NBFC Personal Loan In Hindi Personal Loan Details In Hindi

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेस से पर्सनल लोन कैसे लें? | HDB Financial Services Personal Loan In Hindi | HDB Financial Services Personal Loan Kaise Le?

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेस पर्सनल लोन कैसे लें?, HDB Financial Services Personal Loan In Hindi, HDB Financial Services Personal Loan Kaise Le  

इस लेख में हम एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेस पर्सनल लोन कैसे लें? (HDB Financial Services Personal Loan In Hindi) HDB Financial Services Personal Loan Kaise le : Loan amount, Interest Rate, Tenure, Eligibility Criterion, Documents, Apply Online, Customer Care Number etc) की जानकारी दे रहे हैं.

HDB Financial Services Personal Loan In Hindi

HDB Financial Services Personal Loan Kaise Le 

Table of Contents

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के बारे में | About HDB Financial Services In Hindi 

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड (HDB Financial Services Limited) भारत की एक अग्रणी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) है। वह 2007 में स्थापित इस कंपनी का कॉर्पोरेट ऑफिस मुंबई तथा रजिस्टर्ड ऑफिस अहमदाबाद में है। यह 24 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में विस्तारित है और 1300 से अधिक शाखाओं के साथ अपनी सेवाएं दे रही है।

बैंकिंग तथा फाइनेंस सर्विस के साथ एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज विभिन्न लोन सर्विस भी प्रदान करती है, जैसे पर्सनल लोन,गोल्ड लोन, बिजनेस लोन, होम लोन, कार लोन आदि।

इस लेख में HDB Financial Services Personal Loan Ki Jankari दी जा रही है। पर्सनल लोन कितना मिलता है, ब्याज दर क्या है, लोन भुगतान की अवधि क्या है? लोन के लिए पात्रता शर्तें क्या है? लोन के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे? लोन लेने की प्रक्रिया क्या है? सारे प्रश्नों के उत्तर इस पोस्ट में विस्तारपूर्वक दिए जा रहे हैं।

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज पर्सनल लोन क्या है? | HDB Financial Services Personal Loan In Hindi 

HDB Financial Services Personal Loan व्यक्तिगत और आकस्मिक जरूरतों के लिए वेतनभोगियों, स्व नियोजित ( प्रोफेशनल, व्यवसाई, भागीदारी फर्म, प्राइवेट कंपनी, लिमिटेड कंपनी) को आकर्षक दरों में प्रदान किया जाता है। विवाह खर्च, चिकिसा खर्च, उच्च शिक्षा खर्च, यात्रा खर्च, गृह नवीनीकरण व अन्य कई खर्च इसमें कवर किए जाते हैं। लोन राशि ₹20 लाख तक प्राप्त होती है।

पढ़ें : एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज पर्सनल लोन की विशेषतायें और फायदें | HDB Financial Services Personal Loan Features And Benefits In Hindi 

HDB Financial Services Personal Loan की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :

1. ₹20 लाख तक का लोन 

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज वेतनभोगियों को अधिकतम ₹20 लाख तक का पर्सनल लोन जारी करता है, जिसमें व्यक्तिगत जरूरतों जैसे चिकित्सा खर्च, शिक्षा खर्च, विवाह खर्च, गृह नवीनीकरण, यात्रा आदि के लिए पर्सनल लोन लिया जा सकता है। 

3. फेल्सिबल पुनर्भुगतान अवधि

Prathama Up Gramin Bank Personal Loan के भुगतान की अवधि फ्लेक्सिबल है। मासिक ईएमआई द्वारा 12 से 60 माह में लोन का पुनर्भुगतान किया जा सकता है। 

4. आकर्षक ब्याज दर

आकर्षक ब्याज दर पर एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज पर्सनल लोन जारी करता है। ब्याज दर 12% वार्षिक से प्रारंभ है। अच्छा क्रेडिट स्कोर और जॉब प्रोफाइल होने पर कम ब्याज दर पर अधिकतम लोन प्राप्त किया जा सकता है।

