Gold Loan

कोटक महिन्द्रा बैंक से गोल्ड लोन कैसेे लें? | Kotak Mahindra Bank Gold Loan In Hindi | Kotak Mahindra Bank Gold Loan Kaise Le?

कोटक महिन्द्रा बैंक से गोल्ड लोन कैसेे लें?, Kotak Mahindra Bank Gold Loan In Hindi, कोटक महिन्द्रा बैंक स्वर्ण लोन कैसे लें?

जानिये कोटक महिन्द्रा बैंक से गोल्ड लोन कैसे लें? (Kotak Mahindra Bank Gold Loan Details In Hindi) Kotak Mahindra Bank Se Gold Loan Kaise len : Features, Loan Amount, Interest Rate, Eligibility, Documents, Apply Online, Customer Care Number – समस्त जानकारी विस्तार से इस लेख में प्रदान की जा रही है :

Kotak Mahindra Bank Gold Loan In Hindi

Kotak Mahindra Bank Gold Loan Kaise Le 

Table of Contents

कोटक महिन्द्रा बैंक के बारे में | About Kotak Mahindra Bank In Hindi 

कोटक महिन्द्रा बैंक लिमिटेड (Kotak Mahindra Bank Limited) भारत का एक बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विस कंपनी है, जिसका हेडक्वार्टर मुंबई में है। कंपनी की स्थापना वर्ष 1985 में हुई। वर्ष 2023 तक बैंक की 1,780 शाखाएं और 2,963 एटीएम हैं।

बैंकिंग तथा फाइनेंस सर्विस के साथ ही कोटक महिन्द्रा बैंक विभिन्न प्रकार लोन सर्विस भी प्रदान करती है, जैसे पर्सनल लोन, मुद्रा लोन, गोल्ड लोन, प्रॉपर्टी लोन, होम लोन, टू व्हीलर लोन, फोर व्हीलर लोन आदि।

कोटक महिन्द्रा बैंक गोल्ड लोन क्या है? | Kotak Mahindra Bank Gold Loan In Hindi

कोटक महिन्द्रा बैंक गोल्ड लोन सोने के आभूषणों/या गहनों और गोल्ड ज्वेलरी के एवज में प्रदान किए जाने वाला लोन है, जो विभिन्न प्रकार की व्यक्तिगत आवश्यकता, शादी विवाह खर्च, शिक्षा खर्च, चिकित्सा खर्च, व्यावसायिक या कृषि संबंधी जरूरतों के लिए लिया जा सकता हैं। 

गोल्ड लोन एक सिक्योर्ड लोन है, जहां सोने को बैंक में गिरवी रखकर लोन प्राप्त किया जाता है। कोटक महिन्द्रा बैंक 18 से 22 कैरट तक के सोने के गहने और सिर्फ बैंक द्वारा जारी मिंटेड कॉइन (24 कैरट तथा 50 ग्राम से अधिक वजन के) स्वीकार करता है। हेयर पिन, कफलिंक्स, गोल्ड स्ट्रैप, सोने की घड़ी, सोने की मूर्ति, सोने के बर्तन, गिन्नी, गोल्ड बार, हीरे के आभूषण, थ्रेड मंगलसूत्र, व्हाइट गोल्ड, 50% की कटौती वाले सोने के गहने स्वीकार नहीं करता। 

गोल्ड लोन के रूप में अधिकतम ₹1.5 करोड़ तक की राशि कोटक महिन्द्रा बैंक द्वारा जारी की जाती है। सोने की शुद्धता, वजन, लोन लेने के तिथि जैसे कारक लोन की राशि को प्रभावित करते हैं। ऐसी परिस्थितियां जहां पर्सनल लोन लिया जाना संभव नहीं, जैसे सिबिल स्कोर कम होना या क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी न होना, तब सोने के गहनों के बदले गोल्ड लोन लिया जा सकता हैं। लोन अवधि में सोने के गहनें बैंक के पास जमा रहते हैं। ऋण चुका दिए जाने के बाद गहने वापस कर दिए जाते हैं।

पढ़ें : आईसीआईसीआई बैंक से गोल्ड लोन कैसे लें?

