Personal Loan Details In Hindi

प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें? | Prathama Up Gramin Bank Personal Loan In Hindi | Prathama Up Gramin Bank Personal Loan Kaise Le?

प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?, Prathama Up Gramin Bank Personal Loan In Hindi, प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक से व्यक्तिगत ऋण कैसे लें?, Prathama Up Vyaktigat Rin Kaise Le?

Prathama Up Gramin Bank Personal Loan Kaise Le 

इस लेख में हम प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन कैसे लें? (Prathama Up Gramin Bank Personal Loan In Hindi) Prathama Up Gramin Bank Personal Loan Kaise le : Loan amount, Interest Rate, Tenure, Eligibility Criterion, Documents, Apply Online, Customer Care Number etc) की जानकारी दे रहे हैं.

Prathama Up Gramin Bank Personal Loan Kaise Le 

प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक के बारे में | About Prathama Up Gramin Bank

प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक (Prathama Up Gramin Bank) वर्ष 2019 में दो ग्रामीण बैंको – सर्व यूपी ग्रामीण बैंक मेरठ और प्रथम ग्रामीण बैंक मुरादाबाद के विलय के बाद अस्तित्व में आया। इसका मुख्यालय मुरादाबाद में है और पंजाब नेशनल बैंक द्वारा स्पॉन्सर है। बैंक उत्तरप्रदेश के 20 जिलों में विस्तारित है और अपनी सेवाएं दे रहा है।

बैंकिंग तथा फाइनेंस सर्विस के साथ प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक विभिन्न लोन सर्विस भी प्रदान करती है, जैसे पर्सनल लोन,गोल्ड लोन, बिजनेस लोन, होम लोन, कार लोन आदि।

इस लेख में Prathama Up Gramin Bank Personal Loan Ki Jankari दी जा रही है। पर्सनल लोन कितना मिलता है, ब्याज दर क्या है, लोन भुगतान की अवधि क्या है? लोन के लिए पात्रता शर्तें क्या है? लोन के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे? लोन लेने की प्रक्रिया क्या है? सारे प्रश्नों के उत्तर इस पोस्ट में विस्तारपूर्वक दिए जा रहे हैं।

प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन क्या है? | Prathama Up Gramin Bank Personal Loan In Hindi Kya Hai 

Prathama Up Gramin Bank Personal Loan व्यक्तिगत और आकस्मिक जरूरतों के लिए वेतनभोगियों (Salaried Person) को आकर्षक दरों में प्रदान किया जाता है। विवाह खर्च, चिकिसा खर्च, उच्च शिक्षा खर्च, यात्रा खर्च, गृह नवीनीकरण व अन्य कई खर्च इसमें कवर किए जाते हैं। लोन राशि मासिक आय का 24 गुना या अधिकतम ₹15 लाख तक होती है।

पढ़ें : बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन की विशेषतायें और फायदें | Prathama Up Gramin Bank Personal Loan Features And Benefits In Hindi 

Prathama Up Gramin Bank Personal Loan की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :

1. वेतनभोगियों को लोन

प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक में वेतनभोगियों को पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान की गई हैं। केंद्र/राज्य सरकार/पीएसयू के सभी पुष्टिकृत/स्थायी कर्मचारियों जिनकी न्यूनतम सेवा अवधि 2 वर्ष हो (जिसमें पिछले नियोक्ता के यहां की गई सेवा शामिल है।) तथा स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, स्वायत्त निकाय, अस्पताल सहित सभी प्रतिष्ठित कंपनियां/संस्थान/नर्सिंग होम, जो प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक की शाखाओं में संचालित वेतन खातों के माध्यम से अपना वेतन प्राप्त कर रहे हैं, बैंक से लोन लेकर अपनी वित्तीय जरूरतें पूरी कर सकते हैं।

2. ₹15 लाख तक का लोन 

प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक वेतनभोगियों को मासिक वेतन का 24 गुना या अधिकतम ₹15 लाख तक का पर्सनल लोन जारी करता है, जिसमें व्यक्तिगत जरूरतों जैसे चिकित्सा खर्च, शिक्षा खर्च, विवाह खर्च, गृह नवीनीकरण, यात्रा आदि के लिए पर्सनल लोन लिया जा सकता है। 

