Home Loan

2024 में छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक से होम लोन कैसे लें? | Chhattisgarh Gramin Bank Home Loan In Hindi | Chhattisgarh Gramin Bank Home Loan Kaise Le?

Chhattisgarh Gramin Bank Home Loan In Hindi, Chhattisgarh Gramin Bank Home Loan Kaise Le, Chhattisgarh Gramin Bank Home Loan Interest Rate In Hindi 

Chhattisgarh Gramin Bank Home Loan In Hindi

आप अपने सपनों के घर के निर्माण या खरीदी के बारे में विचार कर रहे हैं और पैसे की कमी एक समस्या है, तो छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक होम लोन से आप अपने घर का सपना पूर्ण कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक होम लोन छत्तीसगढ़ में स्थित प्रॉपर्टी (प्लॉट, फ्लैट, मकान) की खरीदी/निर्माण, मरम्मत, इंटीरियर आदि के होम लोन की सुविधा उपलब्ध करवाता है। 

इस लेख में हम छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक होम लोन के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं। छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक होम लोन कितना मिलता है? छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक होम लोन की ब्याज दर कितनी है? छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक होम लोन की पुनर्भुगतान अवधि कितनी है? छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक होम लोन कैसे लें? आदि जानकारी के लिए पढ़िए :

Chhattisgarh Gramin Bank Home Loan Kaise Le 

Table of Contents

छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक के बारे में | About Chhattisgarh Gramin Bank In Hindi 

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक (Chhattisgarh Gramin Bank – CRGB) छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक है, जिसकी स्थापना वर्ष 2013 में संसद के एक अधिनियम के तहत छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक (सीजीबी), सरगुजा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (एसकेजीबी) और दुर्ग राजनांदगांव ग्रामीण बैंक (डीआरजीबी) के विलय द्वारा की गई थी। इसे भारतीय स्टेट बैंक द्वारा प्रायोजित किया गया हैं। उसका हेड ऑफिस रायपुर में है।

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के लिए शेयर होल्डिंग पैटर्न इस प्रकार है: केंद्र सरकार – 50%, राज्य सरकार – 15% प्रायोजक बैंक – 35%।

छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक गृह ऋण क्या है? | About Chhattisgarh Gramin Bank Home Loan In Hindi 

छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक होम लोन एक प्रकार का ऋण है, जो आपको प्लॉट, घर की खरीददारी या निर्माण, उसके मरम्मत, इंटीरियर आदि के लिए पैसे उपलब्ध करवाता है। इसमें छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक लोन के रूप में ₹2 करोड़ तक का ऋण प्रदान करती है, जिसे ब्याज के साथ नियमित किश्त में वापस करना होता है।  

छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक होम लोन एक सिक्योर्ड लोन (Secured Loan) है। इसका अर्थ है कि जब आप होम लोन लेते हैं, तो सिक्योरिटी या गारंटी आपका घर ही होता है। अगर आप लोन का भुगतान नहीं करते, तो नहीं करते हैं, बैंक आपके घर को जब्त कर सकती है और उसे बेचकर अपने पैसे वसूल सकती है। सिक्योर्ड लोन होने के कारण इसकी ब्याज दर अक्सर अन्य लोन के मुकाबले कम होती है।

छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक गृह ऋण की विशेषताएं और फायदे | Chhattisgarh Gramin Bank Home Loan Features & Benefits In Hindi 

छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक होम लोन की विशेषताएं और फायदें नीचे दिए जा रहे हैं :

1. ₹2 करोड़ का लोन

छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक होम लोन के लिए ₹2 करोड़ की लोन राशि ऑफर की जाती है, जिसका उपयोग प्लॉट खरीदी, फ्लैट खरीदी, भवन निर्माण, गृह नवीनीकरण, इंटीरियर डिजाइन फर्नीचर खरीदी आदि के लिए किया जा सकता है।

3. न्यूनतम ब्याज दर

छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक होम लोन न्यूनतम ब्याज दर पर उपलब्ध है। ब्याज दर सिबिल स्कोर के आधार पर निर्धारित की जाती है, जिसका विवरण आगे के सेक्शन में दिया गया है।

4. कम प्रोसेसिंग शुल्क

छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक होम लोन में काफ़ी कम प्रोसेसिंग शुल्क चार्ज की जाती है। जिससे आप पर अतिरिक्त शुल्क का बोझ नहीं पड़ता। छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक द्वारा Sanction लोन का 0.50% प्रोसेसिंग फीस के तौर पर लिया जाता है (न्यूनतम ₹3,100 और अधिकतम ₹25,000)

