Home Loan

2024 में नवी एप से होम लोन कैसे लें? ब्याज दर, पात्रता शर्तें, दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया, पूरी जानकारी | Navi App Home Loan Kaise Le? 

Navi App Home Loan Kaise Le? Navi App Home Loan In Hindi Interest Rate, Eligibility Criteria, Documents, Apply Online 

Navi App Home Loan In Hindi

मकान खरीदना एक बड़ा इन्वेस्टमेंट है, जिसमें बड़ी धनराशि की आवश्यकता पड़ती हैं। इसलिर अक्सर लोग होम लोन लेकर मकान खरीदते हैं। इसमें उन्हें इनकम टैक्स बेनिफिट भी प्राप्त हो जाता हैं। Navi App द्वारा भी Home Loan की सेवा प्रारंभ की गई है। इस लेख में Navi Home Loan Ke Bare Mein Jankari प्रदान की जा रही है।

Navi App Home Loan Kaise Le

Table of Contents

नवी होम लोन क्या होता है? | Navi Home Loan Kya Hota Hai?

Navi App द्वारा होम लोन की सुविधा भी जारी की गई है। नवी गृह ऋण या होम लोन (Navi Home Loan) घर खरीदने या बनाने के उद्देश्य से वित्तीय सहायता के तौर पर दिया जाने वाला लोन है। आप होम लोन नया/रीसेल मकान या फ्लैट खरीदने, मौजूदा घर का नवीनीकरण, विस्तार या सुधार करवाने, गृह निर्माण के लिए प्लाट खरीदने के लिए ले सकते हैं। 

Navi Home Loan एक सुरक्षित या सिक्योर्ड लोन (secured loan) है, जिसमें जिस मकान/संपत्ति के लिए आप लोन लेते हैं, वह कॉलेटरल के रूप में बैंक के पास रहती है। पूरा लोन चुकता कर दिए जाने पर मकान पर पूरा कब्जा प्राप्त होता है। यह लोन निश्चित ब्याज दर पर जारी किया जाता है। होम लोन का ब्याज सहित भुगतान निश्चित की गई पुनर्भुगतान अवधि में ईएमआई द्वारा करना होता है।

नवी होम लोन कितने प्रकार का होता है? | Types Of Navi Home Loan In Hindi 

नवी एप द्वारा विभिन्न प्रकार के गृह ऋण या होम लोन प्रदान किए जाते हैं। जानकारी निम्नानुसार है :

1. निर्माणधीन या निर्मित मकान के लिए होम लोन

नया मकान, बंगला, फ्लैट आदि खरीदने के लिए लिया जाने वाला सबसे प्रचलित और सामान्य प्रकार होम लोन है। होम लोन निर्माणधीन या निर्मित मकान के लिए लिया जा सकता है।

2. गृह निर्माण लोन

पूर्व से ही उपलब्ध प्लॉट पर मकान का निर्माण करने के लिए पूंजी की आवश्यकता के समय प्रदान किया जाने वाला लोन गृह निर्माण लोन या होम कंस्ट्रक्शन लोन होता है।

3. होम रेनोवेशन लोन

अपने घर का नवीनीकरण के लिए लिए जाने वाले लोन को गृह नवीनीकरण ऋण या होम रेनोवेशन लोन कहा जाता है। यदि आपके पास पहले से ही अपना घर है और आप उसे रेनोवेट करना चाहते हैं, तो आप होम रेनोवेशन लोन ले सकते हैं। होम रेनोवेशन लोन के अंतर्गत आप अपने घर की पेंटिंग, टाइल्स वर्क, रूफ रिपेयर वर्क आदि के लिए पूंजी प्राप्त कर सकते हैं।

4. होम एक्सटेंशन लोन

मकान के विस्तार के लिए लिया जाने वाला लोन होम एक्सटेंशन लोन कहलाता है। अपने वर्तमान घर में कमरा बनवाए या फ्लोर बनवाने या अन्य इस्तेमाल के लिए मकान का विस्तार करने के लिए होम एक्सटेंशन लोन प्राप्त कर सकते हैं.

