Personal Loan Details In Hindi

फिनो पेमेंट बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें? | Fino Payment Bank Se Loan Kaise Le

फिनो पेमेंट बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?, Fino Payment Bank Loan Kaise Le, Fino Payment Bank Personal Loan In Hindi Interest Rate, Eligibility Criteria, Documents, Application Process 

Fino Payment Bank Loan Kaise Le,

Fino Payment Bank Se Loan Kaise Le

Table of Contents

फिनो पेमेंट बैंक क्या है? | About Fino Payment Bank In Hindi 

Fino Payments Bank एक आरबीआई रजिस्टर्ड भारतीय प्राइवेट बैंक है, जिसकी स्थापना 4 April 2017 को ऋषि गुप्ता द्वारा की गई। ICICI Bank, BPCL, Blackstone, IFC Fino Payments Bank इसके प्रमुख निवेशक हैं। यह अपने लोन पार्टनर्स के जरिए लोन प्रदान करता है। इसका अर्थ यह है कि Fino Payments Bank customers को एक प्लेटफॉर्म प्रदान करता है, जिसके जरिए वे उसके लोन पार्टनर्स से जुड़ सकें और लोन ले सकें।

फिनो पेमेंट बैंक के लोन पार्टनर | Fino Payment Bank Loan Partners List

फिनो पेमेंट बैंक अपने लोन पार्टनर्स के द्वारा कस्टमर्स को लोन जारी करवाता है। लोन पार्टनर्स की सूची नीचे दी जा रही है :

  • आईआईएफएल फाइनेंस लिमिटेड
  • मुथूट फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड
  • दविंटा फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड
  • एकग्रता फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड
  • क्रेजीबी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड
  • रिवेरा इन्वेस्टर्स प्राइवेट लिमिटेड
  • ईपीआई मनी प्राइवेट लिमिटेड

फिनो पेमेंट बैंक पर्सनल लोन क्या है? | What Is Fino Payment Bank Personal Loan In Hindi 

Fino Payment Bank Personal Loan एक unsecured loan है, जो बिना कैलेटरल और सिक्योरिटी अमाउंट के विभिन्न व्यक्तिगत जरूरतों के लिए जारी किया जाता है, जैसे वेडिंग, शॉपिंग, मेडिकल बिल, टूर खर्च, स्कूल कॉलेज फीस, अन्य लोन। लोन स्वरूप ₹50 लाख तक की राशि प्रदान की जाती है। लोन आवेदन पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक स्टेटमेंट जैसे दस्तावेजों के साथ डिजिटल माध्यम से घर बैठे किया जा सकता है, जो बेहद सुविधाजनक है। 

पढ़ें : Groww App से लोन कैसे लें?

फिनो पेमेंट बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें? | Fino Payment Bank Personal Loan Kaise Le?

फिनो फाइनेंस बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान की गई है। आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बैंक के नियमों के अनुसार लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया सरल और सहज है, जिसे घर बैठे पूरा किया जा सकता है। आवेदन के साथ दस्तावेज अपलोड करने की सुविधा भी ऑनलाइन प्रदान की जाती है। आवेदन प्राप्त होने के बाद बैंक प्रतिनिधि समस्त जानकारियों को सत्यापित करते हैं और सही पाए जाने पर लोन जारी कर देते हैं। आवेदन की पूरी प्रक्रिया आगे के सेक्शन में विस्तार और stepwise समझाई जाएगी।

फिनो पेमेंट बैंक की विशेषताएं और फायदे क्या हैं? | Fino Payment Bank Personal Loan Features And Benefits In Hindi

Fino Payment Bank पर्सनल लोन की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :

1. ₹50 लाख तक का पर्सनल लोन

Fino Payment Bank पैसों की जरूरत के समय ₹10,000 से लेकर ₹50 लाख तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है, जिसे विभिन्न व्यक्तिगत और आपातकालीन जरूरतों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

3. आकर्षक ब्याज दर

Fino Payment Bank Personal Loan 1.5% से 2.5% प्रति माह की आकर्षक ब्याज दर से प्रारंभ होता है। अच्छा क्रेडिट स्कोर और low risk profile कम ब्याज दर पर लोन पाने में मददगार है।

5. डिजिटल आवेदन

Personal Loan Fino Payment Bank की प्रक्रिया डिजिटल है, जो मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर घर पर बैठे बैठे ही पूरी की जा सकती है, जो काफी सुविधा जनक है।

