Gold Loan

इंडसइंड बैंक से गोल्ड लोन कैसे लें, ब्याज, दस्तावेज, पात्रता शर्तें | IndusInd Bank Gold Loan In Hindi 

इंडसइंड बैंक से गोल्ड लोन कैसे लें?, IndusInd Bank Gold Loan In Hindi, IndusInd Bank Gold Loan Kaise Le Interest Rate, Eligibility Criteria, Documents, Apply, Customer Care Number 

IndusInd Bank Gold Loan Kaise Le 

जानिये इंडसइंड बैंक से गोल्ड लोन कैसे लें? (IndusInd Bank Gold Loan Details In Hindi) IndusInd Bank Se Gold Loan Kaise len : Features, Loan Amount, Interest Rate, Eligibility, Documents, Apply Online, Customer Care Number – समस्त जानकारी विस्तार से इस लेख में प्रदान की जा रही है।

IndusInd Bank Gold Loan Kaise Le 

Table of Contents

इंडसइंड बैंक के बारे में | About IndusInd Bank In Hindi 

इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) विभिन्न प्रकार की वित्तीय सेवा प्रदान करने वाला एक निजी क्षेत्र का बैंक (Private Bank) है। इसकी स्थापना अप्रैल 1994 में हुई थी। इसका मुख्यालय मुंबई (महाराष्ट्र) में है।

बैंकिंग तथा फाइनेंस सर्विस के साथ ही इंडसइंड बैंक विभिन्न लोन सर्विस भी प्रदान करता है, जैसे पर्सनल लोन,गोल्ड लोन, बिजनेस लोन, होम लोन, कार लोन, कृषि लोन आदि। सोने के गहनों के एवज में इंडसइंड बैंक ₹20 लाख तक का लोन आकर्षक ब्याज दर पर जारी करता है। 

इस लेख में IndusInd Gold Loan Ki Jankari दी जा रही है। इंडसइंड बैंक इंडिया गोल्ड लोन कितना मिलता है? इंडसइंड बैंक गोल्ड लोन की ब्याज दर क्या है? इंडसइंड बैंक गोल्ड लोन की भुगतान की अवधि क्या है? इंडसइंड बैंक गोल्ड लोन के लिए पात्रता शर्तें क्या है? इंडसइंड बैंक गोल्ड लोन के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे? इंडसइंड बैंक गोल्ड लोन कैसे लें? सारे प्रश्नों के उत्तर इस पोस्ट में विस्तारपूर्वक दिए जा रहे हैं।

इंडसइंड बैंक गोल्ड लोन क्या है? | IndusInd Bank Gold Loan In Hindi

इंडसइंड बैंक गोल्ड स्वर्ण आभूषणों के एवज में दिया जाने वाला लोन है। इसके लिए व्यक्ति अपने सोने के गहनों को बैंक में गिरवी रखता है, और बैंक उनके मूल्यांकन के आधार पर गोल्ड लोन की मान्यता और राशि का निर्धारण करता है। जब ऋण की वसूली हो जाती है, तो गहने वापस किए जाते हैं।

गोल्ड लोन एक तरह का सिक्योर्ड लोन होता है, इसलिए इसमें जोखिम कम होता है और आसानी से उपलब्ध हो जाता है। इसका इस्तेमाल विभिन्न आवश्यकताओं के लिए किया जा सकता है, जैसे पर्सनल खर्च, चिकित्सा बिल, शिक्षा खर्च, व्यापार या कृषि खर्च आदि। 

ऐसे स्थितियों में, जब व्यक्तिगत ऋण की मंजूरी पाना मुश्किल होता है, जैसे कम सिबिल स्कोर या खराब क्रेडिट हिस्ट्री, या पहले ही लोन का बोझ हो, तो गोल्ड ज्वेलरी के बदले गोल्ड लोन (Loan Against Gold Jewellery) लिया जा सकता है। यहां, सोने के गहनों का मूल्यांकन किया जाता है और उनके मूल्य का 75% (सामान्यत) LTV (Loan To Value) के हिसाब से गोल्ड लोन की राशि निर्धारित की जाती है।

गोल्ड लोन के रूप में इंडसइंड बैंक ₹20 लाख तक की राशि प्रदान करता है। लोन अवधि में सोने के गहनें बैंक के पास जमा रहते हैं। ऋण चुका दिए जाने के बाद गहने वापस कर दिए जाते हैं।

इंडसइंड बैंक गोल्ड लोन की विशेषतायें और लाभ | IndusInd Bank Gold Loan Features & Benefits In Hindi 