5. किसी कॉलेटरल और गारंटर की ज़रूरत नहीं

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज पर्सनल लोन एक अन सिक्योर्ड लोन है, जिसके लिए किसी कॉलेटरल और गारंटर की ज़रूरत नहीं पड़ती। इसलिए अपनी संपत्ति और अन्य कोई सामान गिरवी रखने की चिंता से मुक्त होकर पर्सनल लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है।

6. कम कागजात और शीघ्र अप्रूवल

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज पर्सनल लोन न्यूनतम डॉक्यूमेंट पर उपलब्ध है। ऑनलाइन प्रक्रिया पेपरलेस है। कम दस्तावेजों के कारण लोन की प्रोसेसिंग शीघ्र होती है और लोन शीघ्र जारी हो जाता है।

HDB Financial Services Personal Loan Details In Hindi 

लोन का प्रकार पर्सनल लोन) व्यक्तिगत ऋण
लोन राशि ₹20 लाख
ब्याज दर 12% से 31% PA
भुगतान दर 12 से 60 माह
दस्तावेज पहचान का प्रमाण, निवास का प्रमाण, आय का प्रमाण
प्रोसेसिंग फीस 3%
वेबसाइट https://hdbfs.com

पढ़ें : आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेस से कितना पर्सनल लोन मिलता है? | HDB Financial Services Personal Loan Amount

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेस पर्सनल लोन के तौर पर अधिकतम ₹20 लाख की बड़ी राशि व्यक्तिगत और आकस्मिक जरूरतों के लिए प्रदान करता है। लोन राशि कई कारकों पर निर्भर करती है, जैसे कस्टमर जॉब प्रोफाइल, क्रेडिट स्कोर और हिस्ट्री। पर्सनल लोन बिना कॉलेटरल और गारंटर के प्रदान किया जाता है। इसलिए यदि ग्राहक का रिस्क प्रोफाइल कम है, क्रेडिट हिस्ट्री और स्कोर अच्छा है, नियमित आय है और भुगतान क्षमता अच्छी है, तो न्यूनतम दर पर अधिक से अधिक लोन प्राप्त किया जा सकता है। 

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेस पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है? | HDB Financial Services Personal Loan Interest Rate 

HDB Financial Services Personal Loan की ब्याज दर 12% से प्रारंभ है और अधिकतम 31% तक है। ब्याज दर का निर्धारण लोन आवेदन के समय कस्टमर की रिस्क प्रोफाइल के आधार पर किया जायेगा, जिसमें कस्टमर की जॉब, आय, क्रेडिट स्कोर तथा हिस्ट्री महत्वपूर्ण हैं।

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेस पर्सनल लोन की पुनर्भुगतान अवधि क्या है? | HDB Financial Services Personal Loan Repayment In Hindi 

HDB Financial Services Personal Loan की पुनर्भुगतान अवधि फ्लेक्सिबल है, जिसमें 12 से 60 माह का समय लोन चुकौती के लिए प्राप्त होता हैं। इस अवधि में ईएमआई द्वारा बिना मासिक बजट बिगाड़े और जेब पर भार डाले आसानी से लोन का भुगतान किया जा सकता है। अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री बनाए रखने के लिए लोन का समय पर भुगतान आवश्यक है।

पढ़ें : बंधन बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेस से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | HDB Financial Services Personal Loan Eligibility Criteria In Hindi 

HDB Financial Services Personal Loan लेने के लिए पात्रता शर्तें निर्धारित की गई हैं, जिन्हें पूरा करने के बाद ही लोन के लिए पात्र माना जायेगा। पात्रता शर्तें निम्नानुसार है :

(1) वेतनभोगी व्यक्ति | (Salaried Individual)

वेतनभोगी व्यक्तियों में वेतन प्राप्त करने वाले डॉक्टर, सीए, पब्लिक और प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी, गवर्मेंट सेक्टर और पब्लिक अंडरटेकिंग के कर्मचारी शामिल हैं। उनके लिए पात्रता शर्तें इस प्रकार हैं :

1. आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।

2. लोन मैच्योरिटी पर आवेदक की अधिकतम आयु 60 वर्ष या रिटिरमेट (जो भी पहले हो) होनी चाहिए। सरकारी कर्मचारियों के लिए यह आयु 65 वर्ष हैं।

