Personal Loan Details In Hindi

2023 से इंडियालेंड्स ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? | IndiaLends App Personal Loan In Hindi | IndiaLends App Personal Loan Kaise Le?

IndiaLends App Personal Loan In Hindi, IndiaLends App Personal Loan Kaise Le, IndiaLends Personal Loan In Hindi Interest Rate, IndiaLends App Personal Loan Apply Online 

इंडियालेंड्स ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? (IndiaLends App Personal Loan Details In Hindi) | IndiaLends App Se Personal Loan Kaise le : Review, Download, Features, Loan Amount, Interest Rate, Eligibility, Documents, IndiaLends Personal Loan Instant Apply Online, Customer Care – समस्त जानकारी विस्तार से इस लेख में प्रदान की जा रही है।

IndiaLends App Personal Loan In Hindi

IndiaLends App Personal Loan Kaise Le 

Table of Contents

इंडियालेंड्स ऐप क्या है? | About IndiaLends App In Hindi 

IndiaLends App एक Digital Money Lending Platform है, जो विभिन्न प्रकार की लोन सर्विस कस्टमर्स को प्रदान करता है। UK के बैंकर गौरव चोपड़ा dwars यह कंपनी शुरू की गई। वर्तमान में यह लोन, क्रेडट कार्ड और अन्य फाइनेंशियल सर्विस प्रदान करता है।

पर्सनल लोन के तौर पर IndiaLends App ₹5 lakh तक का पर्सनल लोन वेतनभोगियों या नौकरीपेशा व्यक्तियों को उनकी आकस्मिक और व्यक्तिगत आवश्यकता की पूर्ति के लिए ऑफर करता है। इसका उद्देश्य अपने कस्टमर को शॉर्ट टर्म पर्सनल लोन प्रदान करके छोटी अवधि के लिए उनकी पूंजी की जरूरत का समाधान करना है।

इंडियालेंड्स के पार्टनर | IndiaLends Partners 

IndiaLends ने 50 से भी अधिक बैंक और एनबीएफसी से पार्टनरशिप की हुई है, जिनसे कनेक्ट कर वह अपने ग्राहकों को लोन सर्विस प्रदान करता है। इंडियालेंड्स के प्रमुख बैंक और एनबीएफसी ये हैं :

  • SBI Bank
  • HDFC Bank
  • ICICI Bank 
  • Axis Bank 
  • Yes Bank
  • Tata Capital
  • L&T Finsnce
  • Piramal Finance
  • LendingKart 

इंडियालेंड्स पर्सनल लोन क्या है? | What Is IndiaLends Personal Loan In Hindi 

IndiaLends App Personal Loan एक unsecured loan है, जो वेतनभोगियों (Salaried Individuals) को प्रदान किया जाता है। बिना किसी कैलेटरल के जारी किए जाने वाला यह लोन विभिन्न व्यक्तिगत अवश्यकता जैसे शादी, शिक्षा, चिकित्सा, गृह नवीनीकरण, खरीददारी, भ्रमण आदि के खर्चों, टू व्हीलर या कार लोन की ईएमआई भरने आदि के लिए पूंजी की आवश्यकता की पूर्ति के लिए लिया जा सकता है।

IndiaLends App Personal Loan द्वारा ₹5,00,000 तक का पर्सनल लोन जारी किया जाता है, जिसे App द्वारा आसानी से डिजिटल तरीके से घर बैठे लिया जा सकता है।

पढ़ें : Credy App से पर्सनल लोन कैसे लें?

