Personal Loan Details In Hindi

ब्रांच पर्सनल लोन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? | Branch Personal Loan App Details In Hindi | Branch  Personal Loan App Se Personal Loan Kaise le

जानिये ब्रांच पर्सनल लोन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? (Branch Personal Loan App Details In Hindi) Branch  Personal Loan App Se Personal Loan Kaise len : Features, Loan Amount, Interest Rate, Eligibility, Documents, Apply Online, Customer Care Number – समस्त जानकारी विस्तार से इस लेख में प्रदान की जा रही है।

Branch  Personal Loan App Se Personal Loan Kaise len

Branch  Personal Loan App Se Personal Loan Kaise len

Branch  Personal Loan App Se Personal Loan Kaise len

आपको ऐसी ज़रूरतें आ पड़ी है, जिसके लिए लोन की आवश्यकता है और आप बैंक्स के या किसी वित्तीय संस्था के चक्कर नहीं लगाना चाहते। तो ऐसे में घर बैठे मोबाइल फोन के ज़रिये लोन उपलब्ध करवाने की सुविधा के साथ Branch Personal Loan App आपकी मुश्किलों को आसान करता है।

Branch Personal Loan App एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो आपकी आकस्मिक व्यक्तिगत ज़रूरतों के लिए ₹750 से लेकर ₹%50,000 तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है, और कम ब्याज दर पर. मुख्यतः आप इस ऐप के माध्यम से कम रकम के लोन प्राप्त कर सकते हैं, अल्पकालीन अवधि के लिए और कम ब्याज दर पर.

विस्तारपूर्वक Branch Personal Loan App के बारे में जानने के लिए लेख आगे पढ़ें :

Branch Personal Loan App क्या है? | Branch Personal Loan App Review

Branch Personal Loan App एक Digital Lending Mobile Based Platform है, जो RBI रजिस्टर्ड NBFC Branch International financial services के द्वारा संचालित किया जाता है। इस एंड्रायड ऐप के अब तक 1,00,00,000 से भी अधिक downloads हो चुके हैं।

Branch  Personal Loan App छोटी रकम की आवश्यकता के समय मददगार है, जिसके लिए आप बैंक ता अन्य फाइनेंशियल संस्थानों का रुख नहीं कर सकते। जरूरत पड़ने पर इस ऐप के जरिए आप मात्र ₹750 का भी पर्सनल लोन के सकते हैं और अधिकतम ₹50,000 तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं और सरल EMI में 62 दिन से लेकर 6 माह की अवधि में चुका सकते हैं, वो भी महज 2% से लेकर 3% की ब्याज दर पर।

 इस लेख में ब्रांच पर्सनल लोन ऐप के बारे में जानकारी  दी जा रही है।

Branch Personal Loan App के लोन के प्रकार | Types Of Branch Personal Loan App Loans

Branch Personal Loan ऐप निम्न प्रकार के लोन ऑफर करता है:

