Personal Loan Details In Hindi

फेयरसेंट से पर्सनल लोन कैसे लें? | Faircent Personal Loan Kaise Le?

फेयरसेंट से पर्सनल लोन कैसे लें? Faircent Personal Loan Kaise Le, Faircent Personal Loan In Hindi Interest Rate, Eligibility Criteria, Documents, Apply Online Customer Care Number 

Faircent Personal Loan Kaise Le

Faircent Personal Loan Kaise Le

Table of Contents

फेयरसेंट क्या है? | About Faircent In Hindi 

Faircent एक आरबीआई पंजीयत peer-to-peer lending platform है, जो कस्टमर को अपने लैंडिंग पार्टनर्स के जरिए लोन जारी करता है। इस प्रकार यह अपने कस्टमर्स को एक प्लेटफार्म प्रदान करता है। 

Faircent की स्थापना वर्ष 2003 में की गई थी। इसका मुख्यालय गुड़गांव में है। यह मुख्यतः एक marketplace है, जहां से विभिन्न प्रोडक्ट्स की शॉपिंग की जा सकती है। साथ ही यह लोन सर्विस के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रदान करने लगा है।

फेयरसेंट पर्सनल लोन क्या है? | What Is Faircent Personal Loan In Hindi 

Faircent Personal Loan एक unsecured loan है, जो बिना कैलेटरल और सिक्योरिटी अमाउंट के विभिन्न व्यक्तिगत जरूरतों के लिए जारी किया जाता है, जैसे वेडिंग, शॉपिंग, मेडिकल बिल, टूर खर्च, स्कूल कॉलेज फीस, अन्य लोन। लोन स्वरूप ₹30 लाख तक की राशि प्रदान की जाती है। लोन आवेदन पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक स्टेटमेंट जैसे दस्तावेजों के साथ डिजिटल माध्यम से घर बैठे किया जा सकता है, जो बेहद सुविधाजनक है। 

फेयरसेंट से पर्सनल लोन कैसे लें? | Faircent Personal Loan Kaise Le?

फेयरसेंट से पर्सनल लोन लेने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान की गई है। आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बैंक के नियमों के अनुसार लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया सरल और सहज है, जिसे घर बैठे पूरा किया जा सकता है। आवेदन के साथ दस्तावेज अपलोड करने की सुविधा भी ऑनलाइन प्रदान की जाती है। आवेदन प्राप्त होने के बाद बैंक प्रतिनिधि समस्त जानकारियों को सत्यापित करते हैं और सही पाए जाने पर लोन जारी कर देते हैं। आवेदन की पूरी प्रक्रिया आगे के सेक्शन में विस्तार और stepwise समझाई जाएगी।

फेयरसेंट की विशेषताएं और फायदे क्या हैं? | Faurcent Personal Loan Features And Benefits In Hindi

फेयरसेंट पर्सनल लोन की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :

1. ₹30 लाख तक का पर्सनल लोन

फेयरसेंट से व्यक्तिगत और आपातकालीन ज़रूरत के समय ₹30,000 से लेकर ₹30 लाख तक का पर्सनल लोन लिया जा सकता है। इस प्रकार एक बड़ी राशि लोन के रूप में प्राप्त हो जाती है।

3. आकर्षक ब्याज दर

Faircent Personal Loan 12% से लेकर 28% की आकर्षक ब्याज दर से मिलता है। अच्छा क्रेडिट स्कोर और low risk profile कम ब्याज दर पर लोन पाने में मददगार है।

5. डिजिटल आवेदन

Personal Loan Faircent की प्रक्रिया डिजिटल है, जो मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर घर पर बैठे बैठे ही पूरी की जा सकती है, जो काफी सुविधा जनक है।

4. कोई कॉलेटरल नहीं

Personal Loan From Faircent एक अनसिक्योर्ड लोन है, जिसके लिए सिक्योरिटी अमाउंट और कॉलेटरल के रूप में किसी संपत्ति या सामान को बंधक रखने की जरूरत नहीं पड़ती।

