Personal Loan Details In Hindi

2024 में जिओ फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें? | Jio Finance Personal Loan Kaise Le? 

जिओ फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें? | Jio Finance Personal Loan Kaise Le Interest Rate, Eligibility Criteria, Documents, Application Process In Hindi 

Jio Finance Personal Loan Kaise Le

Jio Finance Personal Loan Kaise Le 

Table of Contents

Jio Finance Personal Loan Details In Hindi 

लोन का प्रकार पर्सनल लोन 
लोन राशि ₹3 लाख
भुगतान अवधि 12 माह से 36 माह
आयु 21 से 58 वर्ष
दस्तावेज पैन कार्ड, आधार कार्ड
MyJio App  /MyJio 

जिओ फाइनेंस क्या है? | About Jio Finance In Hindi 

जियो फाइनेंस लिमिटेड (जेएफएल) भारत की आरबीआई रजिस्टर्ड एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (Non-Banking Financial Company ) है। यह जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) की एक सहायक कंपनी है और एक non-deposit taking nbfc है। इसकी स्थापना वर्ष 2006 में की गई थी।

जेएफएल द्वारा प्रदान की जा रही फाइनेंशियल सर्विस रिटेल और बिजनेस दोनों सेगमेंट को ध्यान में रखकर प्रदान की जाती है। रिटेल कस्टमर्स के लिए कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन और पर्सनल लोन हैं और छोटे व्यापारों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ट्रेड क्रेडिट फेसिलिटी लोन्स उपलब्ध हैं।

इस लेख में हम Jio Finance Personal Loan Ki Jankari प्रदान कर रहे हैं।

जिओ फाइनेंस पर्सनल लोन क्या है? | What Is Jio Finance Personal Loan In Hindi 

Jio Finance Personal Loan एक unsecured loan है, जो नौकरीपेशा और गैर नौकरीपेशा व्यक्ति, प्रोफेशनल और स्व नियोजितों को प्रदान किया जाता है। बिना किसी कैलेटरल के जारी किए जाने वाले इस पर्सनल लोन में ₹3 लाख तक की लोन राशि जारी की जाती है।, जो वेडिंग, शॉपिंग, मेडिकल बिल, टूर खर्च, स्कूल कॉलेज फीस, अन्य लोन की किश्त भुगतान जैसी जरूरतों के लिए इस्तेमाल की जा सकती है।

लोन आवेदन मात्र पैन कार्ड, आधार कार्ड जैसे दस्तावेजों के साथ डिजिटल माध्यम से घर बैठे किया जा सकता है, जो बेहद सुविधाजनक है। 

जिओ फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें? | Jio Finance Personal Loan Kaise Le?

जिओ फाइनेंस से पर्सनल लोन लेने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। आवेदन के लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें :

1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से MyJio App app download कर install करें।

2. MyJio App खोलें और Loans पर क्लिक करें। 

3. लोन के लिए अपनी पात्रता चेक करें।

4. अपना लोन ऑफर चेक करें।

5. अपनी जानकारी (नाम, मोबाइल नंबर, पैन नंबर, पता, शहर आदि) दर्ज कर सत्यापित करें।

6. दस्तावेज (पैन नंबर, आधार नंबर) की सॉफ्ट कॉपी एप में अपलोड करें।

7. कंपनी द्वारा लोन आवेदन वेरिफाई करने के बाद सही पाए जाने पर लोन राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जायेगी।

जिओ फाइनेंस की विशेषताएं और फायदे क्या हैं? | जिओ फाइनेंस Personal Loan Features And Benefits In Hindi

Jio Finance पर्सनल लोन की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :

1. ₹3 लाख तक का पर्सनल लोन

Jio Finance व्यक्तिगत और आकस्मिक आवश्यकताओं के लिए ₹3 लाख तक का पर्सनल लोन ऑफर करता है। इस प्रकार आप जिओ फाइनेंस से जरूरत के समय पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करके ₹3 तक की पूंजी प्राप्त कर सकते हैं।

