Personal Loan Details In Hindi

स्टैशफिन एप से पर्सनल लोन कैसे लें? | Stashfin App Personal Loan In Hindi

StashFin App Personal Loan In Hindi, StashFin App Personal Loan Kaise Le Interest Rate Eligibility Criteria Documents In Hindi , StashFin Personal Loan Apply Online 

StashFin App Personal Loan In Hindi

स्टैशफिन से पर्सनल लोन कैसे लें? (Stashfin App Personal Loan Details In Hindi) | Stashfin App Se Personal Loan Kaise le : Review, Download, Features, Loan Amount, Interest Rate, Eligibility, Documents, Stashfin Personal Loan Instant Apply Online, Customer Care – समस्त जानकारी विस्तार से इस लेख में प्रदान की जा रही है।

Stashfin App Personal Loan Kaise Le 

Table of Contents

स्टैशफिन लोन एप क्या है? | About Stashfin Loan App In Hindi 

Stashfin App एक डिजिटल loan lending application है, जो Akara Capital Advisors द्वारा 2017 में लॉन्च किया गया लोन एप है। Akara Capital Advisors एक rbi registered NBFC है। 27.59 MB के इस एप के अब तक 1 करोड़ से भी अधिक डाउनलोड्स हो चुके हैं।

Stashfin App अपने कस्टमर को लोन सेवा प्रदान करती है। इस लोन एप के द्वारा आप ₹5 लाख तक का पर्सनल लोन घर बैठे ले सकते हैं।

स्टैशफिन एप के लोन पार्टनर | Stashfin App Loan Partner

  • SBM Bank
  • DMI Finance
  • Visu Leasing Finance
  •  AU Small Finance Bank
  • Kisetsu Saison Finance
  • Chola Finance and Western Capital

स्टैशफिन एप कैसे डाउनलोड करें? | Stashfin App Download

Stashfin Personal Loan App को गूगल प्लेस्टोर (google playstore) से डाउनलोड किया जा सकता है। निम्न चरणों को फॉलो कर Stashfin Loan App Download करें :

1. सबसे पहले अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर ओपन करें

2. Google Play Store के सर्च बॉक्स में Stashfin App टाइप करें। Stashfin App search result में दिखने लगेगा।

3. Install पर क्लिक कर धनी ऐप इंस्टॉल कर लें।

उपरोक्त चरणों के द्वारा Stashfin App install किया जा सकता है।

Stashfin App Personal Loan Details In Hindi 

लोन का प्रकार पर्सनल लोन
लोन राशि  ₹1000 – ₹5 लाख
ब्याज दर 11.99% –  59.99% PA 
भुगतान अवधि  3 माह – 36 माह
प्रोसेसिंग फीस 0% – 10% 
आयु 18 वर्ष
दस्तावेज पहचान, निवास, आय का प्रमाण, बैंक स्टेटमेंट आदि
वेबसाइट https://www.stashfin.com/
एप  \stashfinapp 

स्टैशफिन एप पर्सनल लोन क्या है? | What Is Stashfin App Personal Loan In Hindi 

Stashfin App Personal Loan एक unsecured loan है, जो नौकरीपेशा और गैर नौकरीपेशा व्यक्ति, प्रोफेशनल और स्व नियोजितों को प्रदान किया जाता है। बिना किसी कैलेटरल के जारी किए जाने वाले इस पर्सनल लोन में ₹1000 से लेकर ₹5 लाख तक की राशि जारी की जाती है। वेडिंग, शॉपिंग, मेडिकल बिल, टूर खर्च, स्कूल कॉलेज फीस, अन्य लोन की किश्त भुगतान जैसी जरूरतों के लिए स्टैशफिन एप से पर्सनल लोन लिया जाता है।

लोन आवेदन पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक स्टेटमेंट जैसे दस्तावेजों के साथ डिजिटल माध्यम से घर बैठे किया जा सकता है, जो बेहद सुविधाजनक है। 

स्टैशफिन एप से पर्सनल लोन कैसे लें? | Stashfin App Personal Loan Kaise Le?