4. कोई कॉलेटरल नहीं

Personal Loan From Fino Payment Bank एक अनसिक्योर्ड लोन है, जिसके लिए सिक्योरिटी अमाउंट और कॉलेटरल के रूप में किसी संपत्ति या सामान को बंधक रखने की जरूरत नहीं पड़ती।

Fino Payment Bank Personal Loan Details In Hindi 

लोन का प्रकार  पर्सनल लोन 
लोन की राशि ₹10 हजार से ₹50 लाख
ब्याज दर 1.5% से 2.5% प्रतिमाह
भुगतान अवधि 12 से 18 माह
प्रोसेसिंग फीस 2% 
आयु 21 से 59 वर्ष
दस्तावेज आधार, पैन, बैंक स्टेटमेंट, वेतन पर्ची 
वेबसाइट  www.finobank.com

फिनो पेमेंट बैंक से पर्सनल लोन कितना मिलता है? | Fino Payment Bank Personal Loan Amount

Fino Payment Bank से मिलने वाला पर्सनल लोन ₹10,00 से शुरू होकर ₹50 लाख तक मिलता है। इस लोन विवाह खर्च, चिकित्सा खर्च, गृह सुधार, यात्रा खर्च, खरीददारी आदि उद्देश्यों के लिए लिया जा सकता है। क्रेडिट स्कोर अच्छा हो, रिस्क प्रोफाइल कम हो, तो आपको लोन मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

फिनो फाइनेंस बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर कितनी है? | Fino Payment Bank Personal Loan Interest Rate In Hindi 

Fino Payment Bank Interest Rate 1.5% से 2.5% प्रति माह है। क्रेडिट स्कोर, लोन राशि, पुनर्भुगतान अवधि, जॉब प्रोफाइल, आय आदि फैक्टर्स के हिसाब से प्रति कस्टमर ब्याज दर निर्धारित की जाती है। आपको कितना ब्याज लगेगा, ये बैंक प्रतिनिधि द्वारा आवेदन के समय बताया जायेगा।

फिनो पेमेंट बैंक पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है? | Fino Payment Bank Personal Loan Repayment Tenure In Hindi 

Fino Payment Bank Personal Loan Short Term के लिए दिया जाता है। पुनर्भुगतान अवधि फेक्सिबल होती है, जो 12 माह से लेकर 18 माह तक की कलावधी के लिए मिलता है। इस अवधि EMI द्वारा लोन का ब्याज सहित भुगतान करना पड़ता है। लोन का भुगतान post dated cheque या NACH द्वारा किया जा सकता है। लोन की ईएमआई अपनी भुगतान क्षमता के अनुसार निश्चित की जा सकती है।

पढ़ें : Nira App से पर्सनल लोन कैसे लें?

फिनो पेमेंट बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | Fino Payment Bank Personal Loan Eligibility Criteria In Hindi 

Fino Payment Bank Personal Loan लेने के कंपनी द्वारा पात्रता शर्तें निर्धारित की गई हैं, जिनकी जानकारी नीचे दी जा रही हैं:

1. आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।

2. आवेदक की आयु से 21 वर्ष से 58 वर्ष तक होनी चाहिए।

3. आवेदक नौकरीपेशा या स्व नियोजित होना चाहिए।

4. आवेदक का क्रेडिट स्कोर 700 या उससे अधिक होना चाहिए।

5. आवेदक के पास नियमित मासिक आय का स्रोत होना चाहिए।

6. आवेदक के पास स्वयं का बैंक खाता होना चाहिए और उसका बैंक रिकार्ड अच्छा होना चाहिए।

7. आवेदक का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

फिनो पेमेंट बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए दस्तावेज | Fino Payment Bank Personal Loan In Hindi Documents Required

Personal Loan From Fino Payment Bank के लिए निम्न दस्तावेजों की जरूरत होगी :

1. आवेदन पत्र (Application Form) : सही रीति से भरा गया और हस्ताक्षरित आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा।

2. पहचान का प्रमाण (Identity Proof) – पर्सनल लोन लेने के लिए पहचान प्रमाणित करनी होती है इसके लिए निम्न में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत किए जा सकते हैं :

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट

3. पते का प्रमाण (Address Proof) : पते को प्रमाणित करने के लिए निम्न दस्तावेज प्रस्तुत किए जा सकते हैं :