2. विभिन्न जरूरतों के लिए लोन

जिओ फाइनेंस से मिलने वाला पर्सनल लोन विभिन्न जरूरतों में इस्तेमाल किया जा सकता है, जैसे आप शादी के लिए, मेडिकल बिल के लिए, टूर पर जाने के लिए यह ऐसी ही अन्य जरूरतों के लिए लोन ले सकते हैं।

3. नौकरीपेशा और गैर नौकरीपेशा को लोन

जिओ फाइनेंस द्वारा जरूरत के समय आसान तरीके से नौकरीपेशा और गैर नौकरीपेशा दोनों को लोन जारी किया जाता हैं। जिसके लिए अधिक दस्तावेजों की जरूरत भी नहीं पड़ती और पूरी आवेदन प्रक्रिया घर बैठे हो जाती है।

4. बिना पेपरवर्क के लोन

जिओ फाइनेंस से कागजी दस्तावेजों के चक्कर में पड़े बिना आसानी से लोन लिया जा सकता है। आपके पैन कार्ड और आधार कार्ड पहचान और पते के प्रमाण स्वरूप मांगे जाते हैं जिन्हें आपको डिजिटल तरीके से अपलोड करना होता है। कागक्षी तौर पर आपको कोई दस्तावेज जमा नहीं करने पड़ता। ये काफ़ी सुविधाजनक है।

5. फ्लेक्सिबल भुगतान अवधि

जिओ फाइनेंस से लिए पर्सनल लोन के भुगतान के लिए 12 से 36 माह का समय मिलता है। यह अवधि फ्लेसीबल होती है, जिसे आप अपनी सुविधा अनुसार चुन सकते हैं।

6. कोई कॉलेटरल नहीं

Personal Loan From Jio Finance एक अनसिक्योर्ड लोन है, जिसके लिए सिक्योरिटी अमाउंट और कॉलेटरल के रूप में किसी संपत्ति या सामान को बंधक रखने की जरूरत नहीं पड़ती।

7. इंस्टेंट लोन सैंक्शन 

कस्टमर्स की सुविधा का ध्यान रखते हुए जिओ फाइनेंस द्वारा लोन की शीघ्र प्रोसेसिंग की जाती है और जल्दी लोन जारी कर दिया जाता है। डिजिटल प्रक्रिया होने के कारण सारी कार्यवाही जल्दी हो जाती है।

जिओ फाइनेंस से पर्सनल लोन कितना मिलता है? | Jio Finance Personal Loan Amount

जिओ फाइनेंस से व्यक्तिगत जरूरत के लिए ₹3 लाख तक का लोन जारी करता है। ये व्यक्तिगत जरूरतें कोई भी हो सकती हैं, जैसे विवाह आयोजन के लिए, चिकित्सा संबंधी खर्च के लिए, घर के सुधार और नवीनीकरण के लिए, दूसरा लोन चुकाने के लिए, टूर प्रोग्राम के खर्च मैनेज करने के लिए, घरेलू सामान की खरीददारी के लिए और इसी तरह के काम। 

जिओ फाइनेंस पर्सनल लोन की ब्याज दर कितनी है? | Jio Finance Personal Loan Interest Rate In Hindi 

Jio Finance Interest Rate कई फैक्टर्स पर आधारित होती है, जैसे लोन की रकम, पुनर्भुगतान अवधि, कस्टमर की साख (जो उसके क्रेडिट स्कोर, जॉब प्रोफाइल, सैलेरी आदि से निर्धारित की जाती है।) लोन आवेदन के समय उक्त शर्तों के अधीन आपको ब्याज दर ऑफर किया जायेगा। 

जिओ फाइनेंस पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है? | Jio Finance Personal Loan Repayment Tenure In Hindi 

Jio Finance Personal Loan को चुकाने के लिए 12 माह से लेकर 36 माह तक का समय मिलता हैं। ईएमआई के द्वारा इस अवधि में लोन को जमा करना होता है। आप भुगतान अवधि अपनी सहूलियत के हिसाब से चुन सकते हैं, ताकि मासिक ईएमआई के भुगतान में आप पर वित्तीय बोझ न पड़ सके। ईएमआई भुगतान के लिए विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन विकल्प उपलब्ध है।

