Personal Loan Details In Hindi

2023 में फाइब एप से पर्सनल लोन कैसे लें? | Fibe Personal Loan In Hindi  | Fibe App Personal Loan Kaise Le

Fibe App Personal Loan Details In Hindi, Fibe App Se Personal Loan Kaise Le, Fibe App Personal Loan Interest Rate In Hindi 

फाइब ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? (Fibe App Personal Loan Details In Hindi)  Fibe App Se Personal Loan Kaise le : Review, Download, Features, Loan Amount, Interest Rate, Eligibility, Documents, Fibe Personal Loan Instant Apply Online, Customer Care – समस्त जानकारी विस्तार से इस लेख में प्रदान की जा रही है।

Fibe App Personal Loan In Hindi

Fibe Loan App (Formerly Early salary App) एक Digital Money Lending Platform है, जो Salaried Professional की धन संबंधी आवश्कताओं का निराकरण करना है। सीमित वेतन के कारण मासांत में पैसों की तंगी से जूझते वेतनभोगियों को आसान तरीके से ₹5,00,000 तक का पर्सनल लोन उपलब्ध करवाता है, जो विभिन्न प्रयोजनों के लिए लिए जा सकते हैं – अपनी दैनिक आवश्कताओं की वस्तुओं के लिए, आकस्मिक खर्च के लिए, घर की मरम्मत, विवाह खर्च, गाड़ी खरीदने या शैक्षणिक खर्च के लिये। इसके लिए आपके पास मोबाइल फोन, बैंक अकाउंट और KYC के डाक्यूमेंट्स भर होना चाहिए और आप घर बैठे डिजिटल तरीके से पर्सनल लोन ले सकते हैं।

इस लेख में Fibe Instant Personal Loan Kaise Le  के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। फाइब ऐप से पर्सनल लोन कितना मिलता है, ब्याज दर क्या है, लोन भुगतान की अवधि क्या है? लोन के लिए पात्रता शर्तें क्या है? लोन के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे? लोन लेने की प्रक्रिया क्या है? सारे प्रश्नों के उत्तर इस पोस्ट में विस्तारपूर्वक दिए जा रहे हैं।

आइये जानते हैं  Personal Loan From Fibe App In Hindi:

फाइब लोन एप क्या है? | About Fibe Loan App In Hindi 

Fibe Loan App एक Digital Money Lending Platform है, जो Social Worth Technologies Pvt Ltd के द्वारा संचालित किया जाता है। 10.99 mb  का ये एंड्रायड ऐप  22-02-2016 को लॉन्च किया गया था। अब तक इसके 50,00,000 से भी अधिक downloads हो चुके हैं।

Fibe App का मुख्य उद्देश्य वेतनभोगियों की आकस्मिक जरूरतों के लिए धनलोन राशि उपलब्ध करवाना है, जो अक्सर अपने सीमित वेतन के कारण माह के अंत में धन की कमी से जूझते हैं। इस ऐप के जरिए आप मात्र  ₹5,000 से ₹5,00,000 तक का पर्सनल लोन के सकते है, जिसे सरल EMI में अधिकतम 24 माह की अवधि में चुकाया जा सकता हैं।

इस लेख में Personal Loan Fibe App के बारे में विस्तार से जानकारी  दी जा रही है।

फाइब लोन ऐप कैसे डाउनलोड करें? | Fibe Loan App Download 

Fibe Instant Personal Loan App गूगल प्लेस्टोर (google playstore) पर उपलब्ध हैं। इसे डाउनलोड करने के लिए –

1. गूगल प्ले स्टोर पर जायें।

2. सर्च बॉक्स में EarlySalaryl Loan App टाइप करें। सर्च रिजल्ट में EarlySalary App show हो जायेगा।

3. Install पर क्लिक कर ऐप इंस्टॉल करें।

पढ़ें : Buddy App से पर्सनल लोन कैसे लें?

फाइब ऐप पर्सनल लोन के प्रकार | Types Of Fibe App Personal Loan In Hindi 

Fibe App कई प्रकार के पर्सनल लोन जारी करता है। अपनी ज़रूरतों के अनुसार आप अपने लिए पर्सनल लोन चुन सकते हैं। विभिन्न प्रकार के Personal Loan From Fibe Loan App की जानकारी नीचे दी जा रही है  :

1. ऑटो लोन (Auto Loan) – इस लोन के अंतर्गत EarlySalary App टू-व्हीलर लोन (Two Wheeler Loan) और यूज्ड कार लोन (Used Car Loan) उपलब्ध करवाता है। 

2. कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन (Consumer Durable Loan) –  कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन के अंतर्गत स्मार्ट टीवी लोन, रेफ्रीजिरेटर लोन, वाशिंग मशीन लोन, एसी लोन, किचन एप्लायंस लोन, लैपटॉप लोन ले सकते हैं।

3. शिक्षा लोन (Education Loan) – शिक्षा लोन के तहत आप स्कूल कॉलेज में एडमिशन, ट्यूशन फीस आदि के लिए लोन ले सकते हैं।

4. विवाह लोन  (Wedding Loan) – विवाह के अवसर पर कपड़ों, गहनों व अन्य समानों की शॉपिंग, विवाह आयोजन, कैटरिंग आदि में बड़ी  धनराशि खर्च होती है। EarlySalary App Personal Loan इन खर्चों के लिए विवाह लोन प्रदान करता है।

5. घर की मरम्मत के लिए लोन (Home Renovation Loan) – घर की मरम्मत करवाने में भी एक बड़ी धनराशि खर्च हो जाती है। ऐसे समय में EarlySalary App Personal Loan से आप होम रेनोवेशन लोन ले सकते हैं।

6. चिकित्सा लोन (Medical Loan) – EarlySalary App Personal Loan चिकिस्ता खर्च के लिए भी लोन प्रदान करता है। मेडिकल इमरजेंसी के समय हॉस्पिटल बिल, मेडिसिन के बिल्स आदि भरने के लिए आप इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

फाइब ऐप पर्सनल लोन की विशेषतायें और फ़ायदे | Fibe App Personal Loan Features & Benefits In Hindi 

Fibe App पर्सनल लोन की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :

1. ₹5,00,000 तक का पर्सनल लोन

Fibe App अधिकतम ₹5,00,000 तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है। न्यूनतम पर्सनल लोन की राशि ₹8000 है। उक्त रकम को आप विभिन्न ज़रूरतों के लिए लोन ले सकते हैं।

2. फ्लेक्सिबल भुगतान अवधि

Fibe App  Personal Loan के फ्लेक्सिबल भुगतान अवधि की सुविधा देता है। यहाँ लिए गए लोन का भुगतान करने के लिए 90 दिन से लेकर 24 माह तक का समय मिलता है। आप अपनी सुविधा अनुसार भुगतान अवधि का चुनाव कर सकते हैं और इस कलावधि में मासिक EMI पर लोन का  भुगतान कर सकते हैं।

3. आकर्षक ब्याज दर

Fibe Loan App अपने ग्राहकों को आकर्षक और वहन करने योग्य ब्याज दर प्रदान करता है, जो कि चुने गए प्रॉडक्ट के अनुसार  ₹10,000 पर ₹9/प्रतिदिन जितनी भी हो सकती है। यहाँ न्यूनतम ब्याज दर 0% और अधिकतम ब्याज दर 30% वार्षिक है।

4. मोबाइल फोन के ज़रिये लोन

Fibe App से पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया मोबाइल फोन के ज़रिये पूरी की जा सकती हैा मोबाइल पर ऐप डाउनलोड कर आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

5. कोई प्री-पेमेंट चार्ज नहीं

यदि आप Fibe App से लिए गए पर्सनल लोन का भुगतान अवधि से पूर्व भुगतान करना चाहे, तो इसके लिए किसी प्रकार का प्री-पेमेंट चार्ज नहीं किया जाता।

6. अधिक पेपर की डिमांड नहीं

Fibe App Personal Loan लेने की प्रक्रिया पूर्णतः डिजिटल है। यहाँ न आपको लंबे-चौड़े फॉर्म भरने की आवश्यकता है, न ही ढेर सारे दस्तावेज प्रस्तुत करने की। KYC संबंधी कुछ जानकारी भरकर और उसके दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड कर आप आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Fibe App Personal Loan Details In Hindi

लोन का प्रकार  पर्सनल लोन
लोन राशि  ₹5,000 से ₹5,00,000
ब्याज दर  0% – 30% PA 
पुनर्भुगतान अवधि 3 माह से 24 माह 
प्रोसेसिंग फीस 2%
आयु सीमा 21 वर्ष से अधिक
दस्तावेज पहचान, पते, आय का प्रमाण 
वेबसाइट www.fibe.in

फाइब लोन एप से कितना पर्सनल लोन मिलता है? | Fibe Loan App Personal Loan Amount

Fibe App वेतन भोगियों (Salaried Professionals) को न्यूनतम  ₹5,000 से अधिकतम ₹5,00,000 का पर्सनल लोन  प्रदान करता है, जिसे विभिन्न जरूरतों जैसे मेडिकल बिल भुगतान, विवाह आयोजन खर्च, शिक्षा का खर्च, शॉपिंग, अन्य लोन का भुगतान, घर की मरम्मत, टूर प्रोग्राम आदि के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। Low Risk Profile पर अधिक लोन राशि प्राप्त होने की संभावना रहती है।

पढ़ें : Money View App से पर्सनल लोन कैसे लें?

