Personal Loan Details In Hindi

2023 में महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें? | Maharashtra Gramin Bank Personal Loan In Hindi | Maharashtra Gramin Bank Personal Loan Kaise Le?

महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?, Maharashtra Gramin Bank Personal Loan In Hindi, Maharashtra Gramin Personal Loan Kaise Le?

इस लेख में हम महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन कैसे लें? (Maharashtra Gramin Bank Personal Loan In Hindi) Maharashtra Gramin Bank Personal Loan Kaise le : Loan amount, Interest Rate, Tenure, Eligibility Criterion, Documents, How To Apply etc) की जानकारी दे रहे हैं : 

Maharashtra Gramin Bank Personal Loan Kaise Le 

Maharashtra Gramin Bank Personal Loan Kaise Le

Table of Contents

महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक के बारे में | About Maharashtra Gramin Bank

महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक (Maharashtra Gramin Bank) महाराष्ट्र में स्थित एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक hsi, जो 20 जुलाई 2009 में दो ग्रामीण बैंको – औरंगाबाद जालना ग्रामीण बैंक और ठाणे ग्रामीण बैंक को महाराष्ट्र गोदावरी ग्रामीण बैंक के विलय के बाद अस्तित्व में आया। इसका मुख्यालय औरंगाबाद में है और यह बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा स्पॉन्सर है। 

बैंकिंग तथा फाइनेंस सर्विस के साथ प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक विभिन्न लोन सर्विस भी प्रदान करती है, जैसे पर्सनल लोन,गोल्ड लोन, बिजनेस लोन, होम लोन, कार लोन आदि।

इस लेख में Maharashtra Gramin Bank Personal Loan Ki Jankari दी जा रही है। पर्सनल लोन कितना मिलता है, ब्याज दर क्या है, लोन भुगतान की अवधि क्या है? लोन के लिए पात्रता शर्तें क्या है? लोन के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे? लोन लेने की प्रक्रिया क्या है? सारे प्रश्नों के उत्तर इस पोस्ट में विस्तारपूर्वक दिए जा रहे हैं।

महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन क्या है? | Maharashtra Gramin Bank Personal Loan In Hindi Kya Hai 

Maharashtra Gramin Bank Personal Loan व्यक्तिगत और आकस्मिक जरूरतों के लिए वेतनभोगियों (Salaried Person) को आकर्षक दरों में प्रदान किया जाता है। विवाह खर्च, चिकिसा खर्च, उच्च शिक्षा खर्च, यात्रा खर्च, गृह नवीनीकरण व अन्य कई खर्च इसमें कवर किए जाते हैं। लोन राशि मासिक आय का 10 गुना या अधिकतम ₹2 लाख तक होती है।

पढ़ें : प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन की विशेषतायें और फायदें | Maharashtra Gramin Bank Personal Loan Features And Benefits In Hindi 

Maharashtra Gramin Bank Personal Loan की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :

1. ₹2 लाख तक का लोन 

महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक वेतनभोगियों को मासिक वेतन का 10 गुना या अधिकतम ₹2 लाख तक का पर्सनल लोन जारी करता है, जिसमें व्यक्तिगत जरूरतों जैसे चिकित्सा खर्च, शिक्षा खर्च, विवाह खर्च, गृह नवीनीकरण, यात्रा आदि के लिए पर्सनल लोन लिया जा सकता है। 

2. फेल्सिबल पुनर्भुगतान अवधि

Maharashtra Gramin Bank Personal Loan के भुगतान की अवधि फ्लेक्सिबल है, जिसमें 12 से 60 माह तक मासिक किस्त द्वारा लोन का पुनर्भुगतान किया जा सकता है।

3. आकर्षक ब्याज दर

आकर्षक ब्याज दर पर महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन जारी करता है। ब्याज दर 10% वार्षिक से प्रारंभ है। अच्छा क्रेडिट स्कोर और जॉब प्रोफाइल होने पर कम ब्याज दर पर अधिकतम लोन प्राप्त किया जा सकता है।

4. शीघ्र लोन स्वीकृति

महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक की लोन प्रोसेसिंग प्रक्रिया तेज है। समस्त दस्तावेज प्रस्तुत कर देने पर शीघ्र लोन स्वीकृत होकर बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