  1. मेडिकल लोन (Medical Loans/Emergency Hospitalisation Loans) – आपातकालीन स्वास्थ्यगत समस्याओं के समय हॉस्पिटल का खर्च और मेडिकल बिल देने के लिए ब्रांच एप से मेडिकल लोन लिया जा सकता है।
  2. शॉपिंग लोन (Shopping Loans) – आप कोई गैजेट खरीदना चाहते हैं, फर्नीचर या घर के अन्य सामान और आपके हाथ उस समय तंग है, तो ब्रांच एप से शॉपिंग लोन लिया जा सकता है।
  3. होम रेनोवेशन लोन (Home Renovation Loans) – घर की मरम्मत के लिए ब्रांच लोन एप होम रेनोवेशन लोन उपलब्ध करवाता है।
  4. कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन (Consumer Durable Loans (home appliances) – आपको कोई भी घरेलू एप्लायंस खरीदना हो, चाहे यो फ्रिज हो, वाशिंग मशीन हो या टीवी, ब्रांच लोन एप का कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन ऐसे समय में लोन देकर आपकी ज़रूरतें पूरी करता है।
  5. शिक्षा लोन (Education Loans) – बच्चों की स्कूल शिक्षा हो या कॉलेज की शिक्षा, एडमिशन फीस से लेकर ट्यूशन फीस के लिए ब्रांच लोन एप से लोन लिया जा सकता है और अपने बच्चों के सुनहरे भविष्य के सपनों को पूरा किया जा सकता है।
  6. व्हीकल लोन (Vehicle Loan (2/4 wheeler loans)) – गाड़ी खरीदने की इच्छा हो, चाहे वो टू-व्हीलर हो या फ़ोर-व्हीलर, ब्रांच लोन एप आपकी मनपसंद गाड़ी खरीदने के लिए लोन उपलब्ध करवाता है।
  7. यात्रा लोन (Travel Loans) – कहीं घूमने का प्लान है, लेकिन घर का बजट गबड़बड़ाने की चिंता है, तो आपको निश्चिंत करते हुए ब्रांच लोन एप आपके लिए यात्रा लोन की सुविधा प्रदान करता है। ये लोन लेकर आप अपने मनपसंद जगह घूमने की तमन्ना पूरी कर सकते हैं।
  8. विवाह लोन (Wedding/Marriage Loans) – शादी एक बड़ा खर्च होता है और इस आयोजन पर अक्सर परिवार आर्थिक तंगी से जूझता है। ऐसे में ब्रांच लोन एप का विवाह लोन एक बेहतरीन ऑफर है, जहाँ विवाह संबंधी सभी खर्चों शॉपिंग, सजावट, स्पॉट बुकिंग से लेकर केटरिंग तक के खर्च की पूर्ति के लिए लोन लिया जा सकता है।
  9. स्टूडेंट लोन (Student Loans) – स्टूडेंट लोन स्टूडेंट के लिए स्पेशल लोन है, जिसे लेकर स्कूल, कॉलेज, कोचिंग की फीस के भुगतान से लिए शिक्षा संबंधी अन्य खर्चों को वहन करने के लिए ब्रांच लोन एप लोन उपलब्ध करवाता है।

Branch Personal Loan App पर्सनल लोन की विशेषतायें | Branch Personal Loan App Features

Branch Personal Loan App पर्सनल लोन की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :

1.₹750 से50,000 तक का पर्सनल लोन

Branch Personal Loan App ज़रूरत के समय अल्पराशि का पर्सनल लोन – ₹750 से ₹50,000 तक का – डिजिटल प्रक्रिया से उपलब्ध करवाता है।

2. अल्पकालीन लोन

Branch Personal Loan App अपने ग्राहकों को अल्पकालीन लोन प्रदान करता है. आप कम अवधि के लिए लोन लेना चाहते हैं, तो न्यूनतन 62 दिन की अवधि से 15 माह की अवधि में मासिक EMI पर Branch Personal Loan App से लोन ले सकते है।

3. आकर्षक ब्याज दर

Branch Personal Loan App की वार्षिक ब्याज दर 2% से लेकर 3%  मासिक है, जो काफ़ी आकर्षक है। क्रेडिट स्कोर अच्छा रखकर आप न्यूनतम दर पर लोन ले सकते हैं.

4. पूर्णतः ऑनलाइन प्रक्रिया

Branch Personal Loan App से पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन है। समार्ट फोन के ज़रिये लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है।

5. पेपरलेस प्रक्रिया

Branch Personal Loan App लेने की प्रक्रिया डिजिटल होने से यह कागजातों के झंझटों से मुक्त है। कुछ ही डॉक्युमेंट्स ऑनलाइन अपलोड कर पर्सनल लोन लिया जा सकता है।

Branch Personal Loan App Details In Hindi

Loan Amount ₹750 – ₹50,000
Loan Tenure 62 days – 6 Months
Interest Rate 2% – 3% PM
Processing Fees 2% (Min)
GST 18%
Age  Min 21 Years

