Personal Loan Details In Hindi

2024 में इंडियाबुल्स धनी एप से पर्सनल लोन कैसे लें? | Indiabulls Dhani App Personal Loan Kaise Le? 

धनी एप से पर्सनल लोन कैसे लें? Dhani App Personal Loan Kaise Le In Hindi Interest Rate, Eligibility Criteria, Documents, Application Process In Hindi 

Dhani App Personal Loan Kaise Le 

Table of Contents

धनी लोन एप क्या है? | About Indiabulls Dhani Loan App In Hindi 

Dhani App Indiabulls Company के द्वारा लॉन्च किया गया लोन एप है। Indiabulls Ventures Limited की स्थापना 1995 समीर गहलोत के द्वारा की गई थी, जिसका वर्ष 2020 में नाम परिवर्तित कर Dhani Services Limited कर दिया।

इस ग्रुप के द्वारा वर्ष 2017 में Indiabulls Consumer Finance Limited के नाम से एप आधारित लोन फाइनेंस सर्विस प्रारंभ की थी, जिसे 2020 में Dhani Loans & Services Limited कर दिया गया। Dhani App इसी subsidiary के अंतर्गत लोन और अन्य फाइनेंस सर्विस प्रदान करता है।

धनी एप कैसे डाउनलोड करें? | Dhani App Download

Dhani Personal Loan App को गूगल प्लेस्टोर (google playstore) से डाउनलोड किया जा सकता है। निम्न चरणों को फॉलो कर Dhani Loan App Download करें :

1. सबसे पहले अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर ओपन करें

2. Google Play Store के सर्च बॉक्स में Dhani App टाइप करें। Dhani App search result में दिखने लगेगा।

3. Install पर क्लिक कर धनी ऐप इंस्टॉल कर लें।

उपरोक्त चरणों के द्वारा Dhani App install किया जा सकता है।

धनी एप से पर्सनल लोन कैसे लें? | Dhani App Personal Loan Kaise Le?

धनी एप से पर्सनल लोन लेने के लिए निम्न चरणों का पालन कर आवेदन करें :

1. सबसे पहले google play store से dhani loan app download करें।

2. अपने 10 डिजिट के मोबाइल नंबर से app में sign up करें। 

3. App में लॉगिन करके लोन विकल्प में से पर्सनल लोन का विकल्प चुनें।

4. अपनी रोजगार की स्थिति के अनुसार नौकरीपेशा और गैर नौकरीपेशा में से एक को चुनें। 

5. अपनी पर्सनल जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, पता, ईमेल, पैन, शहर आदि जानकारी भरें। 

6. लोन राशि और भुगतान अवधि भरें और डॉक्यूमेंट अपलोड करके आवेदन सबमिट कर दें।

7. आवेदन की जांच और सत्यापन उपरांत पात्र पाए जाने पर आपका आवेदन स्वीकृत कर लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जायेगी।

Dhani App Personal Loan Details In Hindi

लोन का प्रकार पर्सनल लोन 
लोन राशि ₹1000 से ₹15 लाख
ब्याज दर 11.99% PA से 13.99% PA 
पुनर्भुगतान अवधि  3 माह से 24 माह
प्रोसेसिंग फीस  3% से प्रारंभ
दस्तावेज पैन, आधार, बैंक डिटेल्स

धनी एप पर्सनल लोन क्या है? | What Is Dhani App Personal Loan In Hindi 

Dhani App Personal Loan एक unsecured loan है, जो नौकरीपेशा और गैर नौकरीपेशा व्यक्ति, प्रोफेशनल और स्व नियोजितों को प्रदान किया जाता है। बिना किसी कैलेटरल के जारी किए जाने वाले इस पर्सनल लोन में ₹1000 से लेकर ₹15 लाख तक की राशि जारी की जाती है। वेडिंग, शॉपिंग, मेडिकल बिल, टूर खर्च, स्कूल कॉलेज फीस, अन्य लोन की किश्त भुगतान जैसी जरूरतों के लिए धनी एप से पर्सनल लोन लिया जाता है।