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • यूटिलिटी बिल (बिजली बिल, गैस बिल, टेलीफोन बिल आदि) 

4. बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement) : पिछले 6 माह का बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत करना होगा।

5. आय का प्रमाण (Income Proof) : नौकरीपेशा आय प्रमाणित करने के लिए वेतन पर्ची (salary slip) प्रस्तुत कर सकते हैं। स्व नियोजित 2 वर्षों के इनकम टैक्स रिटर्न की प्रति प्रस्तुत कर सकते हैं।

फिनो पेमेंट बैंक से पर्सनल लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क | Fino Payment Bank Personal Loan Processing Fees & Other Charges In Hindi 

Fino Payment Bank से पर्सनल लोन लेने के लिए प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क की जानकारी नीचे दी जा रही है :

1. प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) –Fino Payment Bank से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय दी जाने वाली प्रोसेसिंग फीस लोन राशि के 3% तक है।

2. लोन फोर क्लोजर फीस (Loan Fore Closuer Fees) : लोन को फोर क्लोज किए जाने पर फोर क्लोजर चार्ज लिया जायेगा, जिसकी जानकारी कंपनी प्रतिनिधि द्वारा दी जायेगी।

3. डॉक्युमेंटेशन चार्ज (Documentation Charge) : डॉक्युमेंटेशन चार्ज ₹500 लिया जायेगा।

4. स्टाम्प ड्यूटी (Stamp Duty) – सरकार द्वारा निर्धारित स्टाम्प ड्यूटी का भुगतान आपको करना होगा।

5. जीएसटी (GST) – शासन द्वारा निर्धारित दर पर जीएसटी भी देना होगा। वर्तमान में जीएसटी की दर 18% है।

फिनो पेमेंट बैंक पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें? | Fino Payment Bank Personal Loan Apply 

फिनो पेमेंट बैंक पर्सनल लोन के लिए निम्न चरणों का पालन कर आवेदन करें :

1. Fino Payment Bank की आधिकारिक वेबसाइट www finobank.com पर विजिट करें और Sign Up करके लॉगिन कर लें। 

2. लॉगिन करने के बाद होम पेज पर आपको Digital Loan का ऑप्शन दिखेगा, जिसे क्लिक करें। आप next page पर redirect हो जाएंगे।

3. अगले पेज पर आपको lender select करने का ऑप्शन मिलेगा। आप Lender List में से आप lender select कर लें। ये वे एनबीएफसी हैं, जो Fino Payment Bank के लोन पार्टनर्स हैं।

4. लेंडर सेलेक्ट कर अगले पेज पर जाएं। वहां आपको working capital term loan का ऑप्शन मिलेगा। इसे क्लिक करें।

5. अगले पेज पर apply for new loan और check my application status के ऑप्शन मिलेंगे। नए लोन के लिया apply for new loan ऑप्शन पर क्लिक करें।

6. आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा, जिसमें मांगी गई व्यक्तिगत जानकारियों नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल, पैन आदि भरें। साथ ही अपनी व्यवसाय संबंधी जानकारियां gst, pan, turn over आदि की जानकारी भरें। 

7. लोन ऑफर अनुसार लोन, भुगतान अवधि आदि जानकारी भरें और डॉक्युमेंट्स अपलोड कर आवेदन सबमिट कर दें 

8. बैंक द्वारा डॉक्युमेंट्स का सत्यापन किया जायेगा। सत्यापन में सही पाए जाने कर बैंक प्रतिनिधि आपके घर के पते के सत्यापन के लिए आपके दिए पते पर आयेंगे और सत्यापन करेंगे।

9. समस्त सत्यापन कर लेने के बाद लोन राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।

फिनो पेमेंट बैंक कस्टमर केयर नंबर | Fino Payment Bank Customer Care Number

किसी भी प्रकार की समस्या और परेशानी के समय आप फिनो पेमेंट बैंक कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। जानकारी नीचे दी जा रही है:

Customer Care Number

022 6868 1414

Email

[email protected]

Friends, यदि Personal Loan Fino Payment Bank Details In Hindi उपयोगी लगी हो, तो इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें.  नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.

Credy App से पर्सनल लोन कैसे लें?

Fibe App से पर्सनल लोन कैसे लें?

IndiaLends App से पर्सनल लोन कैसे लें?

LoanTap App से पर्सनल लोन कैसे लें?

Leave a Comment