Home Loan

2024 में यस बैंक से होम लोन कैसे लें? | Yes Bank Home Loan Kaise Le 

यस बैंक से होम लोन कैसे लें? Yes Bank Home Loan Kaise Le Interest Rate, Documents, Yes Bank Home Loan In Hindi, Yes Bank Bank Housing Loan In Hindi 

अपना घर हर किसी का सपना होता है, लेकिन पूंजी की समस्या अपने घर की राह में सबसे बड़ा रोड़ा है। यदि आप भी अपना घर खरीदना चाहते हैं और पूंजी एक समस्या बनी है, तो होम लोन का विकल्प आज़मा सकते हैं। यस बैंक होम लोन के तौर में ₹10 करोड़ ऑफर कर रहा है, वो भी 9.50% PA के आकर्षक ब्याज दर पर। Yes Bank Home Loan के बारे में विस्तार से जानकारी इस लेख में दी जा रही है।

Yes Bank Home Loan Kaise Le 

Yes Bank Home Loan Kaise Le 

Table of Contents

Yes Bank Home Loan Details In Hindi 

लोन का प्रकार होम लोन/ गृह ऋण
लोन राशि ₹10 करोड़ तक
ब्याज दर 9.40% – 10.25% PA 
प्रोसेसिंग फीस लोन का 1.5% या ₹10 हजार
भुगतान अवधि 35 वर्ष
फोर क्लोजर चार्ज  बकाया का 0.5% से 1% तक
वेबसाइट  https://www.yesbank.in/

यस बैंक होम लोन क्या होता है? | Yes Bank Home Loan Kya Hota Hai?

यस बैंक गृह ऋण (Yes Bank Home Loan) वह लोन होता है, जो नया/रीसेल मकान या फ्लैट खरीदने, मौजूदा घर का नवीनीकरण, विस्तार या सुधार करवाने, गृह निर्माण के लिए प्लाट खरीदने के लिए लिया जाता है। 

Yes Bank Home Loan एक सुरक्षित या सिक्योर्ड लोन (secured loan) है, जिसका उद्देश्य मकान खरीदना होता है। इस प्रकार के लोन में जिस मकान के लिए लोन लिया जाता है, वह तब तक कॉलेटरल के रूप में बैंक के पास रहती है, जब तक पूरा लोन न चुका दिया जाए। लोन का पूर्ण भुगतान कर दिए जाने के बाद मकान पर पूर्ण स्वामित्व प्राप्त होता है। 

होम लोन निश्चित ब्याज दर पर जारी किया जाता है, जो अन्य लोन के मुकाबले काफी सस्ता है। लोन की भुगतान अवधि लंबी होती है, यस बैंक में 35 वर्ष का समय लोन के भुगतान के लिए प्राप्त होता है। इस अवधि में होम लोन का भुगतान ईएमआई द्वारा करना होता है।

यस बैंक होम लोन कितने प्रकार का होता है? | Types Of Yes Bank Home Loan In Hindi 

यस बैंक द्वारा विभिन्न प्रकार के गृह ऋण या होम लोन प्रदान किए जाते हैं, जिनकी जानकारी निम्नानुसार है :

1. घर खरीदने के लिए लोन (Home Purchase Loan)

यह सबसे प्रचलित और सामान्य प्रकार होम लोन है, जो नया मकान, बंगला, फ्लैट आदि खरीदने के लिए लिया जाता है। यह होम लोन निर्माणधीन या निर्मित मकान के लिए लिया जाता है।

2. प्लॉट प्लस कंस्ट्रक्शन लोन (Plot Plus Construction Loan or Self Construction Loan)

इस प्रकार का होम लोन प्लॉट खरीदने और उस पर मकान बनाने या पहले से ही उपलब्ध प्लॉट पर मकान का निर्माण करने के लिए लिया जाता है। 

3. होम रेनोवेशन लोन (Home Renovation Loan)