5. कोई अप्रत्यक्ष शुल्क नहीं

छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक द्वारा किसी प्रकार का अप्रत्यक्ष शुल्क चार्ज नहीं किया जाता। 

6. कोई प्री पेमेंट पेनल्टी नहीं

यदि आप छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक होम लोन का प्री पेमेंट करना चाहे, तो उसके लिए किसी प्रकार की प्री पेमेंट पेनल्टी नहीं ली जाती। इस प्रकार आप पैसे हाथ में होने पर जब चाहें, बिना किसी पेनल्टी के भय के प्री पेमेंट कर सकते हैं।

7. कोई फोर क्लोजर चार्ज नहीं

छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक होम लोन का फोर क्लोजर के लिए किसी प्रकार का की चार्ज नहीं लिया जाता। आप जब चाहे अपनी पूरी लोन राशि चुकाकर लोन अकाउंट क्लोज करवा सकते हैं, बिना किसी शुल्क के।

8. दैनिक घटते शेष पर ब्याज शुल्क

Daily Reducing Balance के आधार पर छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक होम लोन के ब्याज की गणना की जायेगी। इस प्रकार लोन की किश्त के भुगतान के आधार पर प्रतिदिन ब्याज की गणना की जायेगी और उसे मूल लोन राशि से कम कर दिया जाएगा। इस प्रकार बकाया लोन राशि कम होगी और ब्याज दर भी। आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

9. 30 वर्ष तक पुनर्भुगतान

छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक होम लोन के पुनर्भुगतान के लिए 30 वर्ष की लंबी पुनर्भुगतान अवधि प्राप्त होती है, जिसमें मासिक किश्त में अपना बजट बिगाड़े लोन का भुगतान किया जा सकता है। लोन के पुनर्भगतान के लिए NACH सुविधा भी दी गई है, जिससे आपके बैंक खाते से हर माह लोन की किश्त की स्वतः कटौती हो जाती है।

10. अधिकतम अधिस्थगन अवधि 

छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक होम लोन पर अधिस्थगन अवधि (Moratorium Period) 2 वर्ष की दी जाती है। इस अवधि में आप ईएमआई भुगतान से छूट प्राप्त कर सकते हैं।

11. बैंक वेतन खाताधारकों को ब्याज में छूट

छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक के खाताधारकों को होम लोन के लिए बैंक द्वारा ब्याज में विशेष छूट प्रदान की जाती है। यह छूट कितनी होगी, यह आवेदन के समय बैंक प्रतिनिधि द्वारा बताया जायेगा। आपका खाता छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक में है, तो आप भी ब्याज में छूट का लाभ उठा सकते हैं।

12. छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक/एसबीआई द्वारा अनुमोदित परियोजना के लिए ब्याज में छूट

छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक या स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा अनुमोदित परियोजना के लिए आप होम लोन ले रहे हैं, तो आपको ब्याज दर में विशेष छूट प्रदान की जाएगी। छूट कितनी होगी, यह आवेदन के समय बैंक प्रतिनिधि द्वारा बताया जायेगा।

Chhattisgarh Gramin Bank Details In Hindi

लोन का प्रकार  होम लोन / गृह ऋण 
लोन राशि ₹2 करोड़
ब्याज दर 
भुगतान अवधि 30 वर्ष
प्रोसेसिंग फीस 0.50% (₹3100 से ₹25,000)
आयु सीमा 18 से 70 वर्ष 
दस्तावेज पहचान, पते, संपत्ति, आय का प्रमाण, बैंक स्टेटमेंट
वेबसाइट www.cgbank.in

छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक गृह ऋण कितना मिलता है | Chhattisgarh Gramin Bank Home Loan Amount 

अपने सपनों के घर के निर्माण, खरीदी, मरम्मत, सुधार, इंटीरियर आदि के लिए पूंजी की ज़रूरत को छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक से होम लोन लेकर पूरा किया जा सकता है। छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक 30 साल की अवधि के लिए ₹2 करोड़ का होम लोन प्रदान करता है। 

छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक गृह ऋण की ब्याज दर | Chhattisgarh Gramin Bank Home Loan Interest Rate In Hindi 

Interest Rate Of Chhattisgarh Gramin Bank Home Loan का विवरण नीचे दिया जा रहा है। ब्याज दर निर्धारित करने का प्रमुख फैक्टर सिबिल स्कोर है। सिबिल स्कोर के अनुसार ब्याज दर निश्चित की जायेगी।

CIBIL Score Interest Rate
800 या अधिक 8.75 %
750 से 799 8.75 %
700 से 749 8.90 %
650 से 699 9.20 %
600 से 649 9.40 %
NTC/No CIBIL/-1 9.10 %