जिओ फाइनेंस से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | Jio Finance Personal Loan Eligibility Criteria In Hindi 

Jio Finance Personal Loan लेने के कंपनी द्वारा पात्रता शर्तें निर्धारित की गई हैं, जिनकी जानकारी नीचे दी जा रही हैं:

1. आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।

2. आवेदक की आयु से 21 वर्ष से 58 वर्ष तक होनी चाहिए।

3. आवेदक नौकरीपेशा या गैर नौकरीपेशा प्रोफेशनल या स्व नियोजित होना चाहिए।

4. आवेदक के पास पैन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए।

जिओ फाइनेंस पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज | Jio Finance Personal Loan In Hindi Documents Required

Personal Loan From Jio Finance डिजिटल मॉड से लिया जा सकता है, जिसके लिए आवेदन करते समय किसी प्रकार के फिजिकल दस्तावेजों की ज़रूरत नहीं पड़ती। आप निम्न डॉक्युमेंट्स के आधार पर जिओ फाइनेंस पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं:

1. पैन कार्ड (Pan Card) – Jio Finance Personal Loan के लिए आवेदन के साथ पैन कार्ड अपलोड करना होगा, जो आपकी पहचान प्रमाणित करने का एक प्रमुख दस्तावेज है।

2. आधार कार्ड (Aadhar Card) : Jio Finance Personal Loan के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए, जो आवेदन के समय आपको अपलोड करना होगा।

3. मोबाइल नंबर (Mobile Number) : आपके पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।

जिओ फाइनेंस पर्सनल लोन के शुल्क | Jio Finance Personal Loan Fees And Other Charges 

जिओ फाइनेंस से पर्सनल लोन लेने पर निम्न शुल्क का भुगतान करना होगा :

1. फोर क्लोजर चार्ज : यदि भुगतान अवधि पूर्ण होने के पूर्व लोन को फोर क्लोज करवाना है, तो उसके लिए फोर क्लोजर चार्ज देना होगा। फोर क्लोजर के समय कंपनी द्वारा फोर क्लोजर चार्ज के बारे में जानकारी दी जाएगी।

2. पार्ट पेमेंट : जिओ फाइनेंस में पार्ट पेमेंट की अनुमति नहीं है।

3. जीएसटी : शासन के द्वारा निर्धारित दर पर जीएसटी का भुगतान करना होगा।

जिओ फाइनेंस कस्टमर केयर नंबर | Jio Finance Customer Care Number

जिओ फाइनेंस के कस्टमर केयर से संपर्क करने के लिए आप निम्न तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं :

कस्टमर केयर नंबर 

1800 889 2525

ईमेल 

[email protected]

FAQ (Frequency Asked Questions)

क्या जिओ फाइनेंस से लिए पर्सनल लोन की ईएमआई विलंब से चुकाने पर क्या जुर्माना है?

जिओ फाइनेंस से लिए पर्सनल लोन की ईएमआई विलंब से चुकाने पर जुर्माना लग सकता है से क्रेडिट स्कोर भी प्रभावित होता है। इसलिए समय पर लोन का भुगतान करना आवश्यक है।

क्या जिओ फाइनेंस से लिए पर्सनल लोन का पार्ट पेमेंट किया जा सकता है?

जिओ फाइनेंस से लिए पर्सनल लोन का पार्ट पेमेंट किए जाए की अनुमति नहीं है।

क्या जिओ फाइनेंस से लिए पर्सनल लोन को फोर क्लोज किया जा सकता है? 

जिओ फाइनेंस से लिए पर्सनल लोन को फिर क्लोज किया जा सकता है। शुल्क कंपनी द्वारा लोन फोर क्लोज करते समय बताया जायेगा।

Friends, यदि Personal Loan Jio Finance Details In Hindi उपयोगी लगी हो, तो इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें. नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.

Navi App से पर्सनल लोन कैसे लें?

Nira App से पर्सनल लोन कैसे लें?

फिनो पेमेंट बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

फेयरसेंट से पर्सनल लोन कैसे लें?

Leave a Comment