Personal Loan Details In Hindi

2024 में ज़िप एप से पर्सनल लोन कैसे लें? | Zype App Personal Loan Kaise Le? 

ज़िप एप से पर्सनल लोन कैसे लें?, Zype App Personal Loan Kaise Le In Hindi Interest Rate, Eligibility Criteria, Documents, Application Process In Hindi, Zype App Customer Care Number 

Zype App Personal Loan Kaise Le

पर्सनल लोन के लिए आजकल विभिन्न प्रकार के लोन एप उपलब्ध हैं, जो इंस्टेंट लोन की फैसिलिटी प्रदान करते हैं। यह सुविधा घर बैठे उपलब्ध होती है। Zype App भी एक डिजिटल एप है, जो लोन फैसिलिटी ऑफर करता है। इस लेख में हम Zype App Personal Loan Ki Jankari प्रदान कर रहे हैं।

Zype App Personal Loan Kaise Le 

Table of Contents

Zype App Personal Loan Details In Hindi

लोन का प्रकार पर्सनल लोन
लोन राशि ₹5,000 से ₹5 लाख
ब्याज दर 1.5% मासिक
प्रोसेसिंग फीस 2% से 6%
भुगतान अवधि 3 माह से 12 माह
दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड 
वेबसाइट https://www.getzype.com/
एप  /getzype

जिप एप क्या है? | About Zype App In Hindi 

Zype App एक इंस्टेंट लोन एप है, जो Easy Platform Services Private Limited द्वारा संचालित है। यह कस्टमर्स को ऑनलाइन पर्सनल लोन, इंस्टेंट क्रेडिट लाइन ऑफर ऑफर करता है। साथ ही यह यूटिलिटी बिल पेमेंट की सुविधा भी प्रदान करता है।

जिप एप 10 जनवरी 2023 में लांच किया गया। 22?42 mb के एप के 10 लाख से भी अधिक डाउनलोड हो चुके हैं। Zype App Google Play Store पर उपलब्ध है, जहां से इसे डाउनलोड किया जा सकता है।

जिप एप के लोन पार्टनर्स? | Zype App Loan Partners 

Zype App के लोन पार्टनर्स की सूची नीचे दी जा रही है :

  • Respo Financial Capital Private Limited
  • RPN Fintralease & Securities Pvt.Ltd.

ज़िप एप कैसे डाउनलोड करें? | How To Download Zype App?

ज़िप ऐप को Google Play Store और Apple Store पर उपलब्ध है, जहां से इसे डाउनलोड किया जा सकता है। Zype App Download के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें:

1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाएं।

2. सर्च बार में Zype App टाइप करें और search पर क्लिक करें।

3. सर्च रिज़ल्ट में Zype App दिखाई देने लगेगा। Install पर क्लिक कर एप install कर लें।

नोट: Zype App को उनकी अधिकारिक वेबसाइट https://www.getzype.com/ पर जाकर भी डाउनलोड किया जा सकता है।

जिप एप लोन के प्रकार | Zype App Types Of Loans

Zype App से मुख्यत: निम्न प्रकार के लोन मिलते हैं :

1. वेडिंग लोन

शादी से संबंधित खर्चे वेडिंग लोन में कवर किए जाते हैं, जिसमें शॉपिंग, शादी के आयोजन का खर्च जैसे वेन्यू, केटरिंग आदि सम्मिलित है।

2. मेडिकल लोन

हॉस्पिटल के संबंधित खर्चों के लिए मेडिकल लोन है, जिसमें मेडिकल बिल, ऑपरेशन कॉस्ट, हॉस्पिटल कॉस्ट आदि कवर किए जाते हैं।

3. होम रेनोवेशन लोन

होम रेनोवेशन के लिए भी पर्सनल लोन लिया जा सकता है जिसमें घर का सुधार, फर्नीचर, इंटीरियर आदि का खर्च शामिल है।

4. टू व्हीलर लोन

टू व्हीलर खरीदने के लिए भी पर्सनल लोन लियाजा सकता है और अपना टू व्हीलर का सपना पूरा किया जा सकता हैं

5. टूर लोन

पर्सनल या ऑफिशियल टूर प्रोग्राम के खर्च के लिए ज़िप एप पर्सनल लोन के तहत टूर लोन लिया जा सकता है। इसमें ट्रेन, फ्लाइट, बस फेयर के साथ ही होटल एक्सपेंस आदि को भी कवर किया जाता है।

6. एजुकेशन लोन

उच्च शिक्षा के लिए zype app से एजुकेशन पर्सनल लोन लिया जा सकता है, जो एडमिशन फीस, ट्यूशन फीस, होस्टल फीस, मेस फीस के साथ ही बुक्स लैपटॉप जैसे खर्चों को भी कवर करता है।