अपने घर का नवीनीकरण के लिए लिए जाने वाले लोन को गृह नवीनीकरण ऋण या होम रेनोवेशन लोन कहा जाता है। यदि आपके पास पहले से ही अपना घर है और आप उसे रेनोवेट करना चाहते हैं, तो आप होम रेनोवेशन लोन ले सकते हैं। होम रेनोवेशन लोन के अंतर्गत आप अपने घर की पेंटिंग, टाइल्स वर्क, रूफ रिपेयर वर्क आदि के लिए पूंजी प्राप्त कर सकते हैं।

4. होम एक्सटेंशन लोन (Home Extension Loan)

मकान के विस्तार के लिए लिया जाने वाला लोन होम एक्सटेंशन लोन कहलाता है। अपने वर्तमान घर में कमरा बनवाए या फ्लोर बनवाने या अन्य इस्तेमाल के लिए मकान का विस्तार करने के लिए होम एक्सटेंशन लोन प्राप्त कर सकते हैं.

5. बैलेंस ट्रांसफर लोन (Balance Transfer Loan)

मौजूदा होम लोन को एक बैंक से दूसरे बैंक में हस्तांतरित ट्रांसफर करने की सुविधा को बैलेंस ट्रांसफर कहा जाता है। यस बैंक कम ब्याज दर और अन्य कई लाभों के साथ बैलेंस ट्रांसफर की फैसिलिटी प्रदान करता है।

6. टॉप अप लोन (Top Up Loan)

पूर्व में लिए गए होम लोन के अतिरिक्त उस पर टॉप अप होम लोन की सुविधा भी यस बैंक में उपलब्ध है। यदि मकान बनाने के लिए पूंजी कम पड़ रही है, तो टॉप अप लोन लिया जा सकता है। 

यस बैंक से होम लोन कैसे लें? | Yes Bank Home Loan Kaise Le?

Yes Bank Home Loan आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से भरा जा सकता है। साथ ही कस्टमर केअर नंबर पर कॉल करके भी होम लोन आवेदन भरा जा सकता है। 

यस बैंक होम लोन के लिए कस्टमर केयर नंबर पर 1800 1200 कॉल कर कॉल बैक रिक्वेस्ट की जा सकती है। बैंक प्रतिनिधि कॉल बैक कर लोन संबंधी जानकारी देंगे और लोन आवेदन में सहायता करेंगे।

ऑफलाइन तरीके में बैंक जाकर आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा तथा सारी जानकारी भरकर दस्तावेज संलग्न कर फोटो और हस्ताक्षर सहित जमा करना होगा। सत्यापन के बाद होम लोन अप्रूव हो जायेगा। 

होम लोन आवेदन की चरण दर चरण प्रक्रिया की आगे के सेक्शन में जानकारी दी गई है।

यस बैंक होम लोन की विशेषताएं और फायदे ? | Yes Bank Home Loan Features & Benefits In Hindi 

Yes Bank होम लोन की विशेषताओं और फायदों की जानकारी निम्नलिखित है :

1. ₹10 करोड़ का लोन 

यस बैंक से अधिकतम ₹10 करोड़ तक का होम लोन लिया जा सकता है। क्रय की जाने वाली संपत्ति के 90% तक की राशि मकान बनाने, फ्लैट खरीदने, जमीन खरीदने आदि के लिए ग्राहक को लोन के रूप में मिल सकती है।

2. फ्लोटिंग और फिक्स्ड रेट ब्याज दर

Yes Home Loan में फ्लोटिंग और फिक्स्ड रेट दोनों तरह की ब्याज दर का विकल्प उपलब्ध है। ग्राहक अपनी सुविधा अनुसार ब्याज दर का चुनाव कर सकता है। वर्तमान में 9.40% की फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट पर यस बैंक पर होम लोन दे रहा है।

3. लंबी भुगतान अवधि

Yes Bank Home Loan के भुगतान के लिए 35 वर्ष की लंबी अवधि प्राप्त होती है। इस प्रकार लोन के भुगतान के लिए लंबा समय मिल जाता है, जिसे आसानी से ईएमआई द्वारा चुकाया जा सकता है।

4. बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा

यस बैंक बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा प्रदान करता है। आप किसी भी बैंक से लिए मौजूदा होम लोन को कम ब्याज दर पर यस बैंक में बैलेंस ट्रांसफर कर सकते हैं। 