इंडसइंड बैंक गोल्ड लोन की निम्न विशेषताएं और फायदें हैं :

1. ₹20 लाख तक का गोल्ड लोन

इंडसइंड बैंक ₹20 लाख तक गोल्ड लोन प्रदान करता है। सामान्यतः सोने की शुद्धता, वजन और लोन पुनर्भुगतान अवधि, सोने का मूल्यांकन, मार्केट वैल्यू लोन राशि को प्रभावित करने वाले कारक हैं। मार्केट वैल्यू के 25% के मार्जिन पर गोल्ड लोन दिया जाता है।

3. आय प्रमाण की ज़रूरत नहीं

इंडसइंड बैंक से गोल्ड लोन लेने के लिए ₹15 लाख तक के लोन तक आय प्रमाण की आवश्यकता नहीं पड़ती। इस सीमा तक बिना आय प्रमाण के भी गोल्ड लोन प्राप्त किया जा सकता है।

3. सोने के गहने के मूल्यांकन की सुविधा

गोल्ड लोन सोने के गहनों के मूल्यांकन उपरांत जारी किया जाता है। बैंक द्वारा मूल्यांकन सुविधा प्रदान की जाती है, जो अतिशीघ्र पूर्ण की जाती है, ताकि लोन जारी होने में विलंब न हो।

4. शीघ्र लोन जारी

सिक्योर लोन होने के कारण गोल्ड लोन की आवेदन प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण हो जाती है और लोन जल्दी जाती हो जाता है।

5. गहनों की सुरक्षा

इंडसइंड बैंक सोने के गहनों की सुरक्षा की पूरी गारंटी देता है। गहनें उधार कर्ता के सामने मूल्यांकन कर सील किए जाते हैं और स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित रखे जाते हैं। 

इंडसइंड बैंक से कितना गोल्ड लोन मिलता है? | IndusInd Bank Gold Loan Amount

इंडसइंड बैंक से सोने के गहनों के एवज में मिलने वाला गोल्ड लोन ₹20,00,000 तक मिलता है। आपकी पात्रता, सबमिट किए गए दस्तावेज और स्वर्ण आभूषणों के आधार पर फाइनल लोन राशि तय की जायेगी। सोने के आभूषणों के मूल्यांकन के बाद मार्केट वैल्यू का 25% मार्जिन पर गोल्ड लोन जारी किया जाता है। 

विभिन्न आवश्यताओं के लिए गोल्ड लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है, जैसे पर्सनल एक्सपेंस, मेडिकल बिल, एजुकेशनल एक्सपेंस, बिजनेस या एग्रीकल्चर एक्सपेंस आदि। गोल्ड लोन लेने के लिए अपने सोने के गहने बैंक में गिरवी रखने पड़ते हैं, जिनके मूल्यांकन के बाद बैंक द्वारा गोल्ड लोन की राशि का निर्धारण किया जाता और उसके अनुसार गोल्ड लोन स्वीकृत किया जाता है। लोन राशि चुका देने के बाद गहने वापस कर दिए जाते हैं।

पढ़ें : फेडरल बैंक से गोल्ड लोन कैसे लें?

इंडसइंड बैंक गोल्ड लोन की ब्याज दर क्या है? | IndusInd Bank Gold Loan In Hindi Interest Rate

IndusInd Bank Gold Loan आकर्षक ब्याज दर पर उपलब्ध है, जो 8.75% वार्षिक से प्रारंभ होकर .16% वार्षिक तक जाती है। प्रति कस्टमर गोल्ड लोन पर ब्याज कितनी होगी, ये आवेदन के समय सोने की शुद्धता, वजन, मूल्यांकन, मार्केट वैल्यू, कस्टमर प्रोफाइल आदि कारकों को ध्यान में रखकर बैंक द्वारा स्व-विवेक से ब्याज दर का निर्धारण किया जायेगा।

इंडसइंड बैंक गोल्ड लोन की पुनर्भुगतान अवधि कितनी है? | IndusInd Bank Gold Loan Personal Loan Tenure In Hindi 

IndusInd Bank Gold Loan की पुनर्भुगतान अवधि लोन जारी होने की तिथि के 3 माह से 12 माह तक होती है। इस अवधि में लोन का भुगतान करना होता है। लोन का भुगतान ब्याज सहित मासिक किश्तों के द्वारा किया जाना होता है या आप मूल लोन राशि लोन मैच्योरिटी तिथि पर देने का विकल्प चुनकर ईएमआई निश्चित करवा सकते हैं। लोन अवधि में सोने के आभूषण बैंक के पास सिक्योरिटी के तौर पर जमा रहेंगे, जो भुगतान पूरा हो जाने पर वापस कर दिए जायेंगे।