5. प्लॉट लोन

मकान बनाने की योजना के अंतर्गत प्लॉट खरीदने के किए लिया जाने वाला लोन प्लॉट लोन कहलाता है। कई बैंक और वित्तीय संस्थान प्लॉट खरीदने के लिए लोन प्रदान करती हैं, जिसका लाभ उठा कर भविष्य में घर बनाने के लिए लोन लिया जा सकता है।

6. बैलेंस ट्रांसफर लोन

मौजूदा होम लोन को एक बैंक से दूसरे बैंक में हस्तांतरित ट्रांसफर करने की सुविधा को बैलेंस ट्रांसफर कहा जाता है। नवी एप कम ब्याज दर और अन्य कई लाभों के साथ बैलेंस ट्रांसफर की फैसिलिटी प्रदान करता है।

नवी होम लोन कैसे लें? | Navi Home Loan Kaise Le?

Navi App Home Loan Application Process काफ़ी सरल है, जो घर बैठे मोबाइल के जरिए पूरी की जा सकती है। गूगल प्ले स्टोर से navi app download कर उसमें लोन संबंधी सभी जानकारियां भरकर दस्तावेज अपलोड कर लोन आवेदन सबमिट किया जाता हैं। प्रोविजनल सेक्शन लेटर तुरंत जारी हो जाता है। पूर्ण सत्यापन उपरांत लोन स्वीकृत होकर लोन राशि बैंक में ट्रांसफर कर दी जाती है। होम लोन आवेदन की चरण दर चरण प्रक्रिया की आगे के सेक्शन में जानकारी दी गई है।

नवी होम लोन की विशेषताएं और फायदे ? | Navi Home Loan Features & Benefits In Hindi 

नवी एप होम लोन की विशेषताओं और फायदों की जानकारी निम्नलिखित है :

1. ₹5 करोड़ का लोन 

नवी एप से ₹5 करोड़ तक का होम लोन जारी किया जाता है। संपत्ति के 90% तक की होम लोन राशि आसानी से घर बैठे आवेदन कर प्राप्त की जा सकती है।

2. आकर्षक ब्याज दर

Navi Home Loan की ब्याज दर अन्य बैंक तथा वित्तीय संस्थानों के मुकाबले काफ़ी आकर्षक है। यहां आपको 8.55% वार्षिक की ब्याज दर मिल जाती है। 

3. लचीली भुगतान अवधि

Navi Home Loan में भुगतान अवधि लचीली होती गई। 30 वर्ष का समय लोन भुगतान के लिए मिलता है। आप अपनी सुविधा और बजट के अनुसार भुगतान अवधि का चुनाव कर सकते हैं।

4. 100%पेपर लेस आवेदन प्रक्रिया

Home Loan From Navi App Digital Process से जारी किया जाता है। इसलिए आवेदन में कोई फिजिकल दस्तावेज सबमिट नहीं करना पड़ता। समस्त दस्तावेज स्कैन कर एप में अपलोड करने पड़ते हैं।

5. इंस्टेंट सैंक्शन लेटर

नवी एप से होम लोन आवेदन भरकर जमा करने कर instant loan sanction letter जारी कर दिया जाता हुए, जिसमें आपके द्वारा होम लोन आवेदन में भरी जानकारियों की डिटेल होती है।

6. शीघ्र लोन स्वीकृति

नवी एप से होम लोन की शीघ्र स्वीकृति होती है, जिसमें कुछ ही मिनटों जा समय लगता है। इस प्रकार आप instant home loan प्राप्त कर सकते हैं।

Navi App Home Loan Details In Hindi 

लोन का प्रकार  होम लोन/ गृह ऋण 
लोन राशि ₹5 करोड़ तक
ब्याज दर  8.55% PA 
भुगतान अवधि  30 वर्ष 
प्रोसेसिंग फीस  Nil
फोर क्लोजर चार्ज Nil 
दस्तावेज पहचान, निवास, आय, संपत्ति का प्रमाण, बैंक स्टेटमेंट 
वेबसाइट  https://navi.com/

नवी होम लोन कितना मिलता है? | Navi Home Loan Amount In Hindi 

नवी होम लोन की रकम संपत्ति के मूल्य (property value) के 90% तक प्राप्त होगी। अधिकतम Navi Home Loan ₹5 करोड़ तक जारी किया जायेगा। आपकी मासिक आय, क्रय की जाने वाली संपत्ति, आपके द्वारा चयनित ऋण की पुनर्भुगतान अवधि जैसे फैक्टर होम लोन की राशि को प्रभावित करते हैं। उक्तानुसार ही आवेदन समय आपको दिए जाने वाले होम लोन का निर्धारण होगा।