यस बैंक से कितना होम लोन मिलता है? | Yes Bank Home Loan Amount In Hindi 

यस बैंक से ₹10 करोड़ तक का होम लोन मिलता है। होम लोन कई फैक्टर्स पर निर्भर है, जैसे मासिक आय, क्रय की जाने वाली संपत्ति का मूल्य, लोन की पुनर्भुगतान अवधि आदि। इन कारकों के आधार पर बैंक द्वारा निर्धारित किया जायेगा कि वे आपको कितना लोन ऑफर करेंगें। सामान्यत: संपत्ति के मूल्य (property value) के 90% तक home loan मिल जाता है। 

यस बैंक के होम लोन की ब्याज दर कितनी है? | Yes Bank Home Loan Interest Rate In Hindi 

Yes Bank होम लोन में दो प्रकार के ब्याज दर देखने को मिलते हैं। 1) फिक्स्ड रेट इंटरेस्ट 2) फ्लोटिंग रेट इंटरेस्ट। कस्टमर अपनी सुविधा अनुसार इसका चुनाव कर सकता है। फिक्स्ड रेट ब्याज दर में मार्केट के उतार चढ़ाव से ब्याज दर अप्रभावित रहेगी। वहीं फ्लोटिंग रेट ब्याज आमतौर पर बैंक की नीतियों के साथ ही प्रॉपर्टी की मार्केट वैल्यू, और कस्टमर के क्रेडिट स्कोर से प्रभावित होगी। 

वर्तमान में यस बैंक की फिक्स्ड रेट ब्याज दर 9.40% वार्षिक से 10.26% वार्षिक है। 

यस बैंक होम लोन की पुनर्भुगतान अवधि कितनी होती है? | Yes Bank Home Loan Repayment Tenure In Hindi 

Yes Bank Housing Loan की पुनर्भुगतान अवधि 35 वर्ष है। इस अवधि में होम लोन का भुगतान ईएमआई द्वारा प्रति माह किया जाना होगा। EMI Payment चेक, NACH आदि द्वारा किया जा सकता है। ईएमआई की राशि ECS (Electronic Clearing System) के द्वारा स्वत: आपके बैंक खाते से प्रतिमाह कट जायेगी।

लोन की पुनर्भुगतान अवधि का निर्धारण अपने मासिक बजट और आर्थिक क्षमता को ध्यान में रखकर करें। लंबी पुनर्भुगतान अवधि में ईएमआई राशि कम होगी। वहीं छोटी पुनर्भुगतान अवधि में ईएमआई राशि ज्यादा होगी।

यस बैंक होम लोन की प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क | Yes Bank Home Loan Processing Fees & Other Charges In Hindi 

Yes Bank Home Loan में ब्याज दर के साथ ही कुछ शुल्क निर्धारित होते हैं, जिनकी जानकारी इस प्रकार है :

1. प्रोसेसिंग फीस : yes bank home loan processing fees लोन राशि की 1.5% या ₹10,000 (जो भी ज्यादा हो) होती है। होम लोन की प्रोसेसिंग फीस लोन जारी करते समय एडवांस में काट ली जाती है। प्रोसेसिंग फीस के साथ पृथक से जीएसटी देना पड़ता है।

2. पार्ट पेमेंट चार्ज : फ्लोटिंग रेट इंटरेस्ट लोन में कोई पार्ट पेमेंट नहीं लिया जाता, लेकिन फिक्स्ड रेट इंटरेस्ट रेट लोन में मूल बकाया का 2.5% पार्ट पेमेंट चार्ज लिया जाता है।

3. फोर क्लोजर चार्ज : फ्लोटिंग रेट इंटरेस्ट लोन में कोई पार्ट पेमेंट नहीं लिया जाता, लेकिन फिक्स्ड रेट इंटरेस्ट रेट लोन में मूल बकाया का 2.5% फोर क्लोजर चार्ज लिया जाता है।

4. चेक बाउंस चार्ज : चेक बाउंस होने पर ₹750 प्रति चेक बाउंस शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा।

5. चेक स्वैपिंग चार्ज : प्रत्येक स्वैपिंग रिक्वेस्ट पर ₹400 चेक स्वैपिंग शुल्क का भुगतान करना होगा।

