Nainital Bank Gold Loan In Hindi, नैनीताल बैंक गोल्ड लोन कैसे लें?, नैनीताल बैंक स्वर्ण ऋण कैसे लें?
जानिये नैनीताल बैंक से गोल्ड लोन कैसे लें? Nainital Bank Gold Loan Details In Hindi) Nainital Bank Bank Se Gold Loan Kaise len : Features, Loan Amount, Interest Rate, Eligibility, Documents, Apply Online, Customer Care Number – समस्त जानकारी विस्तार से इस लेख में प्रदान की जा रही है :
Nainital Bank Gold Loan Kaise Le
Table of Contents
नैनीताल बैंक के बारे में | About Nainital Bank
नैनीताल बैंक लिमिटेड (The Nainital Bank Limited – NBT) भारत का एक अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक है। बैंक की स्थापना वर्ष 1922 में की गई। वर्ष 1973 से बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा नैनीताल बैंक लिमिटेड के मामलों का प्रबंधन आरबीआई के निर्देश पर किया जा रहा है।
वर्तमान में नैनीताल बैंक का उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा राज्यों में 166 शाखायें हैं।
बैंक की सभी शाखाएं सीबीएस प्लेटफॉर्म पर काम कर रही हैं। बैंक अपने ग्राहकों को आरटीजीएस, एनईएफटी, एसएमएस अलर्ट, रुपे एटीएम सह डेबिट कार्ड, नैनीनेट इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सुविधाएं भी प्रदान कर रहा है।
बैंकिंग तथा फाइनेंस सर्विस के साथ ही नैनीताल बैंक विभिन्न लोन सर्विस भी प्रदान करती है, जैसे बिजनेस लोन, कृषि लोन, पर्सनल लोन,गोल्ड लोन, होम लोन, कार लोन, ट्रैक्टर लोन आदि। इस पोस्ट में नैनीताल बैंक गोल्ड लोन की जानकारी दी जा रही है।
नैनीताल बैंक गोल्ड लोन क्या है? | Nainital Bank Gold Loan In Hindi
नैनीताल बैंक गोल्ड लोन सोने के आभूषणों/या गहनों और गोल्ड ज्वेलरी के एवज में लिया जाने वाला लोन है। यह एक सिक्योर्ड लोन है, जो सोने के गहनों की सिक्योरिटी पर लिया जाता है। प्राकृतिक आपदा के अतिरिक्त अन्य प्रकार की आवश्यकताओं के लिए स्वर्ण ऋण/गोल्ड लोन लिया जा सकता है, जैसे व्यक्तिगत आवश्यकता, विवाह खर्च, शिक्षा खर्च, चिकित्सा खर्च, व्यवसाय या कृषि संबंधी कार्य। जहां किसी कारण से पर्सनल लोन लेना संभव न हो, जैसे क्रेडिट हिस्ट्री का अच्छा न होना, CIBIL Score का कम होना, तब घर में रखे सोने के गहनों का उपयोग कर स्वर्ण ऋण के रूप में पूंजी प्राप्त की जा सकती है।
बैंक से सोने के बदले मिलने वाला लोन सोने के गहनों का एक निश्चित प्रतिशत होता है। नैनीताल बैंक गोल्ड लोन में मूल्यांकनकर्ता द्वारा सोने के मूल्यांकन मूल्य का 25% मार्जिन मनी होती है। वर्तमान में नैनीताल बैंक अधिकतम ₹15 लाख तक गोल्ड लोन प्रदान करता है। गोल्ड लोन को प्रभावित करने वाले अन्य कारक सोने की शुद्धता, वजन, लोन लेने के तिथि आदि हैं। संपूर्ण लोन अवधि में सोने के गहनें बैंक के पास जमा रहते हैं। ऋण चुका दिए जाने के बाद गहने वापस कर दिए जाते हैं।
पढ़ें : डीसीबी बैंक से गोल्ड लोन कैसे लें?
