Personal Loan Details In Hindi

2024 में एनआरआई पर्सनल लोन कैसे लें? | NRI Personal Loan Kaise Le?

NRI Personal Loan Kaise Le, NRI Personal Loan In India In Hindi Interest Rate, Documents, Eligibility Criteria, Application Process 

NRI Personal Loan Kaise Le

भारत में रहने वाले अनिवासी भी पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस लेख में NRI Personal Loan के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दी जा रही है :

NRI Personal Loan Kaise Le

एनआरआई पर्सनल लोन क्या है? | NRI Personal Loan Kya Hai?

NRI Loan एक प्रकार का पर्सनल लोन है, जो अनिवासी भारतीयों की आर्थिक ज़रूरतों के लिए प्रदान किया जाता है, जैसे कि इमरजेंसी मेडिकल खर्च, होम रेनोवेशन, ट्रैवल और डेट कंसोलिडेशन। यह सुरक्षित और असुरक्षित दो प्रकार का हो सकता है। 

NRI लोन के प्रकार | Types Of NRI Personal Loan 

एनआरआई को दिए जाने वाले पर्सनल लोन के दो प्रकार हैं :

1. सिक्योर्ड पर्सनल लोन

सिक्योर्ड एनआरआई पर्सनल लोन वह लोन होता है, जो कोलैटरल/सिक्योरिटी के एवज में जारी किए जाते हैं। कोलैटरल/सिक्योरिटी के रूप में एनआरई, एनआरओ टर्म डिपॉज़िट और एफसीएनआर डिपॉज़िट, हाई वैल्यू एसेट, शेयर, आवेदक के स्वामित्व की संपत्ति, बैंक फिक्स्ड डिपॉज़िट या अन्य सिक्योरिटी बैंक द्वारा ली जाती है। आमतौर पर भारत में एनआरआई को सिक्योर्ड पर्सनल लोन लेने के लिए सह-आवेदक/ गारंटर के रूप में किसी करीबी रिश्तेदार या परिवार के सदस्य के साथ आवेदन करना होता है। 

2. अनसिक्योर्ड पर्सनल लोन

एनआरआई को दिया जाने वाला अनसिक्योर्ड पर्सनल लोन वह लोन होता है, जो किसी कोलैटरल या सिक्योरिटी के बिना बैंक द्वारा जारी किया जाता है। यह पूरी तरह से एनआरआई उधारकर्ता की रिस्क प्रोफाइल पर आधारित लोन होता है। एनआरआई आवेदक की आय, मौज़ूदा बकाया लोन, क्रेडिट स्कोर आदि उसकी रिस्क प्रोफाइल निर्धारित करते हैं। अनसिक्योर्ड लोन में बैंक/ लोन संस्थान को जोखिम अधिक होता है, इसलिए इस लोन की ब्याज दरें सिक्योर्ड लोन के मुकाबलों अधिक होती हैं।

एनआरआई पर्सनल लोन की विशेषताएं और लाभ | NRI Personal Loan Features & Benefits In Hindi 

एनआरआई पर्सनल लोन की विशेषताएं और लाभ निम्नानुसार है :

1. ₹10 लाख तक का लोन

एनआरआई पर्सनल लोन के तहत एनआरआई आवेदक ₹10 लाख तक का लोन ले सकते हैं, जो विभिन्न व्यक्तिगत आवश्यकताओं के लिए लिया जा सकता है।

2. विभिन्न कार्यों में इस्तेमाल

एनआरआई पर्सनल लोन का इस्तेमाल विभिन्न जरूरतों के लिए किया जा सकता है, जैसे गृह नवीनीकरण, चिकित्सा खर्च, शिक्षा खर्च आदि। लोन की राशि का इस्तेमाल करने में कोई बंधन नहीं है।

3. लंबी भुगतान अवधि

एनआरआई पर्सनल लोन के भुगतान किए 60 महीने तक की लंबी पुनर्भुगतान अवधि प्रदान की जाती है, जिसमें लोन का भुगतान ईएमआई द्वारा किया जा सकता है।