4. विलंब शुल्क : unpaid emi पर 2% प्रति माह की दर से या विलंब दंड ब्याज का भुगतान करना होगा।

5. लोन कैंसिलेशन एंड रिबुकिंग चार्ज : लोन कैंसिलेशन करवाने पर ₹2000 लोन कैंसिलेशन चार्ज देना होगा।

6. डॉक्यूमेंट कॉपी चार्ज : डॉक्युमेट की छाया प्रति के लिए प्रत्येक प्रति के लिए ₹500 डॉक्यूमेंट कॉपी चार्ज लिया जायेगा। 

7. डुप्लीकेट एनओसी चार्ज : डुप्लीकेट एनओसी के लिए ₹100 प्रति रिक्वेस्ट चार्ज करना होगा। 

8. स्विच चार्ज: स्विच चार्ज निम्नानुसार लिए जायेंगे :

फ्लोटिंग रेट इंटरेस्ट से फिक्स्ड रेट इंटरेस्ट में स्विच करने पर बकाया राशि का 0.5% 
फिक्स्ड रेट से फ्लोटिंग रेट इंटरेस्ट में स्विच करने पर बकाया राशि का 1%

9. कन्वर्जन चार्ज : उच्च फ्लेटिंग रेट इंटरेस्ट से निम्न फ्लोटिंग रेट इंटरेस्ट में स्विच करने पर बकाया लोन राशि का 0.5% कन्वर्जन चार्ज लिया जायेगा।

10. स्टैंप शुल्क : स्टैंप शुल्क शासन द्वारा निर्धारित दर पर देनी होगी।

11. जीएसटी : जीएसटी का भुगतान शासन द्वारा निर्धारित दर पर करना होगा।

यस बैंक के होम लोन की पात्रता शर्तें क्या हैं? | Yes Bank Home Loan Eligibility Criteria In Hindi 

यस बैंक होम लोन प्राप्त करने के लिए पात्रता शर्तें निर्धारित है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है:

1. आवेदक भारतीय या विदेशी नागरिक हो सकता है।

2. आवेदक की आयु 21 वर्ष से 70 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

3. आवेदक वेतनभोगी, स्व नियोजित व्यक्ति या प्रोफेशनल हो सकता है।

4. वेतनभोगी आवेदक के पास कम से कम 2 साल का कार्यानुभव होना चाहिए।

 5. स्व नियोजित व्यक्ति के पास 3 वर्ष की व्यवसायिक स्थिरता होनी चाहिए।

यस बैंक होम लोन के लिए कौन से दस्तावेज लगते हैं? | Yes Bank Home Loan Documents In Hindi 

Yes Bank Home Loan के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ की आवश्यकता होती है:

वेतनभोगियों के लिए दस्तावेज

1. आवेदन पत्र (Application Form) : बैंक या वित्तीय संस्थान का होम लोन आवेदन का निर्धारित प्रपत्र।

2. फ़ोटोग्राफ (Photograph) : आवेदक और सह आवेदकों की हाल की पासपोर्ट-साइज़ फ़ोटोग्राफ़।

3. आधार कार्ड (Aadhar Card) : एनआरआई आवेदक के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं। भारत के नागरिक को आधार कार्ड प्रस्तुत करना होगा।

4. पैन कार्ड (PAN Card) : आवेदक को पैन कार्ड प्रस्तुत करना होगा। पैन कार्ड न हो तो फॉर्म 60 प्रस्तुत करना होगा। (अनिवार्य दस्तावेज)

4. केवाईसी दस्तावेज (KYC Documents) : केवाईसी के लिए दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे :

     (i) पहचान का प्रमाण (address proof) : पहचान के प्रमाण के लिए निम्न में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत किए जा सकते हैं :

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • NREGA द्वारा जारी जॉब कार्ड, जो सक्षम अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित हो।
  • National Population Register की छायाप्रति, जिसमें आवेदक की डिटेल्स दर्ज हो।

     (ii) निवास का प्रमाण (address proof) : निवास प्रमाण के लिए निम्न में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत किए जा सकते हैं :