3. आवेदक न्यूनतम 1 वर्ष से नौकरी में रहा हो और उसका पिछला 1 माह का वेतन वर्तमान नौकरी से प्राप्त हो।

4. आवेदक की न्यूनतम मासिक आय ₹20,000 (अहमदाबाद, बैंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई, पुणे में) तथा अन्य शहरों में ₹15,000 होनी चाहिए।

(2) स्व नियोजित (प्रोफेशनल) | Self Employed (Professional)

स्व नियोजित प्रोफेशनल में डॉक्टर, सीए, आर्किटेक्ट, कंपनी सेक्रेटरी शामिल हैं। उनके लिए पात्रता शर्तें इस प्रकार हैं :

1. आवेदक की न्यूनतम आयु 22 वर्ष होनी चाहिए।

2. लोन मैच्योरिटी पर आवेदक की अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए।

3. आवेदक कम से कम 3 वर्षों से व्यवसाय कर रहा हो।

4. आवेदक की न्यूनतम वार्षिक आय मेट्रो शहर में ₹1,00,000 तथा अन्य शहरों में ₹75,000 होनी चाहिए।

(3) स्व नियोजित (व्यक्तिगत) | Self Employed (Individual)

स्व नियोजित (व्यक्तिगत) में मैन्युफैक्चरिंग या ट्रेडिंग फर्म के प्रोपराइटर, पार्टनर या डायरेक्टर शामिल हैं। उनके लिए पात्रता शर्तें इस प्रकार हैं :

1. आवेदक की न्यूनतम आयु 22 वर्ष होनी चाहिए।

2. लोन मैच्योरिटी पर आवेदक की अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए।

3. आवेदक कम से कम 4 वर्षों से व्यवसाय कर रहा हो और कम से कम 2 वर्षों से वर्तमान व्यवसाय में हो।

4. आवेदक की न्यूनतम वार्षिक आय मेट्रो शहर में ₹1,00,000 तथा अन्य शहरों में ₹75,000 होनी चाहिए।

(4) स्व नियोजित (प्राइवेट कंपनी तथा पार्टनरशिप फर्म) | Self Employed (Pvt. Co. and Partnership Firms)

स्व नियोजित (प्राइवेट कंपनी तथा पार्टनरशिप फर्म) में मैन्युफैक्चरिंग और ट्रेडिंग करने वाली प्राइवेट कंपनी और पार्टनरशिप फर्म शामिल हैं। इनके लिए पात्रता शर्तें इस प्रकार हैं :

1. आवेदक की न्यूनतम आयु 22 वर्ष होनी चाहिए।

2. लोन मैच्योरिटी पर आवेदक की अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए।

3. आवेदक कम से कम 4 वर्षों से व्यवसाय कर रहा हो और कम से कम 2 वर्षों से वर्तमान व्यवसाय में हो।

4. आवेदक की न्यूनतम वार्षिक आय मेट्रो शहर में ₹1,00,000 तथा अन्य शहरों में ₹75,000 होनी चाहिए।

5. व्यवसाय विगत 2 वर्षों से प्रॉफिट में होना चाहिए।

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज | HDB Financial Services Personal Loan Required Documents In Hindi 

HDB Financial Services Personal Loan लेने के लिए निर्धारित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे, उसकी जांच उपरांत ही पर्सनल लोन जारी किया जायेगा। दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है :

(1) वेतनभोगी व्यक्ति | (Salaried Individual)

वेतनभोगी व्यक्तियों में वेतन प्राप्त करने वाले डॉक्टर, सीए, पब्लिक और प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी, गवर्मेंट सेक्टर और पब्लिक अंडरटेकिंग के कर्मचारी शामिल हैं। उनके लिए दस्तावेज इस प्रकार हैं :

पहचान का प्रमाण (Identity Proof) : पहचान के प्रमाण स्वरूप निम्न दस्तावेज प्रस्तुत किए जा सकते हैं :