फाइब ऐप पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है? | Fibe App Personal Loan Interest Rate In Hindi 

Fibe App Personal Loan की न्यूनतम ब्याज दर 0% और अधिकतम ब्याज दर 30% वार्षिक ब्याज है। न्यूनतम ब्याज दर प्राप्त करने के लिए अच्छा क्रेडिट स्कोर, अच्छी जॉब प्रोफाइल, भुगतान अवधि आदि कारक महत्वपूर्ण हैं। फाइनल ब्याज दर कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा लोन आवेदन के समय बताई जाएगी।

उदाहरण :

लोन राशि : ₹50,000

ब्याज दर : 20% PA

भुगतान अवधि : 12 माह

ब्याज : ₹5581

प्रोसेसिंग फीस : ₹1250

EMI : ₹4632

APR : 22.5%

फाइब ऐप से पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है? | Fibe App Personal Loan Repayment Tenure In Hindi 

Fibe App से लिए गए पर्सनल लोन का भुगतान करने के लिए आपको अधिकतम 2 साल तक का समय मिल सकता है। लोन के भुगतान की न्यूनतम अवधि 90 दिन (3 माह) और अधिकतम अवधि 24 माह है। आप आसान मासिक EMI पर पर्सनल लोन की रकम का भुगतान कर सकते हैं।

फाइब ऐप से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | Fibe Loan App Personal App Eligibility Criteria In Hindi 

Fibe App विशेषकर वेतनभोगियों के लिए पर्सनल लॉन जारी करने वाला ऐप है। यदि आप कहीं जॉब कर रहे हैं और एक निश्चित वेतन हर माह घर ले जाते हैं, तो पैसों की जरूरत के समय Fibe App से लॉन ले सकते हैं। लोन लेने के लिए कुछ पात्रता शर्तें आपको पूर्ण करनी होगी। आइए जानते हैं उन पात्रता शर्तों को विस्तार से ::

1. आवेदक के पास भारत की स्थायी नागरिकता होने चाहिए।

3. आवेदक की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

4. आवेदक किसी नियमित मासिक वेतन पर कहीं नौकरी में होना चाहिए।

4. आवेदक का मासिक वेतन कम से कम ₹15,000 होना चाहिए। मेट्रो सिटी में मासिक वेतन कम से कम ₹18000 होना चाहिए।

5. Fibe App कुछ चुनिंदा शहरों में ही उपलब्ध है। आवेदक को उस शहर का निवासी होना चाहिए। Fibe के ऑपरेशनल शहरों की सूची आगे दी गई है।

ये भी पढ़ें : ICICI Bank से पर्सनल लोन कैसे लें?

फाइब एप से पर्सनल लोन लेने के लिए दस्तावेज | Fibe App Personal Loan In Hindi  Documents Required

Fibe App Personal Loan कुछ दस्तावेजों की डिमांड करता है, जो आपको ऐप में अपलोड करने होते हैं। ये दस्तावेज आपकी प्रामाणिकता सिद्ध करती है। जो दस्तावेज़ Fibe App Loaney में पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय अपलोड करने पड़ते हैं, उनकी जानकारी इस प्रकार है :

1. पहचान प्रमाण पत्र (Identity Proof) – पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर आप आधार कार्ड (Aadhar Card) या पैन कार्ड (Pan Card) होना चाहिए।

2. पते का प्रमाण (Address Proof) – पते के प्रमाण के तौर पर आप आधार कार्ड, किरायानामा, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, यूटिलिटी बिल्स (बिजली, गैस आदि) प्रस्तुत कर सकते हैं।

3. सैलरी अकाउंट बैंक स्टेटमेंट/सैलरी स्लिप (Bank statement/Salary Slip) – Fibe App से पर्सनल लोन लेने की मुख्य शर्त ये है कि आवेदक कहीं जॉब करता हो और उसकी कम से कम ₹15,000 (मेट्रो सिटी में ₹ 18,000) की मासिक आय हो। अतः प्रमाण के तौर पर आपको अपने सैलरी अकाउंट का बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत करना होगा और विगत 3-6 माह की सैलरी स्लिप प्रस्तुत करनी होगी।