Maharashtra Gramin Bank Personal Loan Details In Hindi 

लोन का प्रकार पर्सनल लोन 
लोन राशि ₹25 हजार से ₹2 लाख या मासिक वेतन का 10% (जो भी कम हो)
ब्याज दर 10% 
पुनर्भुगतान अवधि 60 माह
वेबसाइट https://mahagramin.in/

महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक से कितना पर्सनल लोन मिलता है? | Maharashtra Gramin Bank Personal Loan Amount

महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन की न्यूनतम राशि ₹25,000 तथा अधिकतम राशि शुद्ध मासिक आय की 10 गुना या चुकौती क्षमता के अनुसार अधिकतम ₹2,00,000 तक हो सकती है।

महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक व्यक्तिगत ऋण विभिन्न व्यक्तिगत और आकस्मिक आवश्यकताओं के लिए लिया जा सकता हैं, जैसे शादी का आयोजन, चिकित्सा खर्च, उच्च शिक्षा, यात्रा खर्च, गृह नवीनीकरण, घरेलू सामान और उपकरण की खरीददारी या अन्य खर्च। लोन कितना मिलेगा, यह कई कारकों पर निर्भर है। यदि ग्राहक का रिस्क प्रोफाइल कम है, क्रेडिट हिस्ट्री और स्कोर अच्छा है, नियमित आय है और भुगतान क्षमता अच्छी है, तो न्यूनतम दर पर अधिक से अधिक लोन प्राप्त किया जा सकता है।

पढ़ें : प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक से लोन कैसे लें?

महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है? | Maharashtra Gramin Bank Personal Loan Interest Rate 

Maharashtra Gramin Bank Personal Loan की ब्याज दर 10% PA है। न्यूनतम ब्याज दर पाने के लिए कई कारक महत्वपूर्ण हैं, जैसे लोन राशि, आय, सिबिल स्कोर आदि। रिस्क प्रोफाइल कम होने पर कम दर पर अधिक ब्याज प्राप्त होता है।

महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन की पुनर्भुगतान अवधि क्या है? | Maharashtra Gramin Bank Personal Loan Repayment In Hindi 

Maharashtra Gramin Bank Personal Loan की पुनर्भुगतान अवधि समान मासिक किश्तों (EMI) में 12 माह से 60 माह तक की है। अपने मासिक बजट और क्षमता अनुसार ईएमआई की राशि तय की जाकर पुनर्भुगतान अवधि में लोन का भुगतान किया जा सकता है। ईएमआई का भुगतान समय पर करना आवश्यक है। ऐसा न करने पर पेनाल्टी इंटरेस्ट तो लगता ही है, सिबिल स्कोर पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और क्रेडिट हिस्ट्री खराब होती है। जो भविष्य में लोन प्राप्त करने में अवरोध उत्पन्न कर सकती है।

महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | Maharashtra Gramin Bank Personal Loan Eligibility Criteria In Hindi 

Maharashtra Gramin Bank Personal Loan लेने के लिए पात्रता शर्तें निर्धारित की गई हैं, जिन्हें पूरा करने के बाद ही लोन के लिए पात्र माना जायेगा। पात्रता शर्तें निम्नानुसार है :

1. आवेदक केंद्र/राज्य सरकार/अर्ध शासकीय, पीएसयू, पब्लिक लिमिटेड कंपनी, स्थानीय निकाय का स्थाई कर्मचारी हो तथा बैंक शाखा संचालन क्षेत्र के शासकीय अनुदान प्राप्त स्कूल, कॉलेज का शिक्षक या व्याख्याता हो।

2. आवेदक महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक या उसकी शाखा संचालन क्षेत्र की किसी वित्तीय संस्थान का लोन डिफाल्टर न हो।

3. आवेदक का न्यूनतम सकल मासिक आय (Minimum Gross Salary) ₹6000 से कम नहीं होनी चाहिए।

महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज | Maharashtra Gramin Bank Bank Personal Loan Required Documents In Hindi 