3. फेल्सिबल पुनर्भुगतान अवधि

Prathama Up Gramin Bank Personal Loan के भुगतान की अवधि फ्लेक्सिबल है। टर्म लोन वेतनभोगी ग्राहकों को शेष सेवा अवधि या 72 समान मासिक किस्त की पुनर्भुगतान अवधि प्राप्त होती है।  

4. आकर्षक ब्याज दर

आकर्षक ब्याज दर पर प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन जारी करता है। ब्याज दर 10.25% वार्षिक से प्रारंभ है। अच्छा क्रेडिट स्कोर और जॉब प्रोफाइल होने पर कम ब्याज दर पर अधिकतम लोन प्राप्त किया जा सकता है।

Prathama Up Gramin Bank Personal Loan Details In Hindi 

लोन राशि मासिक आय का 24 गुना या अधिकतम ₹15 लाख
ब्याज दर 10.25% से प्रारंभ
भुगतान अवधि सेवा अवधि या 72 समान मासिक किश्त (जो भी पहले हो)
पूर्व भुगतान शुल्क Nil 
दस्तावेज  पहचान का प्रमाण, निवास का प्रमाण, आय का प्रमाण

प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक से कितना पर्सनल लोन मिलता है? | Prathama Up Gramin Bank Personal Loan Amount

प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन की राशि शुद्ध मासिक आय का 24 गुना या चुकौती क्षमता के अनुसार अधिकतम ₹15,00,000 तक हो सकती है।

प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक व्यक्तिगत ऋण विभिन्न व्यक्तिगत और आकस्मिक आवश्यकताओं के लिए लिया जा सकता हैं, जैसे शादी का आयोजन, चिकित्सा खर्च, उच्च शिक्षा, यात्रा खर्च, गृह नवीनीकरण, घरेलू सामान और उपकरण की खरीददारी या अन्य खर्च। लोन कितना मिलेगा, यह कई कारकों पर निर्भर है। यदि ग्राहक का रिस्क प्रोफाइल कम है, क्रेडिट हिस्ट्री और स्कोर अच्छा है, नियमित आय है और भुगतान क्षमता अच्छी है, तो न्यूनतम दर पर अधिक से अधिक लोन प्राप्त किया जा सकता है।

पढ़ें : आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है? | Ptathama Up Gramin Bank Personal Loan Interest Rate 

Prathama Up Gramin Bank Personal Loan लेने के लिए क्रेडिट स्कोर एक महत्वपूर्ण कारक है। पर्सनल लोन की ब्याज दर सिबिल स्कोर के आधार पर निर्धारित की जाएगी। सिबिल स्कोर अनुसार ब्याज दर इस प्रकार है :

1. सिबिल स्कोर 750 से अधिक है – 10.25%

2. यदि सिबिल स्कोर 700 या उससे अधिक हो, लेकिन 750 से कम है (शून्य क्रेडिट इतिहास) – 11%

3. यदि सिबिल स्कोर 700 से कम हो – 11.50%

प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन की पुनर्भुगतान अवधि क्या है? | Prathama Up Gramin Bank Personal Loan Repayment In Hindi 

Prathama Up Gramin Bank Personal Loan की पुनर्भुगतान अवधि इस प्रकार है :

टर्म लोन (Term Loan)

टर्म लोन का पुनर्भुगतान लोन जारी होने के एक माह बाद से प्रारंभ हो जाता है। संपूर्ण लोन (मूल + ब्याज) का पुनर्भुगतान शेष सेवा अवधि (Service Period) या 72 बराबर मासिक किश्तों (जो भी पहले हो) पर करना होगा।

ओवरड्राफ्ट लोन (Overdraft)

ओवरड्राफ्ट सीमा को हर महीने की शुरुआत में ईएमआई राशि के बराबर ड्राइंग पावर (Drawing Power) को कम करके सेवा की शेष अवधि में या अधिकतम 72 महीने की अवधि में समायोजित किया जाएगा।

सैन्य अधिकारियों को दिए गए पर्सनल लोन

सैन्य स्टेशन मुख्यालय, सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस आदि के अधिकारियों सहित रक्षा कर्मियों को दिए गए व्यक्तिगत ऋण का पुनर्भुगतान अधिकतम 60 समान मासिक किश्तों में किया जाना होगा।

पढ़ें : एल एंड टी फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें?

