Personal Loan Details In Hindi

[2024] मनी व्यू पर्सनल लोन डिटेल्स: पात्रता, ब्याज दर, दस्तावेज, ऑनलाइन अप्लाई | Money View Personal Loan Details In Hindi

जानिये मनी व्यू पर्सनल लोन डिटेल्स (Money View App Personal Loan Details In Hindi Interest Rate, Eligibility Criteria, Documents, Instant Apply Online, Customer Care) – समस्त जानकारी विस्तार से इस लेख में प्रदान की जा रही है।

Money View Personal Loan App एक ऐसा डिजिटल मनी लैंडिंग ऐप  है, जो RBI रजिस्टर्ड NBFC’s से ₹5,000 से ₹10,00,000 तक का पर्सनल लोन उपलब्ध करवाता है। इसलिए ऐसे समय में जब आकस्मिक खर्च सामने हो और आप पैसों की कमी से जूझ रहे हों, तो ऐसे समय में आप Money View Personal Loan App के ज़रिये घर बैठे मोबाइल फोन के ज़रिये पर्सनल लोन ले सकते हैं।

इस लेख में Money View Personal Loan App के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। पर्सनल लोन कितना मिलता है, ब्याज दर क्या है, लोन भुगतान की अवधि क्या है? लोन के लिए पात्रता शर्तें क्या है? लोन के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे? लोन लेने की प्रक्रिया क्या है? सारे प्रश्नों के उत्तर इस पोस्ट में विस्तारपूर्वक दिए जा रहे हैं।

आइये जानते हैं Money View App Personal Loan के बारे में :

Money View App Personal Loan

Money View App Personal Loan 

Table of Contents

Money View  Personal Loan App क्या है? | About Money View Application In Hindi 

Money View App एक Instant Personal Loan & Credit Line App है, जो अपन ग्राहकों को RBI पंजीयत NBFC’s से जोड़ता है और उन्हें लोन उपलब्ध करवाता है।

Money View App 19.10 mb  का एंड्रायड ऐप है, जो  20-06-2017 को लॉन्च किया गया था। अब तक इसके 1,00,00,000 से भी अधिक downloads हो चुके हैं।

इस ऐप के जरिए आप मात्र ₹5 हज़ार  से ₹5 लाख  तक का पर्सनल लोन के सकते है, जिसे अधिकतम 5 साल तक की EMI पर चुकाया जा सकता है।

मनी व्यू के लोन पार्टनर्स | Money View Loan Partners In Hindi

Money View App स्वयं लोन नहीं देता। यह कस्टमर्स को NBFC’s से कनेक्टेड करता है, जो उन्हें लोन प्रदान करती है। मनी व्यू कस्टमर्स को एक प्लेटफॉर्म प्रदान करती है, जिससे वे NBFC से जुड़ सकें।

Money View Loan Partners के नाम नीचे दिए जा रहे हैं :

  • DMI Finance
  • IDFC First Bank
  • Fullerton India
  • Whizdm Finance
  • Northern ARC
  • Growth Source
  • Credit Saison India
  • Piramal Capital & Housing Finance
  • Incred
  • IIFL

Money View Personal Loan App कैसे डाउनलोड करें? | Money View App Download 

Money View Personal Loan App गूगल प्लेस्टोर (google playstore) पर उपलब्ध हैं। इसे डाउनलोड करने के लिए –

  1. गूगल प्ले स्टोर पर जायें।
  2. सर्च बॉक्स में Money View Loan App टाइप करें। सर्च रिजल्ट में Money View App show हो जायेगा।
  3. Install पर क्लिक कर ऐप इंस्टॉल करें।

ये भी पढ़ें : किस्त एप से पर्सनल लोन कैसे लें?

मनी व्यू ऐप के पर्सनल लोन की विशेषतायें और फायदें | Money View App Personal Loan Features & Benefits In Hindi 

Money View Personal Loan App पर्सनल लोन की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :

1.₹5,000 से ₹10,00,000 तक का पर्सनल लोन

Money View Personal Loan App से आप ₹5,000 से लेकर ₹10,00,000 तक की राशि पर्सनल लोन के तौर पर ले सकते हैं। आपको कितना पर्सनल मिलेगा, ये आपकी पात्रता पर निर्भर करेगा।

2. लोन भुगतान की लंबी अवधि

Money View Personal Loan App से लिए गए लोन के भुगतान के लिए आपको 5 वर्ष तक की लंबी अवधि मिल जाती है। न्यूनतम अवधि 3 माह है। इस प्रकार इस ऐप में आपको फ्लेक्सिबल लोन टेन्योर देखने को मिलता है।

3. वहन की जाने योग्य ब्याज दर

Money View Personal Loan App की ब्याज दर 1.33% मासिक से प्रारंभ होती है, जो एक वहन किये जाने योग्य ब्याज दर है। मासिक EMI द्वारा ब्याज का भुगतान किया जा सकता है।

4. पूर्णतः ऑनलाइन प्रक्रिया

Money View Personal Loan App से पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन हैा मोबाइल पर ऐप डाउनलोड कर लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है।