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड 
  • पासपोर्ट
  • वोटर आईडी
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • यूटिलिटी बिल्स (लेटेस्ट बिजली बिल, टेलीफोन बिल, पोस्ट पैड मोबाइल बिल, पानी गैस के बिल, किरायानामा, नियोक्ता द्वारा जारी allotment accommodation letter)
  • NREGA द्वारा जारी जॉब कार्ड जो राज्य शासन के अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित हो
  • नेशनल पॉपुलेशन रजिस्ट्रार द्वारा जारी पत्र जिसमें नाम और पता दर्ज हो

निवास का प्रमाण (Address Proof) : निवास के प्रमाण स्वरूप निम्न दस्तावेज प्रस्तुत किए जा सकते हैं :

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • वोटर आईडी
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • यूटिलिटी बिल्स (लेटेस्ट बिजली बिल, टेलीफोन बिल, पोस्ट पैड मोबाइल बिल, पानी गैस के बिल, किरायानामा, नियोक्ता द्वारा जारी allotment accommodation letter)
  • NREGA द्वारा जारी जॉब कार्ड जो राज्य शासन के अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित हो
  • नेशनल पॉपुलेशन रजिस्ट्रार द्वारा जारी पत्र जिसमें नाम और पता दर्ज हो

जन्म का प्रमाण पत्र (Birth Certificate) : जन्म प्रमाण पत्र, दसवी या बारहवीं की मार्कशीट (जिसमें jnm tithi अंकित हो), ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट।

आय का प्रमाण (Income Proof) : विगत 3 माह का सैलरी स्लिप, नवीनतम फॉर्म 16, इनकम टैक्स रिटर्न और अप्वाइंटमेट लेटर। लेटेस्ट बैंक स्टेटमेंट या पासबुक।

(2) स्व नियोजित (प्रोफेशनल) | Self Employed (Professional)

स्व नियोजित प्रोफेशनल में डॉक्टर, सीए, आर्किटेक्ट, कंपनी सेक्रेटरी शामिल हैं। उनके लिए दस्तावेज इस प्रकार हैं :

पहचान का प्रमाण (Identity Proof) : पहचान के प्रमाण स्वरूप निम्न दस्तावेज प्रस्तुत किए जा सकते हैं :

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड 
  • पासपोर्ट
  • वोटर आईडी
  • ड्राइविंग लाइसेंस

निवास का प्रमाण (Address Proof) : निवास के प्रमाण स्वरूप निम्न दस्तावेज प्रस्तुत किए जा सकते हैं :

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • वोटर आईडी
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • यूटिलिटी बिल्स (लेटेस्ट बिजली बिल, टेलीफोन बिल, पोस्ट पैड मोबाइल बिल, पानी तथा गैस के बिल)
  • किरायानामा
  • नियोक्ता द्वारा मकान अलॉट करने के लिए जारी allotment accommodation letter

जन्म का प्रमाण पत्र (Birth Certificate) : जन्म प्रमाण पत्र, दसवी या बारहवीं की मार्कशीट (जिसमें जन्म तिथि अंकित हो), ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट।

आय का प्रमाण (Income Proof) : चार्टेड अकाउंटेंट द्वारा प्रमाणित विगत 2 वर्षों का आयकर विवरण पत्र, आयकर गणना पत्र, बैलेंस शीट, प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट, लेटेस्ट बैंक स्टेटमेंट या पासबुक (90 दिन के भीतर अपडेट किया हुआ)।

(3) स्व नियोजित (व्यक्तिगत) | Self Employed (Individual)

स्व नियोजित (व्यक्तिगत) में मैन्युफैक्चरिंग या ट्रेडिंग फर्म के प्रोपराइटर, पार्टनर या डायरेक्टर शामिल हैं। उनके लिए दस्तावेज इस प्रकार हैं :

पहचान का प्रमाण (Identity Proof) : पहचान के प्रमाण स्वरूप निम्न दस्तावेज प्रस्तुत किए जा सकते हैं :

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड (प्रोपराइटर फर्म या प्रोपराइटर का)
  • पासपोर्ट
  • वोटर आईडी
  • ड्राइविंग लाइसेंस

निवास का प्रमाण (Address Proof) : निवास के प्रमाण स्वरूप निम्न दस्तावेज प्रस्तुत किए जा सकते हैं :