प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | Pratham Up Gramin Bank Personal Loan Eligibility Criteria In Hindi 

Prathama Up Gramin Bank Personal Loan लेने के लिए पात्रता शर्तें निर्धारित की गई हैं, जिन्हें पूरा करने के बाद ही लोन के लिए पात्र माना जायेगा। पात्रता शर्तें निम्नानुसार है :

(1) जिनका प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक में वेतन खाता हो

केंद्र/राज्य सरकार/पीएसयू के सभी पुष्टिकृत/स्थायी कर्मचारियों जिनकी न्यूनतम सेवा अवधि 2 वर्ष हो (जिसमें पिछले नियोक्ता के यहां की गई सेवा शामिल है।) तथा स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, स्वायत्त निकाय, अस्पताल सहित सभी प्रतिष्ठित कंपनियां/संस्थान/नर्सिंग होम, जो प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक की शाखाओं में संचालित वेतन खातों के माध्यम से अपना वेतन प्राप्त कर रहे हैं।

(2) चेक सुविधा 

न्यूनतम 3 वर्ष का वेतन, जिसमें पूर्वनियोक्ता के यहां की गई सर्विस भी सम्मिलित रहेगी।

प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज | Prathama Up Gramin Bank Bank Personal Loan Required Documents In Hindi 

Prathma Up Gramin Bank Personal Loan लेने के लिए निर्धारित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे, उसकी जांच उपरांत ही पर्सनल लोन जारी किया जायेगा। दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है :

1. लोन आवेदन (Loan Application) : सही रीति से भरा लोन आवेदन प्रस्तुत करना होगा।

2. फोटोग्राफ (Photograph) : लोन आवेदनकर्ता को नवीनतम रंगीन फोटोग्राफ प्रस्तुत करने होंगे।

3. पहचान का प्रमाण (Identity Proof) : मतदाता पहचान पत्र (Voter ID), ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा।

4. पते का प्रमाण (Address Proof) : पते के प्रमाण के तौर पर आधार कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस किरायनामा, यूटिलिटी बिल्स ( बिजली, पानी, गैस, टेलीफोन आदि के बिल, जो 60 दिन से पुराने न हो) प्रस्तुत करना होगा।

5. आय का प्रमाण (Income Proof) : आय के प्रमाण के तौर पर 6 माह की सैलेरी स्लिप, विगत 3 माह का बैंक स्टेटमेंट, विगत 2 वर्षों का आयकर रिटर्न प्रस्तुत करना होगा।

प्रथम यूपी ग्रामीण पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क | Prathama Up Gramin Bank Personal Loan Processing Fees & Other Charges In Hindi 

प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक द्वारा पर्सनल लोन के लिए ली जाने वाली मामूली प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्कों की जानकारी इस प्रकार है :

1. प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) : प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन के लिए निर्धारित प्रोसेसिंग फीस देनी होगी। बैंक प्रतिनिधि द्वारा प्रोसेसिंग फीस के बारे में जानकारी दी जायेगी।

2. पूर्व भुगतान शुल्क (Fore Closure Charge) : प्रथम यूपी  ग्रामीण बैंक से लिए गए पर्सनल लोन का पूर्व भुगतान कर लोन खाता बंद कराने के लिए कोई पूर्व भुगतान शुल्क नहीं है।

3. अंश भुगतान शुल्क (Part Payment Charge) : प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक से लिए गए पर्सनल लोन का अंश भुगतान करने की अनुमति है, लेकिन उसके लिए शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। अंश भुगतान शुल्क कितना होगा, इसका निर्णय लोन आवेदन के समय बैंक द्वारा किया जायेगा।

4. स्टैंप शुल्क (Stamp Charge) : शासन द्वारा निर्धारित दर पर स्टैंप शुल्क का भुगतान करना होगा।

5. जीएसटी (GST) : शासन द्वारा निर्धारित दर पर जीएसटी देय होगा।

प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें? | Prathama Up Gramin Bank Personal Loan Apply Online 

