Gold Loan ICICI Bank Loans In Hindi 

2024 में आईसीआईसीआई बैंक गोल्ड लोन कैसे लें? | ICICI Bank Gold Loan In Hindi | ICICI Bank Gold Loan Kaise Le?

[ICICI Bank Gold Loan In Hindi, ICICI Bank Gold Loan Kaise Le, ICICI Bank Swarn Rin Kaise Le, ICICI Bank Gold Loan Interest Rate In Hindi, आईसीआईसीआई बैंक गोल्ड लोन, आईसीआईसी बैंक स्वर्ण ऋण]

जानिये आईसीआईसीआई बैंक से गोल्ड लोन कैसे लें? (ICICI Bank Gold Loan Details In Hindi) ICICI Bank Bank Se Gold Loan Kaise len : Features, Loan Amount, Interest Rate, Eligibility, Documents, Apply Online, Customer Care Number – समस्त जानकारी विस्तार से इस लेख में प्रदान की जा रही है।

ICICI Bank Gold Loan Kaise Le 

Table of Contents

आईसीआईसीआई बैंक के बारे में | About ICICI Bank In Hindi?

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) भारत के निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक है, जिसकी स्थापना वर्ष 1994 में की गई। आईसीआईसीआई बैंक पूरे भारत में अपनी 2883 शाखाओं के साथ ग्राहकों को बैंकिंग और विभिन्न वित्तीय सेवाएं प्रदान कर रहा है। आईसीआईसीआई बैंक ग्राहकों को ऋण सुविधा भी उपलब्ध करवाता हैं, जैसे गोल्ड लोन , पर्सनल लोन, होम लोन और कई अन्य लोन।

आईसीआईसीआई बैंक गोल्ड लोन क्या है? | About ICICI Bank Gold Loan In Hindi

आईसीआईसीआई बैंक गोल्ड लोन सोने के आभूषणों/गहनें या गोल्ड ज्वेलरी पर प्रदान किए जाने वाला लोन है। अर्जेंट पैसों की जरूरत आ पड़ी गई और सिविल स्कोर कम है, जिससे पर्सनल लोन नहीं लिया जा सकता, तब सोने के गहनों के बदले गोल्ड लोन लिया जा सकता हैं। लोन अवधि में सोने के गहनें बैंक के पास जमा रहते हैं। ऋण चुका दिए जाने के बाद गहने वापस कर दिए जाते हैं। गोल्ड लोन का इस्तेमाल व्यक्तिगत खर्चों, व्यवसायिक खर्चें, शिक्षा खर्च, मेडिकल खर्च, टूर खर्च, कृषि संबंधित खर्च, इन्वेंट्री प्लांट आदि के क्रय के लिए किया जा सकता है।

आईसीआईसीआई गोल्ड लोन की विशेषतायें और लाभ | ICICI Bank Gold Loan Features & Benefits In Hindi 

आईसीआईसीआई बैंक गोल्ड लोन की निम्न विशेषताएं और फायदें हैं :

1. गहनों की सुरक्षा

कीमती गहनों को घर में रहना सुरक्षित नहीं। अक्सर हम बैंक लॉकर का इस्तेमाल गहनों को रखने के लिए करते हैं और इसका चार्ज देते हैं। गोल्ड लोन लेने पर गहनें बैंक में सुरक्षित रहते हैं, कोई चार्ज नहीं लगता और जरूरत के समय उस पर ऋण भी प्राप्त हो जाता है।

2. फ्लैक्सिबल भुगतान अवधि

आईसीआईसीआई बैंक से लिए गए गोल्ड लोन के भुगतान के लिए 12 माह का समय प्राप्त होता है। यह फ्लैक्सिबल भुगतान अवधि है, जिसका आपको एकमुश्त भुगतान करना होगा।

3. आकर्षक ब्याज दर

आईसीआईसीआई बैंक गोल्ड लोन आकर्षक ब्याज दर पर उपलब्ध है। ग्राहकों को 10% प्रति वर्ष की दर से गोल्ड लोन मिल जाता है, जिसे वे मासिक ईएमआई द्वारा आसानी से चुका सकते हैं।

