Pension Loan In Hindi Loan In Hindi

पेंशन पर लोन क्या है? पेंशन लोन कैसे मिलता है? | Pension Loan In Hindi | Pension Loan Kaise Le?

पेंशन पर लोन कैसे मिलता है? पेंशन लोन कैसे लें? Pension Loan In Hindi, Pension Loan Kya Hai Interest Rate, Pension Loan Kaise Le?

इस लेख में हम पेंशन लोन कैसे लें? (Pension Loan In Hindi) Pension Loan Kaise le : Loan amount, Interest Rate, Tenure, Eligibility Criterion, Documents, Apply Online, Customer Care Number etc) की जानकारी दे रहे हैं।

Pension Loan In Hindi

Pension Loan In Hindi 

पेंशन लोन क्या है? | Pension Loan Kya Hai?

पेंशन लोन वरिष्ठ नागरिकों को प्रदान किया जाने वाला एक प्रकार का ऋण होता है, जिसे सरकार या वित्तीय संस्था पेंशन लेने वाले व्यक्तियों को दिया जाता है, ताकि वे अपनी किसी आकस्मिक, व्यक्तिगत या अन्य अन्य कारणों से सामने आई पूंजी की कमी को पूरा कर सकें। पेंशनर अपनी आजीविका के लिए पेंशन पर निर्भर होते हैं। अतः पेंशन लोन का मुख्य उद्देश्य पेंशनर्स को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना होता है, खासकर जब उन्हें पूंजी की आवश्यकता हो।

पेंशन लोन की विशेषताएं और लाभ | Pension Loan Features And Benefits In Hindi 

विभिन्न बैंकों से मिलने वाले पेंशन ऋण या पेंशन लोन में आमतौर पर निम्नलिखित विशेषताएं होती हैं:

1. जरूरत के वक्त पेंशनर्स की आर्थिक सहायता

पेंशन लोन / पेंशन ऋण एक तरह से पेंशनर्स के जरूरत के वक्त एक आर्थिक सहायता है। पेंशनर वरिष्ठ नागरिक होते है, जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक की ही होती है, वे नौकरी से रिटायर हो चुके होते हैं और उनकी आय का साधन सामान्यतः पेंशन ही होती है। इस स्थित में अचानक सामने आई पूंजी की जरूरत के समय पेंशन लोन एक बड़ी मदद होती है। चिकित्सा, विवाह, बच्चों की शिक्षा आदि के लिए यह लोन लिया जा सकता है।

2. लाखों में ऋण राशि

आप आमतौर पर पेंशन ऋण राशि पेंशनर की आयु, पेंशन की राशि, और ऋण देने वाली वित्तीय संस्थान और बैंक के नीतियों के आधार पर निर्धारित होती है। यह राशि कुछ हजार से शुरू होकर लाखों तक हो सकती है।

3. कम ब्याज दर

पेंशन ऋण आमतौर पर अन्य ऋणों की अपेक्षा कम ब्याज दर पर उपलब्ध होता है, ताकि नौकरी से रिटायर व्यक्ति इस लोन को आसानी से चुका सके। डिफेंस कर्मचारियों के लिए ब्याज दर में अतिरिक्त छूट मिल सकती है।

4. पुनर्भुगतान के कई विकल्प

पेंशनर के पास पेंशन लोन चुकाने के कई विकल्प हो सकते हैं, जैसे कि मासिक, त्रैमासिक, या एक मुश्त भुगतान। कई बैंकों द्वारा ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी भी प्रदान की जाती है। अपना मासिक बजट देखते हुए वे लोन भुगतान अवधि चुन सकते हैं।

5. क्रेडिट चेक नहीं की जरूरत नहीं

कई पेंशन लोन क्रेडिट चेक की जरूरत नहीं होती है, क्योंकि कई बैंक द्वारा पेंशन आय को गारंटी के रूप में मान्य किया जाता है। यह उन व्यक्तियों के लिए फायदेमंद हो सकता है, जिनका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है।

पढ़ें : एसबीआई से पेंशन लोन कैसे लें?

