Personal Loan Details In Hindi

2023 में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें | Jharkhand Rajya Gramin Bank Personal Loan In Hindi | Jharkhand Rajya Gramin Bank Personal Loan Kaise Le?

Jharkhand Rajya Gramin Bank Personal Loan In Hindi, Jharkhand Rajya Gramin Personal Loan In Hindi , JRGB Personal Loan In Hindi Interest Rate 

इस लेख में हम झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें? (Jharkhand राज्य Gramin Bank Personal Loan In Hindi) Jharkhand Rajya Gramin Bank Personal Loan Kaise le : Loan amount, Interest Rate, Tenure, Eligibility Criterion, Documents, Apply Online, Customer Care Number etc) की जानकारी दे रहे हैं.

Jharkhand Rajya Gramin Bank Personal Loan In Hindi 

 

Jharkhand Rajya Gramin Bank Personal Loan Kaise Le 

Table of Contents

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के बारे में | About Jharkhand Rajya Gramin Bank In Hindi 

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक (Jharkhand Rajya Gramin Bank) भारत के झारखंड राज्य में स्थित एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक है, जो 1 अप्रेल 2019 में दो ग्रामीण बैंको – वनांचल ग्रामीण बैंक और झारखंड ग्रामीण बैंक के विलय के बाद अस्तित्व में आया। इसका मुख्यालय रांची (झारखंड) में है और यह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा स्पॉन्सर है। 

बैंकिंग तथा फाइनेंस सर्विस के साथ झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक विभिन्न लोन सर्विस भी प्रदान करती है, जैसे पर्सनल लोन,गोल्ड लोन, बिजनेस लोन, होम लोन, कार लोन आदि।

इस लेख में Personal Loan From Jharkhand Rajya Gramin Bank Ki Jankari दी जा रही है। पर्सनल लोन कितना मिलता है, ब्याज दर क्या है, लोन भुगतान की अवधि क्या है? लोन के लिए पात्रता शर्तें क्या है? लोन के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे? लोन लेने की प्रक्रिया क्या है? सारे प्रश्नों के उत्तर इस पोस्ट में विस्तारपूर्वक दिए जा रहे हैं।

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन क्या है? | Jharkhand Rajya Gramin Bank Personal Loan In Hindi Kya Hai 

Jharkhand Rajya Gramin Bank Personal Loan एक असुरक्षित ऋण (Unsecured Loan) हैं, जो किसी कस्टमर को पात्रता शर्तें पूरी होने पर व्यक्तिगत और आकस्मिक जरूरतों के लिए ब्याज पर प्रदान किया जाता है। झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक अधिकतम ₹2 लाख तक पर्सनल लोन विवाह खर्च, चिकिसा खर्च, उच्च शिक्षा खर्च, यात्रा खर्च, गृह नवीनीकरण, खरीददारी, लोन भुगतान जैसी विभिन्न जरूरतों के लिए अपने कस्टमर्स को ऑफर करता है। लोन का भुगतान ब्याज के साथ एक निश्चित अवधि में मासिक किश्त पर करना होता है। 

पढ़ें : छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन की विशेषतायें और फायदें | Jharkhand Rajya Gramin Bank Personal Loan Features And Benefits In Hindi 

Jharkhand Rajya Gramin Bank Personal Loan की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :

1. ₹2 लाख तक का लोन 

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक नौकरीपेशा, व्यवसाई और प्रोफेशनल्स को ₹2 लाख तक का पर्सनल लोन जारी करता है, जिसमें व्यक्तिगत जरूरतों जैसे चिकित्सा खर्च, शिक्षा खर्च, विवाह खर्च, गृह नवीनीकरण, यात्रा आदि के लिए पर्सनल लोन लिया जा सकता है। 

2. फेल्सिबल पुनर्भुगतान अवधि

Jharkhand Rajya Gramin Bank Personal Loan के भुगतान के लिए फ्लेक्सिबल अवधि प्राप्त होती है, जिसे आप 12 से 60 माह के समय में मासिक किस्त द्वारा चुका सकते हैं। 

3. आकर्षक ब्याज दर

9,.99% वार्षिक की आकर्षक ब्याज दर पर झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन ऑफर करता है, जो एक शानदार ऑफर है। यदि आपका क्रेडिट स्कोर उच्च है और आपकी रिस्क प्रोफाइल कम (अच्छी जॉब, सैलेरी हो) है तो कम ब्याज दर पर ज्यादा लोन मिल सकता है।