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • वोटर आईडी
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • यूटिलिटी बिल्स (लेटेस्ट बिजली बिल, टेलीफोन बिल, पोस्ट पैड मोबाइल बिल, पानी तथा गैस के बिल) 
  • किरायानामा
  • नियोक्ता द्वारा मकान अलॉट करने के लिए जारी allotment accommodation letter
  • Official allotment accommodation letter जारी करने वाले नियोक्ता द्वारा प्रदत्त मकान का लाइसेंस एग्रीमेंट

जन्म का प्रमाण पत्र (Birth Certificate) : जन्म प्रमाण पत्र, दसवी या बारहवीं की मार्कशीट (जिसमें जन्म तिथि अंकित हो), ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट।

आय का प्रमाण (Income Proof) : चार्टेड अकाउंटेंट द्वारा प्रमाणित विगत 2 वर्षों का आयकर विवरण पत्र, आयकर गणना पत्र, बैलेंस शीट, प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट, लेटेस्ट बैंक स्टेटमेंट या पासबुक (90 दिन के भीतर अपडेट किया हुआ)। 

व्यवसाय का प्रमाण (Business Proof) : सेल्स टैक्स रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, ट्रेड लाइसेंस आदि।

अन्य दस्तावेज : प्रोपराइटरशिप कंसर्न के लिए निम्नलिखित में से कोई दो दस्तावेज़ :

  • पंजीकरण प्रमाण पत्र
  • दुकान और स्थापना अधिनियम के तहत नगर निगम अधिकारियों द्वारा जारी प्रमाण पत्र/ लाइसेंस
  • सेल्स टैक्स और आयकर रिटर्न
  • सीएसटी / वैट / जीएसटी पंजीयन प्रमाण पत्र (अनंतिम / अंतिम)
  • बिक्री कर/सेवा कर/व्यावसायिक कर प्राधिकारियों द्वारा जारी प्रमाणपत्र/पंजीकरण दस्तावेज
  • डीजीएफटी कार्यालय द्वारा मालिकाना संस्था को जारी किया गया आईईसी (आयातक निर्यातक कोड)
  • प्रोपराइटर के नाम पर विधि निकाय द्वारा जारी प्रैक्टिस का लाइसेंस/प्रमाणपत्र 
  • प्रोपराइटर के नाम पर पूर्ण आयकर रिटर्न (सिर्फ पावती नहीं), जहां फर्म की आय परिलक्षित होती है और जो आयकर अधिकारियों द्वारा विधिवत प्रमाणित/स्वीकृत किया गया हो।
  • यूटिलिटी बिल्स (बिजली, पानी, लैंडलाइन टेलीफोन बिल।)

(4) स्व नियोजित (प्राइवेट कंपनी तथा पार्टनरशिप फर्म) | Self Employed (Pvt. Co. and Partnership Firms)

स्व नियोजित (प्राइवेट कंपनी तथा पार्टनरशिप फर्म) में मैन्युफैक्चरिंग और ट्रेडिंग करने वाली प्राइवेट कंपनी और पार्टनरशिप फर्म शामिल हैं। इनके लिए दस्तावेज इस प्रकार हैं :

पहचान का प्रमाण (Identity Proof) : पहचान के प्रमाण स्वरूप निम्न दस्तावेज प्रस्तुत किए जा सकते हैं :

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड (सभी भागीदारों और डायरेक्टर्स तथा ऑथराइज्ड पर्सन का)
  • पासपोर्ट
  • वोटर आईडी
  • ड्राइविंग लाइसेंस

निवास का प्रमाण (Address Proof) : निवास के प्रमाण स्वरूप निम्न दस्तावेज प्रस्तुत किए जा सकते हैं :

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • वोटर आईडी
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • यूटिलिटी बिल्स (लेटेस्ट बिजली बिल, टेलीफोन बिल, पोस्ट पैड मोबाइल बिल, पानी तथा गैस के बिल) 
  • किरायानामा
  • नियोक्ता द्वारा मकान अलॉट करने के लिए जारी allotment accommodation letter
  • Official allotment accommodation letter जारी करने वाले नियोक्ता द्वारा प्रदत्त मकान का लाइसेंस एग्रीमेंट