इंडसइंड बैंक गोल्ड लोन के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | IndusInd Bank Gold Loan Eligibility Criteria In Hindi 

Gold Loan IndusInd Bank लेने के लिए निर्धारित पात्रता शर्तों को जान लेना अति आवश्यक है। गोल्ड लोन प्राप्त करने के लिए इन पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा :

1. आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।

2. व्यक्तिगत उधारकर्ता की आयु 18 वर्ष से 70 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

3. गैर व्यक्ति उधार कर्ता के लिए आयु सीमा 3 वर्ष है। 

4. ₹15 लाख तक के गोल्ड लोन के लिए आय प्रमाण की ज़रूरत नहीं है।

5. गोल्ड लोन कैश, Pay Order, RTGS, NEFT द्वारा वितरित किया जायेगा।

इंडसइंड बैंक गोल्ड लोन के लिए दस्तावेज | IndusInd Bank Gold Loan In Hindi Documents Required

IndusInd Bank Gold Loan के लिए आवेदन करते समय निम्न दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे :

1. लोन आवेदन(Loan Application) : सही रीति से भरा हुआ लोन आवेदन

2. फोटोग्राफ (Photograph) : लेटेस्ट रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

3. पहचान का प्रमाण (Identity Proof) : पहचान के प्रमाण के तौर पर निम्न में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत किए जा सकते हैं :

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • मतदाता पहचान पत्र (Voter ID)
  • पासपोर्ट (Passport)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence)

4. निवास का प्रमाण (Address Proof) : निवास के प्रमाण के तौर पर निम्न में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत किए जा सकते हैं :

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • मतदाता पहचान पत्र (Voter ID)
  • पासपोर्ट (Passport)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence)

5. हस्ताक्षर का प्रमाण (Signature Proof) : हस्ताक्षर के प्रमाण स्वरूप निम्न दस्तावेज प्रस्तुत किए जा सकते हैं :

  • बैंक स्टेटमेंट या बैंक द्वारा हस्ताक्षर सत्यापन संबंधी दस्तावेज
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड 

नोट : आवश्यकता पड़ने पर अन्य दस्तावेज भी बैंक द्वारा मांगे जा सकते हैं।

इंडसइंड बैंक गोल्ड लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस व अन्य शुल्क | IndusInd Bank Gold Loan Service Charge & Other Charges

IndusInd Bank Gold Loan के लिए आवेदन भरते समय आपको लगने वाले ब्याज के अतिरिक्त निर्धारित प्रोसेसिंग फीस एवं अन्य शुल्क का भुगतान भी करना होगा। जिसकी जानकारी नीचे विस्तार से दी जा रही है:

1. प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) – गोल्ड लोन पर प्रोसेसिंग फीस लोन राशि की 1% + जीएसटी है।

2. रिन्यूअल प्रोसेसिंग फीस (Renewal Processing Fees) – गोल्ड लोन पर रिन्यूअल प्रोसेसिंग फीस लोन राशि की 1% + जीएसटी है।

3. मूल्यांकन शुल्क (Valuation Fees) : स्वर्ण आभूषण का मूल्यांकन शुल्क इस प्रकार है :

₹2 लाख तक ₹500
₹2 लाख और ऊपर ₹750

4. विलंब शुल्क (Late Payment) : भुगतान में विलंब होने पर 24% वार्षिक की दर से विलंब शुल्क देना होगा।

5. स्टैंप ड्यूटी (Stamp Duty) : शासन द्वारा निर्धारित दर पर स्टैंप ड्यूटी का भुगतान करना होगा।

6. जीएसटी (GST) : जीएसटी शासन द्वारा निर्धारित दर पर चार्ज की जायेगी।

7. चेक बाउंस चार्ज (Cheque Bounce Charge) : चेक बाउंस चार्ज नहीं लगता।

इंडसइंड बैंक से गोल्ड लोन के लिए कैसे आवेदन करें? | How To Apply For IndusInd Bank Gold Loan 

इंडसइंड बैंक से गोल्ड लोन के लिए आवेदन की प्रक्रिया नीचे दी जा रही है:

ऑफलाइन आवेदन 

1.इंडसइंड बैंक की निकटतम शाखा में जाएं। वहां कंपनी प्रतिनिधि से मिलकर पूरी जानकारी प्राप्त करें।

2. आवेदन पत्र प्रात कर सारी जानकारी सही सही भरें और हस्ताक्षर करें तथा दस्तावेज संलग्न कर आवेदन पत्र जमा कर दें।