4. शीघ्र लोन अप्रूवल 

आईसीआईसीआई बैंक गोल्ड लोन की अप्रूवल प्रक्रिया तेज है और सभी दस्तावेज प्रस्तुत कर देने पर और गहने जमा कर देने पर मात्र 30 मिनट में लोन अप्रूव हो जाता है।

5. न्यूनतम दस्तावेज

आईसीआईसीआई बैंक गोल्ड लोन न्यूनतम दस्तावेजों पर उपलब्ध है। जिससे कम औपचारिकताओं पर जल्दी लोन प्राप्त हो जाता है।

6. एकमुश्त भुगतान 

आईसीआईसीआई बैंक गोल्ड लोन का भुगतान ईएमआई द्वारा करने की अवश्यकता नहीं है। लोन अवधि पूरी होने पर एकमुश्त लोन राशि का भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध है। इस तरह हर माह ईएमआई चुकाने का प्रेशर नहीं पड़ता।

7. शीघ्र अप्रूवल

सारी औपचारिकता पूर्ण करने के बाद आईसीआईसीआई बैंक गोल्ड लोन शीघ्र अप्रूव हो जाता है। इस प्रकार जल्दी लोन अमाउंट प्राप्त हो जाता है।

पढ़ें : पल्लवन ग्राम बैंक से गोल्ड लोन कैसे लें?

ICICI Bank Gold Loan Details In Hindi 

लोन का प्रकार  गोल्ड लोन/ स्वर्ण ऋण 
लोन राशि ₹10 हजार से ₹1 करोड़
ब्याज दर 10% – 17.95%
पुनर्भुगतान अवधि 6 – 12 माह 
प्रोसेसिंग फीस  1%
फोर क्लोजर चार्ज  1% 
आयु सीमा 18 से 70 वर्ष
दस्तावेज पहचान, पता, भूमि स्वामित्व के दस्तावेज
वेबसाइट www. icicibank.com

आईसीआईसीआई बैंक गोल्ड लोन कितना मिलता है? | ICICI Bank Gold Loan Amount

आईसीआईसीआई बैंक के द्वारा ₹10 हजारऔर ₹1 करोड़ तक का गोल्ड लोन मिलता है। यह लोन स्वर्ण आभूषणों और सोने के सिक्कों के एवज में मिलता है। सोने के सिक्कों पर गोल्ड लोन लेने के लिए सोने के सिक्के बैंक द्वारा जारी होने चाहिए, उनकी शुद्धता 99.99% तथा वजन 50 कैरट से अधिक होना चाहिए। इस लोन का इस्तेमाल व्यक्तिगत, व्यवसायिक, शिक्षा खर्च, मेडिकल खर्च, टूर खर्च, कृषि संबंधित खर्च, इन्वेंट्री प्लांट आदि के क्रय के लिए किया जा सकता है।

आईसीआईसीआई बैंक गोल्ड लोन की ब्याज दर क्या है? | ICICI Bank Gold Loan In Hindi Interest Rate

ICICI Bank Gold Loan की ब्याज दर 10% वार्षिक से 17.95% वार्षिक है। ब्याज दर कई कारकों पर निर्भर करेगी, जैसे आपका क्रेडिट स्कोर, क्रेडिट हिस्ट्री, आय, कर्ज की स्थिति आदि। कम दर पर लोन पाने के लिए CIBIL स्कोर 750 या अधिक रखें, रिपेमेंट रिकॉर्ड अच्छा रखें, यदि आप पर पहले से कोई क़र्ज़ है, तो उसे क्लियर कर दें। लोन अवधि समाप्त होने पर लोन का भुगतान एकमुश्त करने की सुविधा है। मासिक किस्त की कोई झंझट नहीं है।

पढ़ें : कोटक महिन्द्रा बैंक से गोल्ड लोन कैसे लें?