Maharashtra Gramin Bank Personal Loan लेने के लिए निर्धारित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे, उसकी जांच उपरांत ही पर्सनल लोन जारी किया जायेगा। सामान्य केवाईसी दस्तावेजों के अतिरिक्त निम्न दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे : 

1. सही रीति से भरा लोन आवेदन निर्धारित प्रारूप F-45 में प्रस्तुत करना होगा।

2. वचन पत्र प्रारूप RF-46/47 में प्रस्तुत करना होगा।

3. टर्म लोन अनुबंध (Agreement For Term Loan) प्रारूप – 245 में प्रस्तुत करना होगा।

4. दो वेतनभोगी व्यक्तियों (एक ही विभाग या संस्थान के) की पर्सनल गारंटी प्रारूप RF – 154A में प्रस्तुत करनी होगी।

5. DDO द्वारा जारी प्रमाण पत्र, जिसमें आवेदक के पिछले माह के वेतन संबंधी जानकारी दर्शाई गई हो। साथ ही DDO प्रमाण पत्र कि आवेदक के विरुद्ध कोई विभागीय जांच स्थापित नहीं की गई है।

6. आवेदक के मासिक वेतन से लोन की किश्त काटने और संबंधित खाते में एकल चेक द्वारा जमा करने का DDO द्वारा जारी Irrevocable Letter Of Undertaking प्रस्तुत करना होगा। ऐसे मामले जहां ऐसी undertaking नहीं दी जाती, वहां रीजनल मैनेजर प्रकरण की वरीयता के हिसाब से निर्णय लेंगे।

7. आवेदक द्वारा अपने वेतन से लोन की किश्त काटकर लोन खाते में जमा करने के लिए DDO को संबोधित Irrevocable Letter Of Authority प्रस्तुत करनी होगी।

8. गारंटर के द्वारा DDO को संबोधित Irrevocable Letter Of Authority जिसमें उल्लेख हो कि आवेदक के द्वारा ऋण भुगतान में विफल रहने पर उसके वेतन से लोन राशि काटकर लोन खाते में जमा की जाए।

9. दो गारंटर के अतिरिक्त सेवातिवृत्ति लाभ के लिए नामांकित व्यक्ति।

महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें? | How To Apply For Maharashtra Gramin Bank Personal Loan 

Maharashtra Gramin Bank Personal Loan के लिए आवेदन करने के लिए निम्न चरणों को फॉलो करें : 

1. महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक की निकटतम शाखा में जाएं। वहां बैंक प्रतिनिधि से मिलकर पूरी जानकारी प्राप्त करें।

2. आवेदन पत्र प्रात कर सारी जानकारी सही सही भरें और हस्ताक्षर करें तथा दस्तावेज संलग्न कर आवेदन पत्र जमा कर दें।

3. सत्यापन उपरांत आवेदन पत्र सही पाए जाने पर यदि आप पात्रता मानदंड पर खरे उतरते हैं, तो आवेदन प्रोसेस किया जायेगा। 

4. आवेदन का अनुमोदन होने के बाद लोन स्वीकृत किया जाएगा और लोन राशि बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

FAQ (Frequently Asked Questions)

महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन कितना मिलता है?

महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन सैलेरी का 10 गुना या ₹2 लाख तक मिलता है।

महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर कितनी है?

महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर 10% वार्षिक है।

महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन की भुगतान अवधि कितनी है?

महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन की भुगतान अवधि 12 माह से 60 माह है।

महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क कितना लगता है?

महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस की जानकारी बैंक प्रतिनिधि द्वारा दी जाएगी।

क्या महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन के लिए गारंटर की ज़रूरत होगी?

हां! महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन के लिए दो गारंटर की जरूरत होगी।

आशा है आपको Maharashtra Gramin Bank Personal Loan Details In Hindi उपयोगी लगी होगी। कृपया इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें। नई Post के लिए कृपया Subscribe करें।

उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक व्यक्तिगत ऋण कैसे लें?

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक व्यक्तिगत ऋण कैसे लें?

राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक व्यक्तिगत ऋण कैसे लें?

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक व्यक्तिगत ऋण कैसे लें?

Leave a Comment