इंडियालेंड्स ऐप कैसे डाउनलोड करें? | IndiaLends App Download 

IndiaLends Personal Loan App को गूगल प्लेस्टोर (google playstore) से डाउनलोड किया जा सकता है। निम्न चरणों को फॉलो कर IndiaLends Loan App Download करें :

1. सबसे पहले अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर ओपन करें

2. Google Play Store के सर्च बॉक्स में Credy App टाइप करें। IndiaLends App search result में दिखने लगेगा।

3. Install पर क्लिक कर फाइब ऐप इंस्टॉल कर लें।

उपरोक्त चरणों के द्वारा IndiaLends App install किया जा सकता है।

इंडियालेंड्स ऐप पर्सनल लोन की विशेषतायें और फ़ायदे | IndiaLends App Personal Loan Features & Benefits In Hindi 

IndiaLends App पर्सनल लोन की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :

1. ₹5,00,000 तक का पर्सनल लोन

IndiaLends App अधिकतम ₹5,00,000 तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है। ये लोन शॉर्ट टर्म लोन है, जो छोटी अवधि के लिए प्रदान किया जाता है। उक्त रकम को आप विभिन्न ज़रूरतों के लिए लोन ले सकते हैं।

2. शॉर्ट टर्म लोन

IndiaLends Loan App शॉर्ट टर्म के लिए लोन जारी करता है, जिसमें लोन चुकाने के लिए 24 माह तक का समय मिलता है। आप अपनी सुविधा अनुसार भुगतान अवधि का चुनाव कर सकते हैं और इस कलावधि में मासिक EMI पर लोन का भुगतान कर सकते हैं।

3. आकर्षक ब्याज दर

IndiaLends App अपने ग्राहकों को आकर्षक और वहन करने योग्य ब्याज दर प्रदान करता है, जिसने ब्याज दर 10.35% वार्षिक से प्रारंभ है।

4. डिजिटल आवेदन

IndiaLends App से पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया मोबाइल फोन के ज़रिये पूरी की जा सकती हैा मोबाइल पर ऐप डाउनलोड कर आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

5. कोई कॉलेटरल नहीं

Personal Loan From IndiaLends App एक अनसिक्योर्ड लोन है, जिसके लिए किसी प्रकार की सिक्योरिटी अमाउंट और कॉलेटरल की जरूरत नहीं पड़ती। 

IndiaLends App Personal Loan Details In Hindi

लोन का प्रकार  पर्सनल लोन 
लोन राशि ₹5 लाख तक
ब्याज दर 10.25% PA से शुरू
भुगतान अवधि  3 माह से 24 माह
दस्तावेज पैन कार्ड, पहचान, आयु का प्रमाण, बैंक स्टेटमेंट
वेबसाइट www.indialends.com

इंडियालेंड्स से कितना पर्सनल लोन मिलता है? | IndiaLends Personal Loan Amount

IndiaLends App Personal Loan एक शॉर्ट टर्म लोन है, जिसमें अधिकतम ₹5,00,000 की लोन राशि ऑफर की जाती है। पर्सनल लोन की राशि आपके रिस्क प्रोफाइल पर निर्भर करती है। अच्छा क्रेडिट स्कोर, अच्छी मासिक आय है, आपकी रिस्क प्रोफाइल low रखती है, जिससे अधिक से अधिक लोन मिलने की संभावना रहती है।

Personal Loan IndiaLends Loan App का उपयोग शादी के खर्चों, मेडिकल बिल, भ्रमण कार्यक्रम के लिए खर्च घर की मरम्मत और सुधार, उच्च शिक्षा खर्च, चिकित्सा खर्च आदि के लिए किया जा सकता है। 

पढ़ें : Buddy Loan App से पर्सनल लोन कैसे लें?