5. डिजिटल प्रोसेस कोई पेपर वर्क नहीं

Money View Personal Loan App लेने की प्रक्रिया डिजिटल होने से यह कागजातों के झंझटों से मुक्त है। कुछ ही डॉक्युमेंट्स ऑनलाइन अपलोड कर पर्सनल लोन लिया जा सकता है।

6. मात्र 2 मिनट में लोन की पात्रता की जांच

Money View Personal Loan App से लोन लेने के लिए आप पात्र हैं या नहीं, इसकी जांच आप मात्र 2 मिनट में इस ऐप द्वारा कर सकते हैं।

7. 24 घंटे में लोन जारी

Money View Personal Loan App में लोन आवेदन के 24 घंटे के भीतर ही लोन प्रोसेस होकर लोन राशि जारी हो जाती है।

Money View App Personal Loan Details In Hindi

Loan Amount ₹5,000 to  ₹10,00,000
Loan Tenure 3 months – 5 years
Interest Rate  16%- 39% PA
Processing Fees 2% – 8%
GST  18%
Age 21 Years – 57 Years
Late Payment Fees  4% – 18%

Money View App Personal Loan कितना पर्सनल लोन मिलता है? | Money View Personal Loan Amount

Money View App से ₹10,00,000 तक का पर्सनल लोन लिया जा सकता है। पर्सनल लोन की न्यूनतम राशि ₹5,000 है, जो Money View App के ज़रिये ली जा सकती है। इस धनराशि को आप अपनी विभिन्न आवश्यकताओं के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे स्कूल फीस, घर की मरम्मत, भ्रमण, चिकित्सा आदि।    

Money View Personal Loan App Min. Amount Max. Amount
₹5,000 ₹10,00,000

Money View App Personal Loan की ब्याज दर क्या है? | Money View Personal Loan Kaise Ke Interest Rate 

Money View App  से पर्सनल लोन लेने पर मूल राशि पर  न्यूनतम 16% वार्षिक से लेकर 39%  वार्षिक दर पर ब्याज का भुगतान करना होगा। ब्याज का भुगतान आप मासिक EMI पर कर सकते हैं।

Money View Instant Personal App Interest Rate
16% – 39%  P.A.

उदाहरण :

लोन राशि : ₹50,000

ब्याज दर : 24% PA

भुगतान अवधि : 12 माह

प्रोसेसिंग फीस : ₹1750

GST : ₹315

EMI : ₹4728

कुल भुगतान राशि : ₹56,736

ये भी पढ़ें : नवी ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

Money View App Personal Loan समय के लिए मिलता है? | Money View Personal Loan Repayment Tenure In Hindi 

Money View App Personal Loan से लिए गए पर्सनल लोन की भुगतान न्यूनतम अवधि 3 माह और अधिकतम अवधि 5 साल है। इस प्रकार आप लंबी अवधि के लिए आसान मासिक EMI पर लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Money View App Personal  Loan Min. Time Period Max. Time Period
 3 months  5 years

Money View App Personal Loan के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | Money View App Loan Eligibility Criteria In Hindi 

Money View App Personal Loan वेतनभोगियों और स्व नियोजित दोनों के लिए उपलब्ध है। निर्धारित पात्रता शर्तों को पूर्ण दोनों पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। पात्रता शर्तों को पूरा किए बिना Money View App Personal Loan लोन प्राप्त नहीं लिया जा सकता है। आइए जानते हैं उन पात्रता शर्तों को विस्तार से ::

  1. आवेदक के पास भारत की स्थायी नागरिकता होने चाहिए।
  2. आवेदक की आयु 21 वर्ष से 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  3. आवेदक के पास नियमित मासिक आय का स्रोत होना चाहिए। मासिक आय सीधे बैंक खाते में जमा होनी चाहिए।
  4. न्यूनतम आय और क्रेडिट स्कोर की पात्रता इस प्रकार है –

वेतनभोगियों के लिए (Salaried Individuals)

Minimum In-hand Income Area of residence CIBIL Score Requirement
वेतनभोगी (Salaried Individuals) ₹13,500 कहीं भी CIBIl Score कम से कम 600 /Experian Score Of 650 या अधिक  
₹20,000 मुंबई/ठाणे, NCR (दिल्ली, नोएडा, गुडगाँव, गाज़ियाबाद, फरीदाबाद) CIBIl Score कम से कम 600 /Experian Score Of 650 या अधिक  
₹15,000 मुंबई और NCR को छोड़कर अन्य मेट्रो सिटी CIBIl Score कम से कम 600 /Experian Score Of 650 या अधिक  

स्व-नियोजित व्यक्तियों के लिए (Self Employed Individuals)

  1. आवेदक की आयु 21 से 57 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
  2. आवेदक की न्यूनतम मासिक आय ₹15,000 होनी चाहिए।
  3. आवेदक की आय सीधे बैंक खाते में ट्रांसफ़र होनी चाहिए।
  4. आवेदक का न्यूनतम CIBIL Score 600 या Experion Score 650 से अधिक होना चाहिए।

Money View App Personal Loan के लिए दस्तावेज | Documents Required For Money View Personal Loan In Hindi 

