NBFC Personal Loan In Hindi Personal Loan Details In Hindi

2023 में लोनटैप ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? | LoanTap App Personal Loan In Hindi | LoanTap App Personal Loan Kaise Le?

LoanTap Personal Loan In Hindi, LoanTap Se Personal Loan Kaise Le, LoanTap Se Personal Loan Kaise Le Interest Rate, LoanTap App Personal Loan Apply Online 

जानिये लोनटैप ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? (LoanTap App Personal Loan Details In Hindi) LoanTap App Se Personal Loan Kaise len : Features, Loan Amount, Interest Rate, Eligibility, Documents, Apply Online – समस्त जानकारी विस्तार से इस लेख में प्रदान की जा रही है.

LoanTap Personal Loan In Hindi

LoanTap Personal Loan Kaise Le 

Table of Contents

लोनटैप एप क्या है? | About LoanTap App In Hindi 

LoanTap रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में रजिस्टर्ड नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है, Digital Lending Mobile Based App है, जो कस्टमर्स को विभिन्न प्रकार की लोन सर्विस प्रदान करती है, जिसमें पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, बाइक लोन आदि शामिल है।

LoanTap का उद्देश्य अपने कस्टमर्स को आसान और सुविधाजनक लोन प्रदान करना है, जिसके लिए वे डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल करते हुए कम कागजी प्रक्रिया द्वारा शीघ्र लोन की सर्विस ऑफर करता है। ग्राहक घर बैठे स्मार्ट फोन के जरिए LoanTap Loan Facility का लाभ उठा सकते हैं।

लोनटैप पर्सनल लोन क्या है? | About LoanTap App Personal Loan In Hindi 

लोनटैप पर्सनल लोन एक unsecured loan है, जो विभिन्न प्रकार की व्यक्तिगत आवश्यताओं के लिए जारी किया जाता है। ये लोन कोलेटरल फ्री होता है, जिसमें किसी प्रकार की संपत्ति या सामान गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती।

अच्छा क्रेडिट स्कोर और जॉब प्रोफाइल आपको अधिक से अधिक लोन राशि कम दर में प्राप्त करने में सहायक है। आप LoanTap से ₹10 लाख तक का पर्सनल लोन शादी ब्याह के आयोजन, भ्रमण कार्यक्रम, शिक्षा खर्च, गृह नवीनीकरण, शॉपिंग, चिकित्सा खर्च आदि के लिए ले सकते हैं। लोन की प्रोसेसिंग प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण होती गई और मात्र 24 घंटे में लोन जारी हो जाता है।

लोनटैप एप कैसे डाउनलोड करें? | LoanTap App Download

LoanTap App गूगल प्लेस्टोर (Google Playstore) पर उपलब्ध हैं। इसे डाउनलोड करने के लिए –

1. गूगल प्ले स्टोर पर जायें।

2. सर्च बॉक्स में LoanTap App टाइप करें। सर्च रिजल्ट में LoanTap App show हो जायेगा।

3. Install पर क्लिक कर ऐप इंस्टॉल करें।

लोनटैप एप पर्सनल लोन की विशेषतायें और फायदे | LoanTap App Personal Loan Features And Benefits In Hindi 

LoanTap App Personal Loan की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :

1. बड़ी लोन राशि

LoanTap App एक बड़ी राशि पर्सनल लोन के तौर में ऑफर करता है, जिसका विभिन्न जरूरतों में इस्तेमाल किया जा सकता है। यह राशि ₹10 लाख रुपए तक की होती है। अच्छा क्रेडिट स्कोर, आय और जॉब प्रोफाइल आपको बड़ी राशि प्राप्त करने में सहायक होगी।

2. लोन के उपयोग में कोई प्रतिबंध नहीं

LoanTap App से लिए गए Personal Loan के इस्तेमाल पर कोई प्रतिबंध नहीं है। आप इसे किसी भी प्रकार के व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए ले सकते हैं, फिर चाहे आपको शादी के आयोजन में खर्च करना हो, मेडिकल बिल चुकाने हों, घर की मरम्मत करवानी हो या टू व्हीलर खरीदने के लिए डाउन पेमेंट करना हो या किराया का भुगतान करना हो। आप बिना किसी रोक टोक के LoanTap App Personal Loan का इस्तेमाल करने के लिए स्वतंत्र हैं।

3. लंबी पुनर्भुगतान अवधि

Personal Loan LoanTap App से लिए गए लोन को चुकाने के लिए एक लंबी पुनर्भुगतान अवधि प्राप्त होती है।l, जिसमें आपको 6 माह से लेकर 60 माह (5 वर्ष) का समय प्राप्त होता है। इस अवधि में आप आसानी से लोन भुगतान कर सकते हैं, अपना मासिक बजट बिगाड़े बिना।