इंडियालेंड्स से पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है? | IndiaLends Personal Loan Repayment Tenure In Hindi 

Personal Loan IndiaLends App एक शॉर्ट टर्म लोन है, जिसके भुगतान के लिए आपको अधिकतम 2 वर्ष तक का समय मिलता है। लोन का भुगतान मासिक EMI पर किया जा सकता है। मासिक ईएमआई हर माह आपके बैंक अकाउंट से काट ली जाएगी, जिसके लिए आपसे NACH Mandate sign करवाया जायेगा। लोन की ईएमआई समय पर भरना आवश्यक है, ताकि विलंब शुल्क से बचा जा सके और क्रेडिट स्कोर नकारात्मक रूप से प्रभावित न हो।

इंडियालेंड्स पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है? | IndiaLends Personal Loan Interest Rate In Hindi 

IndiaLends App Personal Loan न्यूनतम ब्याज दर पर उपलब्ध है। प्रतिमाह 10.25% से 29.99% की दर से ब्याज का भुगतान किया जाना होगा। ब्याज का भुगतान मासिक किश्त पर किया जा सकता है। न्यूनतम ब्याज दर पर लोन प्राप्त करने के लिए क्रेडिट स्कोर अच्छा होना जरूरी है, जिसके लिए लोन का भुगतान समय पर करना चाहिए। विलंब से किश्त का भुगतान आपका क्रेडिट स्कोर कम करता है। ब्याज दर जॉब प्रोफाइल, आय और पुनर्भुगतान अवधि पर भी निर्भर है। सभी फैक्टर्स के आधार पर ब्याज का निर्धारण कर लोन आवेदन के समय कंपनी प्रतिनिधि के द्वारा आपको फाइनल ब्याज दर बताई जाएगी।

पढ़ें : Fibe App से पर्सनल लोन कैसे लें?

इंडियालेंड्स ऐप से पर्सनल लोन की पात्रता शर्तें | IndiaLends App Personal Loan Eligibility Criteria In Hindi 

इंडियालेंड्स ऐप से पर्सनल लोन लेने के लिए निम्न पात्रता शर्तें पूरी करनी होंगी :

1. आवेदक भारत का नागरिक हो।

2. आवेदक की आयु 21 वर्ष या अधिक हो।

3. आवेदक की मासिक से ₹10,000 से अधिक हो।

4. आवेदक का क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक हो।

5. आवेदन के पास एक वैद्य बैंक अकाउंट हो।

इंडियालेंड्स ऐप से पर्सनल लोन लेने के लिए दस्तावेज | IndiaLends App Personal Loan In Hindi Documents Required

IndiaLends App Personal Loan लेने के लिए निम्न दस्तावेज देने होंगे :

1. लोन आवेदन (Loan Application) : सही रीति से भरा लोन आवेदन प्रस्तुत करना होगा।

2. फोटोग्राफ (Photograph) : पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ प्रस्तुत करना होगा।

3. पहचान प्रमाण पत्र (Identity Proof) – पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर आप निम्न में से एक दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं :

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • वोटर आईडी
  • पासपोर्ट

4. आयु का प्रमाण (Age Proof) – आयु के प्रमाण के तौर पर आप निम्न में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं :

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस 

5. आय का प्रमाण (Income Proof) – आय के प्रमाण के तौर पाई वेतन पर्ची (Salary Slip) या इनकम टैक्स रिटर्न या इनकम डिक्लेरेशन प्रस्तुत करना होगा।

5. बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement) – IndiaLends Loan App से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको 6 माह का बैंक स्टेटमेंट देना होगा।

इंडियालेंड्स ऐप से पर्सनल लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क | IndiaLends App Personal Loan In Hindi Processing Fees & Other Charges

IndiaLends App से पर्सनल लोन लेने के लिए प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क भी निर्धारित है, जिसकी जानकारी नीचे दी जा रही है :

1. प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) – IndiaLends App से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय आपको लगभग प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करना होगा। प्रोसेसिंग फीस की राशि 1.5% – 6% तक है।

2. स्टाम्प ड्यूटी (Stamp Duty) – सरकार द्वारा निर्धारित स्टाम्प ड्यूटी का भुगतान आपको करना होगा, जो सैंक्शन लोन की रकम का 0.1% या ₹100, जो भी अधिक हो, होगा।

3. जीएसटी (GST) – IndiaLends App से पर्सनल लोन लेते समय प्रोसेसिंग फीस के साथ ही शासन द्वारा निर्धारित दर पर जीएसटी भी देना होगा। वर्तमान में जीएसटी की दर 18% है।

