Personal Loan Details In Hindi

2024 में किस्त एप से पर्सनल लोन कैसे लें? | Kissht App Personal Loan Kaise Le? 

किस्त एप से पर्सनल लोन कैसे लें?, Kissht App Personal Loan Kaise Le In Hindi Interest Rate, Eligibility Criteria, Documents, Application Process, Customer Care Number In Hindi 

Kissht App Personal Loan Kaise Le

आजकल विभिन्न प्रकार के लोन एप लोन फैसिलिटी प्रदान कर रहे हैं। इसी कड़ी में Kissht App भी विभिन्न प्रकार के लोन ऑफर करता है, जिनका इस्तेमाल पैसों की ज़रूरत के समय किया जा सकता है। इस लेख में हम Kissht App Personal Loan Ki Jankari प्रदान कर रहे हैं।

Kissht App Personal Loan Kaise Le 

Table of Contents

Kissht App Personal Loan Details In Hindi

लोन का प्रकार  पर्सनल लोन
लोन राशि ₹2 लाख
ब्याज दर 18% – 36% PA 
पुनर्भुगतान अवधि  24 माह तक
आयु 21 वर्ष से अधिक
दस्तावेज पैन, आधार कार्ड, बैंक स्टेटमेंट 
वेबसाइट https://kissht.com/
एप /Kissht

किस्त एप क्या है? | About Kissht App In Hindi 

Kissht App ONEMi Technology Solutions Private Limited द्वारा संचालित एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो कस्टमर को ऑनलाइन शॉपिंग के लिए क्रेडिट लाइन लोन, पर्सनल लोन और स्मॉल बिजनेस लोन ऑफर करता है। यह स्वयं लोन नहीं देता, बल्कि कस्टमर को एक प्लेटफार्म प्रदान करता है और उन्हें एनबीएफसी पार्टनर्स से जोड़कर लोन सर्विस प्रदान करता है।

पूरे भारत में 300 ऑनलाइन और 3000 ऑफलाइन स्टोर से लिंक है, जहां यह अपने कस्टमर्स को ईएमआई शॉपिंग फैसिलिटी प्रदान करता है। किस्त एप के माध्यम से इन स्टार्स पर मासिक ईएमआई पर समान खरीदा जा सकता है।

किश्त ऐप के संस्थापक कृष्णन विश्वनाथन और सह सह संस्थापक करण मेहता है। वर्ष 2015 में इसे लांच किया गया और इसका मुख्यालय मुम्बई (महाराष्ट्र) में स्थित है।

Kissht App को Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं। यह iOS platform पर भी उपलब्ध है।

किस्त एप के लोन पार्टनर्स | Kissht App Lending Partners 

किस्त एप निम्न लोन पार्टनर्स के माध्यम से लोन जारी करता है :

  • Si Creva Capital Services Pvt Ltd
  • MAS Financial Services Ltd
  • Poonawalla Fincorp Limited
  • Northern Arc Capital Ltd.
  • Piramal Capital & Housing Finance Ltd.

किस्त एप कैसे डाउनलोड करें? | How To Download Kissht App?

किश्त ऐप को Google Play Store और Apple Store पर उपलब्ध है, जहां से इसे डाउनलोड किया जा सकता है। Kissht App Download के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें:

1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाएं।

2. सर्च बार में Kissht App टाइप करें और search पर क्लिक करें।

3. सर्च रिज़ल्ट में Kissht App दिखाई देने लगेगा। Install पर क्लिक कर एप install कर लें।

नोट: Kissht एप को उनकी अधिकारिक वेबसाइट https://kissht.com/ पर जाकर भी डाउनलोड किया जा सकता है।

पढ़ें : जिओ फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें?