लोन आवेदन पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक स्टेटमेंट जैसे दस्तावेजों के साथ डिजिटल माध्यम से घर बैठे किया जा सकता है, जो बेहद सुविधाजनक है।

धनी एप की विशेषताएं और फायदे क्या हैं? | Dhani App Personal Loan Features And Benefits In Hindi

Dhani App पर्सनल लोन की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :

1. ₹15 लाख तक का पर्सनल लोन

Dhani App पैसों की जरूरत के समय ₹1000 से लेकर ₹15 लाख तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है। इस प्रकार आप धनी एप से छोटी से लेकर बड़ी राशि लोन मिल सकती है।

3. आकर्षक ब्याज दर

Dhani App Personal Loan 11.99% PA की आकर्षक ब्याज दर से प्रारंभ होता है। अच्छा क्रेडिट स्कोर और low risk profile कम ब्याज दर पर लोन पाने में मददगार है।

5. डिजिटल आवेदन

Dhani App से पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया मोबाइल फोन के ज़रिये घर पर ही आसानी से पूरी की जा सकती है। आप मोबाइल पर ऐप डाउनलोड कर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

4. कोई कॉलेटरल नहीं

Personal Loan From Dhani App एक अनसिक्योर्ड लोन है, जिसके लिए सिक्योरिटी अमाउंट और कॉलेटरल के रूप में किसी संपत्ति या सामान को बंधक रखने की जरूरत नहीं पड़ती।

धनी एप से पर्सनल लोन कितना मिलता है? | Dhani App Personal Loan Amount

धनी एप से मिलने वाली पर्सनल लोन की राशि ₹1000 से प्रारंभ है। अधिकतम ₹15 लाख तक की राशि मिल सकती है, जो विभिन्न व्यक्तिगत जरूरतों के लिए इस्तेमाल की जा सकती है, जैसे विवाह खर्च, चिकित्सा खर्च, गृह सुधार, यात्रा खर्च, खरीददारी आदि। क्रेडिट स्कोर अच्छा हो, रिस्क प्रोफाइल कम हो, तो आपको लोन मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

धनी एप पर्सनल लोन की ब्याज दर कितनी है? | Dhani App Personal Loan Interest Rate In Hindi 

Dhani App Interest Rate 11.99% से 13.99% वार्षिक है। आपको कितनी ब्याज दर पर लोन मिलेगा, ये कई फैक्टर्स पर निर्भर है, जैसे आपका क्रेडिट स्कोर, लोन राशि, पुनर्भुगतान अवधि, जॉब प्रोफाइल, आय आदि।

धनी एप पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है? | Dhani App Personal Loan Repayment Tenure In Hindi 

Dhani App Personal Loan 3 माह से लेकर 24 माह तक की कलावधी के लिए मिलता है। इस अवधि मेंमासिकईएमआई द्वारा लोन और ब्याज का भुगतान करना पड़ता है। मासिक ईएमआई आप अपने मासिक बजट और वित्तीय क्षमता के हिसाब से तय कर सकते हैं। लोन का भुगतान करें, ताकि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा बना रहे और आपके भविष्य में लोन प्राप्त करने की संभावना बनी रहे। 

धनी लोन एप से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | Dhani App Personal Loan Eligibility Criteria In Hindi 

Dhani Loan App Personal Loan लेने के कंपनी द्वारा पात्रता शर्तें निर्धारित की गई हैं, जिनकी जानकारी नीचे दी जा रही हैं:

1. आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।

2. आवेदक की आयु से 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

3. आवेदक नौकरीपेशा या गैर नौकरीपेशा प्रोफेशनल या स्व नियोजित होना चाहिए।

4. आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।

5. आवेदक के पास नियमित मासिक आय का स्रोत होना चाहिए।

6. आवेदक के पास स्वयं का बैंक खाता होना चाहिए।

धनी एप पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज | Dhani App Personal Loan In Hindi Documents Required

