Personal Loan Details In Hindi

अगर मेरी सैलरी 12000 है, तो क्या मुझे पर्सनल लोन मिल सकता है? | Can I Get Personal Loan If My Salary Is 12000?

अगर मेरी सैलरी 12000 है तो क्या मुझे पर्सनल लोन मिल सकता है? Personal Loan On 12000 Salary In Hindi, Can I Get Personal Loan If My Salary Is 12000 In Hindi 

Personal Loan On 12000 Salary In Hindi 

एक नौकरीपेशा व्यक्ति अपनी सीमित मासिक आय में बमुश्किल अपना मासिक पारवरिक खर्च चलाता है। अपने टाइट बजट में अचानक कोई आपातकालीन खर्च आ जाने पर उसका पूरा मासिक बजट गड़बड़ा जाता है। ऐसे में वह लोन लेने के बारे में सोचता है और उस समय पहला सवाल उसके सामने आता है कि उसकी सैलेरी पर कितना पर्सनल लोन मिल सकता है?

महीने का ₹12000 कमाने वाले के दिमाग में ये प्रश्न होता है कि अगर मेरी सैलरी 12000 है तो क्या मुझे पर्सनल लोन मिल सकता है? 

इस लेख में हम आपके इस सवाल का जवाब दे रहे हैं :

Personal Loan On 12000 Salary In Hindi 

Table of Contents

अगर मेरी सैलरी 12000 है, तो क्या मुझे पर्सनल लोन मिल सकता है?

पर्सनल लोन एक असुरक्षित ऋण (unsecured loan) है, जो आमतौर पर विभिन्न वित्तीय आवश्यकताओं के लिए लिया जाता है, जैसे विवाह खर्च, शिक्षा खर्च, चिकित्सा खर्च, यात्रा खर्च, गृह नवीनीकरण/सुधार खर्च, खरीददारी आदि। इस लोन में किसी प्रकार की सिक्योरिटी राशि नहीं ली जाती न ही कोई वस्तु सिक्योरिटी के तौर पर बंधक रखी जाती है। अतः इसमें जोखिम अत्यधिक होता है, ऐसे में लोन जारी करने के बैंक के नियम कठोर होते हैं।

पर्सनल लोन के लिए विभिन्न बैंक पात्रता शर्तें निर्धारित करती हैं। जिसे पूर्ण करने वाले व्यक्ति को ही वह लोन जारी करती है।

नौकरीपेशा व्यक्ति, जो मासिक वेतन उठाता है। उसके लिए पर्सनल लोन जारी करते समय न्यूनतम वेतन (salary) से संबंधित शर्त रखी जाती है। इसके द्वारा बैंक संतुष्ट होना चाहता है कि जिस व्यक्ति को लोन जारी किया जा रहा है, वह लोन चुकाने में सक्षम है या नहीं। यह वेतन सीमा विभिन्न बैंक के नियमों और शर्तों के अनुसार भिन्न हो सकती है। लेकिन आमतौर पर बैंक से पर्सनल लोन के लिए नौकरपेशा की मासिक सैलेरी कम से कम ₹15000 होनी चाहिए। कुछ बैंक में पर्सनल लोन की न्यूनतम वेतन सीमा ₹20,000 या ₹25,000 है। यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप किस शहर में रहते हैं। 

  • यदि आप मेट्रो सिटी में रहते हैं, तो पर्सनल लोन के लिए आपकी सैलरी ₹25,000 या अधिक होनी चाहिए।
  • यदि आप मेट्रो सिटी में नहीं रहते, तो पर्सनल लोन के लिए आपकी सैलरी ₹15,000 या अधिक होनी चाहिए।

इस प्रकार अधिकांश बैंक पर्सनल लोन प्रदान करने के लिए वेतन सीमा ₹15000 से अधिक रखते हैं, लेकिन इसके बावजूद आपको कुछ बैंक, एनबीएफसी और वित्तीय संस्थान अवश्य मिल जाते हैं, जो मासिक सैलरी 12000 पर भी पर्सनल लोन जारी करते हैं। इसमें प्रमुख है – बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv)