7. ऑनलाइन शॉपिंग क्रेडिट लाइन

ज़िप एप कस्टमर्स को शॉपिंग के लिए ईएमआई पर लोन उपलब्ध करवाता है। इसके पूरे भारत में 300 से ज्यादा ऑनलाइन और 3000 से ज्यादा ऑफलाइन स्टोर हैं, जहां से विभिन्न सामानों की खरीददारी कर उसका भुगतान ईएमआई पर किया जा सकता है।

ज़िप एप पर्सनल लोन क्या है? | What Is Zype App Personal Loan In Hindi 

Zype App द्वारा पर्सनल लोन की सुविधा भी दी जाती है। Zype App Personal Loan नौकरीपेशा और स्व नियोजितों को प्रदान किया जाने वाला एक अनसिक्योर्ड प्रकृति का लोन है, जो बिना किसी कॉलेटरल और गारंटी के जारी किया जाता है। 

व्यक्तिगत जरूरतों के समय आप पर्सनल लोन के तौर पर ज़िप एप में अधिकतम ₹5 लाख तक का लोन ले सकते हैं। इस लोन का इस्तेमाल विभिन्न जरूरतों के लिए किया जा सकता है, जैसे वेडिंग, शॉपिंग, मेडिकल बिल, टूर खर्च, स्कूल कॉलेज फीस, अन्य लोन की किश्त भुगतान आदि।

लोन आवेदन मात्र पैन कार्ड, आधार कार्ड जैसे दस्तावेजों के साथ डिजिटल माध्यम से घर बैठे किया जा सकता है, जो बेहद सुविधाजनक है। 

ज़िप एप से पर्सनल लोन कैसे लें? | Zype App Personal Loan Kaise Le?

ज़िप एप से पर्सनल लोन लेने के लिए डिजिटल माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। आवेदन के लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें :

1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से Zype App download कर install करें।

2. Zype App खोलें और Create Account पर क्लिक करें।

3. अपना अकाउंट बनाने के लिए 10 डिजिट का मोबाइल नंबर डालें और next पर क्लिक करें।

4. मोबाइल नंबर पर भेजे ओटीपी को डालकर ओटीपी सत्यापन कर आगे बढ़ें। 

5. आगे की प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी। परमिशन को allow करें।

6. अपना फर्स्ट नेम और लास्ट नेम दर्ज करें और save & continue पर क्लिक करें।

7. पैन कार्ड नंबर और जन्म तिथि भरें। Terms & Conditions को accept कर आगे बढ़ें।

8. अपने google account पर login करें। आपसे आपके रोजगार संबंधी जानकारी मांगी जाएगी, आप वेतनभोगी हैं या स्व नियोजित। जिसे भरने के बाद आगे बढ़ें।

9. आपको मासिक आय, कंपनी का नाम, कंपनी या बिजनेस ईमेल आईडी की जानकारी भरनी होगी। इसे भरकर next पर click करें।

10. इमेल पर भेजे ओटीपी को वेरिफाई करें। फिर अपना लोकेशन allow करें और अपनी लोकेशन की जानकारी भरें।

11. समस्त जानकारी भरने के बाद आवेदन फॉर्म submit कर दें।

12. आवेदन फॉर्म प्रोसेस होने के बाद आपके सिबिल स्कोर के हिसाब से आपको लोन क्रेडिट लिमिट ऑफर की जायेगी। क्रेडिट लिमिट एक्सेप्ट करें।

13. केवाईसी के लिए आधार नम्बर दर्ज करें। आधार नंबर पर भेजे ओटीपी को वेरिफाई करें। 

14. अपनी Selfie Upload करें और kyc पूर्ण करें।

15. अपनी बैंक अकाउंट डिटेल्स और आईएफसीएस कोड दर्ज करें।

16. अब अपना auto debit setup करें। अपनी डेबिट कार्ड डिटेल्स submit कर ओटीपी सत्यापन करें और e – mandate complete करें।

17. डॉक्यूमेंट अपलोड करें और सारी जानकारी को वेरिफाई करने के लिए e – sign करें।

18. लोन राशि प्राप्त करने के लिए get instant money पर क्लिक करें। लोन राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जायेगी।

जिप एप की विशेषताएं और फायदे क्या हैं? | Zype App Personal Loan Features And Benefits In Hindi

Zype App पर्सनल लोन की निम्न विशेषतायें और फायदें हैं: 

1. ₹5 लाख तक का पर्सनल लोन

ज़िप एप व्यक्तिगत और आकस्मिक आवश्यकताओं के लिए ₹5 लाख तक का पर्सनल लोन ऑफर करता है, जिसे विभिन्न जरूरतों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

2. आधार कार्ड और पैन के आधार पर लोन 

ज़िप एप एक डिजिटल प्लेटफार्म है और यह पूर्णतः डिजिटल तरीके से लोन प्रदान करता है। इसके लिए ज्यादा दस्तावेजों की जरूरत नहीं पड़ती। आधार कार्ड और पैन कार्ड के आधार पर ही लोन जारी कर दिया जाता है।

