Personal Loan Details In Hindi

2024 में रिलायंस मनी से पर्सनल लोन कैसे लें? | Reliance Money Personal Loan Kaise Le?

रिलायंस मनी से पर्सनल लोन कैसे लें?, Reliance Money Personal Loan Kaise Le In Hindi Interest Rate, Eligibility Criteria, Documents, Application Process In Hindi 

Reliance Money Personal Loan Kaise Le

पैसों की ज़रूरत किसी भी समय सामने आ सकती है, फिर चाहे वह व्यक्ति वेतनभोगी हो या स्व रोजगार कर रहा हो। ऐसे में किसी रिश्तेदार या दोस्तों से पैसे मांगने से बेहतर विकल्प लोन लेना ही समझा जाता है, यदि वह उचित दर पर और आसानी से उपलब्ध हो। रिलायंस मनी इसी दिशा में कार्य कर रहा है और कस्टमर्स को उनकी जरूरतों के समय पर्सनल लोन प्रदान कर रहा है। इस लेख में हम Reliance Money Personal Loan Ki Jankari प्रदान कर रहे हैं।

रिलायंस मनी क्या है? | About Reliance Money In Hindi 

Table of Contents

रिलायंस मनी Reliance Capital के द्वारा लॉन्च किया गया, जो उसकी parent firm है और रिलायंस अनिल धीरुभाई अंबानी ग्रुप का हिस्सा है। यह विभिन्न प्रकार की वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है, विशेषकर रिटेल इन्वेस्टर्स को। वर्तमान में पूरे भारत के 5,165 शहरों में इसके 10,000 retail outlets और 20,000 touchpoints हैं। 

Reliance Money द्वारा लोन सर्विस भी प्रदान की जाती है। इस लेख में Reliance Money Personal Loan की जानकारी दी जा रही है।

रिलायंस मनी पर्सनल लोन क्या है? | What Is Reliance Money Personal Loan In Hindi 

Reliance Money विभिन्न प्रकार की व्यक्तिगत जरूरतों जैसे विवाह आयोजन, उच्च शिक्षा, चिकित्सा संबंधी खर्च, व्यवसाय संबंधी खर्च, टूर प्रोग्राम और इसी प्रकार की अन्य जरूरतों के लिए पर्सनल लोन की सुविधा देता है।

Reliance Money Personal Loan एक अनसिक्योर्ड लोन है, जो नौकरीपेशा और स्व नियोजित व्यवसाई और प्रोफेशनल को दिया जाता है। इसके लिए किसी प्रकार का कॉलेटरल और गारंटी नहीं ली जाती।

लोन आवेदन पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक स्टेटमेंट जैसे दस्तावेजों के साथ डिजिटल माध्यम से किया जा सकता है, जो बेहद सुविधाजनक है। 

रिलायंस मनी से पर्सनल लोन कैसे लें? | Reliance Money Personal Loan Kaise Le?

रिलायंस मनी से पर्सनल लोन लेने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। आवेदन के लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें :

1. रिलायंस मनी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और लोन का प्रकार चुनकर online apply के ऑप्शन पर क्लिक करें। 

2. अपनी डिटेल्स आवेदन फॉर्म में भरें, जैसे नाम, पता, पैन, मोबाइल नंबर, ईमेल, शहर आदि।

3. दस्तावेज की सॉफ्ट कॉपी अपलोड करें और आवेदन सबमिट कर दें।

11. आपका लोन आवेदन प्राप्त होने के बाद कंपनी द्वारा उसमें दी गई जानकारी का सत्यापन किया जायेगा।

12. सत्यापन के बाद सही पाए जाने पर लोन की रकम बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जायेगी।

रिलायंस मनी की विशेषताएं और फायदे क्या हैं? | Reliance Money Personal Loan Features And Benefits In Hindi

Reliance Money पर्सनल लोन की निम्न विशेषतायें और फायदें हैं: 