4. कम दस्तावेजों की आवश्यकता

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक आधार कार्ड, पैन कार्ड, वेतन पर्ची, बैंक स्टेटमेंट जैसे समान्य दस्तावेजों के साथ जारी हो जाता है। आपको ढेर सारे दस्तावेजों की झंझट में नहीं पड़ना पड़ता।

5. शीघ्र लोन स्वीकृति

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की लोन प्रोसेसिंग प्रक्रिया तेज है। समस्त दस्तावेज प्रस्तुत कर देने पर शीघ्र लोन स्वीकृत होकर बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

Jharkhand Rajya Gramin Bank Details In Hindi

लोन का प्रकार  पर्सनल लोन / व्यक्तिगत ऋण 
लोन राशि ₹2 लाख
ब्याज दर 9.99% PA 
भुगतान अवधि 12 से 60 माह 
प्रोसेसिंग फीस  1% से 2%
फोर क्लोजर चार्ज  बैंक के नियमानुसार 
आयु सीमा 21 से 54 वर्ष
दस्तावेज आधार, पैन, सैलेरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट 
वेबसाइट http://jrgbank.in/

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक से कितना पर्सनल लोन मिलता है? | Jharkhand Rajya Gramin Bank Personal Loan Amount

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन की कोई न्यूनतम राशि सीमा निर्धारित नहीं की है। अधिकतम राशि ₹2,00,000 तक की जारी की जाती है।

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक व्यक्तिगत ऋण शादी का आयोजन, चिकित्सा खर्च, उच्च शिक्षा, यात्रा खर्च, गृह नवीनीकरण, घरेलू सामान और खरीददारी जैसी विभिन्न व्यक्तिगत और आकस्मिक आवश्यकताओं के लिए लिया जा सकता है। पर्सनल लोन की राशि कस्टमर की जॉब प्रोफाइल, भुगतान अवधि, क्रेडिट हिस्ट्री और स्कोर जैसे फैक्टर्स पर आधारित होती है, को कस्टमर का रिस्क प्रोफाइल निर्धारित करते हैं। यदि रिस्क प्रोफाइल कम होगी, तो बड़ी राशि कम ब्याज दर पर मिलने की गुंजाइश रहेगी।

पढ़ें : उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है? | Jharkhand Rajya Gramin Bank Personal Loan Interest Rate 

Personal Loan Jharkhand Rajya Gramin Bank की ब्याज दर 9.99% वार्षिक से प्रारंभ होती है। फाइनल ब्याज दर लोन आवेदन के समय बैंक प्रतिनिधि के द्वारा बताई जाएगी। लोन राशि, लोन अवधि, आय, सिबिल स्कोर आदि के आधार पर ब्याज दर का निर्धारण किया जाएगा। 

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन की पुनर्भुगतान अवधि क्या है? | Jharkhand Rajya Gramin Bank Personal Loan Repayment In Hindi 

Jharkhand Rajya Gramin Bank Personal Loan की पुनर्भुगतान अवधि 12 माह से 60 माह तक है। इस अवधि के बीच मासिक किश्तों में लोन का भुगतान ब्याज सहित करना होगा। भुगतान अवधि आप अपनी मासिक बजट क्षमता के अनुसार निर्धारित करवा सकते हैं और उस अवधि के अनुसार छोटी या बड़ी मासिक किश्त जमा कर सकते हैं। लोन की भुगतान राशि की मासिक किश्त ऑटोमेटिकली खाते से कट जाती है। आप नेट बैंकिंग द्वारा भी किश्त का भुगतान कर सकते हैं।

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | Jharkhand Rajya Gramin Bank Personal Loan Eligibility Criteria In Hindi 

पात्रता शर्तें पूरी करने पर ही Jharkhand Rajya Gramin Bank Personal Loan प्राप्त होता है। पात्रता शर्तें क्या होंगी, उसका विवरण निम्नानुसार है :

1. आवेदक नौकरीपेशा, व्यवसाई, डॉक्टर या अन्य स्व नियोजित प्रोफेशनल हो।

2.आवेदक की आयु 21 वर्ष से 54 वर्ष के बीच हो।

3. आवेदक का न्यूनतम सकल मासिक आय कम से कम (Minimum Gross Salary) ₹20,000 हो।

4. आवेदक का सिबिल स्कोर 750 या उससे ज्यादा हो।

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज | Jharkhand Rajya Gramin Bank Bank Personal Loan Required Documents In Hindi 

Jharkhand Rajya Gramin Bank Personal Loan जारी करने के पहले बैंक द्वारा आपके केवाईसी और अन्य दस्तावेज मांगे जाएंगे, जिनका प्रस्तुत करना आवश्यक है। उनके अभाव में लोन अस्वीकृत कर दिया जायेगा। दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है: 