  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • प्रॉपर्टी टैक्स रसीद
  • भारत सरकार द्वारा जारी फोटो आईडी
  • NREGA द्वारा जारी जॉब कार्ड, जो सक्षम अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित हो।
  • National Population Register की छायाप्रति, जिसमें आवेदक की डिटेल्स दर्ज हो।

    (iii) हस्ताक्षर का प्रमाण (Signature Proof) : हस्ताक्षर के प्रमाण के तौर पर निम्न दस्तावेज प्रस्तुत किए जा सकते हैं:

  • नियोक्ता द्वारा हस्ताक्षर सत्यापन का प्रमाण पत्र

6. आय प्रमाण: आय के प्रमाण के तौर पर निम्न दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे :

  • पिछले 3 माह की सैलेरी स्लिप या सैलेरी सर्टिफिकेट

नवीनतम इनकम टैक्स रिटर्न आयकर गणना पत्रक/फॉर्म 16 के साथ। यदि पात्रता में बोनस को लिया गया है, तो 2 वर्ष का नवीनतम इनकम टैक्स रिटर्न आयकर गणना पत्रक/फॉर्म 16 के साथ।

7. बैंक स्टेटमेंट : 6 माह का बैंक स्टेटमेंट, जिसमें सैलेरी डिटेल दर्शाई गई हो।

स्व नियोजित व्यक्तियों के लिए

1. आवेदन पत्र (Application Form) : बैंक या वित्तीय संस्थान का होम लोन आवेदन का निर्धारित प्रपत्र।

2. फ़ोटोग्राफ (Photograph) : आवेदक और सह आवेदकों की हाल की पासपोर्ट-साइज़ फ़ोटोग्राफ़।

3. आधार कार्ड (Aadhar Card) : एनआरआई आवेदक के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं। भारत के नागरिक को आधार कार्ड प्रस्तुत करना होगा।

4. पैन कार्ड (PAN Card) : आवेदक को पैन कार्ड प्रस्तुत करना होगा। पैन कार्ड न हो तो फॉर्म 60 प्रस्तुत करना होगा। (अनिवार्य दस्तावेज)

4. केवाईसी दस्तावेज (KYC Documents) : केवाईसी के लिए दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे :

     (i) पहचान का प्रमाण (address proof) : पहचान के प्रमाण के लिए निम्न में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत किए जा सकते हैं :

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • NREGA द्वारा जारी जॉब कार्ड, जो सक्षम अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित हो।
  • National Population Register की छायाप्रति, जिसमें आवेदक की डिटेल्स दर्ज हो।

     (ii) निवास का प्रमाण (address proof) : निवास प्रमाण के लिए निम्न में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत किए जा सकते हैं :

  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • प्रॉपर्टी टैक्स रसीद
  • भारत सरकार द्वारा जारी फोटो आईडी
  • NREGA द्वारा जारी जॉब कार्ड, जो सक्षम अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित हो।
  • National Population Register की छायाप्रति, जिसमें आवेदक की डिटेल्स दर्ज हो।

    (iii) हस्ताक्षर का प्रमाण (Signature Proof) : हस्ताक्षर के प्रमाण के तौर पर निम्न दस्तावेज प्रस्तुत किए जा सकते हैं:

  • नियोक्ता द्वारा हस्ताक्षर सत्यापन का प्रमाण पत्र

6. आय प्रमाण: आय के प्रमाण के तौर पर निम्न दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे :

  • पिछले 2 वर्षों के आईटी रिटर्न में आय की गणना, ऑडिटेड बैलेंस शीट और लाभ और हानि खाता, टैक्स ऑडिट रिपोर्ट (यदि लागू हो तो) और नवीनतम बिक्री/सेवा कर रिटर्न के माध्यम से टर्नओवर का प्रमाण।

7. बैंक स्टेटमेंट : 6 माह का बैंक स्टेटमेंट, जिसमें सैलेरी डिटेल दर्शाई गई हो।

8. शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण : स्व नियोजित प्रोफेशनल को शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।

यस बैंक में होम लोन के लिए कैसे आवेदन करें? | Yes Bank Home Loan Apply 

यस बैंक से होम लेने के लिए निम्न चरणों का पालन करें :