किस्त एप लोन के प्रकार | Kissht App Types Of Loans

किस्त एप से मुख्यत: 3 प्रकार के लोन मिलते हैं, जिनकी जानकारी नीचे दी जा रही है :

1. पर्सनल लोन 

किस्त लोन अपने एनबीएफसी पार्टनर्स के माध्यम से अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन जारी करता है। पर्सनल लोन विभिन्न प्रकार की आवश्यकताओं के लिए लिया जा सकता है जैसे विवाह खर्च, चिकित्सा खर्च, शिक्षा खर्च, गृह नवीनीकरण, यात्रा खर्च आदि।

2. ऑनलाइन शॉपिंग क्रेडिट लाइन

किस्त एप कस्टमर्स को शॉपिंग के लिए ईएमआई पर लोन उपलब्ध करवाता है। इसके पूरे भारत में 300 से ज्यादा ऑनलाइन और 3000 से ज्यादा ऑफलाइन स्टोर हैं, जहां से विभिन्न सामानों की खरीददारी कर उसका भुगतान ईएमआई पर किया जा सकता है।

3. स्मॉल बिजनेस लोन

किस्त एप के द्वारा स्मॉल बिजनेस लोन की सुविधा भी प्रारंभ की है, जिसमें छोटे व्यवसायियों को व्यवसायिक जरूरतों के लिए लोन जारी किया जाता है।

किस्त एप पर्सनल लोन क्या है? | What Is Kissht App Personal Loan In Hindi 

Kissht App द्वारा पर्सनल लोन की सुविधा भी दी जाती है। Kissht App Personal Loan नौकरीपेशा और स्व नियोजितों को प्रदान किया जाने वाला एक अनसिक्योर्ड प्रकृति का लोन है, जो बिना किसी कॉलेटरल और गारंटी के जारी किया जाता है। 

व्यक्तिगत जरूरतों के समय आप पर्सनल लोन के तौर पर किस्त एप में अधिकतम ₹2 लाख तक का लोन ले सकते हैं। इस लोन का इस्तेमाल विभिन्न जरूरतों के लिए किया जा सकता है, जैसे वेडिंग, शॉपिंग, मेडिकल बिल, टूर खर्च, स्कूल कॉलेज फीस, अन्य लोन की किश्त भुगतान आदि।

लोन आवेदन मात्र पैन कार्ड, आधार कार्ड जैसे दस्तावेजों के साथ डिजिटल माध्यम से घर बैठे किया जा सकता है, जो बेहद सुविधाजनक है। 

किस्त एप से पर्सनल लोन कैसे लें? | Kissht App Personal Loan Kaise Le?

Kissht App से पर्सनल लोन लेने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। आवेदन के लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें :

1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से Kissht App download कर install करें।

2. Kissht App खोलें और अपनी इस्तेमाल की जाने वाली भाषा चुने और Lets Go पर क्लिक करें। आपके सामने sign up page खुल जाएगा।

3. Sign Up के लिए आपको 3 विकल्प मिलेंगे : Facebook, Google और मोबाइल नंबर। आप किसी भी विकल्प का इस्तेमाल कर sign up कर सकते हैं। ।

4. आप अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी सत्यापन कर आगे बढ़ें।

5. अपना नाम और gmail id डालकर continue पर क्लिक करें।

6. अब आपसे Permissions के लिए पूछा जायेगा। जिसे allow करने के बाद Kissht App का home page open हो जायेगा।

7. Get It Now option पर क्लिक करके पर अपनी Basic Details ( नाम, जन्म तिथि, पैन कार्ड, लिंग, एम्प्लोयी टाइप, मासिक सैलरी, आदि) की जानकारी भरें और Save & Continue ऑप्शन पर क्लिक कर आगे बढ़ें।

8. अपने केवाईसी दस्तावेज, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक स्टेटमेंट अपलोड करें। अपनी Selfie Upload करें और Save & Continue पर क्लिक कर आगे बढ़ें।

9. डॉक्युमेंट्स जमा करने के बाद कंपनी द्वारा अपनी जानकारी चेक की जायेगी और यदि आप पात्र पाए गए, तो आपको लोन के लिए आपको स्वीकृति मिल जायेगी।

10. अब अपना बैंक डिटेल्स भरे और आवेदन Submit कर दें।

11. आपका लोन आवेदन प्राप्त होने के बाद कंपनी की तरफ से आपको Verification कॉल की जायेगी।

12. वेरिफिकेशन कॉल के बाद सही पाए जाने पर लोन की रकम कनेक्टेड बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जायेगी।

पढ़ें : Indialends App से पर्सनल लोन कैसे लें?