4. सेल्फी (Selfie) – लोन के लिए आवेदन करते समय आपको अपनी सेल्फी अपलोड करनी पड़ेगी।

फाइब ऐप से पर्सनल लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क | Fibe App Personal Loan In Hindi  Processing Fees & Other Charges

Fibe App से पर्सनल लोन लेने के लिए प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क भी निर्धारित है, जिसकी जानकारी नीचे दी जा रही है :

1. प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) – Fibe Loan App से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय आपको लगभग 2% प्रोसेसिंग फीस के रूप में देनी होगी।

2. जीएसटी (GST) – Fibe App से पर्सनल लोन लेते समय प्रोसेसिंग फीस के साथ ही 18%  जीएसटी भी देना होगा।

3. विलंब शुल्क (Late Payment Fees) – यदि EMI का भुगतान करने में विलंब हो जाए, तो 3%  या न्यूनतम ₹500 पेनाल्टी के तौर पर देना होगा।

4. प्री पेमेंट चार्ज (Pre Paymen Charge) — Fibe App Personal Loan का पूर्ण भुगतान करना हो, तो इसके लिए कोई प्री पेमेंट चार्ज नहीं लगता।

5. स्टाम्प ड्यूटी (Stamp Duty) – सरकार द्वारा निर्धारित स्टाम्प ड्यूटी का भुगतान आपको करना होगा, जो सैंक्शन लोन की रकम का 0.1% या ₹100, जो भी अधिक हो, होगा।

फाइब एप से पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें? | Fibe App Personal Loan Apply Online 

Fibe App Personal Loan से पर्सनल लोन घर बैठे स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करके लिया जा सकता है। आवेदन की प्रक्रिया काफी सरल है, जिसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें :

1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से EarlySalary Loan App डाउनलोड करें।

2. ऐप डाउनलोड करने के बाद लॉग इन करें और अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई कर लें।

3. उसके बाद अपनी कुछ बेसिक डिटेल्स जैसे नाम, उम्र, पता, जॉब, मासिक आय आदि के जानकारी भरकर और उससे संबंधित दस्तावेज अपलोड कर लें बारे में जानकारी भर पात्रता जांच लें। 2-3 मिनट के अंदर ही आपके लोन की Approval Status के संबंध में आपको नोटिफाई किया जायेगा।

4. अप्रूवल मिल जाने के बाद आप लोन राशि चुल ले, जो आप लेना चाहते हैं और अपना एप्लीकेशन सबमिट कर दें।

5. जैसे ही आपका लोन आवेदन प्रोसेस अप्रूव होगा, लोन की पर्सनल राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगी।

फाइब ऐप पर्सनल लोन कस्टमर केयर कांटेक्ट डिटेल्स | Fibe App Personal Loan Customer Care Number & Contact Details

Customer Service Number

020-67639797

Customer Service Email

[email protected]

Website

https://www.fibe.in

Office Address

Office No. 404, The Chambers (Samrat Chowk)

Clover Park, near Ganpati Chaowk

Viman Nagar, Pune

Maharashtra 411014

Fibe App ऑपरेशनल सिटी  | Fibe App Operrational City

  • अहमदाबाद
  • बंगलौर
  • भुवनेश्वर
  • चंडीगढ़
  • चेन्नई
  • कोइम्बटूर
  • दिल्ली NCR
  • हैदराबाद
  • जयपुर
  • कोलकाता
  • मैंगलोर
  • मुंबई
  • मैसूर
  • पुणे
  • सिकंदराबाद
  • सूरत
  • वड़ोदरा
  • विजयवाड़ा
  • विशाखापट्टनम (VIZAG) 

चेतावनी

इस वेबसाइट का उद्देश्य मात्र जानकारी प्रदान करना है। यहाँ पर उपलब्ध जानकारियाँ विभिन्न ऑनलाइन स्रोतों से एकत्रित जानकारियों के आधार पर है। किसी भी लोन ऐप या अन्य माध्यम से किसी भी प्रकार लोन लेने के पूर्व अपने स्तर पर उनकी सत्यता जांचने के उपरांत पूर्णरूपेण संतुष्ट होने पर ही लोन के लिए अप्लाई करें और दस्तावेज सबमिट करें और किसी भी प्रकार के फ्रॉड से बचें। 

Friends, यदि “Fibe App Personal Loan Details In Hindi”  उपयोगी लगी हो, तो इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें.  नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.

Navi App से पर्सनल लोन कैसे लें?

PaySense App से पर्सनल लोन कैसे लें?   

Nira App से पर्सनल लोन कैसे लें?

PayTm से पर्सनल लोन कैसे लें?

Leave a Comment