नवी होम लोन की ब्याज दर कितनी होती गई? | Navi Home Loan Interest Rate In Hindi 

नवी होम लोन की ब्याज दर 8.55% वार्षिक की आकर्षक दर से शुरू होती है। बैंक की नीतियों के साथ ही प्रॉपर्टी की मार्केट वैल्यू, और कस्टमर का क्रेडिट स्कोर भी ब्याज दर निर्धारण का आधार है। अतः उक्तानुसार आपके आवेदन के समय आपका ब्याज निर्धारण किया जायेगा। होम लोन लेने के पूर्व ब्याज दर पर ध्यानपूर्वक विचार करना आवश्यक है, क्योंकि ये long term loan है और लंबे समय तक आपका मासिक बजट प्रभावित करता है। इसलिए बैंक या वित्तीय संस्था से इसकी सटीक जानकारी प्राप्त करें।

नवी एप होम लोन की पुनर्भुगतान अवधि कितनी होती है? | Navi Home Loan Repayment Tenure In Hindi 

Navi App Home Loan की पुनर्भुगतान अवधि 30 वर्ष तक है। होम लोन का भुगतान ईएमआई द्वारा प्रति माह किया जाना होगा। ईएमआई की राशि ECS (Electronic Clearing System) के द्वारा स्वत: आपके बैंक खाते से प्रतिमाह कट जायेगी।

नवी एप होम लोन की प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क | Navi Home Loan Processing Fees & Other Charges In Hindi 

Navi Home Loan लेने के लिए आवेदन के समय और बाद में समय समय पर विभिन्न स्थितियों में कुछ शुल्क देने होते हैं, जिनकी जानकारी इस प्रकार है :

1. प्रोसेसिंग फीस : नवी एप होम लोन पर किसी प्रकार की प्रोसेसिंग फीस चार्ज नहीं करता। इस प्रकार आप बिना प्रोसेसिंग फीस दिए होम लोन ले सकते हैं। 

2. फोर क्लोजर चार्ज : यदि आप नवी एप से लिया गया होम लोन फोर क्लोज करवाना चाहते हैं, तो आपको किसी प्रकार का फोर क्लोजर चार्ज नहीं देना पड़ता। 

3. स्टैंप शुल्क : स्टैंप शुल्क शासन द्वारा निर्धारित दर पर देनी होगी।

4 जीएसटी : जीएसटी का भुगतान शासन द्वारा निर्धारित दर पर करना होगा।

नवी एप होम लोन की पात्रता शर्तें क्या हैं? | Navi App Home Loan Eligibility Criteria In Hindi 

नवी एप होम लोन के लिए पात्रता शर्तें निर्धारित है, जिसकी जानकारी निम्नानुसार है :

1. नागरिकता : आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।

2. आयु: ऋण आवेदक और सह आवेदकों के लिए आयु सीमा निर्धारित होती है, जो सामान्यतः 23 वर्ष से 62 वर्ष तक हो सकती है।

3. आय: आवेदन वेतनभोगी हो और उसकी नियमित और स्थिर आय हो। 

4. दस्तावेज़: सटीक और पूर्ण दस्तावेज़ प्रदान करना आवश्यक है, क्योंकि जांच उपरांत हो लोन जारी किया जाता है। 

नवी एप होम लोन के लिए कौन से दस्तावेज लगते हैं? | Navi App Home Loan Documents In Hindi 

नवी एप होम लोन के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ की आवश्यकता होती है:

1. आवेदन पत्र : बैंक या वित्तीय संस्थान लोन आवेदन का पूरा किया गया फ़ॉर्म।

2. पासपोर्ट-साइज़ फ़ोटोग्राफ : आवेदक और सह आवेदकों की हाल की पासपोर्ट-साइज़ फ़ोटोग्राफ़।

3. पहचान का प्रमाण: आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे सरकार द्वारा जारी किए गए किसी भी पहचान प्रमाण।

4. पते का प्रमाण: पते की पुष्टि के दस्तावेज़, जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, यूटिलिटी बिल, किराया अनुबंध, या मतदाता पहचान पत्र।

5. आय का प्रमाण: आय की पुष्टि के लिए दस्तावेज़, जैसे वेतन पर्ची, फॉर्म 16, आयकर विवरण पत्र या ऑडिट रिपोर्ट।

6. संपत्ति के दस्तावेज़: क्रय करने की योजना में शामिल संपत्ति का विवरण, जैसे कि उसका ख़ता-दारी पत्र, बिक्री समझौता, और अन्य संबंधित दस्तावेज़।