Bajaj Finserv Personal 12000 Salary पर भी जारी किया जाता है। लेकिन आपके पास अन्य आय के स्रोत होना आवश्यक है। आइए इससे संबंधित प्रमुख जानकारियों को जानते हैं :

Bajaj Finserv Personal On 12000 Salary In Hindi 

लोन का प्रकार  पर्सनल लोन
लोन राशि  ₹40 लाख
ब्याज दर 11% से 37% PA 
प्रोसेसिंग फीस  3.93% (लोन राशि का)
भुगतान अवधि  96 माह
सिबिल स्कोर 685 या अधिक
वेबसाइट https://www.bajajfinserv.in

हालांकि पर्सनल लोन के लिए मात्र सैलरी की एकमात्र पात्रता नहीं। आपको अन्य पात्रता शर्तें भी पूरी करनी होगी, तभी आप पर्सनल लोन ले पाएंगे।

आइए पर्सनल लोन की पात्रता शर्तों को जानते हैं :

12000 की सैलरी पर मिलने वाले पर्सनल लोन की पात्रता शर्तें क्या हैं? | Eligibility Criteria For Personal Loan On 12000 Salary In Hindi 

पर्सनल लोन के लिए भिन्न बैंकों के नियम और शर्तों के अनुसार पात्रता शर्तें भिन्न होती हैं। लेकिन आमतौर पर निम्न पात्रता शर्तों की मांग की जाती है :

1. आवेदक भारत का नागरिक हो।

2. आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक हो।

3. आवेदक नौकरीपेशा, स्व नियोजित व्यवसाई या प्रोफेशनल हो।

4. आवेदक का मासिक वेतन ₹12,000 या उससे अधिक हो।

5. आवेदक के पास कम से कम 2 वर्ष का कार्यानुभव हो अर्थात् उसने 2 वर्ष तक कहीं नौकरी की हो या फिर कम से कम 1 वर्ष से कहीं नौकरी कर रहा हो।

6. आवेदक का क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक हो।

पात्रता पूर्ण करने के प्रमाण में आपको दस्तावेज भी प्रस्तुत करने होंगे। आइए पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जानते हैं। 

पर्सनल लोन लेने के लिए कौन से दस्तावेज लगते हैं? | Documents For Personal Loan On 12000 Salary In Hindi 

विभिन्न बैंक अपने नियम अनुसार पर्सनल लोन के लिए अलग अलग दस्तावेज मांग सकते हैं। लेकिन आमतौर पर निम्न दस्तावेजों की मांग की जाती है :

1. आवेदन पत्र : सही रीति से भरा गया और हस्ताक्षरित आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा।

2. पहचान का प्रमाण (Identity Proof) – पर्सनल लोन लेने के लिए पहचान प्रमाणित करनी होती है इसके लिए निम्न में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत किए जा सकते हैं :

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट

3. पते का प्रमाण (Address Proof) : पते को प्रमाणित करने के लिए निम्न दस्तावेज प्रस्तुत किए जा सकते हैं :

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • यूटिलिटी बिल (बिजली बिल, गैस बिल, टेलीफोन बिल आदि) 

4. बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement) : पिछले 6 माह का बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत करना होगा।

5. आय का प्रमाण (Income Proof) : नौकरीपेशा आय प्रमाणित करने के लिए 3 माह की वेतन पर्ची (salary slip) प्रस्तुत कर सकते हैं। स्व नियोजित 1 वर्षों के इनकम टैक्स रिटर्न की प्रति प्रस्तुत कर सकते हैं।

पर्सनल लोन कैसे लें? | How To Apply For Personal Loan On 12000 Salary In Hindi 

पर्सनल लोन लेने के लिए आपको उस बैंक या वित्तीय संस्थान में आवेदन करना होगा, जहां से आप लोन लेना चाहते हैं। कई बैंक पर्सनल लोन आवेदन की ऑनलाइन सुविधा भी देते हैं, आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं और घर बैठे पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं या फिर आप ऑफलाइन मॉड का उपयोग करते हुए बैंक जाकर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ऑफलाइन आवेदन (Personal Loan Apply Offline)