3. फ्लेक्सिबल पुनर्भुगतान विकल्प

Personal Loan From LoanTap App में आपको पुनर्भुगतान के विकल्प में फ्लेक्सिबिलिटी प्राप्त होती है। आप ईएमआई के द्वारा लोन की चुकौती कर सकते हैं। यदि चाहें, तो लोन जारी होने के 6 माह EMI Free Repayment ऑप्शन पर भी स्विच कर सकते हैं या त्वरित लोन भुगतान कर सकते हैं। 

4. आकर्षक ब्याज दर

LoanTap App की ब्याज दर आकर्षक है, जहां आपको 12% वार्षिक से 24% वार्षिक तक के ब्याज पर लोन ऑफ़र किया जाता है। अच्छे क्रेडिट स्कोर और Low Risk Profile के साथ आप कम ब्याज दर पर अधिक लोन प्राप्त कर सकते हैं।

5. फिक्स्ड ब्याज दर

पूरी लोन अवधि में ब्याज दर अपरिवर्तनीय रहेगी, उसमें किसी प्रकार की फेर बदल देखने को नहीं मिलेगी। लंबी अवधि के लिए मासिक किश्त पर लोन लेने वाले कस्टमर के लिए ये एक अच्छा ऑफर है।

6. न्यूनतम दस्तावेज के साथ लोन जारी

LoanTap App Personal Loan न्यूनतम दस्तावेजों के साथ जारी कर दिया जाता है। आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, बैंक स्टेटमेंट जैसे बेसिक दस्तावेजों को प्रस्तुत करने की जरूरत रहती है। इससे आप ढेर सारे दस्तावेजों की झंझट से बच जाते हैं।

7. ऑनलाइन आवेदन की सुविधा

LoanTap App Personal Loan की आवेदन की प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन है। स्मार्ट फोन के जरिए लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन डालकर पेपरलेस पद्धति से लोन प्राप्त किया जा सकता है। जिससे प्रक्रिया आसान हो जाती है और शीघ्र पूर्ण हो जाती है।

8. 24 घंटे में लोन अप्रूवल 

Personal Loan From LoanTap App में लोन एप्लीकेशन के प्रोसेसिंग की प्रक्रिया जल्दी पूर्ण होती है और लोन जारी होने के लिए कई दिनों तक इंतजार करने की जरूरत नहीं रह जाती। मात्र 24 घंटे में लोन अप्रूव होकर लोन आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है।

9. कोलैटरल फ्री लोन 

LoanTap App Personal Loan एक unsecured loan है, जिसे प्राप्त करने के लिए किसी प्रकार के Collateral और किसी asset को mortgage रखने की आवश्यकता नहीं पड़ती। आपका CIBIL Score अच्छा हो, आपकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी हो, तो आसानी से और शीघ्र लोन अप्रूव हो जाता है।

LoanTap App Personal Loan Details In Hindi

लोन का प्रकार पर्सनल लोन/ व्यक्तिगत ऋण 
लोन राशि ₹50 हजार से ₹10 लाख
ब्याज दर 12% – 24% PA 
भुगतान अवधि 6 माह से 60 माह 
प्रोसेसिंग फीस 2% 
आयु सीमा  21 वर्ष से अधिक
दस्तावेज पैन कार्ड, आधार कार्ड, सैलेरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट 
वेबसाइट www.loantap.in

लोनटैप एप से कितना पर्सनल लोन मिलता है? | LoanTap App Personal Loan Amount

Personal Loan LoanTap App की लोन राशि ₹50,000 से शुरू होकर ₹10 लाख तक जाती है। वेतनभोगी अपनी निजी आवश्यताओ जैसे मेडिकल एक्सपेंस, वेडिंग एक्सपेंस, टूर एक्सपेंस, शॉपिंग, हायर एजुकेशन आदि के लिए लोनटैप से पर्सनल लोन ले सकते हैं। आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो आप अधिक लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं।

LoanTap App पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है? | Buddy LoanTap App Personal Loan Interest Rate

LoanTap App Personal Loan Interest Rate 12% वार्षिक से प्रारंभ है और अधिकतम 24% तक जा सकता है। कस्टमर की रिस्क प्रोफाइल, क्रेडिट स्कोर, आय आदि ब्याज दर को प्रभावित करते हैं। Low Risk Profile और अच्छा क्रेडिट स्कोर होने पर बड़ी लोन राशि कम ब्याज दर पर प्राप्त की जा सकती है। 

लोनटैप एप से पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है? | LoanTap App Personal Loan Repayment Tenure In Hindi 