पेंशन लोन कितना मिल सकता है? | Pension Loan Amount 

आमतौर पर बैंक या वित्तीय संस्थान द्वारा पेंशन लोन की राशि पेंशनर की आयु और मिलने वाली मासिक पेंशन की रकम अनुसार निर्धारित की जाती है। विभिन्न आयु वर्ग के पेंशनर्स को मिलने वाली पेंशन लोन की राशि भिन्न भिन्न होती है। यह राशि कुछ हजार से शुरू होकर लाखों में हो सकती है।

पेंशन लोन की ब्याज दर कितनी है? | Pension Loan Interest Rate In Hindi 

Pension Loan की ब्याज दर बैंक और वित्तीय संस्थान भिन्न भिन्न होती है। सामान्यतः यह ब्याज दर 11.20% वार्षिक से प्रारंभ हो सकती है। ब्याज दर का निर्धारण बैंक के विवेक पर निर्भर है, जो कई कारकों को ध्यान में रखकर निर्धारित की जाती है, जैसे कस्टमर की आयु, उसे मिलने वाली पेंशन की राशि आदि। डिफेंस पेंशनर को बैंक द्वारा ब्याज दर में छूट भी प्रदान की जा सकती है।

पढ़ें : पंजाब नेशनल बैंक से पेंशन लोन कैसे लें?

पेंशन लोन कितने समय के लिए मिलता है? | Punjab Pension Loan Repayment Tenure In Hindi 

Pension Loan की पुनर्भुगतान अवधि बैंक या वित्तीय संस्थान द्वारा निर्धारित की जाती है। पुनर्भुगतान अवधि का निर्धारण कई कारकों पर निर्भर करता है, जैसे लोन का प्रकार, जैसे टर्म लोन है या ओवरड्राफ्ट; कस्टमर की आयु आदि। सामान्यत: यह पुनर्भुगतान अवधि 5 वर्ष या एक निर्धारित आयु सीमा हो सकती है। 

पेंशन लोन रूल्स और योग्यता शर्तें | Pension Loan Rules & Eligibility Criteria In Hindi 

बैंक और वित्तीय संस्थान द्वारा द्वारा वरिष्ठ पेंशन प्राप्त व्यक्तियों को पेंशन लोन देने के लिए योग्यता शर्त निर्धारित की जाती गई। विभिन्न बैंक और वित्तीय संस्थान के नियमों तथा मापदंडों के अनुसार पात्रता शर्तों में भिन्नताएं हो सकती हैं। लेकिन सामान्य तौर पर Eligibility Criteria और Pension Rule होते हैं:

1. आवेदक भारत का नागरिक हो।

2. आवेदक की आयु एक निर्धारित आयु सीमा के भीतर हो। बैंक और वित्तीय संस्थान अनुसार यह भिन्न होगी। अधिकांश बैंक और वित्तीय संस्थान 76 से कम की आयु सीमा मान्य करते हैं।

3. आवेदक का पेंशन उस बैंक के खाते में आना चाहिए, जिससे वह पेंशन के लिए आवेदन करना चाहता हैं।

4. आवेदक को गारंटी प्रस्तुत करनी होगी, जो परिवार का आय अर्जित करने वाला सदस्य हो सकता है। कुछ मामलों में थर्ड पार्टी गारंटी भी बैंक स्वीकार करती है, लेकिन लिए आय का एक मापदंड निर्धारित होता है।

पेंशन लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज | Pension Loan In Hindi  Documents Required 

Pension Loan के लिए लगने वाले दस्तावेजों में बैंक या वित्तीय संस्था अनुसार भिन्नता हो सकती गई। लेकिन जो सामान्य दस्तावेज आवश्यक होते हैं और जिसकी व्यवस्था आपको करनी पड़ सकती, उसकी जानकारी नीचे दी जा रही है।