धनी एप से पर्सनल लोन लेने के लिए निम्न चरणों का पालन कर आवेदन करें :

1. सबसे पहले google play store से Stashfin loan app download करें।

2. अपने 10 डिजिट के मोबाइल नंबर से app में sign up करें। 

3. App में लॉगिन करके लोन विकल्प में से पर्सनल लोन का विकल्प चुनें।

4. अपनी पर्सनल जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, पता, ईमेल, पैन, शहर आदि जानकारी भरें। 

6. लोन राशि और भुगतान अवधि भरें और डॉक्यूमेंट अपलोड करके आवेदन सबमिट कर दें।

7. आवेदन के सत्यापन के बाद अप्रूवल का मैसेज एसएमएस द्वारा भेज जायेगा। 

8. अप्रूवल के बाद लोन एग्रीमेंट साइन करें। उसके 5 मिनट के बाद जांच लोन राशि बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जायेगी।

पढ़ें : CashTm App से पर्सनल लोन कैसे लें?

स्टैशफिन एप की विशेषताएं और फायदे क्या हैं? | Stashfin App Personal Loan Features And Benefits In Hindi

Stashfini App पर्सनल लोन की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :

1. ₹5 लाख तक का पर्सनल लोन

Stashfin App पैसों की जरूरत के समय ₹1000 से लेकर ₹5 लाख तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है। इस प्रकार आप स्टैशफिन एप से छोटी से लेकर बड़ी राशि लोन मिल सकती है।

3. आकर्षक ब्याज दर

Stashfin App Personal Loan 11.99% PA की आकर्षक ब्याज दर से प्रारंभ होता है। अच्छा क्रेडिट स्कोर और low risk profile कम ब्याज दर पर लोन पाने में मददगार है।

5. डिजिटल आवेदन

Stashfin App से पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया मोबाइल फोन के ज़रिये घर पर ही आसानी से पूरी की जा सकती है। आप मोबाइल पर ऐप डाउनलोड कर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

4. कोई कॉलेटरल नहीं

Personal Loan From Stashfin App एक अनसिक्योर्ड लोन है, जिसके लिए सिक्योरिटी अमाउंट और कॉलेटरल के रूप में किसी संपत्ति या सामान को बंधक रखने की जरूरत नहीं पड़ती।

स्टैशफिन एप से पर्सनल लोन कितना मिलता है? | Stashfin App Personal Loan Amount

स्टैशफिन एप से मिलने वाली पर्सनल लोन की राशि ₹1000 से प्रारंभ है। अधिकतम ₹5 लाख तक की राशि मिल सकती है, जो विभिन्न व्यक्तिगत जरूरतों के लिए इस्तेमाल की जा सकती है, जैसे विवाह खर्च, चिकित्सा खर्च, गृह सुधार, यात्रा खर्च, खरीददारी आदि। क्रेडिट स्कोर अच्छा हो, रिस्क प्रोफाइल कम हो, तो आपको लोन मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

स्टैशफिन एप पर्सनल लोन की ब्याज दर कितनी है? | Stashfin App Personal Loan Interest Rate In Hindi 

Stashfin App Interest Rate 11.99% से 59.99% वार्षिक है। आपको कितनी ब्याज दर पर लोन मिलेगा, ये कई फैक्टर्स पर निर्भर है, जैसे आपका क्रेडिट स्कोर, लोन राशि, पुनर्भुगतान अवधि, जॉब प्रोफाइल, आय आदि।

पढ़ें : Nira App से पर्सनल लोन कैसे लें?

स्टैशफिन एप पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है? | Stashfin App Personal Loan Repayment Tenure In Hindi 

Stashfin App Personal Loan 3 माह से लेकर 36 माह तक की कलावधी के लिए मिलता है। इस अवधि EMI द्वारा लोन और ब्याज का भुगतान करना पड़ता है। लोन का भुगतान post dated cheque या NACH द्वारा किया जा सकता है। 

अपने मासिक बजट और वित्तीय क्षमता के हिसाब से आप मासिक ईएमआई निश्चित कर सकते हैं। लोन का भुगतान समय पर करना अनिवार्य है। उससे आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा बना रहता है और आपके भविष्य में लोन प्राप्त करने की संभावना बनी रहती है।

स्टैशफिन लोन एप से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | Stashfin App Personal Loan Eligibility Criteria In Hindi 