नैनीताल बैंक गोल्ड लोन की विशेषतायें और लाभ | Nainital Bank Gold Loan Features & Benefits In Hindi
नैनीताल बैंक गोल्ड लोन की निम्न विशेषताएं और फायदें हैं :
1. गहनों की सुरक्षा
सुरक्षा की दृष्टि से सोने के गहनों को बैंक के लॉकर में रख दिया जाता है और उस पर निर्धारित चार्ज का भुगतान किया जाता है। यही सोने के गहने जरूरत के समय लोन लेने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। गोल्ड लोन लेने पर जरूरत के समय पूंजी की व्यवस्था हो जाती है, गहनें बैंक में सुरक्षित रहते हैं। नैनीताल बैंक में गोल्ड को सुरक्षित रखने के लिए स्ट्रॉन्ग रूम है, जहां सोने को सुरक्षित रखने का पूरा इंतजाम है।
2. लोन राशि अधिकतम ₹15 लाख तक
नैनीताल बैंक गोल्ड लोन के अंतर्गत ₹15 लाख तक का लोन सोने के गहनों के बदले प्राप्त किया जा सकता है। व्यक्तिगत आवश्यकता, विवाह खर्च, शिक्षा खर्च, चिकित्सा खर्च, व्यवसाय या कृषि संबंधी कार्यों के लिए गोल्ड लोन लिया जा सकता है।
3. ब्याज दर में छूट
कृषि कार्यों और एमएसएमई गतिविधियों में संबद्ध आवेदकों को ₹3 लाख तक की ऋण राशि पर ब्याज दर में छूट प्राप्त है।
4. छोटी भुगतान अवधि
नैनीताल बैंक से लिए गए गोल्ड लोन के भुगतान के लिए 1 वर्ष तक का समय प्राप्त होता है, जिसका मासिक किश्त में भुगतान किया जा सकता है। इस अवधि में लोन का भुगतान करना आवश्यक है।
5. ₹25 हजार तक प्रोसेसिंग और डॉक्यूमेंटेशन चार्ज नहीं
नैनीताल बैंक से लिए गए ₹25,000 तक के गोल्ड लोन पर प्रोसेसिंग फीस और डॉक्यूमेंटेशन चार्ज में छूट प्राप्त है।
6. शीघ्र लोन अप्रूवल
नैनीताल बैंक गोल्डलोन की प्रक्रिया काफ़ी सरल है। लोन आवेदन जमा करने और गोल्ड के मूल्यांकन के बाद शीघ्र लोन जारी हो जाता है।
7. न्यूनतम दस्तावेज
नैनीताल बैंक गोल्ड लोन एक सिक्योर्ड लोन है। अतः बैंक अन्य लोन की तरह ढेर सारे दस्तावेजों की डिमांड नहीं करता और न्यूनतम दस्तावेजों और कम औपचारिकताओं पर गोल्ड लोन आसानी से मिल जाता है।
Nainital Bank Gold Loan Details In Hindi
लोन का प्रकार | गोल्ड लोन |
लोन राशि | ₹15 लाख |
भुगतान अवधि | 1 वर्ष |
आयु सीमा | 18 से 70 वर्ष |
प्रोसेसिंग फीस | ₹25,000 तक शून्य |
प्री पेमेंट चार्ज | Nil |
नैनीताल बैंक गोल्ड लोन कितना मिलता है? | Nainital Bank Gold Loan Amount
नैनीताल बैंक से स्वर्ण आभूषणों के एवज में अधिकतम ₹15,00,00 तक का गोल्ड लोन मिलता है। मूल्यांकनकर्ता द्वारा सोने के आभूषणो के मूल्यांकन के बाद अनुमोदित राशि का 25% मार्जिन मनी होती है। स्वर्ण आभूषणों के मूल्य के 75% तक गोल्ड लोन मिलने की संभावना रहती है। गोल्ड लोन में कैश क्रेडिट और डिमांड लोन की सुविधा बैंक द्वारा दी जा रही है।
गोल्ड लोन लेने के लिए स्वर्ण आभूषण बैंक में गिरवी रखे जाते हैं, जो लोन का पूर्ण भुगतान कर दिए जाने पर वापस कर दिए जाते हैं। नैनीताल बैंक गोल्ड लोन व्यक्तिगत, व्यवसायिक, शैक्षणिक, चिकित्सीय, भ्रमण, कृषि संबंधित जरूरतों के लिए लिया जा सकता है।
पढ़ें : बंधन बैंक से गोल्ड लोन कैसे लें?