3. कोई कॉलेटरल नहीं

Personal Loan From Zype App एक अनसिक्योर्ड लोन है, जिसके लिए सिक्योरिटी अमाउंट और कॉलेटरल के रूप में किसी संपत्ति या सामान को बंधक रखने की जरूरत नहीं पड़ती।

4. शीघ्र लोन ट्रांसफर

ज़िप एप के द्वारा प्रदान किए जा रहे लोन की प्रोसेसिंग तेज है, क्योंकि यह डिजिटल प्रोसेस के द्वारा प्रदान किया जाता है। वेरिफिकेशन उपरांत मात्र 5 मिनट में लोन जारी हो जाता है।

5. इंस्टेंट लोन सैंक्शन 

कस्टमर्स की सुविधा का ध्यान रखते हुए zype app द्वारा लोन की शीघ्र प्रोसेसिंग की जाती है और जल्दी लोन जारी कर दिया जाता है। डिजिटल प्रक्रिया होने के कारण सारी कार्यवाही जल्दी हो जाती है।

जिप एप से कितना पर्सनल लोन मिलता है? | Zype App Personal Loan Amount

जिप एप से व्यक्तिगत जरूरतों के लिए ₹5000 से ₹5 लाख तक का लोन लिया जा सकता है। आपको अचानक कोई जरूरत आ पड़ी हो, जैसे घर में विवाह हो या मेडिकल बिल हो, एडमिशन फीस हो या कहीं टूर पर जाना हो या शॉपिंग करनी हो और आपको पैसे की व्यवस्था करनी हो, तब जिप एप द्वारा पर्सनल लोन लेकर अपनी पैसों की ज़रूरत पूरी की जा सकती है।

जिप एप पर्सनल लोन की ब्याज दर कितनी है? | Zype App Personal Loan Interest Rate In Hindi 

Zype App Personal Loan की ब्याज दर अच्छे क्रेडिट प्रोफाइल, क्रेडिट हिस्ट्री और भुगतान हिस्ट्री पर निर्भर करती है। पर्सनल लोन का इंटरेस्ट रेट दो प्रकार का होता है :

फ्लोटिंग रेट इंटरेस्ट रेट : फ्लोटिंग रेट इंटरेस्ट रेट बाजार के उतार चढ़ाव के अनुसार और आरबीआई के गाइड लाइन के अनुसार परिवर्तित होता रहता है। जो ग्राहक भविष्य में मार्केट की स्थिति के अनुसार कम ब्याज दर का लाभ उठाना चाहते हैं, वे फ्लोटिंग रेट इंटरेस्ट का चुनाव कर सकते हैं।

फिक्स्ड रेट इंटरेस्ट रेट : फिक्स्ड रेट इंटरेस्ट पर बाजार के उतार चढ़ाव का कोई प्रभाव नहीं पड़ता। यह पूरी लोन अवधि में एक समान बना रहता है। Zype app 1.5% प्रति माह की दर से फिक्स्ड रेट ब्याज दर ऑफर करता है। बैंक के नियमों के अनुसार यह दर 18% से 39% वार्षिक तक जो सकती है।

अपनी वित्तीय स्थिति के अनुसार आपको लोन आवेदन के समय जो ब्याज दर के ऑफर पर विचार कर चुनाव करना चाहिए।

उदाहरण:

लोन राशि : ₹50,000

पुनर्भुगतान अवधि : 12 months

ब्याज दर : 24% p.a.

प्रोसेसिंग फीस : ₹1,250 (2.5%)

जीएसटी : ₹225

कुल ब्याज दर : ₹6,736

ईएमआई : ₹4,728

डिसबर्स्ड लोन राशि : ₹48,525 (प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी लोन जारी करते समय एडवांस में काट ली जायेगी।)

कुल भुगतान राशि (लोन राशि + ब्याज): ₹56,736

जिप एप पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है? | Zype App Personal Loan Repayment Tenure In Hindi 

Zype App Personal Loan को चुकाने के लिए आपको 3 से 12 माह तक का समय मिलता हैं। इस अवधि में आप 3, 6, 9 और 12 माह की ईएमआई का चुनाव कर लोन की रकम का भुगतान कर सकते हैं। 

भुगतान की अवधि का चुनाव अपना मासिक बजट और भुगतान क्षमता के अनुसार करें और लोन की ईएमआई समय पर चुकाते रहे। ईएमआई डिफॉल्ट या देरी से ईएमआई भुगतान जुर्माना आकर्षित करता है। इसलिए इसका अवश्य ध्यान रखें।

ज़िप एप पर्सनल लोन प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्ज | Zype App Personal Loan Processing Fee & Other Charge