1. कोई कॉलेटरल नहीं

Personal Loan From Reliance Money एक अनसिक्योर्ड लोन है, जिसके लिए सिक्योरिटी अमाउंट और कॉलेटरल के रूप में किसी संपत्ति या सामान को बंधक रखने की जरूरत नहीं पड़ती।

2. आय का प्रमाण नहीं

Reliance Money Personal Loan नौकरीपेशा और स्व नियोजित व्यवसाई और प्रोफेशनल को जारी किया जाता है। लेकिन लोन देने के लिए आय के प्रमाण की मांग नहीं की जाती और बिना किसी आय के प्रमाण के लोन जारी कर दिया जाता है।

3. न्यूनतम दस्तावेज

रिलायंस मनी द्वारा बहुत कम दस्तावेजों के साथ पर्सनल लोन जारी किया जाता है। आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट की ज़रूरत पड़ेगी। किसी प्रकार के आय के प्रमाण की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

4. ऑनलाइन लोन आवेदन

रिलायंस मनी से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया बेहद सरल है। ऑनलाइन माध्यम से लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है, जो काफ़ी सुविधाजनक है, क्योंकि यह घर बैठे बड़ी आसानी से किया जा सकता हैं।

4. शीघ्र लोन ट्रांसफर

रिलायंस मनी के द्वारा प्रदान किए जा रहे लोन की प्रोसेसिंग तेज है। वेरिफिकेशन उपरांत 3 दिनों के भीतर बैंक खाते में लोन ट्रांसफर कर दिया जाता है।

6. लोन भुगतान के कई विकल्प उपलब्ध

रिलायंस मनी में लोन चुकाने के लिए कई भुगतान विकल्प उपलब्ध हैं, जैसे NACH, DD and ECS आदि। इनका इस्तेमाल कर आप आसानी से ऑनलाइन माध्यम से लोन का भुगतान कर सकते हैं।

रिलायंस मनी से कितना पर्सनल लोन मिलता है? | Reliance Money Personal Loan Amount

रिलायंस मनी से व्यक्तिगत जरूरतों के लिए ₹5 लाख तक का लोन लिया जा सकता है। आपको अचानक कोई जरूरत आ पड़ी हो, जैसे घर में विवाह हो या मेडिकल बिल हो, एडमिशन फीस हो या कहीं टूर पर जाना हो या शॉपिंग करनी हो और आपको पैसे की व्यवस्था करनी हो, तब किस्त एप द्वारा पर्सनल लोन लेकर अपनी पैसों की ज़रूरत पूरी की जा सकती है।

रिलायंस मनी पर्सनल लोन की ब्याज दर कितनी है? | Reliance Money Personal Loan Interest Rate In Hindi 

Reliance Money Personal Loan की ब्याज दर कई कारकों पर निर्भर करती है, जैसे लोन राशि, लोन की अवधि, क्रेडिट स्कोर, रोजगार, मासिक आय आदि। ब्याज दर लोन आवेदन के समय ऑफर किया जायेगा, जो भिन्न आवेदकों के लिए भिन्न होगा।

रिलायंस मनी पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है? | Reliance Money Personal Loan Repayment Tenure In Hindi 

Reliance Money Personal Loan को चुकाने के लिए आपको 12 माह से 48 माह तक का समय मिलता हैं। इस अवधि में आप ईएमआई के द्वारा ली गई लोन की रकम को जमा कर सकते हैं। इस कलावधी के बीच आप अपना मासिक बजट और सुविधा देखते हुए पुनर्भुगतान अवधि चुनें और लोन की ईएमआई समय पर चुकाते रहे। ईएमआई डिफॉल्ट या देरी से ईएमआई भुगतान जुर्माना आकर्षित करता है। इसलिए इसका अवश्य ध्यान रखें।

रिलायंस मनी पर्सनल लोन के शुल्क | Reliance Money Personal Loan Fees & Charges 

Reliance Money Personal Loan लेने के लिए लगने वाले शुल्क की जानकारी निम्नानुसार है : 