Stashfin Loan App Personal Loan लेने के कंपनी द्वारा पात्रता शर्तें निर्धारित की गई हैं, जिनकी जानकारी नीचे दी जा रही हैं:

1. आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।

2. आवेदक की आयु से 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

3. आवेदक नौकरीपेशा या स्व नियोजित होना चाहिए।

4. आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।

5. आवेदक के पास नियमित मासिक आय का स्रोत होना चाहिए।

6. आवेदक के पास स्वयं का बैंक खाता होना चाहिए।

स्टैशफिन एप पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज | Stashfin App Personal Loan In Hindi Documents Required

Personal Loan From Stashfin Loan App के लिए निम्न दस्तावेजों की जरूरत होगी :

1. आवेदन पत्र (Application Form) : सही रीति से भरा गया और हस्ताक्षरित आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा।

2. पहचान का प्रमाण (Identity Proof) – Stashfin Loan App द्वारा पर्सनल लोन के लिए पहचान प्रमाणित करने के लिए निम्न दस्तावेज प्रस्तुत किए जा सकते हैं :

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट

3. पते का प्रमाण (Address Proof) : पते को प्रमाणित करने के लिए निम्न दस्तावेज प्रस्तुत किए जा सकते हैं :

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • यूटिलिटी बिल (बिजली बिल, गैस बिल, टेलीफोन बिल आदि) 

4. बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement) : पिछले 6 माह का बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत करना होगा।

5. व्यवसाय का प्रमाण (Business Proof) : स्व नियोजित व्यक्ति को इनकम टैक्स रिटर्न या जीएसटी संबंधित दस्तावेज जैसे जीएसटी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, रिटर्न आदि प्रस्तुत करना होगा।

पढ़ें : Dhani App से पर्सनल लोन कैसे लें?

स्टैशफिन ऐप से पर्सनल लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क | Stashfin App Personal Loan Processing Fees & Other Charges In Hindi 

Stashfin App से पर्सनल लोन लेने के लिए प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क भी निर्धारित है, जिसकी जानकारी नीचे दी जा रही है :

1. प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) –Stashfin App से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय दी जाने वाली प्रोसेसिंग फीस लोन राशि के 0% से 10% तक है।

2. बाउंस चार्ज (Bounce Charge) : EMI जमा न करने पर ₹500 बाउंस चार्ज देना होगा। 

3. लोन फोर क्लोजर फीस (Loan Fore Closuer Fees) : ईएमआई के भुगतान के बाद लोन को फोर क्लोज किया जा सकता है, जिसके लिए फोर क्लोजर चार्ज लिया जायेगा। फोर क्लोजर चार्ज की जानकारी कंपनी प्रतिनिधि द्वारा दी जायेगी।

4. स्टाम्प ड्यूटी (Stamp Duty) – सरकार द्वारा निर्धारित स्टाम्प ड्यूटी का भुगतान आपको करना होगा।

6. जीएसटी (GST) – शासन द्वारा निर्धारित दर पर जीएसटी भी देना होगा। वर्तमान में जीएसटी की दर 18% है।

स्टैशफिन एप के ऑपरेशन शहर | Stashfin App Operational Cities 

स्टैशफिन एप निम्न शहर में ऑपरेशनल है :

  • दिल्ली एनसीआर
  • मुंबई
  • थाने
  • पुणे
  • हैदराबाद
  • चेन्नई
  • बैंगलोर
  • इंदौर
  • चंडीगढ़
  • पंचकुला
  • पीथमपुरा
  • भिवांडी
  • खरार
  • जीरकपुर
  • कोयंबटूर
  • कोलकाता
  • उदयपुर
  • जयपुर
  • लखनऊ
  • प्रयागराज
  • कानपुर
  • भोपाल
  • शिमला
  • हरिद्वार
  • रांची
  • अहमदाबाद
  • मंगलोर
  • इलाहाबाद

Friends, यदि Personal Loan Stashfin App Details In Hindi उपयोगी लगी हो, तो इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें.  नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.

Credy App से पर्सनल लोन कैसे लें?

Fibe App से पर्सनल लोन कैसे लें?

IndiaLends App से पर्सनल लोन कैसे लें?

LoanTap App से पर्सनल लोन कैसे लें?

Leave a Comment