4. आकर्षक ब्याज दर

एनआरआई पर्सनल लोन की ब्याज दरें बैंक और विभिन्न वित्तीय संस्थान के अनुसार भिन्न होती है। लेकिन एनआरआई आवेदक की रिस्क प्रोफाइल के अनुसार कम दर पर लोन उपलब्ध हो जाता है।

5. न्यूनतम दस्तावेजों की आवश्यकता

एनआरआई पर्सनल लोन कम दस्तावेजों के साथ मिल जाता है। कम दस्तावेजों के कारण आवेदन की प्रोसेसिंग शीघ्र पूर्ण हो जाती है और लोन जल्दी प्राप्त हो जाता है।

एनआरआई पर्सनल लोन कितना मिलता है? | NRI Personal Loan Amount 

एनआरआई पर्सनल लोन विभिन्न व्यक्तिगत के लिए लियाज़ा सकता है। लोन राशि बैंक और वित्तीय संस्थान के अनुसार भिन्न हो सकती है। आमतौर पर ₹10 लाख तक का लोन एनआरआई को उसकी पात्रता के अनुसार प्राप्त होता है, जिसे वह मेडिकल बिल, एजुकेशक, होम रिनोवेशन आदि के लिए इस्तेमाल कर सकता है। लोन राशि एनआरआई आवेदक के रिस्क प्रोफाइल पर निर्भर करती है।

एनआरआई पर्सनल लोन की पुनर्भुगतान अवधि कितनी होती है? | NRI Personal Loan Repayment Tenure In Hindi 

एनआरआई पर्सनल लोन की पुनर्भुगतान अवधि बैंक और वित्तीय संस्थान के अनुसार भिन्न भिन्न होती है। आमतौर 12 माह से 60 माह का समय लोन के भुगतान के लिए मिलता है। इस अवधि में ईएमआई द्वारा लोन का भुगतान करना होता है।

एनआरआई पर्सनल लोन की ब्याज दर कितनी है? | NRI Personal Loan Interest Rate In Hindi 

एनआरआई पर्सनल लोन की ब्याज दर बैंक और वित्तीय संस्थानों के नियमों और शर्तों पर निर्भर करता है। इसलिए भिन्न भिन्न हो सकता है। प्रमुख बैंकों की एनआरआई पर्सनल लोन की ब्याज दर नीचे दी जा रही है :

बैंक ब्याज दर
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 11.15%-15.30%
एचडीएफसी बैंक 10.50% से शुरू
आईसीआईसीआई बैंक 10.65% से शुरू
एक्सिस बैंक 10.49% से शुरू
पंजाब नेशनल बैंक 10.50%-16.95%
कोटक महिन्द्रा बैंक 10.99% से शुरू
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 10.75% से शुरू
टाटा कैपिटल 10.99% से शुरू
इंडसइंड बैंक 10.49% से शुरू
फेडरल बैंक 11.59% से शुरू
बजाज फिन सर्व 11.00% से शुरू
मनी व्यू 15.96% से शुरू
एल एंड टी फाइनेंस 12% से शुरू
आदित्य बिड़ला फाइनेंस 13% से शुरू
डीएमआई फाइनेंस 12% – 40%

एनआरआई पर्सनल लोन के लिए पात्रता शर्तें | NRI Personal Loan Eligibility Criteria In Hindi 

एनआरआई पर्सनल लोन के लिए निम्न पात्रता शर्तों का पूरा करना ज़रूरी है :

नौकरीपेशा एनआरआई आवेदक के लिए पात्रता शर्तें

1. आवेदक की आयु 21 से 60 वर्ष तक होनी चाहिए।

2. आवेदक कम से कम 2 साल से रोजगार में हो। मौज़ूदा कंपनी या संस्था में वह कम से कम 1 साल से काम कर रहा हो।