जन्म का प्रमाण पत्र (Birth Certificate) : जन्म प्रमाण पत्र, दसवी या बारहवीं की मार्कशीट (जिसमें जन्म तिथि अंकित हो), ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट।

आय का प्रमाण (Income Proof) : चार्टेड अकाउंटेंट द्वारा प्रमाणित विगत 2 वर्षों का आयकर विवरण पत्र, आयकर गणना पत्र, बैलेंस शीट, प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट, लेटेस्ट बैंक स्टेटमेंट या पासबुक (90 दिन के भीतर अपडेट किया हुआ)। 

व्यवसाय का प्रमाण (Business Proof)

  • सेल्स टैक्स रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, SSI Registration Certificate ट्रेड लाइसेंस आदि।
  • पार्टनरशिप फर्म या प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का पैन कार्ड। ( अनिवार्य )
  • पार्टनरशिप फर्म का पंजीकरण प्रमाण पत्र
  • किसी फर्म या कंपनी के साझेदार, प्रबंधकों, अधिकारियों या किसी कर्मचारी को उसकी ओर से व्यापार करने के लिए दी गई पावर ऑफ अटॉर्नी।
  • पार्टनरशिप फर्म का आयकर अधिकारियों द्वारा विधिवत प्रमाणित/स्वीकृत आयकर रिटर्न (सिर्फ पावती नहीं) जिसमें फर्म की आय परिलक्षित होती हो।
  • Sole Proprietorship Declaration या पार्टनरशिप डीड की प्रमाणित प्रतिलिपि (मूल के विरुद्ध सत्यापित), मेमोरेंडम एंड आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन के लेखों की प्रमाणित सत्य प्रति (निदेशक द्वारा प्रमाणित) औरBoard resolution (मूलप्रति)

(5) स्व नियोजित (प्राइवेट लिमिटेड कंपनी| Self Employed (Pvt. Ltd. Co.)

प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे :

पहचान का प्रमाण (Identity Proof) : पहचान के प्रमाण स्वरूप निम्न दस्तावेज प्रस्तुत किए जा सकते हैं :

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड (सभी भागीदारों और डायरेक्टर्स तथा ऑथराइज्ड पर्सन का)
  • पासपोर्ट
  • वोटर आईडी
  • ड्राइविंग लाइसेंस

निवास का प्रमाण (Address Proof) : निवास के प्रमाण स्वरूप निम्न दस्तावेज प्रस्तुत किए जा सकते हैं :

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • वोटर आईडी
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • यूटिलिटी बिल्स (लेटेस्ट बिजली बिल, टेलीफोन बिल, पोस्ट पैड मोबाइल बिल, पानी तथा गैस के बिल) 
  • किरायानामा
  • नियोक्ता द्वारा मकान अलॉट करने के लिए जारी allotment accommodation letter
  • Official allotment accommodation letter जारी करने वाले नियोक्ता द्वारा प्रदत्त मकान का लाइसेंस एग्रीमेंट

जन्म का प्रमाण पत्र (Birth Certificate) : जन्म प्रमाण पत्र, दसवी या बारहवीं की मार्कशीट (जिसमें जन्म तिथि अंकित हो), ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट।

आय का प्रमाण (Income Proof) : चार्टेड अकाउंटेंट द्वारा प्रमाणित विगत 2 वर्षों का आयकर विवरण पत्र, आयकर गणना पत्र, बैलेंस शीट, प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट, लेटेस्ट बैंक स्टेटमेंट या पासबुक (90 दिन के भीतर अपडेट किया हुआ)। 

व्यवसाय का प्रमाण (Business Proof)