कोटक महिन्द्रा बैंक गोल्ड लोन की विशेषतायें और लाभ | Kotak Mahindra Bank Gold Loan Features & Benefits In Hindi 

कोटक महिन्द्रा बैंक गोल्ड लोन की निम्न विशेषताएं और फायदें हैं :

1. गहनों की सुरक्षा 

कोटक महिन्द्रा बैंक में गोल्ड को सुरक्षित रखने की पूरी व्यवस्था है। स्ट्रॉन्ग रूम में सोने को सुरक्षित रखने का पूरा इंतजाम होता है। सोने को जमा लेते समय सैंक्शन लेटर तथा अप्रेजल फॉर्म भरवाया जाता है। इसलिए निश्चिंत होकर अपने सोने के एवज में स्वर्ण ऋण लिया जा सकता है।

2. ₹1.5 लाख तक का गोल्ड लोन

कोटक महिन्द्रा बैंक ₹1.5 करोड़ तक गोल्ड लोन प्रदान करता है। न्यूनतम लोन राशि ₹20,000 है। अधिकतम लोन कितना मिलेगा, ये आवेदन के समय बैंक प्रतिनिधि द्वारा अपने विवेक से निर्णय लिया जायेगा। सामान्यतः सोने की शुद्धता, वजन और तिथि पर सोने का मूल्य अवधि लोन राशि को प्रभावित करने वाले कारक हैं और सोने के मूल्यांकन का 65% से 75% गोल्ड लोन स्वीकृत किया जाता है।

3. कस्टमर और नॉन कस्टमर दिनों को लोन सुविधा

कोटक महिन्द्रा बैंक गोल्ड लोन की सुविधा कस्टमर और नॉन कस्टमर दोनों के लिए है। बैंक के कस्टमर्स को कम दस्तावेजों के साथ शीघ्र लोन अप्रूवल की सुविधा रहती है।

4. सोने का शीघ्र मूल्यांकन की सुविधा

गोल्ड लोन सोने के गहनों के मूल्यांकन उपरांत जारी किया जाता है। बैंक द्वारा मूल्यांकन सुविधा प्रदान की जाती है, जो अतिशीघ्र पूर्ण की जाती है, ताकि लोन जारी होने में विलंब न हो।

5. पुनर्भुगतान के लिए टर्म लोन, ओवरड्राफ्ट और बुलेट पेमेंट की सुविधा

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन पुनर्भुगतान के लिए टर्म लोन, ओवरड्राफ्ट और बुलेट पेमेंट की सुविधा देता है। टर्म लोन में 48 माह, बुलेट पेमेंट में 12 माह की पुनर्भुगतान अवधि मिलती है। ओवरड्राफ्ट सुविधा 12 माह की मिलती है।

6. न्यूनतम दस्तावेज

कोटक महिन्द्रा बैंक गोल्ड लोन एक सिक्योर्ड लोन है। अतः बैंक अन्य लोन की तरह ढेर सारे दस्तावेजों की डिमांड नहीं करता और न्यूनतम दस्तावेजों और कम औपचारिकताओं पर गोल्ड लोन आसानी से मिल जाता है। 

7. शीघ्र लोन स्वीकृति

कोटक महिन्द्रा बैंक गोल्ड लोन शीघ्र प्रोसेस हो जाता है। सारे दस्तावेज सही पाए जाने पर मूल्यांकन उपरांत 90 से 120 मिनट में लोन स्वीकृत हो जाता है। 

Kotak Mahindra Bank Gold Loan Details In Hindi 

लोन का प्रकार  गोल्ड लोन / स्वर्ण लोन 
लोन राशि ₹20 हजार से ₹1.5 करोड़
ब्याज दर 8% से 24% PA 
भुगतान अवधि  12 से 48 माह
प्रोसेसिंग फीस लोन राशि का 2% 
दस्तावेज केवाईसी डॉक्युमेंट्स, एड्रेस प्रूफ, पैन कार्ड, आईटी रिटर्न
वेबसाइट  www.kotak.com

कोटक महिन्द्रा बैंक गोल्ड लोन कितना मिलता है? | Kotak Mahindra Bank Gold Loan Amount

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक से सोने के गहनों के एवज में मिलने वाला गोल्ड लोन ₹20 हजार से प्रारंभ है। अधिकतम गोल्ड लोन ₹1.5 करोड़ तक मिल सकता है। गोल्ड लोन के लिए सिंगल कस्टमर, फैमिली, ग्रुप द्वारा आवेदन किया जा सकता है। LTV – loan to value सामान्यत: 65% से 75% तक होती है।

कस्टमर विभिन्न आवश्यताओं के लिए गोल्ड लोन के लिए आवेदन कर सकता है, जैसे पर्सनल एक्सपेंस, मेडिकल बिल, एजुकेशनल एक्सपेंस, बिजनेस या एग्रीकल्चर एक्सपेंस आदि। गोल्ड लोन लेने के लिए कस्टमर को अपने सोने के गहने बैंक में गिरवी रखने पड़ते हैं, जिनके मूल्यांकन के बाद बैंक द्वारा गोल्ड लोन की राशि का निर्धारण किया जायेगा और उसके अनुसार गोल्ड लोन स्वीकृत किया जाएगा। 

पढ़ें : डीसीबी बैंक से गोल्ड लोन कैसे लें?