Branch Personal Loan App कैसे डाउनलोड करें? | How To Download Branch Personal Loan App

Branch Personal Loan App गूगल प्लेस्टोर (google playstore) पर उपलब्ध हैं। इसे डाउनलोड करने के लिए –

  1. गूगल प्ले स्टोर पर जायें।
  2. सर्च बॉक्स में Branch Persobal Loan App टाइप करें। सर्च रिजल्ट में Branch Personal App show हो जायेगा।
  3. Install पर क्लिक कर ऐप इंस्टॉल करें।

Branch Personal Loan App से कितना पर्सनल लोन मिलता है? | Branch Personal Loan App Amount

Branch Personal Loan App में पर्सनल लोन राशि की सीमा ₹750 से लेकर अधिकतम ₹50,000 तक का लोन लिया जा सकता है। इस तरह आप अपनी छोटी छोटी जरूरतों के लिए भी Branch Personal Loan App से लोन के सकते हैं, जो बैंक्स या अन्य फाइनेंशियल संस्थानों में संभव नहीं हो पाता।

Branch Personal Loan App Min. Amount Max. Amount
₹750 ₹50,000

 Branch Persobal Loan App पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है? | Branch Personal Loan App Interest Rate

Branch Persobal Loan App से आप 2% से लेकर 3% मासिक ब्याज दर पर लोन ले सकते हैं। वार्षिक APR  24% से 36% है। ब्याज की दर कस्टमर की रिस्क प्रोफ़ाइल पर निर्भर करती है और उसके अनुसार अलग अलग कस्टमर्स के लिए अलग अलग निर्धारित की जाती है।

Branch Personal Loan App Interest Rate
2% – 3%  P.M.

उदाहरण :

लोन राशि – ₹9000

ब्याज दर – 24% PA

भुगतान अवधि – 2 माह

प्रोसेसिंग फीस – ₹180

ब्याज दर – ₹360

Branch Personal Loan App से पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है? | Branch Personal Loan App Tenure

Branch Personal Loan App से Personal Loan लेने पर लोन लेने पर लोन के भुगतान के लिए 63 दिन से 6 माह का समय मिलता है। इस अवधि में आप आसान  मासिक EMI पर लोन का भुगतान कर सकते हैं।

 Branch Personal  Loan App Min. Time Period Max. Time Period
 62 days  6 Months

Branch Personal Loan App  के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | Branch Personal Loan App Eligibility Criterion

Branch Personal Loan App से लोन लेना चाहते हैं, तो लोन के लिए अप्लाई के लिए निर्धारित पात्रता शर्तें पूर्ण करना आवश्यक है। पात्रता शर्तें पूर्ण करने  के बाद ही पात्र पाए जाने पर Branch Personal Loan App से लोन लिया जा सकता है। जिन पात्रता शर्तों को पूर्ण किया जाना है, उनका विवरण इस प्रकार है :

  1. आवेदक के पास भारत की स्थायी नागरिकता होने चाहिए।
  2. आवेदक की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  3. आवेदक के पास नियमित आय का स्रोत होना चाहिए।
  4. आवेदक के पास बैंक अकाउंट होना चाहिए।
  5. आवेदक का CIBIL Score अच्छा होना चाहिए।

Branch Personal Loan App के लिए दस्तावेज | Branch Personal Loan App Documents Required

Branch Personal Loan App से पर्सनल लोन लेने के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है। पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय निम्न दस्तावेज upload करने होंगे :