ऑफलाइन आवेदन 

1. अपने शहर की यस बैंक की निकटतम शाखा में जाएं और होम लोन का आवेदन फॉर्म प्राप्त करें।

2. आवेदन पत्र में सभी जानकारियां सही सही भरें, अपनी फोटो चस्पा करें, हस्ताक्षर करें और सभी दस्तावेज संलग्न कर प्रोसेसिंग फीस के चेक के साथ बैंक में जमा कर दें।

3. बैंक द्वारा आवेदन में दी गई जानकारियों का सत्यापन किया जायेगा और पात्र पाए जाने पर लोन अप्रूव हो जायेगा तथा कनेक्टेड बैंक खाते में लोन की रकम ट्रांसफर हो जायेगी।

कस्टमर केयर में कॉल करके

यस बैंक के कस्टमर केयर में कॉल करके भी होम लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है। कस्टमर केयर प्रतिनिधि से बात कर उनके मार्गदर्शन अनुसार होम लोन आवेदन की कार्यवाही पूरी करें। 

यस बैंक एप कस्टमर केयर | Yes Bank Customer Care 

यस बैंक पर्सनल लोन के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए या असुविधा होने पर निम्न तरीकों से यस बैंक के प्रतिनिधियों से संपर्क किया जा सकता है :

कस्टमर केयर नंबर (Customer Care Number)

1800 1200

FAQ (Frequency Asked Questions)

यस बैंक से कितना होम लोन मिल जाता है?

यस बैंक से मिलने वाला होम लोन ₹10 करोड़ तक है।

यस बैंक होम लोन पर ब्याज दर कितनी है?

यस बैंक होम लोन की ब्याज दर 9.40% वार्षिक से 10.25% वार्षिक तक है।

यस बैंक होम लोन में सह आवेदक कौन होता है?

यस बैंक होम लोन में पति/पत्नी, बच्चे, अभिभावक सह आवेदक हो सकते हैं।

यस बैंक होम लोन की ब्याज दर फिक्स्ड रेट होती है या फ्लोटिंग रेट?

यस बैंक होम लोन की ब्याज दर फ्लोटिंग रेट और फिक्स्ड रेट दोनों प्रकार की है। कस्टमर अपनी सुविधा के अनुसार दोनों में से किसी एक प्रकार के इंटरेस्ट रेट का चुनाव कर सकता है।

क्या केवल नई संपत्ति खरीदने के लिए यस बैंक होम लोन लिया जा सकता है?

नहीं! यस बैंक कई प्रकार के होम लोन ऑफर करता है। नए मकान के साथ साथ जमीन खरीदने, गृह सुधार, जमीन खरीदकर मकान बनवाने आदि के लिए भी होम लोन लिया जा सकता है।

यस बैंक से होम लोन लेने के लिए कितना क्रेडिट स्कोर होना चाहिए?

यस बैंक से होम लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर संबंधी जानकारी बैंक द्वारा स्पष्ट नहीं की गई है। लेकिन 750 या अधिक क्रेडिट स्कोर लोन के लिए अच्छा माना जाता है।

यदि यस बैंक होम लोन का भुगतान न किया गया, तो क्या होगा?

यस बैंक होम लोन लेने के बाद लोन का पुनर्भुगतान आवश्यक है, जिसके लिए बैंक द्वारा मेल और एसएमएस से रिमाइंडर प्रेषित किए जाते हैं। भुगतान में विलंब पर ब्याज और जुर्माना लगाया जाता है और इसके बाद भी भुगतान न करने की स्थिति में प्रॉपर्टी की नीलामी द्वारा बैंक पैसे वसूल करता है।

आशा है आपको Housing Loan Yes Bank In Hindi जानकारी उपयोगी लगी होगी। जानकारी social media platform पर शेयर करें। ऐसी ही Loan, Banking Finance की जानकारी के लिए हमें subscribe करना न भूलें।

आवास फाइनेंस से होम लोन कैसे लें?

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से होम लोन कैसे लें?

एक्सिस बैंक से होम लोन कैसे लें?

Leave a Comment