1. आवेदन पत्र (Application Form) : सही रीति से भरा लोन आवेदन निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत करना होगा।

2. फोटोग्राफ (Photograph) : नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ प्रस्तुत करनी होगी।

3. पहचान का प्रमाण (Identity Proof) : पते के प्रमाण में निम्न में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत किए जा सकते हैं :

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • वोटर आईडी
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस

4. पते का प्रमाण (Address Proof) – पते के प्रमाण में निम्न में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं :

  • किरायनामा 
  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • वोटर आईडी
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • यूटिलिटी बिल्स (बिजली बिल, गैस बिल, टेलीफोन बिल आदि)

5. आय का प्रमाण (Income Proof) – आय के प्रमाण के तौर पर पिछले 6 माह की वेतन पर्ची (Salary Slip) प्रस्तुत करनी होगी।

6. वित्तीय प्रमाण (Finance Proof) : वित्तीय प्रमाण के तौर पर निम्न दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे :

  • पिछले 3 माह का बैंक स्टेटमेंट
  • पिछले 2 साल का आयकर विवरण पत्र 

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क | Jharkhand Rajya Gramin Bank Personal Loan Processing Fees & Other Charges

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक से पर्सनल लोन के लिए आवेदन भरते समय प्रोसेसिंग फीस और बैंक द्वारा निर्धारित अन्य शुल्क जमा करने होंगे। उन शुल्कों की जानकारी नीचे दी जा रही है:

1. प्रोसेसिंग फीस: प्रोसेसिंग फीस लोन राशि की 1% से 2% तक ली जाएगी।

2. पूर्व भुगतान शुल्क : पूर्व भुगतान शुल्क बैंक के नियमानुसार निर्धारित की जायेगी, जिसकी जानकारी बैंक प्रतिनिधि आवेदन के समय देंगे।

3. स्टैंप शुल्क : स्टैंप शुल्क का भुगतान शासन द्वारा निर्धारित दर पर करना होगा।

4. जीएसटी: जीएसटी का भुगतान शासन द्वारा निर्धारित दर पर करना होगा।

पढ़ें : उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से लोन कैसे लें?

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें? | How To Apply For Jharkhand Rajya Gramin Bank Personal Loan 

Personal Loan Jharkhand Rajya Gramin Bank के लिए आवेदन करने के लिए निम्न चरणों को फॉलो करें : 

1. अपने शहर की झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की निकटतम शाखा में जाएं। वहां बैंक प्रतिनिधि से मिलकर पूरी जानकारी प्राप्त करें।

2. आवेदन पत्र प्रात करें और सही रीति से सारी जानकारी फोटो चस्पा कर हस्ताक्षर करें तथा दस्तावेज संलग्न कर आवेदन पत्र जमा कर दें।

3. आपके आवेदन का बैंक द्वारा सत्यापन किया जायेगा, जिसमें सही पाए जाने पर और पात्रता शार्यों पर खरा उतरने पर आपके आवेदन की प्रोसेसिंग की जाएगी।

4. आवेदन का अनुमोदन होने के बाद लोन स्वीकृत किया जाएगा और लोन राशि बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

FAQ (Frequently Asked Questions)

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक से अधिकतम पर्सनल लोन कितना मिलता है?

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक से अधिकतम पर्सनल लोन ₹2 लाख का मिलता है।

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक से न्यूनतम पर्सनल लोन कितना मिलता है?

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक से मिलने वाली न्यूनतम पर्सनल लोन की राशि स्पष्ट नहीं की गई है। वह आवेदन के समय बैंक प्रतिनिधि द्वारा बताई जाएगी।

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक से अधिकतम पर्सनल लोन कितना मिलता है?

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक से अधिकतम पर्सनल लोन ₹2 लाख का मिलता है।

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर कितनी है?

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर 9.99% वार्षिक है।

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन की भुगतान अवधि कितनी है?

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन की भुगतान अवधि 12 माह से 60 माह है।

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए कितनी आयु होनी चाहिए? 

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिएआयु 21 वर्ष से 54 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन के लिए सिबिल स्कोर 750 या उससे अधिक होना चाहिए। इससे कम सिबिल स्कोर होने पर भी लोन मिल जाता हैं, पर ब्याज दर अधिक होती है।

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क कितना लगता है?

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस लोन राशि की 1% से 2% है।

आशा है आपको Personal Loan Jharkhand Rajya Gramin Bank Kaise Milega उपयोगी लगी होगी  कृपया इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें.  नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.

मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

Leave a Comment