किस्त एप पर्सनल लोन की विशेषताएं और फायदे क्या हैं? | Kissht App Personal Loan Features And Benefits In Hindi

Kissht App पर्सनल लोन की निम्न विशेषतायें और फायदें हैं: 

1. ₹2 लाख तक का पर्सनल लोन

किस्त एप व्यक्तिगत और आकस्मिक आवश्यकताओं के लिए ₹2 लाख तक का पर्सनल लोन ऑफर करता है। यह स्वयं लोन नहीं देता, बल्कि अपने एनबीएफसी पार्टनर्स के माध्यम से लोन जारी करता है।

2. 100% डिजिटल प्रक्रिया

किस्त एप एक डिजिटल प्लेटफार्म है और यह पूर्णतः डिजिटल तरीके से लोन प्रदान करता है। इसका लाभ यह है कि इसके माध्यम से मोबाइल फोन के जरिए घर बैठे आसानी से लोन लिया जा सकता है।

3. कोई कॉलेटरल नहीं

Personal Loan From Jio Finance एक अनसिक्योर्ड लोन है, जिसके लिए सिक्योरिटी अमाउंट और कॉलेटरल के रूप में किसी संपत्ति या सामान को बंधक रखने की जरूरत नहीं पड़ती।

4. शीघ्र लोन ट्रांसफर

किस्त एप के द्वारा प्रदान किए जा रहे लोन की प्रोसेसिंग तेज है, क्योंकि यह डिजिटल प्रोसेस के द्वारा प्रदान किया जाता है। वेरिफिकेशन उपरांत मात्र 5 मिनट में लोन जारी हो जाता है।

5. इंस्टेंट लोन सैंक्शन 

कस्टमर्स की सुविधा का ध्यान रखते हुए kissht app द्वारा लोन की शीघ्र प्रोसेसिंग की जाती है और जल्दी लोन जारी कर दिया जाता है। डिजिटल प्रक्रिया होने के कारण सारी कार्यवाही जल्दी हो जाती है।

6. लोन भुगतान के कई विकल्प उपलब्ध

किस्त एप में लोन चुकाने के लिए कई भुगतान विकल्प उपलब्ध है जिसका इस्तेमाल कर आप आसानी से ऑनलाइन माध्यम से लोन का भुगतान कर सकते हैं।

किस्त एप से कितना पर्सनल लोन मिलता है? | Kissht App Personal Loan Amount

किस्त एप से व्यक्तिगत जरूरतों के लिए ₹2 लाख तक का लोन लिया जा सकता है। आपको अचानक कोई जरूरत आ पड़ी हो, जैसे घर में विवाह हो या मेडिकल बिल हो, एडमिशन फीस हो या कहीं टूर पर जाना हो या शॉपिंग करनी हो और आपको पैसे की व्यवस्था करनी हो, तब किस्त एप द्वारा पर्सनल लोन लेकर अपनी पैसों की ज़रूरत पूरी की जा सकती है।

किस्त एप पर्सनल लोन की ब्याज दर कितनी है? | Kissht App Personal Loan Interest Rate In Hindi 

Kissht App आकर्षक ब्याज दर पर पर्सनल लोन जारी करता है। यहां 18% से लेकर 36% वार्षिक दर से पर्सनल लोन उपलब्ध है। आपको कितनी पर्सनल लोन की दर मिलेगी, ये कई फैक्टर्स पर निर्भर है, जैसे लोन की रकम, पुनर्भुगतान अवधि, कस्टमर की साख (जो उसके क्रेडिट स्कोर, जॉब प्रोफाइल, सैलेरी आदि से निर्धारित की जाती है।) आपको लोन आवेदन के समय जो भी ब्याज ऑफर किया जायेगा, ये उपरोक्त शर्तों के अधीन होगा।

किस्त एप पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है? | Kissht App Personal Loan Repayment Tenure In Hindi 

Kissht App Personal Loan को चुकाने के लिए आपको 24 माह तक का समय मिलता हैं। इस अवधि में आप ईएमआई के द्वारा ली गई लोन की रकम को जमा कर सकते हैं। इस कलावधी के बीच आप अपना मासिक बजट और सुविधा देखते हुए पुनर्भुगतान अवधि चुनें और लोन की ईएमआई समय पर चुकाते रहे। ईएमआई डिफॉल्ट या देरी से ईएमआई भुगतान जुर्माना आकर्षित करता है। इसलिए इसका अवश्य ध्यान रखें।