आईसीआईसीआई बैंक से गोल्ड लोन कितने समय के लिए मिलता है? | ICICI Bank Gold Loan In Hindi Repayment Tenure

ICICI Bank Gold Loan न्यूनतम 6 माह से अधिकतम 12 माह की कालावधि की रिपेमेंट अवधि के लिए लिया जा सकता है। लोन का भुगतान एकमुश्त किया जा सकता हैं। इसलिए हर माह ईएमआई की कोई झंझट नहीं हैं यदि लोन का पूर्व भुगतान करना चाहे, तो उसकी सुविधा भी बैंक द्वारा प्रदान की गई है, जिसके लिए मामूली फीस चार्ज की जाती है। लोन का भुगतान पर कैश, चेक, डिमांड ड्राफ्ट और फंड ट्रांसफर से कर सकते हैं।

आईसीआईसीआई बैंक गोल्ड लोन के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | ICICI Bank Gold Loan Eligibility Criteria In Hindi 

आईसीआईसीआई बैंक गोल्ड लोन लेने के लिए पात्रता शर्तों को पूरा करना आवश्यक है। पात्रता शर्तें पूर्ण कर आप आसानी से और जल्दी गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं। ICICI Bank Gold Loan की पात्रता शर्तों का विवरण इस प्रकार है :

1. आवेदक को भारत स्थायी नागरिक होना चाहिए।

2. आवेदक की आयु 18 वर्ष से 70 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

3. सोने का वजन 10 ग्राम से अधिक और शुद्धता 18 कैरेट से 22 कैरेट तक होना चाहिए।

4. सोने के सिक्के (Gold Coin) के आधार पर लोन तभी जारी होगा, जब सोने के सिक्के बैंक द्वारा जारी होंगे और उनकी शुद्धता 99.99% होगी। प्रति कस्टमर गोल्ड कॉइन का वजन 50 कैरेट से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

आईसीआईसीआई बैंक गोल्ड लोन के लिए दस्तावेज | ICICI Bank Gold Loan In Hindi Documents Required

ICICI Bank Gold Loan लेने की प्रक्रिया में आपको कुछ दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे, जो आपके द्वारा दी जा रही जानकारियों को प्रमाणित करेंगे. इसलिए लोन के लिए आवेदन भरने के पूर्ण इन दस्तावेजों को अपने पास तैयार रखें –

1. लोन आवेदन(Loan Application) : सही रीति से भरा लोन आवेदन

2. फोटोग्राफ (Photograph) : दो पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटोग्राफ

3. पहचान प्रमाण पत्र (Indentity Proof) – पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर आप आधार कार्ड (Aadhar Card), पैन कार्ड (Pan Card), वोटर आईडी, राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत किया जा सकता है।

4. पते का प्रमाण (Address Proof) – पते के प्रमाण के तौर पर आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, NREGA द्वारा जारी जॉब कार्ड प्रस्तुत किया जा सकता है।

5. भूमि स्वामित्व के दस्तावेज : यदि कृषि लोन ₹1 लाख से अधिक है, तो लोन स्वामित्व का दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा।

6. यदि Allied Agri Activity loan ₹5 लाख से अधिक है, तो उससे संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।

आईसीआईसीआई बैंक लोन के लिए प्रोसेसिंग व अन्य फीस | ICICI Bank Gold Loan In Hindi Processing Fees & Other Charges

ICICI Bank Loan के लिए आवेदन भरते समय आपको लगने वाले ब्याज के अतिरिक्त निर्धारित प्रोसेसिंग फीस एवं अन्य शुल्क का भुगतान भी करना होगा। जिसकी जानकारी नीचे विस्तार से दी जा रही है:

प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) – आईसीआईसीआई बैंक से गोल्ड लोन लेने के लिए आवेदन मूल लोन राशि का 1% प्रोसेसिंग फीस चार्ज किया जाता है।