कोटक महिन्द्रा बैंक गोल्ड लोन की ब्याज दर क्या है? | Kotak Mahindra Bank Gold Loan In Hindi Interest Rate

Kotak Mahindra Bank Gold Loan आकर्षक ब्याज दर पर उपलब्ध है। गोल्ड लोन की ब्याज दर 8% वार्षिक से प्रारंभ है और अधिकतम 24% वार्षिक तक है। लोन आवेदन के समय सोने की शुद्धता, वजन, मूल्यांकन, मार्केट वैल्यू, कस्टमर प्रोफाइल आदि कारकों को ध्यान में रखकर बैंक द्वारा स्व-विवेक से ब्याज दर का निर्धारण किया जायेगा।

कोटक महिन्द्रा बैंक गोल्ड लोन की पुनर्भुगतान अवधि कितनी है? | Kotak Mahindra Bank Gold Loan Personal Loan Tenure

Kotak Mahindra Bank Gold Loan के भुगतान के लिए बैंक कई भुगतान विकल्प प्रदान करता है। 

  • बुलेट भुगतान सुविधा (Bullet Scheme Tenure) : बुलेट भुगतान की सुविधा में बैंक 12 महीने की पुनर्भुगतान अवधि प्रदान करता है, जिसे 24 महीने के लिए बढ़ाया जा सकता है। ब्याज का भुगतान तिमाही, छमाही, वार्षिक अंतराल पर किया जा सकता है।
  • वनिला भुगतान सुविधा (Vanilla Scheme Tenure) : वनिला भुगतान सुविधा में 36 माह का पुनर्भुगतान समय प्राप्त होता है, जिसमें मासिक किश्त का भुगतान करना होता है। मासिक किश्त भुगतान में renewal की आवश्यकता नहीं होती।

ईएमआई भुगतान सुविधा (EMI Scheme Tenure) : ईएमआई भुगतान सुविधा में 12,24,36,48 माह की पुनर्भुगतान अवधि प्राप्त होती है, जिसमें समान मासिक किश्त पर मूलधन और ब्याज का भुगतान करना होता है। ईएमआई 6 माह के पहले बंद करने पर प्री-क्लोजर चार्ज लगता है। ईएमआई लोन पर टॉप सुविधा भी उपलब्ध है।

लोन का भुगतान कैश, चेक, डिमांड ड्राफ्ट और फंड ट्रांसफर द्वारा किया जा सकता है। लोन का पूर्ण भुगतान करने के बाद बैंक में कॉलेटरल के तौर पर जमा स्वर्ण आभूषण वापस कर दिए जाते हैं। 

कोटक महिन्द्रा बैंक गोल्ड लोन के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | Kotak Mahindra Bank Gold Loan Eligibility Criteria In Hindi 

Kotak Mahindra Bank Gold Loan लेने के लिए पात्रता शर्तों को पूरा करना आवश्यक है। पात्रता शर्तें पूर्ण कर आप आसानी से और जल्दी गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं। Kotak Mahindra Bank Gold Loan की पात्रता शर्तों का विवरण इस प्रकार है :

1. आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।

2. आवेदक की आयु 21 वर्ष से 75 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

3. यदि आवेदक की आयु 70 वर्ष से अधिक है, तो सह आवेदक की आवश्यकता होगी।

4. सोने के गहने जो बैंक में गिरवी रखे जायेंगे, उनकी शुद्धता 18 कैरट से 22 कैरट तक होनी चाहिए।

5. बैंक द्वारा जारी मिंटेड कॉइन की शुद्धता 24 कैरट और वजन 50 ग्राम होना चाहिए।

कोटक महिन्द्रा बैंक गोल्ड लोन के लिए दस्तावेज | Kotak Mahindra Bank Gold Loan In Hindi Documents Required

Kotak Mahindra Bank Gold Loan लेने की प्रक्रिया में आपको बैंक द्वारा निर्धारित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे, जिनके सत्यापन उपरांत ही लोन जारी किया जायेगा। इसलिए लोन के लिए आवेदन करने के पहले इन दस्तावेजों को तैयार रखें –