1. जिस बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना है, अपने शहर में उस बैंक की निकटतम शाखा में जाएं। वहां बैंक प्रतिनिधि से मिलकर पूरी जानकारी प्राप्त करें।

2. आवेदन पत्र प्रात कर सारी जानकारी सही सही भरें और हस्ताक्षर करें तथा दस्तावेज संलग्न कर आवेदन पत्र जमा कर दें।

3. आवेदन के सत्यापन उपरांत आवेदन पत्र सही पाए जाने पर यदि आप पात्रता मानदंड पर खरे उतरते हैं, तो आवेदन प्रोसेस किया जायेगा। 

4. अनुमोदन प्राप्त होने के बाद लोन स्वीकृत किया जाएगा और लोन राशि बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। 

ऑनलाइन आवेदन (Personal Loan Apply Online)

1. जिस बैंक से पर्सनल लोन लेना है, उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

2. यदि आप पहली बार विजिट कर रहे हैं, तो Register पर क्लिक करें और ईमेल, मोबाइल द्वारा रजिस्टर करके प्रोफाइल बना लें।

3. यदि आपके पहले से ही रजिस्टर्ड हैं, तो लॉगिन कर लें। इसके लिए ईमेल आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। मोबाइल द्वारा ओटीपी वेरिफिकेशन द्वारा भी लॉगिन किया जा सकता है।

4. होमपेज पर Personal Loan पर जाकर apply पर क्लिक करें।

5. अपनी पर्सनल डिटेल्स डालें, जैसे नाम, पता, जन्मतिथि, पैन आदि। 

6. दस्तावेज अपलोड कर रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें।

7. आवेदन प्राप्त होने के बाद बैंक या वित्तीय संस्थान द्वारा आवेदन में दी गई जानकारियों का सत्यापन किया जायेगा। सही पाए जाने पर लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जायेगी।

FAQ (Frequency Asked Questions

पर्सनल लोन कितना मिलता है?

आमतौर पर पर्सनल लोन ₹1000 से ₹40 लाख तक मिल जाता है।

पर्सनल लोन की ब्याज दर कितनी होती है?

पर्सनल लोन की ब्याज दर आमतौर पर 8.75% से लेकर 30% तक होती है, जो बैंक को शर्तों पर निर्भर है।

पर्सनल लोन कितने समय में चुकाना पड़ता है?

पर्सनल लोन के भुगतान के लिए बैंक आमतौर पर 1 वर्ष से 5 वर्ष का समय देते हैं।

पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस कितनी होती है?

पर्सनल लोन आमतौर पर लोन राशि का 1% से लेकर 2% तक की प्रोसेसिंग फीस लेते हैं।

क्या पर्सनल लोन का प्री पेमेंट किया जा सकता है?

हां! अधिकांश बैंक पर्सनल लोन का प्री पेमेंट करने की अनुमति देते हैं, लेकिन उसके लिए न्यूनतम चार्ज लिया जाता है।

क्या पर्सनल लोन फोर क्लोज किया जा सकता है?

हां! अधिकांश बैंक पर्सनल लोन 6 माह या 12 माह की ईएमआई चुकाने के बाद फोर क्लोज करने की अनुमति देते हैं, लेकिन उसके लिए न्यूनतम चार्ज लिया जाता है।

क्या पर्सनल लोन के लिए गारंटर की ज़रूरत पड़ती है?

अधिकांश बैंक में पर्सनल लोन लेने के लिए गारंटर की ज़रूरत नहीं पड़ती।

आशा है आपको Can I Get Personal Loan If My Salary Is 12000 In Hindi उपयोगी लगी होगी। ऐसी ही Loan, Banking & Finance की जानकारी  के लिए हमें subscribe ज़रूर करें। धन्यवाद!

टॉप अप लोन और पर्सनल लोन में क्या अंतर है?

क्या पर्सनल लोन पर इनकम टैक्स में छूट मिलती है?

Leave a Comment