Faircent Personal Loan Details In Hindi 

लोन का प्रकार  पर्सनल लोन 
लोन राशि  ₹30 हजार से ₹30 लाख
ब्याज दर 12% – 28% PA 
भुगतान अवधि 6 से 36 माह 
प्रोसेसिंग फीस 2.5% से 8.5% 
रजिस्ट्रेशन फीस ₹500
दस्तावेज आधार, पैन, बैंक स्टेटमेंट, सैलेरी स्लिप 
वेबसाइट https://www.faircent.in/

फेयरसेंट से पर्सनल लोन कितना मिलता है? | Faircent Personal Loan Amount

Faircent Personal Loan की न्यूनतम राशि ₹30,00 है, जो अधिकतम ₹30 लाख जाती है। Id प्रकार आप Faircent से ₹30 लाख की बड़ी रकम वेडिंग, मेडिकल एक्सलेंस, होम रेनोवेशन, टूर एक्सपेंस, शॉपिंग जैसे व्यक्तिगत खर्चों के लिए ले सकते हैं। आपातकालीन और आकस्मिक परिस्थितियों में घर बैठे लोन लेने का यह एक बेहतरीन विकल्प है।

फेयरसेंट पर्सनल लोन की ब्याज दर कितनी है? | Faircent Personal Loan Interest Rate In Hindi 

Faircent Personal Loan 12% से 28% वार्षिक की दर से उपलब्ध है। ब्याज दर कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है, जैसे लोन की रकम, पुनर्भुगतान अवधि, से, क्रेडिट स्कोर, जॉब प्रोफाइल आदि। प्रति कस्टमर ब्याज दर निर्धारित करने के लिए प्रति कस्टमर इन फैक्टर्स को संज्ञान में लिया जाता है और लोन आवेदन के समय कस्टमर को ब्याज दर ऑफर की जाती है। 

फेयरसेंट पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है? | Faircent Bank Personal Loan Repayment Tenure In Hindi 

Faircent Personal Loan Short Term के लिए दिया जाता है। पुनर्भुगतान अवधि फेक्सिबल होती है, जो 6 माह से लेकर 36 माह तक की कलावधी के लिए मिलता है। इस अवधि EMI द्वारा लोन का ब्याज सहित भुगतान करना पड़ता है। लोन का भुगतान post dated cheque या NACH द्वारा किया जा सकता है। लोन की ईएमआई अपनी भुगतान क्षमता के अनुसार निश्चित की जा सकती है।

फेयरसेंट से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | Faircent Personal Loan Eligibility Criteria In Hindi 

Faircent Personal Loan लेने के कंपनी द्वारा पात्रता शर्तें निर्धारित की गई हैं, जिनकी जानकारी नीचे दी जा रही हैं:

1. आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।

2. आवेदक की आयु से 21 वर्ष से 60 वर्ष तक होनी चाहिए।

3. आवेदक की वार्षिक आय कम से कम ₹2 लाख होनी चाहिए।

6. आवेदक के पास स्वयं का बैंक खाता होना चाहिए l।

फेयरसेंट से पर्सनल लोन लेने के लिए दस्तावेज | Faicent Personal Loan In Hindi Documents Required

Personal Loan From Faircent के लिए निम्न दस्तावेजों की जरूरत होगी :

1. आवेदन पत्र (Application Form) : सही रीति से भरा गया और हस्ताक्षरित आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा।

2. पहचान का प्रमाण (Identity Proof) – पर्सनल लोन लेने के लिए पहचान प्रमाणित करनी होती है इसके लिए निम्न में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत किए जा सकते हैं :

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पाpसपोर्ट

3. पते का प्रमाण (Address Proof) : पते को प्रमाणित करने के लिए निम्न दस्तावेज प्रस्तुत किए जा सकते हैं :

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • यूटिलिटी बिल (बिजली बिल, गैस बिल, टेलीफोन बिल आदि) 

4. बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement) : पिछले 6 माह का बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत करना होगा।