  • सेल्स टैक्स रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, SSI Registration Certificate ट्रेड लाइसेंस आदि।
  • पार्टनरशिप फर्म या प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का पैन कार्ड। ( अनिवार्य )
  • पार्टनरशिप फर्म का पंजीकरण प्रमाण पत्र
  • किसी फर्म या कंपनी के साझेदार, प्रबंधकों, अधिकारियों या किसी कर्मचारी को उसकी ओर से व्यापार करने के लिए दी गई पावर ऑफ अटॉर्नी।
  • पार्टनरशिप फर्म का आयकर अधिकारियों द्वारा विधिवत प्रमाणित/स्वीकृत आयकर रिटर्न (सिर्फ पावती नहीं) जिसमें फर्म की आय परिलक्षित होती हो।
  • Sole Proprietorship Declaration या पार्टनरशिप डीड की प्रमाणित प्रतिलिपि (मूल के विरुद्ध सत्यापित), मेमोरेंडम एंड आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन के लेखों की प्रमाणित सत्य प्रति (निदेशक द्वारा प्रमाणित) औरBoard resolution (मूलप्रति)
  • Certificate of Incorporation की प्रमाणित प्रति और एक अद्यतन Memorandum and Articles of Association (कंपनी सचिव/निदेशक द्वारा प्रमाणित)
  • खाता खोलने के लिए Resolution of the Board of Directors की प्रमाणित प्रति और दो निदेशकों या एक कंपनी सचिव द्वारा हस्ताक्षरित उन लोगों की पहचान का प्रमाण, जिनके पास खाता संचालित करने का अधिकार है। 
  • विधिवत कंपनी रजिस्ट्रार के पास दाखिल किया गया फॉर्म 32 / डीआईआर 12 (केवल उन मामलों में जहां निदेशकों की सूची MOA और AOA के original subscribers नहीं हैं।)
  • कंपनी रजिस्ट्रार के पास दाखिल फॉर्म 18/आईएनसी 22 की प्रमाणित प्रति (केवल उन मामलों में जहां पता 1 ए में सूचीबद्ध दस्तावेज़ से अलग है)

पढ़ें : एल एंड टी फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें?

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क | HDB Financial Services Personal Loan Processing Fees & Other Charges In Hindi 

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज द्वारा पर्सनल लोन के लिए ली जाने वाली मामूली प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्कों की जानकारी इस प्रकार है :

1. प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) : प्रोसेसिंग फीस के तौर पर एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लोन राशि का 3% चार्ज करता है।

2. पूर्व भुगतान शुल्क (Fore Closure Charge) : एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज से लिए गए पर्सनल लोन का पूर्व भुगतान 6 ईएमआई के उपरांत किया जा सकता है। उसके उपरांत निम्नानुसार पूर्व भुगतान शुल्क देना होगा:

  • 6 माह से पूर्व : अनुमति नहीं
  • 6 से 12 माह : 4%
  • 12 से 36 माह : 4%

3. चेक बाउंस शुल्क (Cheque Bounce Charge) : चेक बाउंस करने पर ₹750 चेक बाउंस शुल्क के तौर पर भुगतान करना होगा।

4. लोन कैंसिलेशन शुल्क (Loan Cancellation Charges) : लोन कैंसल करवाने पर ₹1000 का भुगतान लोन कैंसिलेशन शुल्क के तौर पर करना होगा।

5. स्टैंप शुल्क (Stamp Charge) : शासन द्वारा निर्धारित दर पर स्टैंप शुल्क का भुगतान करना होगा।

6. जीएसटी (GST) : शासन द्वारा निर्धारित दर पर जीएसटी देय होगा।

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें? | HDB Financial Services Personal Loan Apply Online 

HDB Financial Services Personal Loan के लिए आवेदन करने के लिए निम्न चरणों को फॉलो करें : 

ऑफलाइन आवेदन (HDB Financial Services Apply Offline)

1. एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज की निकटतम शाखा में जाएं। वहां कंपनी के प्रतिनिधि से मिलकर पूरी जानकारी प्राप्त करें।

2. आवेदन पत्र प्राप्त कर सारी जानकारी सही सही भरें और हस्ताक्षर करें तथा दस्तावेज संलग्न कर आवेदन पत्र जमा कर दें।

3. सत्यापन उपरांत आवेदन पत्र सही पाए जाने पर यदि आप पात्रता मानदंड पर खरे उतरते हैं, तो आवेदन प्रोसेस किया जायेगा। 

4. आवेदन का अनुमोदन होने के बाद लोन स्वीकृत किया जाएगा और लोन राशि बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

ऑनलाइन आवेदन (HDB Financial Services Apply Online)

1. एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज की वेबसाइट पर विजिट करें और पर्सनल लोन सेक्शन में जाकर Apply Now पर क्लिक करें। एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा।

2. एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी पर्सनल डिटेल्ड जैसे नाम, पता, ईमेल, मोबाइल नंबर आदि भरें। मोबाइल पर ओटीपी वेरिफिकेशन करें। 

3. अपना प्रोफेशनल डिटेल्स जैसे जॉब, व्यवसाय, आय आदि की जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करके आवेदन जमा कर दें।

4. कंपनी के प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेंगे। सत्यापन उपरांत आवेदन पत्र सही पाए जाने पर यदि आप पात्रता मानदंड पर खरे उतरते हैं, तो आवेदन प्रोसेस किया जायेगा। 

4. आवेदन पर अनुमोदन प्राप्त होने के बाद लोन स्वीकृत किया जाएगा और लोन राशि बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

एंड्रॉयड एप द्वारा आवेदन (HDB Financial Services Apply Through Android App)

1. गूगल प्ले स्टोर से एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का एंड्रॉयड एप डाउनलोड करें।

2. अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी द्वारा वेरिफाई करें।

3. आवेदन में लोन राशि भरें और आवेदक की जानकारी दें।

4. अपना पते की जानकारी भरें।

5. डिजिटल सिग्नेचर या Image CAPTCHA पूर्ण कर आवेदन सबमिट कर दें।

6. कंपनी प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेंगे और आगे की प्रक्रिया की जानकारी देंगे। त्यापन उपरांत आवेदन पत्र सही पाए जाने पर यदि आप पात्रता मानदंड पर खरे उतरते हैं, तो आवेदन प्रोसेस किया जायेगा। 

7. आवेदन पर अनुमोदन प्राप्त होने के बाद लोन स्वीकृत किया जाएगा और लोन राशि बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

कस्टमर केयर पर कॉल करके ( HDB Financial Services Apply Through Customer Care Call)

1. एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के कस्टमर केयर नंबर +914442984541 पर कॉल करें और क्विक पर्सनल लोन के लिए आवेदन करें।

2. कंपनी प्रतिनिधि द्वारा इसकी पूरी जानकारी आपको प्रदान की जाएगी।

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज कस्टमर केयर नंबर | HDB Financial Services Customer Care Number

किसी भी प्रकार की सहायता या जानकारी के लिए एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के कस्टमर केयर से निम्न तरीकों से संपर्क किया जा सकता है :

कस्टमर केयर नंबर (Customer Care Number)

+914442984541

वेबसाइट (Website)

https://hdbfs.com

ऑफिस का पता (Office Address)

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड

राधिका, 2nd फ्लोर

लॉ गार्डन रोड, नवरंगपुरा 

अहमदाबाद (गुजरात)

FAQ (Frequently Asked Questions)

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज पर्सनल लोन कितना मिलता है?

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज पर्सनल लोन ₹20 लाख तक मिलता है।

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज पर्सनल लोन की ब्याज दर कितनी है?

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज पर्सनल लोन की ब्याज दर 12% वार्षिक से 31% वार्षिक तक है।

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज पर्सनल लोन लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क कितना लगता है?

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज पर्सनल लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस लोन राशि की 3% है।

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज पर्सनल लोन की क्या फोर क्लोज किया जा सकता है?

हां! एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज पर्सनल लोन को 6 ईएमआई के बाद फोर क्लोज किया जा सकता हैं, जिसके लिए फोर क्लोजर चार्ज 4% है।

क्या एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज से पर्सनल लोन के लिए गारंटर की ज़रूरत होगी?

नहीं ! एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज से पर्सनल लोन लेने के लिए किसी गारंटर की ज़रूरत नहीं है।

आशा है आपको HDB Financial Services Limited  Personal Loan Details In Hindi उपयोगी लगी होगी। कृपया इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें। नई Post के लिए कृपया Subscribe करें।

सरकारी कर्मचारी पर्सनल लोन कैसे लें?

Sbi से 50000 का लोन कैसे लें?

200000 का लोन कैसे लें?

Leave a Comment