चेक बाउंस चार्ज ₹600
फोर क्लोजर चार्ज  6 माह के पूर्व : बकाया का 5% + जीएसटी
6 माह के बाद : बकाया का 2% + जीएसटी
चेक स्वैपिंग चार्ज  ₹500
विलंब ब्याज 26% वार्षिक
लोन कैंसिलेशन चार्ज  ₹2000
डुप्लीकेट NOC  ₹500
जीएसटी  शासन की दर से (18% वर्तमान में)

रिलायंस मनी से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | Reliance Money Personal Loan Eligibility Criteria In Hindi 

Reliance Money Personal Loan लेने के लिए निम्न पात्रता शर्तें पूर्ण करना आवश्यक है :

1. आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।

2. आवेदक नौकरीपेशा या गैर नौकरीपेशा प्रोफेशनल या स्व नियोजित व्यवसाई होना चाहिए।

3. आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।

रिलायंस मनी पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज | Reliance Money Personal Loan In Hindi Documents Required

Personal Loan From Reliance Money लेने के लिए निम्न दस्तावेजों की ज़रूरत पड़ती है :

1. लोन आवेदन (Loan Application) : किस्त एप से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको लोन आवेदन भरना पड़ेगा, जो आप डिजिटल माध्यम से एप के जरिए भर सकते हैं।

2. फोटो (Photo) : पासपोर्ट साइज फोटो प्रस्तुत करना होगा।

3. पहचान का प्रमाण (Identity Proof) : पहचान के प्रमाण के तौर पर निम्न दस्तावेज प्रस्तुत किए जा सकते हैं :

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस 

4. पते का प्रमाण (Address Proof) : पते के प्रमाण के तौर पर निम्न दस्तावेज प्रस्तुत किए जा सकते हैं :

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • यूटिलिटी बिल्स (बिजली बिल, गैस बिल, टेलीफोन बिल आदि)

5. बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement) : आपको अपना पिछले बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत करना होगा (पिछले माह की ईएमआई क्लियरेंस के लिए)

6. कैंसल चेक (Cancelled Cheque) : आपको अपने चेक बुक से एक कैंसल चेक प्रस्तुत करना होगा (RTGS और रिफंड के लिए)

रिलायंस मनी कस्टमर केयर नंबर | Reliance Money Customer Care Number

रिलायंस मनी के कस्टमर केयर से संपर्क करने के लिए आप निम्न तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं :

कस्टमर केयर नंबर 

022-47415800

ईमेल 

[email protected]

वेबसाइट 

Website: www.reliancemoney.co.in

ऑफिस का पता

The Ruby, 11th Floor, North-West Wing, Plot No. 29,

Senapati Bapat Marg, Dadar (West), Mumbai – 400 028

FAQ (Frequency Asked Questions)

रिलायंस मनी से पर्सनल लोन कितने दिन में मिल जाता है?

रिलायंस मिनी से पर्सनल लोन पूर्ण सत्यापन उपरांत 3 दिनों में बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

क्या रिलायंस से लिया गया पर्सनल लोन फोर क्लोज किया जा सकता है?

हां! रिलायंस मनी से लिया गया पर्सनल लोन फोर क्लोज किया जा सकता है। 6 ईएमआई के पहले फोर क्लोजर फीस के तौर पर बकाया राशि का 5% और 6 ईएमआई के बाद बकाया का 2% चार्ज किया जाता है।

रिलायंस मनी से लिए पर्सनल लोन की ईएमआई विलंब से चुकाने पर क्या होता है?

रिलायंस मनी से लिए पर्सनल लोन की ईएमआई विलंब से चुकाने पर जुर्माना लग सकता है और क्रेडिट स्कोर भी प्रभावित होता है। इसलिए समय पर लोन का भुगतान करना आवश्यक है।

Friends, यदि Personal Loan Reliance Money Details In Hindi उपयोगी लगी हो, तो इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें. नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.

फोनपे से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?

जिओ से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?

किस्त एप से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?

नीरा एप से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?

Leave a Comment