Documents For Kotak Mahindra Bank Customer 

1. लोन आवेदन(Loan Application) : सही रीति से भरा लोन आवेदन

2. फोटोग्राफ (Photograph) : आवेदक और सभी सह आवेदकों की 2 पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटोग्राफ

3. पैन कार्ड (Pan Card) : यदि वार्षिक आय ₹5 लाख से अधिक है, तो पैन कार्ड प्रस्तुत करना होगा।

4. सिग्नेचर प्रूफ (Signature Proof) : सिग्नेचर प्रूफ प्रस्तुत करना होगा।

5. निवास का प्रमाण (Address Proof) : यदि बैंक रिकॉर्ड और लोन आवेदन में पता भिन्न है, तो निवास का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। निवास के प्रमाण स्वरूप आधार कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, यूटिलिटी बिल्स (गैस बिल, बिजली बिल, टेलीफोन बिल आदि) प्रस्तुत किया जा सकता है।

6. आयकर विवरण पत्र (Income Tax Return) : यदि लिया जाने वाला गोल्ड लोन ₹25 लाख से अधिक है, तो आयकर विवरण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

Documents For Non Kotak Mahindra Bank Customer 

1. लोन आवेदन(Loan Application) : सही रीति से भरा लोन आवेदन

2. फोटोग्राफ (Photograph) : आवेदक और सभी सह आवेदकों की 2 पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटोग्राफ

3. पैन कार्ड (Pan Card) : यदि वार्षिक आय ₹5 लाख से अधिक है, तो पैन कार्ड प्रस्तुत करना होगा।

4. सिग्नेचर प्रूफ (Signature Proof) : सिग्नेचर प्रूफ प्रस्तुत करना होगा।

5. पहचान का प्रमाण (Identity Proof) : पहचान के प्रमाण के तौर पर अपने केवाईसी डॉक्युमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड आदि प्रस्तुत किए जा सकते हैं।

6. निवास का प्रमाण (Address Proof) : यदि बैंक रिकॉर्ड और लोन आवेदन में पता भिन्न है, तो निवास का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। निवास के प्रमाण स्वरूप आधार कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, यूटिलिटी बिल्स (गैस बिल, बिजली बिल, टेलीफोन बिल आदि) प्रस्तुत किया जा सकता है।

7. आयकर विवरण पत्र (Income Tax Return) : यदि लिया जाने वाला गोल्ड लोन ₹25 लाख से अधिक है, तो आयकर विवरण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

कोटक महिन्द्रा बैंक लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस व अन्य शुल्क | Kotak Mahindra Bank Gold Loan Service Charge & Other Charges

Kotak Mahindra Bank Gold Loan के लिए आवेदन भरते समय आपको लगने वाले ब्याज के अतिरिक्त निर्धारित प्रोसेसिंग फीस एवं अन्य शुल्क का भुगतान भी करना होगा। जिसकी जानकारी नीचे विस्तार से दी जा रही है:

1. प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) – फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन पर प्रोसेसिंग फीस अधिकतम लोन राशि की 2% + जीएसटी होती है।

2. गोल्ड मूल्यांकन शुल्क (Gold Valuation Charge) : Fincare Small Finance Bank Gold Loan के लिए सोने का मूल्यांकन बैंक द्वारा करवाया जायेगा, जिसके लिए किसी प्रकार का मूल्यांकन शुल्क चार्ज नहीं किया जायेगा।

3. पार्ट पेमेंट चार्ज (Part Payment Charge) : फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन पर पार्ट पेमेंट की सुविधा प्रदान करता है। पार्ट पेमेंट पर किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता। 

4. फोर क्लोजर चार्ज (Fore Closuer Charge) : कोटक महिन्द्रा बैंक द्वारा जारी गोल्ड लोन का पूर्व भुगतान करने पर निम्नानुसार फोर क्लोजर चार्ज लिया जाता है :

  • 12 माह से अधिक का बुलेट लोन : 6 माह के पहले अकाउंट बंद करने पर 2% + जीएसटी। 6 माह के बाद अकाउंट बंद करने पर किसी प्रकार का फोर क्लोजर चार्ज नहीं लिया जाता।
  • 12 माह से अधिक का ईएमआई लोन/टर्म लोन : 9 माह के पहले अकाउंट बंद करने पर 2% + जीएसटी। 9 माह के बाद अकाउंट बंद करने पर किसी प्रकार का फोर क्लोजर चार्ज नहीं लिया जाता।