किस्त एप से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | Kissht App Personal Loan Eligibility Criteria In Hindi 

Kissht App Personal Loan लेने के लिए पात्रता शर्तें पूर्ण करना आवश्यक है। पात्रता शर्तों की पूरीजानकारी नीचे दी जा रही हैं:

1. आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।

2. आवेदक की आयु से 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

3. आवेदक नौकरीपेशा या गैर नौकरीपेशा प्रोफेशनल या स्व नियोजित होना चाहिए।

4. आवेदक की न्यूनतम मासिक आय कम से कम ₹12,000 होनी चाहिए।

किस्त एप पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज | Kissht App Personal Loan In Hindi Documents Required

Personal Loan From Kissht App लेने के लिए निम्न दस्तावेजों की ज़रूरत पड़ती है :

1. लोन आवेदन (Loan Application): किस्त एप से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको लोन आवेदन भरना पड़ेगा, जो आप डिजिटल माध्यम से एप के जरिए भर सकते हैं।

2. पैन कार्ड (Pan Card) : Kissht App Personal Loan के लिए आवेदन के साथ पैन कार्ड अपलोड करना होगा, जो आपकी पहचान प्रमाणित करने का एक प्रमुख दस्तावेज है।

3. आधार कार्ड (Aadhar Card) : Kissht App Finance Personal Loan के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए, जो आवेदन के समय आपको अपलोड करना होगा।

4. बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement) : आपको अपना पिछले 3 माह का बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत करना होगा। 

5. कैंसल चेक (Cancelled Cheque) : आपको अपने चेक बुक से एक कैंसल चेक प्रस्तुत करना होगा।

किस्त एप कस्टमर केयर नंबर | Kissht App Customer Care Number

किस्त एप के कस्टमर केयर से संपर्क करने के लिए आप निम्न तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं :

कस्टमर केयर नंबर 

 022 62820570 / 022 48914921

 +91 22 4891 3631

ईमेल 

[email protected]

ऑफिस का पता

10th Floor , Tower 4, Equinox Park,

LBS Marg, Kurla West,

Mumbai, Maharashtra 400070.

FAQ (Frequency Asked Questions)

क्या किस्त एप सुरक्षित है?

किस्त एप आरबीआई रजिस्टर्ड लोन पार्टनर्स के माध्यम से लोन प्रदान करता है। इसलिए यह एक सुरक्षित आप है।

क्या किस्त एप से लिया गया पर्सनल लोन फोर क्लोज किया जा सकता है?

हां! किस्त एप से लिया गया पर्सनल लोन फोर क्लोज किया जा सकता है। फोर क्लोजर की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध है। लोन खाता फोर क्लोज करवाने के बाद डिजिटल नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट जारी किया जाता है, जो ईमेल द्वारा ग्राहक को भेजा जाता है।

क्या किस्त एप में पर्सनल लोन अप्रूव होने के बाद लोन पुनर्भुगतान अवधि बढ़ाई जा सकती है?

नहीं! किस्त एप में पर्सनल लोन अप्रूव होने के बाद लोन पुनर्भुगतान अवधि नहीं बढ़ाई जा सकती।

क्या मैं किस्त एप से लिए पर्सनल लोन का प्री पेमेंट कर सकता हूं?

हां! किस्त एप से लिए पर्सनल लोन का प्री पेमेंट किया जा सकता है। इसके लिए किसी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जाता।

किस्त एप से लिए पर्सनल लोन की ईएमआई विलंब से चुकाने पर क्या जुर्माना है?

किस्त एप से लिए पर्सनल लोन की ईएमआई विलंब से चुकाने पर जुर्माना लग सकता है और क्रेडिट स्कोर भी प्रभावित होता है। इसलिए समय पर लोन का भुगतान करना आवश्यक है।

Friends, यदि Personal Loan Kissht App Details In Hindi उपयोगी लगी हो, तो इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें. नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.

Navi App से पर्सनल लोन कैसे लें?

Nira App से पर्सनल लोन कैसे लें?

फिनो पेमेंट बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

फेयरसेंट से पर्सनल लोन कैसे लें?

Leave a Comment