Personal Loan From LoanTap App एक लंबी और फ्लेसिबल पुनर्भुगतान अवधि के लिए मिल जाता है। न्यूनतम 6 माह से अधिकतम 5 साल तक की अवधि लोन चुकाने के लिए दी जाती है। इस अवधि में ईएमआई द्वारा लोन का भुगतान किया जा सकता है। 6 माह के बाद ईएमआई फ्री लोन में स्विच करने का ऑफर भी LoanTap App द्वारा दिया जाता है, जिसे आप अपनी सुविधा अनुसार उपयोग कर सकते हैं।

लोनटैप एप पर्सनल लोन के लिए पात्रता शर्तें | LoanTap App Personal Loan Eligibility Criterion In Hindi 

LoanTap App Personal Loan के लिए आवेदन करने की पात्रता शर्तें पूर्व निर्धारित हैं। उन पात्रता शर्तों को पूर्ण कर पर्सनल लोन प्राप्त किया जा सकता है। LoanTap App Eligibility Criteria का विवरण इस प्रकार है :

1. आवेदक भारत का स्थायी नागरिक होना चाहिए।

2. आवेदक की आयु 21 वर्ष या अधिक होनी चाहिए।

3. आवेदक वेतनभोगी होना चाहिए और उसकी मासिक आय ₹30,000 से अधिक होनी चाहिए।

लोनटैप एप पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज | Documents Required For LoanTap App Personal Loan In Hindi 

LoanTap App से पर्सनल लोन न्यूनतम दस्तावेजों पर उपलब्ध है। ऑनलाइन लोन प्रक्रिया में अधिक फिजिकल दस्तावेजों की ज़रूरत नहीं पड़ती और आसानी से कम समय में लोन जारी हो जाता है। LoanTap App Personal Loan Documents की सूची इस प्रकार हैं :

1. पैन कार्ड (Pan Card) : पैन कार्ड पर्सनल लोन प्राप्त करने का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। यह आपको पहचान प्रमाणित करता है। लोनटैप पर्सनल लोन के लिए पैन कार्ड प्रस्तुत करना अनिवार्य है।

2. पहचान प्रमाण पत्र (Indentity Proof) – पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर निम्न दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे :.

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस

3. पते प्रमाण पत्र (Address Proof) – पते के प्रमाण के तौर पर निम्न दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे :.

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • यूटिलिटी बिल (बिजली बिल, टेलीफोन बिल आदि)

4. आय का प्रमाण (Income Proof) : आय के प्रमाण में निम्न दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे :

नौकरीपेशा : 3 माह की सैलेरी स्लिप

स्व नियोजित व्यक्ति : आयकर विवरण पत्र, फाइनेंशियल स्टेटमेंट 

5. बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement) : पिछले 6 माह का बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत करना होगा।

लोनटैप एप से पर्सनल लोन के लिए प्रोसेसिंग, सर्विस चार्ज व अन्य फीस | LoanTap App Personal Loan Processing Fees, Service Charge & Other Fees

लोनटैप एप से पर्सनल लोन लेने के लिए निम्न फीस का भुगतान करना होगा।

1. प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) : लोनटैप एप से पर्सनल लोन लेने के लिए प्रोसेसिंग फीस के तौर पर लोन राशि का 2% + जीएसटी भुगतान करना होगा।

2. फोर क्लोजर चार्ज (Fore Closuer Charge) : लोनटैप एप से लिए गए पर्सनल लोन को 6 माह के बाद फोर क्लोज करवाने पर किसी प्रकार का फोर क्लोजर चार्ज नहीं लिया जाएगा। लेकिन 6 माह के पूर्व लोन फोर क्लोज करवाने पर न्यूनतम फोर क्लोजर चार्ज लिया जायेगा, जिसकी जानकारी कंपनी प्रतिनिधि द्वारा दी जायेगी।

3. जीएसटी (GST) : शासन द्वारा निर्धारित दर से जीएसटी का भुगतान करना होगा।

लोनटैप एप से पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें? | How To Apply For LoanTap App Personal Loan

LoanTap App से पर्सनल लोन प्राप्त करना काफ़ी आसान है। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है, जिससे आसानी से घर बैठे स्मार्ट फ़ोन के जरिए पर्सनल लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता हैं।

LoanTap App Personal Loan Apply Online 

1. LoanTap की वेबसाइट पर जाए या LoanTap App install कर Personal Loan सेक्शन में Apply पर क्लिक करें। एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा।

2. सबसे पहले आपसे आपके रोजगार संबंधी जानकारी मांगी जायेगी, जैसे आप वेतनभोगी है, स्व नियोजित हैं, व्यवसाई हैं आदि। उसके बाद आपसे लोन लेने का उद्देश्य, कॉन्टेक्ट डिटेल्स पूछा जायेगा और इन जानकारियों के सपोर्ट में आपको दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