5. नवीनीकरण फीस (Renewal Fees) : फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन की नवीनीकरण फीस शून्य है।

6. डिफॉल्ट ब्याज (Default Interest/Penal Interest) : कोटक महिन्द्रा बैंक गोल्ड लोन का समय पर भुगतान न करने पर अतिदेय राशि पर 3% वार्षिक की दर से लोन डिफॉल्ट ब्याज (कंपाउंडिंग दर पर) वसूल किया जायेगा।

7. कलेक्शन चार्ज (Collection Charge) : बकाया राशि का 30% तक कलेक्शन चार्ज लिया जा सकता है, जो कि पूर्णतः बैंक के विवेक पर निर्भर है।

8. डिसऑनर चार्ज (Dishonour Charge) : चेक डिसऑनर होने पर प्रति इवेंट ₹750 बैंक द्वारा चार्ज किए जायेंगे।

9. स्वैप चार्ज (Swap Charge) : ₹500 प्रति इवेंट

10. डॉक्यूमेंटेशन चार्ज (Documentation Charge) : कोटक महिन्द्रा बैंक द्वारा गोल्ड लोन पर किसी प्रकार का डॉक्युकेंटेशन चार्ज नहीं लिया जाता।

11. Legal Charge (वैधानिक शुल्क) : वैधानिक शुल्क वास्तविक दर पर देना होगा।

12. स्टैंप ड्यूटी (Stamp Duty) : शासन द्वारा निर्धारित दर पर स्टैंप ड्यूटी का भुगतान करना होगा।

13. जीएसटी (GST) : जीएसटी शासन द्वारा निर्धारित दर पर चार्ज की जायेगी।

कोटक महिन्द्रा बैंक से गोल्ड लोन के लिए कैसे आवेदन करें? | How To Apply For Kotak Mahindra Bank Gold Loan 

कोटक महिन्द्रा बैंक गोल्ड लोन के लिए आवेदन की प्रक्रिया नीचे दी जा रही है:

ऑफलाइन आवेदन (Kotak Mahindra Bank Gold Loan Apply Offline)

1. कोटक महिन्द्रा बैंक की निकटतम शाखा में जाएं। वहां बैंक प्रतिनिधि से मिलकर पूरी जानकारी प्राप्त करें।

2. आवेदन पत्र प्रात कर सारी जानकारी सही सही भरें और हस्ताक्षर करें तथा दस्तावेज संलग्न कर आवेदन पत्र जमा कर दें।

3. एप्लीकेशन तथा स्वर्ण आभूषणों के सत्यापन उपरांत आवेदन पत्र सही पाए जाने पर यदि आप पात्रता मानदंड पर खरे उतरते हैं, तो आवेदन प्रोसेस किया जायेगा। 

4. पात्रता और आय के अनुसार ब्याज दर और भुगतान अवधि निर्धारित कर आपके अनुमोदन के लिए भेजा जायेगा। 

5. आपका अनुमोदन प्राप्त होने के बाद लोन स्वीकृत किया जाएगा और लोन राशि बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। 

ऑनलाइन आवेदन (Kotak Mahindra Bank Gold Loan Apply Online)

कोटक महिन्द्रा बैंक गोल्ड लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है। इसके लिए निम्न चरणों का पालन करें : 

1. Kotak Mahindra Bank की वेबसाइट पर जाकर apply button पर क्लिक करें और गोल्ड लोन का चुनाव करें। आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा।

2. आवेदन फॉर्म में मोबाइल नंबर, ईमेल, अपने शहर की जानकारी भरें और आवेदन पत्र “Submit” कर दें।

3. अपना रेफरेंस आईडी नंबर नोट करके रख लें।

4. बैंक प्रतिनिधि आपके संपर्क करेंगे और आपको आगे की पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी देंगे।

5. समस्त प्रक्रिया पूर्ण हो जाने, सोने के गहनों का मूल्यांकन उपरांत और दस्तावेज सत्यापन उपरांत बैंक द्वारा लोन जारी कर दिया जायेगा।

कोटक महिन्द्रा बैंक कस्टमर केयर नंबर | Kotak Mahindra Bank Customer Care Number

किसी भी प्रकार की सहायता या जानकारी के लिए कोटक महिन्द्रा बैंक के कस्टमर केयर से निम्न तरीकों से संपर्क किया जा सकता है :

कस्टमर केयर नंबर (Customer Care Number)

1860 266 2666

वेबसाइट (Website)

https://www.kotak.com/

FAQ (Frequently Asked Questions)

कोटक महिन्द्रा बैंक से कितना गोल्ड लोन मिल जाता है?