5. आय का प्रमाण (Income Proof) : नौकरीपेशा आय प्रमाणित करने के लिए 3 माह जीववेतन पर्ची (salary slip) प्रस्तुत कर सकते हैं। स्व नियोजित 1 वर्षों के इनकम टैक्स रिटर्न की प्रति प्रस्तुत कर सकते हैं।

फेयरसेंट से पर्सनल लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क | Faircent Personal Loan Processing Fees & Other Charges In Hindi 

फेयरसेंट से पर्सनल लोन लेने के लिए प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क की जानकारी नीचे दी जा रही है :

1. प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) – Faircent से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय एडवांस में लोन राशि की 2.5% से 8.5% तक की प्रोसेसिंग फीस देनी होगी। 

2. प्री क्लोजर चार्ज (Pre Closure Charge) : लोन का प्री क्लोजर 3 ईएमआई के बाद किया जा सकता है, जिसके लिए ₹500 प्री क्लोजर चार्ज देना होगा।

3. रजिस्ट्रेशन फीस (Registration Fees) : रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर ₹500 लिया जायेगा।

4. ईएमआई बाउंस चार्ज (EMI Bounce Charge) : ईएमआई समय पर नहीं चुकाने पर 18% PA की दर से ईएमआई बाउंस चार्ज देना होगा।

5. स्टाम्प ड्यूटी (Stamp Duty) – सरकार द्वारा निर्धारित स्टाम्प ड्यूटी का भुगतान आपको करना होगा।

6. जीएसटी (GST) – शासन द्वारा निर्धारित दर पर जीएसटी भी देना होगा। वर्तमान में जीएसटी की दर 18% है।

फेयरसेंट पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें? | Faircent Personal Loan Apply 

फेयरसेंट पर्सनल लोन के लिए निम्न चरणों का पालन कर आवेदन करें :

1. फेयरसेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

2. यदि आप पहली बार विजिट कर रहे हैं, तो Register पर क्लिक करें और ईमेल, मोबाइल द्वारा रजिस्टर करके प्रोफाइल बना लें।

3. यदि आपके पहले से ही रजिस्टर्ड हैं, तो लॉगिन कर लें। इसके लिए ईमेल आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। मोबाइल द्वारा ओटीपी वेरिफिकेशन द्वारा भी लॉगिन किया जा सकता है।

4. होमपेज पर Personal Loan पर जाकर apply पर क्लिक करें।

5. अपनी पर्सनल डिटेल्स डालें, जैसे नाम, पता, जन्मतिथि, पैन आदि। 

6. दस्तावेज अपलोड कर रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें।

7. आवेदन प्राप्त होने के बाद कंपनी द्वारा आवेदन में दी गई जानकारियों का सत्यापन किया जायेगा। सही पाए जाने पर लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जायेगी।

फेयरसेंट कस्टमर केयर नंबर | Faircent Customer Care Number

किसी भी प्रकार की समस्या और परेशानी के समय आप फेयरसेंट कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। जानकारी नीचे दी जा रही है:

Customer Care Number

0120-4659902 

Office Address

C-091, 9वीं मंजिल सुपरमार्ट 1,

DLF फेज 4, गुड़गांव,

हरियाणा- 122002

 FAQ (Frequently Asked Questions)

फ़ेयरसेंट से कितनी ऋण राशि प्राप्त कर सकता हूँ?

पर्सनल लोन के तौर पर आप ₹30,000 रुपये से ₹50,000 तक को रकम फेयर सेंट से प्राप्त कर सकते हैं।

क्या फ़ेयरसेंट rbi aprooved है?

हां, फेयरसेंट rbi aprooved peer to peer digital lending platform है।

Friends, यदि Personal Loan Faurcent Details In Hindi उपयोगी लगी हो, तो इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें.  नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.

Fino Payment Bank से लोन कैसे लें?

Stashfin App से लोन कैसे लें?

PayTm से लोन कैसे लें?

PhonePe से लोन कैसे लें?

Leave a Comment