स्थायी सरकारी/सार्वजनिक क्षेत्र/एमएनसी कर्मचारी जिनका CRGB और अन्य बैंक में वेतन खाता है, उन्हें लोन ब्याज दर में 0.25% की रियायत उपलब्ध है। 

छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक गृह ऋण की पुनर्भुगतान अवधि | Chhattisgarh Gramin Bank Home Loan Repayment Tenure In Hindi 

छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक होम लोन के पुनर्भुगतान के लिए एक लंबी भुगतान अवधि प्राप्त होती है, जिसमें मासिक किस्त के द्वारा होम लोन का भुगतान किया जा सकता है। छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक होम लोन की पुनर्भुगतान अवधि 30 साल की है। 

छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक गृह ऋण की प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क | Chhattisgarh Gramin Bank Home Loan Processing Fees And Other Charges In Hindi 

छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक गृह ऋण के लिए आवेदन करते समय निम्नानुसार प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क लिए जायेंगे :

1. प्रोसेसिंग फीस (Processing Fee) : sanction लोन का 0.50% प्रोसेसिंग फीस के तौर पर लिया जायेगा, जो न्यूनतम ₹3,100 और अधिकतम ₹25,000 तक होगा।

2. स्टैंप ड्यूटी (Stamp Duty) : शासन द्वारा निर्धारित दर पर स्टैंप ड्यूटी चार्ज की जाएगी।

3. जीएसटी (GST) : शासन द्वारा निर्धारित दर पर जीएसटी चार्ज की जाएगी।

छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक गृह ऋण की पात्रता शर्तें | Chhattisgarh Gramin Bank Home Loan Eligibility Criteria In Hindi 

Chhattisgarh Gramin Bank Home Loan के लिए आवेदक के पूर्व पात्रता शर्तें अवश्य जांच लें। पात्रता शर्तें पूर्ण करने के बाद ही लोन आवेदन पर विचार किया जाएगा।

1. आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।

2. आवेदक की प्रॉपर्टी छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित होनी चाहिए।

3. लोन मैच्योरिटी पर आवेदक की आयु 18 वर्ष से 70 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

4. आवेदक नियमित आय के साथ नौकरीपेशा या स्व नियोजित हो।

छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक गृह ऋण के लिए दस्तावेज | Chhattisgarh Gramin Bank Home Loan Documents In Hindi 

छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक होम लोन लेने के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी। अतः होम लोन के आवेदन के पूर्व दस्तावेज तैयार कर लें।

सामान्य दस्तावेज (General Documents)

1. लोन आवेदन : विधिवत भरा हुआ लोन आवेदन, हस्ताक्षरित और 3 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ सहित।

2. नियोक्ता द्वारा जारी आईडी कार्ड (Employer Identity Card) : नियोक्ता द्वारा जारी आईडी कार्ड प्रस्तुत करना होगा।

3. पहचान का प्रमाण (Identity Proof) : पहचान के प्रमाण के तौर पर निम्न दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत करें :

  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस 

4. पते का प्रमाण (Address Proof) : पते के प्रमाण के तौर पर निम्न दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत करें :

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • यूटिलिटी बिल्स (बिजली बिल, टेलीफोन बिल)

5. बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement) : सेविंग अकाउंट या सैलेरी अकाउंट का 6 माह का बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत करना होगा।

संपत्ति के कागजात (Property Papers)

  • Sale Agreement, Title Deed, Allotment Letter (मूल प्रति)
  • डायवर्सन प्रमाणपत्र (जहां लागू हो)
  •  बी-1, खसरा
  • निर्माण की अनुमति (जहां लागू हो)
  • Occupancy Certificate (ready to move property के मामले में) 
  • मेंटेनेंस बिल, बिजली बिल, संपत्ति कर रसीद (जहां लागू हो)
  • प्लान की स्वीकृत प्रति (ज़ेरॉक्स ब्लूप्रिंट) और बिल्डर का डेवलपमेंट एग्रीमेंट, कन्वेयंस डीड (नई संपत्ति के मामले में)
  •  एनओसी विभागों से (जहां लागू हो)
  • बिल्डर/विक्रेता को किए गए सभी भुगतान की भुगतान रसीदें या बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  • बिल्डर्स प्रॉपर्टी के मामले में कॉलोनाइजर लाइसेंस, RERA certificate इत्यादि।

अकाउंट स्टेटमेंट (Account Statement)

1. बैंक अकाउंट स्टेटमेंट (Bank Account Statement) : आवेदक के सभी बैंक अकाउंट के पिछले 6 माह का बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत करना होगा l।