कोटक महिन्द्रा बैंक गोल्ड लोन योजना के तहत ₹20 हजार से ₹1.5 करोड़ तक की राशि मिलती है।

कोटक महिन्द्रा बैंक गोल्ड लोन की भुगतान अवधि कितनी है?

कोटक महिन्द्रा बैंक गोल्ड लोन के भुगतान अवधि बुलेट स्कीम में 12 माह, वनीला स्कीम में 36 माह और ईएमआई स्कीम में 12,24,36,48 माह है।

कोटक महिन्द्रा बैंक गोल्ड लोन पर ब्याज कितना है?

कोटक महिन्द्रा बैंक गोल्ड लोन की ब्याज दर 8% से 24% वार्षिक है।  

क्या गोल्ड कॉइन के बदले कोटक महिन्द्रा बैंक गोल्ड लोन मिल सकता है?

हां, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइड लाइन के अनुसार गोल्ड कॉइन के बदले भी कोटक महिन्द्रा बैंक गोल्ड लोन मिल सकता है, बशर्ते गोल्ड कॉइन 24 कैरट और 50 ग्राम का हो।

यदि कोटक महिन्द्रा बैंक गोल्ड लोन का भुगतान न किया गया, तो क्या होगा?

कोटक महिन्द्रा बैंक गोल्ड लोन लेने के बाद लोन का पुनर्भुगतान आवश्यक है, जिसके लिए बैंक द्वारा मेल और एसएमएस से रिमाइंडर प्रेषित किए जाते हैं। भुगतान में विलंब पर ब्याज और जुर्माना लगाया जाता है और इसके बाद भी भुगतान न करने की स्थिति में स्वर्ण आभूषण की नीलामी द्वारा बैंक पैसे वसूल करता है।

कोटक महिन्द्रा बैंक गोल्ड लोन के लिए सोने के गहनों की शुद्धता कितनी होनी चाहिए?

कोटक महिन्द्रा बैंक गोल्ड लोन के लिए सोने के गहनों की शुद्धता 18 से 22 कैरट से अधिक होनी चाहिए।

कोटक महिन्द्रा बैंक गोल्ड लोन लेने के लिए क्या इनकम टैक्स रिटर्न प्रस्तुत करना होगा? 

हां! कोटक महिन्द्रा बैंक से यदि ₹25 लाख से अधिक का गोल्ड लोन लिया जा रहा हो, तो इनकम टैक्स रिटर्न प्रस्तुत करना होगा।

कोटक महिन्द्रा बैंक गोल्ड लोन कितने समय में अप्रूव हो जाता है?

कोटक महिन्द्रा बैंक गोल्ड लोन 90 से 120 मिनट में अप्रूव हो जाता है।

क्या कोटक महिन्द्रा बैंक गोल्ड लोन लेने के लिए गारंटर की जरूरत है?

कोटक महिन्द्रा बैंक गोल्ड लोन एक सिक्योर्ड लोन है, जिसके लिए किसी गारंटर की ज़रूरत नहीं है।

क्या कोटक महिन्द्रा बैंक गोल्ड लोन लेने के लिए बैंक कस्टमर होना आवश्यक है?

नहीं! कोटक महिन्द्रा बैंक अपने कस्टमर और नॉन कस्टमर दोनों को गोल्ड लोन जारी करता है।

चेतावनी

इस वेबसाइट का उद्देश्य मात्र जानकारी प्रदान करना है। यहाँ पर उपलब्ध जानकारियाँ विभिन्न ऑनलाइन स्रोतों से एकत्रित जानकारियों के आधार पर है। किसी भी लोन ऐप या अन्य माध्यम से किसी भी प्रकार लोन लेने के पूर्व अपने स्तर पर उनकी सत्यता जांचने के उपरांत पूर्णरूपेण संतुष्ट होने पर ही लोन के लिए अप्लाई करें और दस्तावेज सबमिट करें और किसी भी प्रकार के फ्रॉड से बचें।

आशा है आपको Kotak Mahindra Bank Gold Loan Kaise Milega उपयोगी लगी होगी। कृपया इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें। नई Post के लिए कृपया Subscribe करें। धन्यवाद!

अन्य लेख :

नैनीताल बैंक से गोल्ड लोन कैसे लें?

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन कैसे लें?

एचडीएफसी बैंक से गोल्ड लोन कैसे लें?

Leave a Comment