Personal Loan From Dhani Loan App के लिए निम्न दस्तावेजों की जरूरत होगी :

आवेदन पत्र (Application Form) : सही रीति से भरा गया और हस्ताक्षरित आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा।

पैन कार्ड (Pan Card) – Dhani Loan App में पर्सनल लोन के लिए आवेदन के साथ पैन कार्ड अपलोड करना होगा, जो आपकी पहचान प्रमाणित करने का एक प्रमुख दस्तावेज है।

पते का प्रमाण (Address Proof) : आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, यूटिलिटी बिल (बिजली बिल, गैस बिल, टेलीफोन बिल आदि) पते के प्रमाण में प्रस्तुत किए जा सकते हैं।

नोट: सामान्यतया आपको धनी एप से पैन कार्ड और आधार कार्ड के आधार पर पर्सनल लोन प्राप्त हो जाता है। लेकिन कंपनी द्वारा आवश्यकता पड़ने पर अन्य दस्तावेज भी मांगे जा सकते हैं।

धनी ऐप से पर्सनल लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क | Dhani App Personal Loan Processing Fees & Other Charges In Hindi 

Dhani App से पर्सनल लोन लेने के लिए प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क भी निर्धारित है, जिसकी जानकारी नीचे दी जा रही है :

1. प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) – Dhani App से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय दी जाने वाली प्रोसेसिंग फीस लोन राशि के 3% से प्रारंभ है।

2. दंड ब्याज (Late Penalty) : EMI विलंब से जमा करने पर जुर्माने के तौर पर बकाया राशि का 3% प्रति माह का भुगतान करना होगा।

3. लोन फोर क्लोजर फीस (Loan Fore Closuer Fees) : 6 माह के पूर्व लोन को फोर क्लोज करवाने पर बकाया का 5% फोर क्लोजर चार्ज देना होगा।

4. पार्ट पेमेंट चार्ज (Part Payment Charge) : 6 माह के पूर्व पार्ट पेमेंट करने पर बकाया का 5% पार्ट पेमेंट चार्ज देना होगा।

5. लोन कैंसिलेशन चार्ज (Loan Cancellation Charge) : लोन बुकिंग उपरांत कैंसल करवाने पर ₹3000 लोन कैंसिलेशन चार्ज देना होगा।

6. लोन रिबुकिंग चार्ज (Loan Rebooking Charge) : लोन रिबुकिंग करवाने पर ₹1000 चार्ज लगेगा।

7. स्टाम्प ड्यूटी (Stamp Duty) – सरकार द्वारा निर्धारित स्टाम्प ड्यूटी का भुगतान आपको करना होगा।

8. जीएसटी (GST) – शासन द्वारा निर्धारित दर पर जीएसटी भी देना होगा। वर्तमान में जीएसटी की दर 18% है।

धनी ऐप कस्टमर केयर नंबर | Dhani App Customer Care Number

इंडियाबुल्स धनी लोन्स एंड सर्विसेज लिमिटेड के कस्टमर केयर (Indiabulls Dhani Customer Care) से संपर्क करने के लिए आप निम्न तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं :

कस्टमर केयर नंबर 

0124-6165722 

ईमेल 

[email protected] 

रजिस्टर्ड ऑफिस का पता

एम-62 और 63,

फर्स्ट फ्लोर, कनॉट प्लेस,

नई दिल्ली – 110001,

टेलीफोन: 011-30252900

Friends, यदि Personal Loan Dhani App Details In Hindi उपयोगी लगी हो, तो इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें.  नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.

Credy App से पर्सनल लोन कैसे लें?

Fibe App से पर्सनल लोन कैसे लें?

IndiaLends App से पर्सनल लोन कैसे लें?

LoanTap App से पर्सनल लोन कैसे लें?

Leave a Comment