Money View App से पर्सनल लोन के लिए आवेदन भरते समय कुछ दस्तावेज अप लोड करने पड़ते हैं, तो आपकी प्रामाणिकता सिद्ध करती है। अतः उन दस्तावेजों के बारे में जानकारी अति आवश्यक की है। Money View App Personal Loan App में पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय आपको निम्न दस्तावेज upload करने होंगे :

  1. पहचान प्रमाण पत्र (Identity Proof) – पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर आप आधार कार्ड (Aadhar Card) या पैन कार्ड (Pan Card) होना चाहिए। इसके अतिरिक्त पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस प्रस्तुत किया जा सकता है।
  2. पते का प्रमाण (Address Proof) – पते के प्रमाण के तौर पर पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस और यूटिलिटी बिल्स (इलेक्ट्रिसिटी बिल, गैस बिल – 60 दिन से पुराने न हो) प्रस्तुत किये जा सकते हैं।
  3. आय का प्रमाण (Income Proof) – आय के प्रमाण के तौर पर विहत 3 माह के सैलरी अकाउंट का बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत करना होगा।

ये भी पढ़ें : ICICI Bank से पर्सनल लोन कैसे लें?

मनी व्यू पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क | Money View App Personal Loan Processing Fees & Other Charges In Hindi 

Money View App से पर्सनल लोन लेने के लिए प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क भी निर्धारित है, जिसकी जानकारी नीचे दी जा रही है :

प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) – Money View App से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय आपको लोन राशि का 2% से 8% प्रोसेसिंग फीस के रूप में देना होगा। प्रोसेसिंग फीस लोन राशि ट्रांसफर करने के पूर्व ही काट ली जाएगी।

जीएसटी (GST) – Loaney App से पर्सनल लोन लेते समय प्रोसेसिंग फीस के साथ ही 18%  जीएसटी भी देना होगा।

Interest On Overdue EMI – यदि आप सही समय पर EMI का भुगतान नहीं करते, तो overdue EMI पर 2% प्रति माह की दर से ब्याज देना होगा।

चेक बाउंस चार्ज (Cheque Bounce Charge) – चेक बाउंस होने पर प्रति बाउंस ₹500 का चार्ज देना होगा।

लोन कैंसिलेशन चार्ज (Loan Cancellation Charge) – लोन कैंसिल करवाने पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगाया जाता। आपको सिर्फ़ लोन ज़ारी होने की तिथि से लेकर लोन कैंसिल होने की तिथि तक के ब्याज का भुगतान करना होगा। प्रोसेसिंग फीस वापस नहीं की जाएगी।   

Money View Personal Loan App से पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें? | How To Apply For Money View Personal Loan

Money View App Personal Loan App से पर्सनल लोन घर बैठे स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करके लिया जा सकता है। आवेदन की प्रक्रिया काफी सरल है, जिसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें :

  1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Money View Loan App डाउनलोड करें।
  2. ऐप डाउनलोड करने के बाद अपने बारे में जानकारी भर पात्रता जांच लें।
  3. पात्र पाए जाने पर अपनी लोन राशि और भुगतान अवधि भरें।
  4. KYC जानकारी दें और उसके डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।
  5. अपनी मासिक आय की जानकारी भरें और अप्लाई कर दें।
  6. कुछ ही घंटों में आपका आवेदन प्रोसेस होकर बैंक अकाउंट में लोन की रकम ट्रांसफर हो जाएगी।

Money View App कस्टमर केयर कांटेक्ट डिटेल्स | Money View  Customer Care Number & Contact Details

Customer Care Number

08045692002

Customer Service Email

[email protected]

Website

www.moneyview.in

चेतावनी

इस वेबसाइट का उद्देश्य मात्र जानकारी प्रदान करना है। यहाँ पर उपलब्ध जानकारियाँ विभिन्न ऑनलाइन स्रोतों से एकत्रित जानकारियों के आधार पर है। किसी भी लोन ऐप या अन्य माध्यम से किसी भी प्रकार लोन लेने के पूर्व अपने स्तर पर उनकी सत्यता जांचने के उपरांत पूर्णरूपेण संतुष्ट होने पर ही लोन के लिए अप्लाई करें और दस्तावेज सबमिट करें और किसी भी प्रकार के फ्रॉड से बचें। 

FAQ

क्या Money View Personal Loan में Part Payment कर सकते हैं?

Money View App द्वारा लिए गए लोन का यदि आप पार्ट पेमेंट करना चाहे, तो ये सुविधा आपको नहीं मिलती।

क्या Money View Personal Loan में Loan Foreclosure किया जा सकता है?

Money View App द्वारा लिए गए लोन का यदि आप एक साथ भुगतान अवधि एक पहले ही भुगतान करना चाहे (Loan Foreclosure), तो यह सुविधा दी गई है। Loan Foreclosure आप 3 EMI पूर्ण होने के बाद ही कर सकते हैं।

Friends, यदि “Money View Loan Personal Loan Details In Hindi”  उपयोगी लगी हो, तो इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें.  नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.

नवी ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

स्काईलोन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?   

सनकैश ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

कैशबीन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

 

Leave a Comment