
- सर्च बॉक्स में KreditBee Loan App टाइप करें। सर्च रिजल्ट में KreditBee Loan App show हो जायेगा।
- Install पर क्लिक कर ऐप KreditBee Loan App Download करें।
KreditBee Loan App के द्वारा ऑफर लोन के प्रकार | Types Of KreditBee Loan Offerings
क्रेडिटबी कार्ड (KreditBee Card)
KreditBee एक credit-backed prepaid card है, जिसके द्वारा अधिकतम ₹10,000 की क्रेडिट लिमिट तक कैश निकाला जा सकता हैं या ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकता है।
फ्लेक्सी पर्सनल लोन (Flexi Personal Loan)
फ्लेक्सी पर्सनल लोन के द्वारा KreditBee ₹1,000 से ₹30,000 तक का पर्सनल लोन 2 या 3 माह की अल्प-अवधि (Short Reimbursement Tenure) के लिए प्रदान कर अपने ग्राहकों की अति-आवश्यक (urgent) और तात्कालिक आवश्यकता की पूर्ति करता है, वो भी मात्र पैन कार्ड (PAN) और Address Proof के आधार पर।
स्व-नियोजित व्यक्तियों के लिए पर्सनल लोन (Personal Loan For Self-Employed)
स्व-नियोजित व्यक्तियों के लिए KreditBee ₹40,000 से ₹2,00,000 तक का पर्सनल लोन 3 माह से 12 माह की फ्लेक्सिबल भुगतान अवधि (Felxible Repayment Terms) के लिए प्रदान करता है, वो भी मात्र पैन कार्ड (PAN) और Address Proof के आधार पर।
वेतनभोगियों के लिए पर्सनल लोन (Personal Loan For Salaried)
वेतनभोगियों लिए KreditBee ₹10,000 से ₹2,00,000 तक का पर्सनल लोन 3 माह से 15 माह की फ्लेक्सिबल भुगतान अवधि (Felxible Repayment Terms) के लिए प्रदान करता है, वो भी मात्र पैन कार्ड (PAN), Address Proof और Salary Proof के आधार पर।
ऑनलाइन क्रय लोन (Online Purchase Loan)
KreditBee के FlipKart, Amazon, Myntra, Nykaa, MakeMyTrip, GoIbibo जैसे कई पार्टनर प्लेटफॉर्म्स पर खरीददारी कर ग्राहक Buy Now Pay Later, EMI Plans जैसी कई सुविधाओं का लाभ ले सकता है, जिसके लिए मात्र पैन कार्ड (PAN) और Address Proof की आवश्यकता होगी।
KreditBee Loan App पर्सनल लोन की विशेषतायें | KreditBee Loan Personal Loan Features
KreditBee Loan App पर्सनल लोन की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :
1.₹1000 से ₹2 लाख तक का पर्सनल लोन
KreditBee Loan App ₹1000 से ₹2 लाख तक का पर्सनल लोन डिजिटल प्रक्रिया से उपलब्ध करवाता है।
2. अल्पकालीन लोन का उम्दा विकल्प (62 दिन से अधिकतम 15 माह तक का लोन)
KreditBee Loan App 62 दिन से 15 माह की अल्प-कालावधि के लिए लोन प्रदान करता है, ताकि आप अपनी अल्पकालीन तात्कालिक आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकें।
3. आकर्षक ब्याज दर पर पर्सनल लोन उपलब्ध
KreditBee Loan App 0% से 29.95% वार्षिक के ब्याज दर पर इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रदान करता है।
4. ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन प्रोसेसिंग
KreditBee Loan App पर्सनल लोन के लिएआवेदन की प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन है। स्मार्ट फोन के द्वारा लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन डालकर पेपरलेस पद्धति से लोन प्राप्त किया जा सकता है।
5. पेपरलेस प्रोसेस
KreditBee Loan App पेपरलेस पद्धति पर कार्य करता है। लोन प्राप्त करने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होने से स्मार्ट फोन के ज़रिये दस्तावेज (एप्लीकेशन, डाक्यूमेंट्स अपलोड, एप्लीकेशन प्रोसेसिंग, लोन अप्रूवल, लोन ट्रांसफर) अपलोड कर घर बैठे लोन प्राप्त किया जा सकता है।
6. कम दस्तावेजों की आवश्यकता (Minimal Documents)
KreditBee Loan App पर्सनल लोन न्यूनतम दस्तावेजों जैसे पहचान पत्र (ID Card) और पते के प्रमाण (Address Proof) के आधार पर जारी हो जाता है।
7. शीघ्र लोन अप्रूवल (Fast Loan Approval)
KreditBee Loan App में लोन का अप्रूवल होने में अधिक समय नहीं लगता और एप्लीकेशन सबमिट होने व वेरिफिकेशन के बाद मात्र 15 मिनट में लोन राशि कनेक्टेड बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाती है।
8. KreditBee Loan App हिंदी और अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध
KreditBee Loan App हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है. इसलिए अंग्रेजी न जानने वाले भी KreditBee App को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
KreditBee Personal Loan Details In Hindi
Loan Amount | ₹1000 – ₹2 लाख |
Loan Tenure | 62 Days – 15 Months |
Interest Rate | 0% – 29.95% Per Annum |
Service Charge | 2.5% |
Age | 21 Years Min |
Credit History | Not Required |
KreditBee Loan App से कितना पर्सनल लोन मिलता है? | KreditBee Loan App Personal Loan Amount
KreditBee Loan App के द्वारा न्यूनतम ₹1000 से अधिकतम ₹2 लाख तक का पर्सनल लोन प्राप्त किया जा सकता है।
KreditBee Loan App Personal Loan | Min. Amount | Max. Amount |
₹1000 | ₹2 लाख |
KreditBee Loan App पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है? | KreditBee Loan App Personal Loan Interest Rate
KreditBee Loan App आकर्षक ब्याज दर पर पर्सनल लोन उपलब्ध करवाता है। इस ऐप से पर्सनल लोन लेने पर ब्याज दर 0% से 29.95% वार्षिक है।
KreditBee Loan App Personal Loan | Min. Interest Rate | Max. Interest Rate |
0% Per Annum | 29.95% Per Annum |
Example (Personal Loan For Salaries Individuals)