Prathama Up Gramin Bank Personal Loan के लिए आवेदन करने के लिए निम्न चरणों को फॉलो करें : 

ऑफलाइन आवेदन (Prathama Up Gramin Bank Personal Loan Apply Offline)

1. प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक की निकटतम शाखा में जाएं। वहां बैंक प्रतिनिधि से मिलकर पूरी जानकारी प्राप्त करें।

2. आवेदन पत्र प्रात कर सारी जानकारी सही सही भरें और हस्ताक्षर करें तथा दस्तावेज संलग्न कर आवेदन पत्र जमा कर दें।

3. सत्यापन उपरांत आवेदन पत्र सही पाए जाने पर यदि आप पात्रता मानदंड पर खरे उतरते हैं, तो आवेदन प्रोसेस किया जायेगा। 

4. आवेदन का अनुमोदन होने के बाद लोन स्वीकृत किया जाएगा और लोन राशि बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

ऑनलाइन आवेदन (Prathama Up Gramin Bank Personal Loan Apply Online)

1. प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक की वेबसाइट पर विजिट करें और पर्सनल लोन सेक्शन में जाकर Apply Now पर क्लिक करें। एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा।

2. एप्लीकेशन फॉर्म में नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, पता, जिला, राज्य, बैंक की शाखा, प्रोफेशन, आय, लोन का प्रकार, लोन राशि की जानकारी भरें और फॉर्म जमा कर दें।

3. सत्यापन उपरांत आवेदन पत्र सही पाए जाने पर यदि आप पात्रता मानदंड पर खरे उतरते हैं, तो आवेदन प्रोसेस किया जायेगा। 

4. आवेदन पर अनुमोदन प्राप्त होने के बाद लोन स्वीकृत किया जाएगा और लोन राशि बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक कस्टमर केयर नंबर | Prathama Up Gramin Bank Customer Care Number

किसी भी प्रकार की सहायता या जानकारी के लिए प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक के कस्टमर केयर से निम्न तरीकों से संपर्क किया जा सकता है :

कस्टमर केयर नंबर (Customer Care Number)

18001807777

वेबसाइट (Website)

https://prathamaupbank.com

ऑफिस का पता (Office Address)

प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक,

प्रधान कार्यालय, राम गंगा विहार फेस-II,

पोस्ट बॉक्स नं. 446,मुरादाबाद-244001, 

उत्तर प्रदेश (भारत)।

FAQ (Frequently Asked Questions)

प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन कितना मिलता है?

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन सैलेरी का 24 गुना या ₹10 लाख तक मिलता है।

प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर कितनी है?

प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर 10.25% वार्षिक से 11% वार्षिक तक है।

प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?

प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन के लिए सिबिल स्कोर 700 या 750 से अधिक होना चाहिए। 700 से कम सिबिल स्कोर होने पर भी लोन मिल जाता हैं, पर ब्याज दर अधिक होती है।

प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क कितना लगता है?

प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस की जानकारी बैंक प्रतिनिधि द्वारा दी जाएगी।

प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन की क्या फोर क्लोज किया जा सकता है?

हां! प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन को फोर क्लोज किया जा सकता हैं, जिसके लिए कोई फोर क्लोजर चार्ज नहीं लिया जाता।

क्या प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन के लिए गारंटर की ज़रूरत होगी?

केंद्र सरकार/राज्य सरकार/पीएसबी/एमएनसी/बीएसई या एनएससी की सूचीबद्ध कंपनियों के स्थायी कर्मचारियों के लिए किसी गारंटी की आवश्यकता नहीं है। अन्य मामलों में प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय एक ऐसे गारंटर की ज़रूरत होगी, जिसके पास आय का पर्याप्त स्रोत हो।

आशा है आपको Prathama Up Gramin Bank Personal Loan Details In Hindi उपयोगी लगी होगी। कृपया इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें। नई Post के लिए कृपया Subscribe करें।

उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक व्यक्तिगत ऋण कैसे लें?

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक व्यक्तिगत ऋण कैसे लें?

राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक व्यक्तिगत ऋण कैसे लें?

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक व्यक्तिगत ऋण कैसे लें?

Leave a Comment