नैनीताल बैंक गोल्ड लोन की ब्याज दर क्या है? | Nainital Bank Gold Loan In Hindi Interest Rate
Nainital Bank Gold Loan न्यूनतम और आकर्षक ब्याज दर पर उपलब्ध है। लोन की ब्याज दर लोन आवेदन के समय बैंक प्रतिनिधि द्वारा बताई जाएंगी। कृषि कार्यों और एमएसएमई गतिविधियों में संबद्ध आवेदकों को ₹3 लाख तक की ऋण राशि पर ब्याज दर में छूट प्रदान की जाएगी।
नैनीताल बैंक से गोल्ड लोन कितने समय के लिए मिलता है? | Nainital Bank Gold Loan Repayment Tenure In Hindi
Nainital Bank Gold Loan की भुगतान अवधि 1 वर्ष तक है। बैंक द्वारा कैश क्रेडिट और डिमांड लोन सुविधा दी गई है। लिये गए गोल्ड लोन का भुगतान आसान मासिक किश्तों में किया जा सकता है। लोन के भुगतान के लिए कैश, चेक, डिमांड ड्राफ्ट और फंड ट्रांसफर की सुविधा उपलब्ध है। लोन का भुगतान समय पर करना अनिवार्य है, अन्यथा जुर्माना और ब्याज का भुगतान करना होगा।
नैनीताल बैंक गोल्ड लोन के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | Nainital Bank Gold Loan Eligibility Criteria In Hindi
Nainital Bank Gold Loan लेने के लिए बैंक द्वारा कुछ पात्रता शर्तों निर्धारित की गई हैं। पात्रता शर्तें पूर्ण करने पर ही लोन आवेदन स्वीकृत किया जाता है। Nainital Bank Gold Loan की पात्रता शर्तों का विवरण इस प्रकार है :
1. आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
2. आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
3. आवेदक की अधिकतम आयु 70 वर्ष होनी चाहिए।
4. जिनके पास सोने के गहनें और बैंक द्वारा बेचे गए मिंटेड गोल्ड कॉइन (minted gold coin) हो। मिंटेड गोल्ड कॉइन का वजन 50 ग्राम/ग्राहक से अधिक नहीं होना चाहिए।
पढ़ें : श्रीराम फाइनेंस से गोल्ड लोन कैसे लें?
नैनीताल बैंक गोल्ड लोन के लिए दस्तावेज | Nainital Bank Gold Loan In Hindi Documents Required
Nainital Bank Gold Loan लेने लिए आवेदन करते समय बैंक द्वारा निर्धारित दस्तावेज प्रस्तुत करने पड़ते है, जिनके सत्यापन उपरांत की लोन स्वीकृति की प्रक्रिया पूर्ण होती है। सामान्यतः बैंक द्वारा निम्न दस्तावेज मांगे जाते हैं।
1. लोन आवेदन(Loan Application) : सही रीति से भरा लोन आवेदन
2. फोटोग्राफ (Photograph) : आवेदक और सभी सह आवेदकों की स्व प्रमाणित (Self Attested) पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटोग्राफ
3. पहचान का प्रमाण (Identity Proof) : पहचान के प्रमाण के तौर पर लिए निम्न में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत किए जा सकते हैं :
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- मतदाता पहचान पत्र
- पैन कार्ड
4. निवास का प्रमाण (Address Proof) : निवास के प्रमाण के तौर पर लिए निम्न में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत किए जा सकते हैं :
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- मतदाता पहचान पत्र
- यूटिलिटी बिल्स (बिजली बिल, टेलीफोन बिल, गैस बिल आदि)
नैनीताल बैंक लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस व अन्य शुल्क | Nainital Bank Gold Loan Service Charge & Other Charges
Nainital Bank Gold Loan के लिए आवेदन भरते समय आपको लगने वाले ब्याज के अतिरिक्त प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्कों का भुगतान भी करना होगा। जिसकी जानकारी नीचे विस्तार से दी जा रही है:
1. प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) – नैनीताल बैंक द्वारा लिए गए ₹25,000 तक के गोल्ड लोन पर प्रोसेसिंग फीस शून्य है।
2. स्टैंप ड्यूटी (Stamp Duty) : शासन द्वारा निर्धारित दर पर स्टैंप ड्यूटी का भुगतान करना होगा।
3. जीएसटी (GST) : जीएसटी शासन द्वारा निर्धारित दर पर चार्ज की जायेगी।