इंडियालेंड्स ऐप से पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें? | IndiaLends App Personal Loan Apply Online 

IndiaLends App Instant Personal Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा मुहैया करवाई जाती है। आवेदन की प्रक्रिया काफी सरल है। नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर आवेदन जमा किया जा सकता है :

1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से IndiaLends Loan App डाउनलोड करें और Get Start पर Click करें।

2. ओपन पेज में अपना मोबाइल नंबर डालें और Get OTP पर क्लिक करें।

3. मोबाइल पर आए OTP द्वारा Verify login पर क्लिक करें।

4. login के बाद पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने के लिए Looking For Personal Loans पर क्लिक करें। 

5. ओपन एप्लीकेशन में पैन नंबर डालें और confirm कर आगे बढ़ें।

6. नेक्स्ट पेज में अपनी बेसिक डिटेल्स नाम, रोजगार, पिनकोड आदि भरकर next पर क्लिक करें।

7. नेक्स्ट पेज में अपनी लोन की राशि, भुगतान अवधि, बैंक डिटेल्स डालें और वेरिफिकेशन के लिए आधार कार्ड नंबर भी डालें। फिर best loan offer पर क्लिक करें।

8. आपके सामने लोन ऑफर आ जायेंगे। सहमत होने पर स्वीकृत करें। सत्यापन उपरांत 24 घंटे के अंदर लोन राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जायेगी।

इंडियालेंड्स ऐप पर्सनल लोन कस्टमर केयर कांटेक्ट डिटेल्स | IndiaLends App Personal Loan Customer Care Number & Contact Details

Customer Service Number

0124-3682160

Customer Service Email

[email protected]

Website

https://www.indialends.com

Office Address

Plot no. 31, 2nd Floor, Sector 18, Udyog Vihar, Sector 18, Gurugram, Haryana – 122015.

इंडियालेंड्स एप ऑपरेशनल सिटी | IndiaLends App Operrational City

क्रेडी एप निम्न शहरों में ऑपरेशनल है :

  • दिल्ली
  • अहमदाबाद
  • पुणे
  • कोलकाता 
  • हैदराबाद
  • चेन्नई
  • बंगलौर
  • मुंबई
  • अहमदाबाद
  • हुबली
  • कोयंबटूर
  • सूरत
  • नागपुर
  • इंदौर
  • बड़ौदा
  • कोची
  • विजयवाड़ा
  • ग्वालियर
  • पटना
  • देहरादून
  • लखनऊ
  • कानपुर
  • जमशेदपुर 
  • छत्तीसगढ़
  • भोपाल
  • कोटा
  • कटक
  • जोधपुर
  • भुवनेश्वर
  • चंडीगढ़
  • मैसूर
  • मंगलोर
  • विशाखापट्टनम
  • त्रिवेंद्रम 

चेतावनी

इस वेबसाइट का उद्देश्य मात्र जानकारी प्रदान करना है। यहाँ पर उपलब्ध जानकारियाँ विभिन्न ऑनलाइन स्रोतों से एकत्रित जानकारियों के आधार पर है। किसी भी लोन ऐप या अन्य माध्यम से किसी भी प्रकार लोन लेने के पूर्व अपने स्तर पर उनकी सत्यता जांचने के उपरांत पूर्णरूपेण संतुष्ट होने पर ही लोन के लिए अप्लाई करें और दस्तावेज सबमिट करें और किसी भी प्रकार के फ्रॉड से बचें। 

Friends, यदि Personal Loan IndiaLends App Details In Hindi उपयोगी लगी हो, तो इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें.  नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.

Navi App से पर्सनल लोन कैसे लें?

PaySense App से पर्सनल लोन कैसे लें?   

Nira App से पर्सनल लोन कैसे लें?

PayTm से पर्सनल लोन कैसे लें?

Leave a Comment