6. बैंक स्टेटमेंट्स: बैंक खातों के स्टेटमेंट्स, जो आपकी वित्तीय स्थिति की मूल्यांकन के लिए हैं।

7. जीएसटी रिटर्न : व्यवसायिक गतिविधियों के लिए ली जाने वाली संपत्ति पर होम लोन के लिए जीएसटी रिटर्न प्रस्तुत करना होगा।

नवी होम लोन के लिए कैसे आवेदन करें? | Navi Home Loan Apply 

नवी एप से होम लेने के लिए निम्न चरणों का पालन करें :

1. सबसे पहले google play store से navi app download करें।

2. Home Loan Tab पर क्लिक करें। Home Loan app automatically इंस्टॉल हो जायेगा।

3. एप ओपन कर home loan apply पर क्लिक कर खुले आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत और रोजगार संबंधी जानकारियां भरें, जैसे नाम, जन्म तिथि, पैन कार्ड नंबर, मोबाईल नम्बर, पता, आय आदि।

4. पैन, आधार नंबर, बैंक स्टेटमेंट से अपना केवाईसी पूर्ण करें, दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन सबमिट कर दें।

5. आवेदन में दी गई जानकारी और दस्तावेज वेरिफाई कर provisional loan sanction letter जारी कर दिया जायेगा।

6. लोन पात्रता की पूर्ण जांच कर लोन स्वीकृत किया जायेगा और लोन राशि बैंक में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

नवी एप कस्टमर केयर | Navi App Customer Care 

लोन संबंधी किसी भी सहायता के लिए नवी एप के कस्टमर केयर से निम्न माध्यम से संपर्क करें :

Email

[email protected]

Office Address 

नवी टेक्नोलॉजीस लिमिटेड

9th फ्लोर, सर्वे नंबर 14/2, वैष्णवी टेक, स्क्वायर, बेगुर, होबली, एचएसआर लेआउट, इबाल्लुर ग्राम, बेंगलुरु, कर्नाटक, 560102

नवी होम लोन किन शहरों में मिलता है? | Navi Home Loan Operational Cities 

नवी होम लोन निम्न शहरों में उपलब्ध है :

  • मुंबई MMR
  • हैदराबाद
  • बेंगलुरु
  • चेन्नई
  • दिल्ली
  • मैसूर
  • पुणे

FAQ (Frequently Asked Questions)

क्या मुझे home loan interest certificate मिलेगा?

नवी एप से होम लोन इंटरेस्ट सर्टिफिकेट डाउनलोड किया जा सकता है।

क्या नवी एप एनआरआई हाउसिंग लोन देता है?

वर्तमान में नवी एप केवल भारतीयों की हाउसिंग लोन देता है।

क्या मैं navi home loan को फोर क्लोज करवा सकता हूं?

हां! आप नियम और शर्तों के अधीन navi home loan forclose कर सकते हैं। इसके लिए कोई फोर क्लोजर चार्ज नहीं लिया जाता।

क्या navi home loan insurance लेना अनिवार्य है?

नहीं! navi home loan insurance लेना अनिवार्य नहीं है। लेकिन आर्थिक सुरक्षा की दृष्टि से होम लोन बीमा अवश्य लेना चाहिए।

क्या मैं navi app से joint home loan ले सकता हूं?

हां! joint home loan के लिए सहआवेदक केवल अभिभावक, पति/पत्नी, पुत्र या पुत्री हो सकते हैं।

क्या पुनर्भुगतान अवधि के दौरान होम लोन की ब्याज दर परिवर्तित हो सकती है?

हां floating rate interest में बाजार के उतार चढ़ाव के अनुसार ब्याज दर में परिवर्तन हो सकता है।

क्या ब्याज दर परिवर्तित होने पर पुनर्भुगतान अवधि या ईएमआई बदल जाएंगी?

ब्याज दर परिवर्तित होने पर पुनर्भुगतान अवधि एडजस्ट की जाती है। ईएमआई परिवर्तित करने के लिए आवेदन देना पड़ता है।

आशा है आपको  Navi App Home Loan In Hindi जानकारी उपयोगी लगी होगी।  ऐसी ही Loan, Banking Finance की जानकारी के लिए हमें subscribe करना न भूलें।

होम लोन क्या होता है?

होम लोन नहीं चुकाने पर क्या होगा?

होम लोन ईएमआई डिफॉल्ट होने पर क्या करें?

एचडीएफसी बैंक ग्रामीण आवास लोन कैसे लें?

Leave a Comment