पूर्व भुगतान फीस (Fore Closure Fees) – 12 माह के लिए आईसीआईसीआई बैंक से लिए गए गोल्ड लोन का पूर्व भुगतान 11 माह के पूर्व करने पर पूर्ण भुगतान शुल्क बकाया राशि का 1% होगा। 11 माह के बाद लोन खाता बंद करने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। 6 माह के लिए आईसीआईसीआई बैंक से लिए गए गोल्ड लोन का पूर्व भुगतान 5 माह के पूर्व करने पर पूर्ण भुगतान शुल्क बकाया राशि का 1% होगा। 5 माह के बाद लोन खाता बंद करने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

डॉक्यूमेंटेशन चार्ज (Documentaion Charge) : ₹199 प्रति रिक्वेस्ट डॉक्यूमेंटेशन चार्ज देना होगा।

टॉप अप चार्ज (Top Up Charge) : टॉप अप राशि का 1% टॉप अप चार्ज के रुप में वसूल किया जायेगा।

रिन्यूअल फीस (Renewal Charge) : लोन renew करवाने पर निम्न शुल्क का भुगतान करना होगा :

₹50,000 तक का लोन – ₹300

₹50,000 से ₹1,00,000 – ₹350

₹1,00,000 से ₹2,00,000 – ₹500

₹2,00,000 – ₹1000

Overdue Handling Charge : ओवरड्यू हैंडलिंग चार्ज इस प्रकार होगा :

₹750 – जब नोटिस ग्राहक के पते पर भेज दी गई हो और पेपर में पब्लिश करवाने की जरूरत न रह गई हो।

₹1700 – जब नोटिस ग्राहक के पते पर न भेजी गई हो, लेकिन पेपर में सूचना पब्लिश करवा दी गई हो।

₹300 – (i) और (ii) प्रक्रिया के अतिरिक्त नीलामी की सूचना भेजने पर 

₹200 – (i) और (ii) प्रक्रिया के अतिरिक्त recall notice भेजने पर 

स्टैंप ड्यूटी (Stamp Duty) : शासन द्वारा निर्धारित दर पर स्टैंप ड्यूटी का भुगतान करना होगा।

जीएसटी (GST) : जीएसटी शासन द्वारा निर्धारित दर पर चार्ज की जायेगी।

आईसीआईसीआई बैंक से गोल्ड लोन के लिए कैसे आवेदन करें? | How To Apply For ICICI Grama Bank 

आईसीआईसीआई बैंक गोल्ड लोन के लिए आवेदन 3 तरीकों से किया जा सकता है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है : 

बैंक शाखा में | ICICI Bank Gold Loan Apply Offline 

1. अपने निकटमन आईसीआईसीजे बैंक शाखा में विजिट करें।

2. बैंक प्रतिनिधि से आवेदन पत्र प्राप्त कर उनके मार्गदर्शन में सही रीति से आवेदन भरें, केवाईसी दस्तावेज संलग्न करे और स्वर्ण आभूषण जमा कर आवेदन सबमिट कर दें।

3. आगे की प्रक्रिया की जानकारी बैंक प्रतिनिधि द्वारा दी जायेगी।

कॉल सुविधा | ICICI Bank Gold Loan On Call

आईसीआईसीआई बैंक गोल्ड लोन के लिए डोर स्टेप सर्विस प्रदान करती है।

1. आईसीआईसीआई बैंक के कॉन्टैक्ट नंबर 84448 84448 पर कॉल कर गोल्ड लोन की रिक्वेस्ट दे।

2. बैंक प्रतिनिधि आपके घर में विजिट करेंगे।

3. बैंक प्रतिनिधि द्वारा दिया गया गोल्ड लोन आवेदन सही रीति से भरें, दस्तावेज संलग्न करें, हस्ताक्षर करें।

4. आपके सामने ही बैंक प्रतिनिधि द्वारा आवेदन से लेकर दस्तावेज का सत्यापन किया जायेगा। सब कुछ सही पाए जाने पर आपके खाते में लोन ट्रांसफर हो जायेगा।

इस तरह आपको बैंक द्वारा तत्काल लोन सुविधा प्रदान की जाएगी, वो भी आपके घर पर।

ऑनलाइन आवेदन | ICICI Bank Gold Loan Apply Online 

1.आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट पर जाकर गोल्ड लोन सेक्शन में Apply Now पर क्लिक करें।

2. ओपन फॉर्म में अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल दर्ज करें और सबमिट कर दें।

3. बैंक प्रतिनिधि आपसे संपर्क कर आगे की प्रक्रिया की जानकारी देंगे।

आईसीआईसीआई बैंक कस्टमर केयर नंबर | ICICI Bank Customer Care Number 

Customer Care Number

84448 84448 

ICICI Bank से पर्सनल लोन कैसे लें?

