Personal Loan Details In Hindi

2024 में इन कामों के लिए पर्सनल लोन कभी न लें, पड़ जायेंगे मुश्किल में

इन कामों के लिए पर्सनल लोन कभी न लें, In Kamon Ke Liye Personal Loan Kabhi Na Le, What Can’t You Use A Personal Loan For

In Kamon Ke Liye Personal Loan Kabhi Na Le

पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया आजकल सरल से सरलतम होती जा रही है। आजकल घर बैठे आसानी से पर्सनल लोन मिल जाता है। इसलिए व्यक्तिगत और आकस्मिक आवश्यकता के लिए पर्सनल लोन एक आसान रास्ता दिखता है। इसमें कम दस्तावेज लगते हैं, शीघ्र प्रोसेस हो जाता है और सबसे बड़ी बात कि इसमें कोई सिक्योरिटी नहीं देनी पड़ती। अतः लोग आवश्यकता के समय पर्सनल लोन को वरीयता देने लगे हैं।

यदि आपातकालीन स्थिति है और आपके पास कोई चारा नहीं, तब तो पर्सनल लोन लेना ठीक है। लेकिन पर्सनल लोन लेते समय इसके इस्तेमाल के बारे में आपको सचेत रहना चाहिए। क्योंकि कुछ ऐसे काम हैं, जिनके लिए पर्सनल लोन लेना आपको मुसीबत में डाल सकता है।

इस लेख में उन कामों का वर्णन कर रहे हैं, जिनके लिए पर्सनल लोन कभी नहीं लेना चाहिए।

In Kamon Ke Liye Personal Loan Kabhi Na Le

1. शेयर खरीदने में

पर्सनल लोन को शेयर मार्केट में निवेश करने के उद्देश्य से कभी नहीं इस्तेमाल करना चाहिए। शेयर मार्केट में एक अनिश्चितता होती है और यह हमेशा उतार चढ़ाव से गुजरता रहता है। ऐसे में यदि आपको शेयर में घाटा हो गया, तब आप इस तरफ से तो नुकसान में आ ही जायेंगे, साथ ही पर्सनल लोन के कारण मासिक ईएमआई का बोझ आपका मासिक बजट बिगड़ेगा। यह स्थिति आपके लिए और ज्यादा मुश्किल रहेगी।

2. क्रिप्टो करेंसी खरीदने में

पर्सनल लोन कभी भी क्रिप्टो करेंसी खरीदने में इस्तेमाल करने के लिए नहीं लेनी चाहिए। क्रिप्टो करेंसी खरीदना काफ़ी रिस्की है और उसमें कोई गारंटी नहीं है कि आपको पैसे वापस मिले। यदि आपके पैसे क्रिप्टो करेंसी में डूब गए, तब भी आपको पर्सनल लोन चुकाने के लिए ईएमआई भरनी हो होगी और लोन पूरा चुकाना होगा। ऐसे में यह आप पर वित्तीय बोझ बढ़ाकर मुश्किल में डाल देगा।

3. कर्ज उतारने में 

यदि आपने पहले से कहीं से लोन लिया हुआ है और आप उसे उतारने के लिए पर्सनल लोन लेने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो ऐसा न करें, क्योंकि पर्सनल लोन अधिक ब्याज दर पर दिया जाने वाला लोन है। पर्सनल लोन चुकाने लिए आप पर प्रतिमाह अधिक ईएमआई का बोझ बढ़ जायेगा। इस तरह आप फिर एक लोन से निकलकर दूसरे लोन के चक्कर में फंस जायेंगे, जो आप पर वित्तीय भार डालेगा।

4. रोजमर्रा के खर्चे चलाने के लिए

यदि आप अपने रोजमर्रा के खर्चे चलाने के लिए पर्सनल लोन ले लेते हैं, तो ये बहुत ही घाटे का सौदा है। पर्सनल लोन की ब्याज दर आप पर एक बड़ा बोझ डाल देगी, क्योंकि इसकी ब्याज दर बहुत अधिक होती है। 

5. लग्जरी सामान खरीदने में

आप लग्जरी सामानों के शौकीन हैं और उस शौक को पूरा करने में आने वाली पैसों की कमी को पर्सनल लोन द्वारा पूरा करना चाहते हैं, तो बहुत नुकसान में रहेंगे। पर्सनल लोन की ब्याज दर अत्यधिक होती है, जिसे चुकाना एक महंगा सौदा साबित हो सकता है। इसलिए महंगा मोबाइल, कार, महंगे टूर, महंगे होटल जैसे शौक पर्सनल लोन लेकर पूरा करने की बात न सोचें।

अगर मेरी सैलेरी 12000 है, तो क्या मुझे पर्सनल लोन मिलेगा?

क्या पर्सनल लोन पर इनकम टैक्स छूट मिलती है?

Leave a Comment