3. आपके द्वारा दी गई बेसिक डिटेल्स को वेरिफाई किया जाएगा। उसके बाद आपसे पैन कार्ड डिटेल्स, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर आदि की जानकारी ली जाएगी। सारी जानकारी सत्यापित की जाने के बाद सही पाए जाने पर आपको लोन ऑफर दिए जायेंगे। आप अपने उपयुक्त लोन ऑफर का चुनाव कर सकते हैं।

4. लोन ऑफर का चुनाव करने के बाद आपको कुछ बेसिक डॉक्युमेंट्स अपलोड करने होंगे और e-agreement sign करना होगा। 

5. आपके आवेदन को रिव्यू करने के बाद 24 घंटे के भीतर पर्सनल लोन आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जायेगा।

लोनटैप एप कस्टमर केयर नंबर | LoanTap App Customer Care Number & Contact Details

किसी भी प्रकार की जरूरत और समस्या पर आप लोन टैप कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं :

Customer Care Number

+91 788 804 0000

Customer Service Email

[email protected]

Corporate Office Address

Hermes Waves | Office No:103 | Central Avenue Road Kalyani Nagar, Pune:411006

लोनटैप ऑपरेशनल शहर | LoanTap Operational Cities

लोनटैप भारत के निम्न शहरों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है :

  • वडोदरा
  • रायपुर
  • पुणे
  • मुंबई
  • जयपुर
  • इंदौर
  • हैदराबाद
  • दिल्ली एनसीआर
  • कोयंबटूर
  • चेन्नई
  • चंडीगढ़
  • भोपाल
  • बेंगलुरु
  • अहमदाबाद

FAQ (Frequently Asked Questions)

LoanTap App से कितना पर्सनल लोन मिलता है?

LoanTap App से ₹50 हजार से ₹10 लाख तक का पर्सनल लोन मिलता है।

LoanTap App पर्सनल लोन कितने समय में चुकाना पड़ता है?

LoanTap App पर्सनल लोन चुकाने के लिए 6 माह से 60 माह का समय मिलता है।

LoanTap App पर्सनल लोन की ब्याज दर कितनी है?

LoanTap App पर्सनल लोन की ब्याज दर 12% से 24% वार्षिक तक है।

क्या LoanTap App से पर्सनल लोन लेने के लिए सिक्योरिटी देनी पड़ती है?

नहीं! LoanTap App से पर्सनल लोन लेने के लिए किसी प्रकार की सिक्योरिटी देने की जरूरत नहीं रहती। ये एक unsecured loan है।

LoanTap App से पर्सनल लोन अप्रूव होने में कितना समय लगता है?

LoanTap App से पर्सनल लोन अप्रूव होने में 24 घंटे से लेकर 36 घंटे लगते हैं।

यदि मैं LoanTap App से लिया गए पर्सनल लोन का भुगतान न करूं, तो क्या होगा?

LoanTap App से लिए गए पर्सनल लोन का भुगतान न करने पर क्रेडिट स्कोर प्रभावित होगा; विलंब शुल्क, जुर्माना, ब्याज का भुगतान करना होगा।

क्या मैं भुगतान अवधि समाप्त होने के पूर्व लोनटैप से लिया गया लोन फोर क्लोज कर सकता हूं?

हां! भुगतान अवधि समाप्त होने के पूर्व लोनटैप एप से लिए गए पर्सनल लोन को फोर क्लोज किया जा सकता है। लोन जारी होने के 6 माह बाद फोर क्लोज करवाने पर कोई चार्ज नहीं लिया जाता। 6 माह के पूर्व फोर क्लोज करवाने पर न्यूनतम चार्ज लिया जायेगा।

चेतावनी

इस वेबसाइट का उद्देश्य मात्र जानकारी प्रदान करना है। यहाँ पर उपलब्ध जानकारियाँ विभिन्न ऑनलाइन स्रोतों से एकत्रित जानकारियों के आधार पर है। किसी भी लोन ऐप या अन्य माध्यम से किसी भी प्रकार लोन लेने के पूर्व अपने स्तर पर उनकी सत्यता जांचने के उपरांत पूर्णरूपेण संतुष्ट होने पर ही लोन के लिए अप्लाई करें और दस्तावेज सबमिट करें और किसी भी प्रकार के फ्रॉड से बचें। 

Friends, यदि “Personal Loan From LoanTap App In Hindi”  उपयोगी लगी हो, तो इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें. नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.

Buddy Loan App से पर्सनल लोन कैसे लें?

Navi App से पर्सनल लोन कैसे लें?

PayTm से पर्सनल लोन कैसे लें?

PaySense App से पर्सनल लोन कैसे लें?

Leave a Comment