  1. पहचान प्रमाण पत्र (Indentity Proof) – पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर आप आधार कार्ड (Aadhar Card) या पैन कार्ड (Pan Card) होना चाहिए।
  2. पते का प्रमाण (Address Proof) – पते के प्रमाण ये तौर ओर यूटिलिटी बिल्स जैसे बिजली बिल, गैस बिल प्रस्तुति जा सकते है। साथ ही किराएनामे, पासपोर्ट आदि भी प्रस्तुत किए जा सकते हैं।
  3. वेतन पर्ची (Salary Slip) — Branch Personal Loan App से Personal Loan लेने के लिए आवेदन करते समय मासिक आय के स्रोत की जानकारी देनी होगी, जिसके लिए latest salary slip अपलोड करनी होगी।
  4. . बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement) – Branch Personal Loan App से पर्सनल लोन लेने के लिए बैंक अकाउंट होना आवश्यक है। अतः दस्तावेजों में आपको अपना बैंक स्टेटमेंट  करना होगा।
  5. सेल्फी (Selfie) – लोन के लिए आवेदन करते समय आपको सेल्फी अपलोड करनी होगी।

Branch Personal Loan App पर्सनल लोन के लिए प्रोसेसिंग व अन्य फीस | Branch Personal Loan App Processing Fees & Other Charges

Branch Personal  Loan App में पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय आपको निर्धारित  प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करना होगा।

प्रोसेसिंग फीस – Branch Personal Loan App से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन करते समय लगने वाली प्रोसेसिंग फीस 2% से प्रारंभ होती है, जिस पर 18% GST भी लगता है।

Branch Personal Loan App से पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें? | How To Apply For Branch Personal Loan App Personal Loan

Branch Personal Loan App से पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया पूर्णतः डिजिटल है, जिसके लिए मोबाइल फोन के जरिए आसानी से घर बैठे अप्लाई लिया जा सकता है। अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें :

  1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Branch Personal Loan App डाउनलोड करें।
  2. ऐप डाउनलोड करने के बाद अपने मोबाइल नंबर द्वारा रजिस्टर कर अपना अकाउंट बनाएं।
  3. अकाउंट बनाने के बाद अपनी बेसिक डिटेल्स भरें, जैसे नाम, पता, जॉब, व्यवसाय, आय इत्यादि।
  4. आपके द्वारा दी गई जानकारियों के आधार पर आपकी पात्रता जांची जाएगी और लोन ऑफर्स दिए जाएंगे।
  5. लोन ऑफर्स चुनने के बाद अपने KYC डॉक्युमेंट्स अपलोड करें, बैंक डिटेल्स डालें और आवेदन सबमिट कर दें।
  6. उसके बाद आपके आवेदन का सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर वेरिफिकेशन कॉल आएगी।
  7. वेरिफिकेशन का रिजल्ट आपको sms द्वारा इन्फर्म किया जाएगा। साथ ही ऐप पर जानकारी दी जाएगी। उसके बाद लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Branch Personal Loan App कस्टमर केयर कांटेक्ट डिटेल्स | Branch Personal Loan App Customer Care Number & Contact Details

Customer Service Email

[email protected]

Address

 WeWork BKC, C – 20, G Block Rd, G Block BKC, Bandra Kurla Complex, Bandra East, Mumbai, Maharashtra

चेतावनी

इस वेबसाइट का उद्देश्य मात्र जानकारी प्रदान करना है। यहाँ पर उपलब्ध जानकारियाँ विभिन्न ऑनलाइन स्रोतों से एकत्रित जानकारियों के आधार पर है। किसी भी लोन ऐप या अन्य माध्यम से किसी भी प्रकार लोन लेने के पूर्व अपने स्तर पर उनकी सत्यता जांचने के उपरांत पूर्णरूपेण संतुष्ट होने पर ही लोन के लिए अप्लाई करें और दस्तावेज सबमिट करें और किसी भी प्रकार के फ्रॉड से बचें। 

Friends, यदि “Branch Personal Loan App Personal Loan Details In Hindi”  उपयोगी लगी हो, तो इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें.  नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.

नवी ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

स्काईलोन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?   

सनकैश ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

कैशबीन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

स्मार्टकॉइन लोन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? 

Leave a Comment