ICICI Bank से मुद्रा लोन कैसे लें?

ICICI Bank से टू व्हीलर लोन कैसे लें?

FAQ (Frequently Asked Questions)

आईसीआईसीआई बैंक से कितना गोल्ड लोन मिल जाता है?

आईसीआईसीआई बैंक से ₹10 हजार से लेकर ₹1 करोड़ तक का गोल्ड लोन मिल जाता है।

आईसीआईसीआई बैंक गोल्ड लोन की ब्याज दर कितनी है?

आईसीआईसीज बैंक गोल्ड लोन की ब्याज दर 14.49% से 17.99% है।

आईसीआईसीआई बैंक गोल्ड लोन की भुगतान अवधि कितनी है?

आईसीआईसीई बैंक गोल्ड लोन के भुगतान अवधि 6 माह से 12 माह तक है।

आईसीआईसीआई बैंक गोल्ड लोन का भुगतान किस प्रकार किया जाता है?

आईसीआईसीआई बैंक गोल्ड लोन अवधि समाप्ति पास एकमुश्त भुगतान किया जाता है। ईएमआई की आवश्यकता नहीं है।

आईसीआईसीआई बैंक गोल्ड लोन का भुगतान कैसे किया जा सकता है?

आईसीआईसीआई बैंक गोल्ड लोन का भुगतान कैश, चेक, डिमांड ड्राफ्ट या फंड ट्रांसफर से किया जा सकता है।

क्या आइसीआइसीआई बैंक गोल्ड लोन का पार्ट पेमेंट किया जा सकता है?

हां, आईसीआईसीजी बैंक गोल्ड लोन का पार्ट पेमेंट किया जा सकता है। लेकिन गहनें पूर्ण भुगतान के बाद ही रिलीज किए जायेंगे।

क्या आईसीआईसीआई बैंक गोल्ड लोन का fore closure किया जा सकता है?

हां, आईसीआईसीआई बैंक गोल्ड लोन का fore closure किया जा सकता है, जिसके लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। जानकारी ऊपर लेख में दी गई है।

क्या गोल्ड कॉइन के बदले आईसीआईसीआई बैंक गोल्ड लोन लिया जा सकता है?

हां, गोल्ड कॉइन के बदले भी आईसीआईसीआइ बैंक गोल्ड लोन लिया जा सकता है, बशर्ते गोल्ड कॉइन बैंक द्वारा जारी हो, गोल्ड कॉइन 99.99% शुद्ध हो और गोल्ड कॉइन का वजन 50 कैरेट से अधिक हो।

आईसीआईसीआई बैंक में गहनों को लॉकर में रखने पर क्या कोई सुरक्षा चार्ज देना होगा?

नहीं! आईसीआईसीआई बैंक में सोने के गहनों को लॉकर में रखने पर कोई सुरक्षा चार्ज नहीं देना होगा।

चेतावनी

इस वेबसाइट का उद्देश्य मात्र जानकारी प्रदान करना है। यहाँ पर उपलब्ध जानकारियाँ विभिन्न ऑनलाइन स्रोतों से एकत्रित जानकारियों के आधार पर है। किसी भी लोन ऐप या अन्य माध्यम से किसी भी प्रकार लोन लेने के पूर्व अपने स्तर पर उनकी सत्यता जांचने के उपरांत पूर्णरूपेण संतुष्ट होने पर ही लोन के लिए अप्लाई करें और दस्तावेज सबमिट करें और किसी भी प्रकार के फ्रॉड से बचें।

Leave a Comment