Loan A,ount = ₹50,000
Tenure = 12 month
Rate Of Interest = 20% Per Annum
Processing Fees = ₹1250 (2.5%)
Onboarding Fee For New Customers = ₹200
GST On Onboarding And Processing Fees =₹261
Total Amount Of Interest = ₹5,581
EMI = ₹4,632
APR = 23.2%
The Loan = ₹50,000
The Total Amount Disbursed = ₹48,289
The Total Amount Owed On The Loan = ₹55,581
KreditBee Loan App से पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है? | KreditBee App Personal Loan Repayment Tenure
KreditBee Loan App न्यूनतन 62 दिन से अधिकतम 15 माह तक की अवधि के लिए पर्सनल लोन प्रदान करता है। उपरोक्त अवधि के लिए अपने मोबाइल पर ऐप के द्वारा पर्सनल लोन प्राप्त किया जा सकता है।
KreditBee Loan App Personal Loan | Min. Time Period | Max. Time Period |
62 Days | 15 Months |
KreditBee Loan App पर्सनल लोन के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | KreditBee Loan App Personal Loan Eligibility Criterion
KreditBee Loan App पर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई के पूर्व पात्रता/योग्यता शर्तें अवश्य जांच लें, क्योंकि निर्धारित पात्रता पूर्ण करने के बाद ही पर्सनल लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है. KreditBee Loan App पात्रता शर्तों का विवरण इस प्रकार है :
- आवेदक के पास भारत की स्थायी नागरिकता होने चाहिए।
- आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदक के पास नियमित आय का मासिक स्रोत (Steady Monthly Source Of Income) हो।
KreditBee Loan App पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज | Documents Required For KreditBee Loan App Personal Loan
Kredit Bee Loan App कम से कम दस्तावेजों पर पर्सनल लोन उपलब्ध करवाता है। इस ऐप से लोन लेने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेजों की होना आवश्यकता पड़ेगी :
पहचान प्रमाण पत्र (Indentity Proof) – पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर आप आधार कार्ड (Aadhar Card) या पैन कार्ड (Pan Card) होना चाहिए।
पते का प्रमाण (Address Proof) – पते के प्रमाण के तौर पर आप आधार कार्ड (Aadhar Card) या अन्य प्रमाण प्रस्तुत कर सकते हैं।
आय का प्रमाण (Income Proof) – आय के प्रमाण के लिए वेतनभोगी सैलरी स्लिप प्रस्तुत कर सकते हैं व स्व-नियोक्ता अपना आईटी रिटर्न या ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत कर सकते हैं।
फ़ोटोग्राफ़ (Photograph) – CashBean Loan App पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय अपनी फ़ोटोग्राफ़ अपलोड करनी होगी।
KreditBee Loan App पर्सनल लोन के लिए प्रोसेसिंग, सर्विस चार्ज व अन्य फीस | KreditBee Loan App Personal Loan Processing Fees, Service Charge & Other Fees
KreditBee Loan App में पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय आपको लगभग 2.5% प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करना होगा, जिस पर 18% GST भी देय होगा।
KreditBee Loan App से पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें? | How To Apply For KreditBee Loan App Personal Loan
KreditBee Loan App के ज़रिये पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने का तरीका बेहद आसान है। आप मोबाइल के द्वारा पूर्णतः डिजिटल तरीके से KreditBee Loan App से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इन स्टेप्स को फॉलो करें :
- गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से KreditBee Loan App डाउनलोड करें।
- KreditBee Loan App डाउनलोड होने के बाद अपने मोबाइल नंबर द्वारा रजिस्टर कर अपना अकाउंट बनायें।
- उसके बाद अपनी बेसिक डिटेल्स भरें और अपनी eligibility चेक करें।
- KYC दस्तावेज (ID, PAN, Address Proof) अपलोड करें।
- दस्तावेज अपलोड करने के बाद लोन राशि के लिए रिक्वेस्ट डालें।
- लोन अप्रूव हो जाने पर आपके कनेक्टेड बैंक अकाउंट में लोन राशि ट्रांसफर हो जायेगी।
KreditBee Loan App कस्टमर केयर कांटेक्ट डिटेल्स | KreditBee Loan App Customer Care Number & Contact Details
Customer Care Number
08044292200
Customer Service Email
Social Media Account
Facebook: https://www.facebook.com/kreditbee/
Twitter: https://twitter.com/kreditbee
Instagram: http://www.instagram.com/kreditbee
चेतावनी
इस वेबसाइट का उद्देश्य मात्र जानकारी प्रदान करना है। यहाँ पर उपलब्ध जानकारियाँ विभिन्न ऑनलाइन स्रोतों से एकत्रित जानकारियों के आधार पर है। किसी भी लोन ऐप या अन्य माध्यम से किसी भी प्रकार लोन लेने के पूर्व अपने स्तर पर उनकी सत्यता जांचने के उपरांत पूर्णरूपेण संतुष्ट होने पर ही लोन के लिए अप्लाई करें और दस्तावेज सबमिट करें और किसी भी प्रकार के फ्रॉड से बचें।
Friends, यदि “KreditBee Loan App Personal Loan Details In Hindi” उपयोगी लगी हो, तो इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें. नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.
नवी ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?
स्काईलोन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?
सनकैश ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?
कैशबीन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?