4. डॉक्यूमेंटेशन चार्ज (Documentation Charge) : नैनीताल बैंक गोल्ड लोन का डॉक्यूमेंटेशन चार्ज ₹25,000 तक है।
5. प्री-पेमेंट चार्ज (Pre-Payment Charge) : नैनीताल बैंक से लिए गए गोल्ड लोन का प्री पेमेंट करने पर किसी प्रकार का प्री पेमेंट चार्ज नहीं लिया जाता।
नैनीताल बैंक से गोल्ड लोन के लिए कैसे आवेदन करें? | How To Apply For Nainital Bank Gold Loan
नैनीताल बैंक गोल्ड लोन के लिए आवेदन की प्रक्रिया नीचे दी जा रही है :
1. नैनीताल बैंक की निकटतम शाखा में जाएं। वहां बैंक प्रतिनिधि से मिलकर पूरी जानकारी प्राप्त करें।
2. आवेदन पत्र प्रात कर सारी जानकारी सही सही भरें और हस्ताक्षर करें तथा दस्तावेज संलग्न कर आवेदन पत्र जमा कर दें।
3. एप्लीकेशन तथा स्वर्ण आभूषणों के सत्यापन तथा मूल्यांकन उपरांत आवेदन पत्र सही पाए जाने पर यदि आप पात्रता मानदंड पर खरे उतरते हैं, तो आवेदन प्रोसेस किया जायेगा।
4. पात्रता और आय के अनुसार ब्याज दर और भुगतान अवधि निर्धारित कर आपके अनुमोदन के लिए भेजा जायेगा।
5. आपका अनुमोदन प्राप्त होने के बाद लोन स्वीकृत किया जाएगा और लोन राशि बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
नैनीताल बैंक कस्टमर केयर नंबर | Nainital Bank Customer Care Number
किसी भी प्रकार की सहायता या जानकारी के लिए नैनीताल बैंक के कस्टमर केयर से निम्न तरीकों से संपर्क किया जा सकता है :
कस्टमर केयर नंबर (Customer Care Number)
+918069840140
ऑफिस का पता (Office Address)
द नैनीताल बैंक लिमिटेड, प्रधान कार्यालय, सेवन ओक्स बिल्डिंग, मल्लीताल, नैनीताल उत्तराखंड – 263001
FAQ (Frequently Asked Questions)
नैनीताल बैंक से कितना गोल्ड लोन मिल जाता है?
नैनीताल बैंक गोल्ड लोन ₹15 लाख तक लोन मिलता है।
नैनीताल बैंक गोल्ड लोन की भुगतान अवधि कितनी है?
नैनीताल बैंक गोल्ड लोन के भुगतान अवधि 1 वर्ष है।
यदि नैनीताल बैंक गोल्ड लोन का भुगतान न किया गया, तो क्या होगा?
नैनीताल बैंक गोल्ड लोन लेने के बाद लोन का पुनर्भुगतान आवश्यक है, जिसके लिए बैंक द्वारा मेल और एसएमएस से रिमाइंडर प्रेषित किए जाते हैं। भुगतान में विलंब पर ब्याज और जुर्माना लगाया जाता है और इसके बाद भी भुगतान न करने की स्थिति में स्वर्ण आभूषण की नीलामी द्वारा बैंक पैसे वसूल करता है।
क्या नैनीताल बैंक से गोल्ड कॉइन गोल्ड लोन मिलता है?
नहीं ! नैनीताल बैंक से गोल्ड कॉइन, गोल्ड बार और गोल्ड बिस्किट पर गोल्ड लोन नहीं मिलता। बैंक द्वारा जारी किए जाने वाले minted coins पर अवश्य लोन मिल जाता है।
नैनीताल बैंक गोल्ड लोन के लिए सोने के गहनों की शुद्धता कितनी होनी चाहिए?
नैनीताल बैंक गोल्ड लोन के लिए सोने के गहनों की शुद्धता 18 कैरट से अधिक होनी चाहिए।
क्या नैनीताल बैंक गोल्ड लोन का प्री पेमेंट किया जा सकता है?
हां! नैनीताल बैंक गोल्ड लोन का प्री पेमेंट किया जा सकता है, जिसके लिया किसी प्रकार का प्री पेमेंट चार्ज नहीं लगता।
चेतावनी
इस वेबसाइट का उद्देश्य मात्र जानकारी प्रदान करना है। यहाँ पर उपलब्ध जानकारियाँ विभिन्न ऑनलाइन स्रोतों से एकत्रित जानकारियों के आधार पर है। किसी भी लोन ऐप या अन्य माध्यम से किसी भी प्रकार लोन लेने के पूर्व अपने स्तर पर उनकी सत्यता जांचने के उपरांत पूर्णरूपेण संतुष्ट होने पर ही लोन के लिए अप्लाई करें और दस्तावेज सबमिट करें और किसी भी प्रकार के फ्रॉड से बचें।
आशा है आपको Nainital Bank Gold Loan Kaise Milega उपयोगी लगी होगी। कृपया इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें। नई Post के लिए कृपया Subscribe करें। धन्यवाद!
अन्य लेख :
पल्लवन ग्राम बैंक गोल्ड लोन कैसे लें?
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन कैसे लें?
आईसीआईसीआई बैंक गोल्ड लोन कैसे लें?
आरबीएल बैंक गोल्ड लोन कैसे लें?