ज़िप एप पर्सनल लोन प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क की जानकारी इस प्रकार है :

1. प्रोसेसिंग फीस : zype app personal loan की प्रोसेसिंग फीस लोन राशि की 2% से 6% तक है।

2. लेट पेमेंट चार्ज : zype app पर ईएमआई का विलंब से भुगतान करने पर लेट पेमेंट चार्ज लिया जायेगा, जो daily basis पर कैलकुलेट किया जायेगा। लेट पेमेंट चार्ज की जानकारी लोन आवेदन के समय दी जायेगी।

3. जीएसटी : जीएसटी का भुगतान शासन द्वारा निर्धारित दर पर किया जायेगा।

ज़िप एप से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | Zype App Personal Loan Eligibility Criteria In Hindi 

Zype App Personal Loan लेने के लिए पात्रता शर्तें पूर्ण करना आवश्यक है। पात्रता शर्तों की पूरीजानकारी नीचे दी जा रही हैं:

1. आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।

2. आवेदक की आयु से 18 वर्ष या अधिक होनी चाहिए।

3. आवेदक नौकरीपेशा या गैर नौकरीपेशा प्रोफेशनल या स्व नियोजित होना चाहिए।

4. आवेदक के पास वैद्य पैन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए।

5. आवेदक की न्यूनतम मासिक सैलेरी कम से कम ₹15000 होनी चाहिए।

ज़िप एप पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज | Zype App Personal Loan In Hindi Documents Required

Personal Loan From Zype App लेने के लिए निम्न दस्तावेजों की ज़रूरत पड़ती है :

1. लोन आवेदन (Loan Application) : ज़िप एप से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको लोन आवेदन भरना पड़ेगा, जो आप डिजिटल माध्यम से एप के जरिए भर सकते हैं।

2. पैन कार्ड (Pan Card) – Zype App Personal Loan के लिए पैन कार्ड एक अनिवार्य दस्तावेज है। इसकी फिजिकल कॉपी प्रस्तुत करने की ज़रूरत नहीं है। सॉफ्ट कॉपी एप में अपलोड करनी होगी।

3. आधार कार्ड (Aadhar Card) : Zype App Personal Loan के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए, जो आवेदन के समय आपको एप में अपलोड करना होगा।

4. आय का प्रमाण (Income Proof) : आय का प्रमाण प्रस्तुत करना ऑप्शनल है। मांगे जाने पर आपको आय के प्रमाण के तौर पर पिछले 4 माह का बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement) प्रस्तुत करना होगा। 

5. फोटो पहचान (Photo Identity) : Zype App से लोन अप्रूव होने पर KYC के लिए real time selfie based photo verification करना होगा, जिसमें कोई फिजिकल डॉक्यूमेंट प्रस्तुत करने की ज़रूरत नहीं होगी।

ज़िप एप कस्टमर केयर नंबर | Zype App Customer Care Number

ज़िप एप के कस्टमर केयर से संपर्क करने के लिए आप निम्न तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं :

कस्टमर केयर नंबर 

08035018179 

ईमेल 

[email protected]

FAQ (Frequency Asked Questions)

क्या जिप एप सुरक्षित है?

ज़िप एप आरबीआई रजिस्टर्ड लोन पार्टनर्स के माध्यम से लोन प्रदान करता है। इसलिए यह एक सुरक्षित आप है।

ज़िप एप से लोन कितने समय में मिल जाता है?

जिप एप एक इंस्टेंट लोन एप है, जिससे 5 मिनट में लोन प्राप्त हो जाता है।

क्या मैं बिना आय के जिप एप से पर्सनल लोन ले सकता हूं?

नहीं! बिना आय के जिप एप से लोन नहीं लिया जा सकता।

मेरी सैलरी ₹10000 है, क्या मुझे जिप एप से पर्सनल लोन मिल जायेगा?

नहीं! जिप एप से पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी सैलेरी कमसे कम₹15,000 होनी चाहिए।

क्या ज़िप एप में केवाईसी के लिए ओरिजिनल डॉक्युमेंट्स प्रस्तुत करने होंगे?

नहीं! ज़िप एप में केवाईसी के लिए सेल्फी तथा आधार और पैन कार्ड वेरिफिकेशन पर्याप्त है। 

Friends, यदि Personal Loan Zype App Details In Hindi उपयोगी लगी हो, तो इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें. नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.

Kissht App से पर्सनल लोन कैसे लें?

Jio Finance से पर्सनल लोन कैसे लें?

Reliance Money से पर्सनल लोन कैसे लें?

Navi App से पर्सनल लोन कैसे लें?

Nira App से पर्सनल लोन कैसे लें?

फिनो पेमेंट बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

फेयरसेंट से पर्सनल लोन कैसे लें?

Leave a Comment