1. आवेदन पत्र (Application Form) : सही रीति से भरा लोन आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा।

2. फोटोग्राफ (Photograph) : लोन आवेदनकर्ता को नवीनतम रंगीन फोटोग्राफ प्रस्तुत करने होंगे।

3. पहचान का प्रमाण (Identity Proof) : निम्न में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा :

  • मतदाता पहचान पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड 

4. पते का प्रमाण (Address Proof) : पते के प्रमाण के तौर पर निम्न में से कोई भी एक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • राशन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • किरायनामा
  • यूटिलिटी बिल्स ( बिजली, पानी, गैस, टेलीफोन आदि के बिल, जो 60 दिन से पुराने न हो) 

5. आय का प्रमाण (Income Proof) : पेंशनभोगी को पेंशन भुगतान आदेश (Pension Payment Order) 

पेंशन लोन की प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क | Pension Loan Processing Fees & Other Charges In Hindi 

Pension Loan के लिए ली जाने वाली प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्कों की जानकारी नीचे दी जा रही है :

1. प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) : पेंशन लोन में प्रोसेसिंग फीस आमतौर पर 0.5% से लेकर 1% तक चार्ज की जाती है, जिस पर जीएसटी पृथक से लिया जाता है। 

2. प्री पेमेंट शुल्क (Pre Payment Charge) : Pension Loan में प्री पेमेंट फीस पूर्व भुगतान की जाने वाली राशि का 2% – 3% चार्ज की जाती है। 

3. जीएसटी (GST) : शासन के द्वारा निर्धारित दर पर जीएसटी चार्ज की जाती है।

4. स्टैंड ड्यूटी (Stamp Duty) : शासन के द्वारा निर्धारित दर पर स्टैंप ड्यूटी चार्ज की जाती है।

पेंशन लोन के लिए कैसे आवेदन करें? | How To Apply For Pension Loan Apply 

Pension Loan की आवेदक प्रकृति बैंक अनुसार भिन्न हो सकती है। बैंक जाकर उसके बारे में जानकारी हासिल करना सबसे सही विकल्प है। कई बैंक अपनी वेबसाइट द्वारा ऑनलाइन अप्लाई करने की सुविधा प्रदान करते हैं, जिसका लाभ भी उठाया जा सकता है।

पेंशन लोन के लिए आवेदन करने की सामान्य प्रक्रिया : 

1. जिस बैंक या वित्तीय संस्थान से पेंशन लोन लेना है, उसकी अपने शहर में स्थित शाखा में जाएं। वहां, बैंक के प्रतिनिधि से मिलकर अपने बारे में जानकारी देकर पेंशन लोन के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करें।

2. बैंक प्रतिनिधि से आवेदन पत्र प्राप्त करें। आवेदन में पर्सनल डिटेल्स, पेंशन की डिटेल्स, मोबाइल, ईमेल, शहर, पिन कोड, गारंटर की जानकारी आदि की जानकारी भरें। आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर हस्ताक्षर करें और आवेदन जमा कर दें।

3. बैंक द्वारा आवेदन का सत्यापन किया जायेगा। आवेदन सत्यापित होने के बाद यदि आप पात्रता शर्तों पर खरे उतरते हैं, तो आवेदन को मंजूरी मिल जायेगी।

4. आवेदन को मंजूरी मिलने के बाद लोन सैंक्शन होगा और लोन राशि कनेक्टेड बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

आशा है आपको Pension Loan Kya Hai उपयोगी लगी होगी। इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें। नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.

अन्य पोस्ट :

सरकारी कर्मचारी पर्सनल लोन कैसे लें?

Sbi से 50000 का पर्सनल लोन कैसे ले?

₹200000 का पर्सनल लोन कैसे लें?

₹5 लाख का पर्सनल लोन कैसे लें?

Leave a Comment