2. लोन अकाउंट स्टेटमेंट (Loan Account Statement) : यदि आवेदक के द्वारा पूर्व में लोन लिया गया है, तो सभी लोन एकाउंट का पिछले 1 साल का स्टेटमेंट प्रस्तुत करना होगा।

आय का प्रमाण (Income Proof)

नौकरीपेशा आवेदक और सह आवेदक 

1. सैलरी स्लिप (Salary Slip) : पिछले 6 माह का सैलरी स्लिप या सैलेरी स्टेटमेंट प्रस्तुत करना होगा।

2. फॉर्म 16 (Form 16) : पिछले 2 सालों के फॉर्म 16 की छायाप्रति प्रस्तुत करनी होगी।

3. आयकर रिटर्न (Income Tax Return) : पिछले 2 वित्तीय वर्ष का आयकर विवरण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

गैर नौकरीपेशा आवेदक, सह आवेदक और गारंटर 

1. बिजनेस लाइसेंस (Business Licence) : जीएसटी पंजीयन, उद्योग पंजीयन प्रमाण पत्र, गुमास्ता प्रमाण पत्र आदि प्रस्तुत करना होगा।

2. व्यवसाय स्थल का प्रमाण (Business Address Proof) : व्यवसाय स्थल के प्रमाण में लीज के पेपर, रजिस्ट्री, किरातनामा प्रस्तुत करना होगा।

3. आयकर विवरण पत्र (Income Tax Return) : पिछले 3 सालों का आयकर विवरण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

4. बैलेंस शीट (Balance Sheet) : पिछले 3 साल का बैलेंस शीट और प्रॉफिट लॉस अकाउंट प्रस्तुत करना होगा।

छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक होम लोन कैसे लें? | Chhattisgarh Gramin Bank Home Loan Apply

छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक होम लोन लेने के लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें :

1. छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक की निकटतम शाखा में जाएं और होम लोन का आवेदन फॉर्म प्राप्त करें या बैंक की वेबसाइट पर जाकर होम लोन का एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें।

2. आवेदन पत्र में सभी जानकारियां सही सही भरें, अपनी फोटो चस्पा करें, हस्ताक्षर करें और सभी दस्तावेज संलग्न कर प्रोसेसिंग फीस के चेक के साथ बैंक में जमा कर दें।

3. बैंक द्वारा आवेदन में दी गई जानकारियों का सत्यापन किया जायेगा और पात्र पाए जाने पर लोन अप्रूव हो जायेगा तथा कनेक्टेड बैंक खाते में लोन की रकम ट्रांसफर हो जायेगी।

छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक कस्टमर केयर नंबर | Chhattisgarh Gramin Bank Customer Care Number

कस्टमर केयर नंबर (Customer Care Number)

1800-233-2300

ई मेल आईडी (Emai ID)

[email protected]

ऑफिस का पता (Office Address)

सेक्टर 24, अटल नगर, नया रायपुर

छत्तीसगढ़

FAQ (Frequently Asked Questions)

क्या छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक होम लोन के लिए ज्वाइंट एप्लीकेशन डाला जा सकता है?

हां! छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक होम लोन के लिए ज्वाइंट एप्लीकेशन डाला जा सकता है।

क्या मैं छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक होम लोन का प्री पेमेंट कर सकता हूं?

हां! आप छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक होम लोन का प्री पेमेंट कर सकते हैं। उसके लिए कोई प्री पेमेंट चार्ज नहीं लिया जाता।

छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक होम लोन के लिए क्या सिक्योरिटी जमा करनी पड़ती है?

छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक होम लोन की सिक्योरिटी के रूप में घर ही सिक्योरिटी के रूप में बैंक के पास रहता है। समस्त लोन का भुगतान कर दिए जाने के बाद घर का स्वामित्व बैंक द्वारा आपको ट्रांसफर कर दिया जाता है। लोन का भुगतान न कर पाने की स्थिति में घर की नीलामी द्वारा लोन की वसूली की जाती है।

छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक होम लोन के लिए आपकी पात्रता कैसे निर्धारित की जाती है?

छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक होम लोन के लिए पात्रता का निर्धारण पात्रता शर्तों के साथ साथ उसकी भुगतान क्षमता पर निर्भर करता है, जो उसकी आय, आयु, इस पर निर्भर परिवार के सदस्य, संपत्ति, जीवनसाथी की आय, जॉब/व्यवसाय की नियमितता, बचत आदि के आधार पर निर्धारित की जाती है।

HDFC Bank से ग्रामीण आवास ऋण कैसे लें?

SBI से 50000 का लोन कैसे लें?

₹2 लाख का लोन कैसे लें?

Leave a Comment