3. स्वर्ण आभूषण का मूल्यांकन कर जमा करवाएं।

4. आवेदन तथा स्वर्ण आभूषणों के सत्यापन उपरांत आवेदन पत्र सही पाए जाने पर यदि आप पात्रता मानदंड पर खरे उतरते हैं, तो आवेदन प्रोसेस किया जायेगा। 

4. पात्रता और आय के अनुसार ब्याज दर और भुगतान अवधि निर्धारित कर आपके अनुमोदन के लिए भेजा जायेगा। 

5. आपका अनुमोदन प्राप्त होने के बाद लोन स्वीकृत किया जाएगा और लोन राशि बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। 

इंडसइंड बैंक कस्टमर केयर नंबर | IndusInd Bank Customer Care Number 

किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इंडसइंड बैंक से निम्न प्रकार से संपर्क किया जा सकता है :

कस्टमर केयर टॉल फ्री नंबर (Customer Care Toll Free Number)

022 68577777 / 022 44066666 / 022 42207777 / 1860 267 7777

FAQ (Frequently Asked Questions)

इंडसइंड बैंक से कितना गोल्ड लोन मिल जाता है?

इंडसइंड बैंक से मिलने वाला गोल्ड लोन ₹20,00,000 तक होता है।

इंडसइंड बैंक गोल्ड लोन पर ब्याज कितना है?

इंडसइंड बैंक गोल्ड लोन की ब्याज दर 8.75% वार्षिक से 16% वार्षिक तक है।  

इंडसइंड बैंक से गोल्ड लोन के लिए सोने के गहनों की शुद्धता कितनी होनी चाहिए?

इंडसइंड बैंक से गोल्ड लोन के लिए सोने के गहनों की शुद्धता 22 कैरट से अधिक होनी चाहिए।

क्या इंडसइंड बैंक से गोल्ड लोन लेने के लिए आय के प्रमाण की आवश्यकता पड़ेगी?

इंडसइंड बैंक से ₹15 लाख तक का गोल्ड लोन लेने के लिए आय के प्रमाण की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उसके ऊपर का गोल्ड लोन लेने पर बैंक द्वारा आय का प्रमाण मांगा जा सकता है।

क्या इंडसइंड बैंक गोल्ड लोन में पार्ट पेमेंट की सुविधा उपलब्ध है?

हां! इंडसइंड बैंक गोल्ड लोन में पार्ट पेमेंट की सुविधा उपलब्ध है। लेकिन जमा गहनें लोन पूरा भुगतान करने के बाद ही रिलीज किए जायेंगें

क्या गोल्ड कॉइन के बदले इंडसइंड बैंक से गोल्ड लोन मिल सकता है?

हां, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइड लाइन के अनुसार गोल्ड कॉइन के बदले भीइंडसइंड बैंक से गोल्ड लोन मिल सकता है, बशर्ते गोल्ड कॉइन की अधिकतम सीमा 50 ग्राम प्रति कस्टमर हो।

यदि इंडसइंड बैंक गोल्ड लोन का भुगतान न किया गया, तो क्या होगा?

इंडसइंड बैंक गोल्ड लोन लेने के बाद लोन का पुनर्भुगतान आवश्यक है, जिसके लिए बैंक द्वारा मेल और एसएमएस से रिमाइंडर प्रेषित किए जाते हैं। भुगतान में विलंब पर ब्याज और जुर्माना लगाया जाता है और इसके बाद भी भुगतान न करने की स्थिति में स्वर्ण आभूषण की नीलामी द्वारा बैंक पैसे वसूल करता है।

चेतावनी

इस वेबसाइट का उद्देश्य मात्र जानकारी प्रदान करना है। यहाँ पर उपलब्ध जानकारियाँ विभिन्न ऑनलाइन स्रोतों से एकत्रित जानकारियों के आधार पर है। किसी भी लोन ऐप या अन्य माध्यम से किसी भी प्रकार लोन लेने के पूर्व अपने स्तर पर उनकी सत्यता जांचने के उपरांत पूर्णरूपेण संतुष्ट होने पर ही लोन के लिए अप्लाई करें और दस्तावेज सबमिट करें और किसी भी प्रकार के फ्रॉड से बचें।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से गोल्ड लोन कैसे लें?

श्रीराम फाइनेंस से गोल्ड लोन कैसे लें?

एक्सिस बैंक से गोल्ड लोन कैसे लें?

बैंक ऑफ महाराष्ट्र से गोल्ड लोन कैसे लें?

Leave a Comment