3. सह-आवेदक आवेदक का करीबी रिश्तेदार होना चाहिए, जैसे माता-पिता या पति/ पत्नी।

गैर- नौकरीपेशा एनआरआई आवेदक के लिए पात्रता शर्तें

1. आवेदक की आयु 21 से 68 वर्ष तक होनी चाहिए।

2. आवेदक कम से कम 2 साल से वर्तमान व्यवसाय कर रहा हो।

3. सह-आवेदक आवेदक का करीबी रिश्तेदार होना चाहिए, जैसे माता-पिता या पति/ पत्नी।

एनआरआई पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज | NRI Personal Loan Documents In Hindi 

NRI Personal Loan के लिए आवेदन करते समय निम्न दस्तावेज आपके पास होने चाहिए :

1. आवेदक का पासपोर्ट और वीज़ा की छायाप्रति

2. आवेदक और सह आवेदक का पहचान प्रमाण, जिसके लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि प्रस्तुत किए जा सकते हैं।

3. आवेदक और सह आवेदक के पते का प्रमाण, जिसके लिए पासपोर्ट, आधार कार्ड आदि प्रस्तुत किया जा सकता है।

4. आय का प्रमाण, जिसके लिए विगत 6 माह का इंडियन और इंटरनेशनल बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, सैलरी सर्टिफिकेट (अंग्रेजी में) या विगत 6 माह की सैलरी स्लिप प्रस्तुत करना होगा।

5. रोजगार का प्रमाण, जिसके लिए अपॉइंटमेंट लेटर, जॉब कॉन्ट्रैक्ट, एचआर की ईमेल आईडी या ऑफिशियल ईमेल आईडी, लेबर/ आईडी कार्ड / सीडीसी (मध्य पूर्व में काम करने वाले या मर्चेंट नेवी में कार्यरत एनआरआई के लिए) प्रस्तुत किया जा सकता है।

6. पावर ऑफ अटॉर्नी प्रस्तुत करना होगा। यदि लोन आवेदन के समय एनआरआई आवेदक भारत में है, तो स्थानीय अधिकारियों द्वारा अटेस्टेड पावर ऑफ अटॉर्नी प्रस्तुत करना होगा। यदि एनआरआई आवेदक लोन आवेदन के समय भारत के बाहर है, तो वह जिस देश में है, वहां के भारतीय वाणिज्य दूतावास से पावर ऑफ अटॉर्नी अटेस्ट करवाकर प्रस्तुत करना होगा।

एनआरआई पर्सनल लोन कैसे ले? | How To Apply For NRI Personal Loan 

एनआरआई पर्सनल लोन के लिए बैंक या वित्तीय संस्थान में जाकर आवेदन किया जा सकता है, जहां से लोन लेना है। कई बैंक ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी प्रदान करते हैं। निम्न स्टेप्स का पालन कर लोन के लिए आवेदन करें :

1. बैंक जाकर एनआरआई पर्सनल लोन का आवेदन प्राप्त करें या बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से एनआरआई पर्सनल लोन का आवेदन डाउनलोड किया जा सकता है।

2. आवेदन में मांगी गई अपनी तथा सह आवेदक की सभी जानकारियां भरें, दस्तावेज संलग्न करें और फोटो चस्पा कर हस्ताक्षर कर आवेदन जमा कर दें।

3. आवेदन में दी गई जबकारियों का सत्यापन किया जायेगा। सत्यापन के बाद पात्र पाए जाने पर लोन राशि बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जायेगी।

Friends, यदि NRI Personal Loan Details In Hindi उपयोगी लगी हो, तो इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें. नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद।

पर्सनल लोन और कार लोन में क्या अंतर है?

अगर सिबिल स्कोर खराब है, तो गोल्ड लोन मिलेगा?

फ्लेक्सी लोन क्या होता है?

पीपीएफ से लोन कैसे लें?

Leave a Comment