Home Loan

2024 में एक्सिस बैंक से होम लोन कैसे लें? ब्याज दर, पात्रता शर्तें, दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया | Axis Bank Home Loan Kaise Le? 

एक्सिस बैंक से होम लोन कैसे लें? Axis Bank Home Loan Kaise Le, Axis Bank Home Loan In Hindi Interest Rate, Eligibility Criteria, Documents, Apply Online, Axis Bank Housing Loan In Hindi 

Axis Bank Home Loan In Hindi

आप मकान खरीदना चाहते हैं और पूंजी की कमी समस्या के रूप में सामने है, तो होम लोन लेकर अपने सपनों का घर ले सकते हैं। एक्सिस बैंक आकर्षक दर पर ₹5 करोड़ तक का लोन ऑफर करता है। इस लेख में Axis Bank Home Loan Ke Bare Mein Jankari प्रदान की जा रही है।

Axis Bank Home Loan Kaise Le

Table of Contents

Axis Bank Home Loan Details In Hindi 

लोन का प्रकार  होम लोन/ गृह ऋण
लोन राशि ₹3 लाख से ₹5 करोड़ तक
ब्याज दर  8.75% से 14% PA 
भुगतान अवधि 30 वर्ष 
प्री पेमेंट चार्ज  Nil 
प्रोसेसिंग फीस 1%
आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष
दस्तावेज आधार, पैन, बर्थ सर्टिफिकेट, सैलरी स्लिप, संपत्ति के कागजात
वेबसाइट https://www.axisbank.com/

ऐक्सिस बैंक के बारे में | About Axis Bank In Hindi 

एक्सिस बैंक (Axis Bank) भारत में निजी क्षेत्र का एक प्रमुख बैंक है, जो वर्ष 1993 में अस्तित्व में आया। इस बैंक का पुराना नाम यूटीआई बैंक है। वर्तमान में इसका रजिस्टर्ड ऑफिस अहमदाबाद और ही ऑफिस मुंबई में है। देश भर एक्सिस बैंक के 4903 शाखाएं हैं।

बैंकिंग तथा फाइनेंस सर्विस के साथ ही एक्सिस बैंक विभिन्न लोन सर्विस भी प्रदान करती है, जैसे बिजनेस लोन, कृषि लोन, पर्सनल लोन,गोल्ड लोन, होम लोन, कार लोन, ट्रैक्टर लोन आदि। इस पोस्ट में एक्सिस बैंक कार लोन की जानकारी दी जा रही है।

एक्सिस बैंक होम लोन क्या होता है? | Axis Bank Home Loan Kya Hota Hai?

Axis Bank Home Loan घर खरीदने या गृह निर्माण के उद्देश्य से वित्तीय सहायता के तौर पर दिया जाने वाला लोन है। आप होम लोन नया/रीसेल मकान या फ्लैट खरीदने, मौजूदा घर का नवीनीकरण, विस्तार या सुधार करवाने, गृह निर्माण के लिए प्लाट खरीदने के लिए ले सकते हैं। 

Axis Bank Home Loan एक सुरक्षित या सिक्योर्ड लोन (secured loan) है, जिसमें जिस मकान/संपत्ति के लिए आप लोन लेते हैं, वह कॉलेटरल के रूप में बैंक के पास रहती है। पूरा लोन चुकता कर दिए जाने पर मकान पर पूरा कब्जा प्राप्त होता है। यह लोन निश्चित ब्याज दर पर जारी किया जाता है। होम लोन का ब्याज सहित भुगतान निश्चित की गई पुनर्भुगतान अवधि में ईएमआई द्वारा करना होता है।

पढ़ें : छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक से होम लोन कैसे लें?

एक्सिस बैंक होम लोन कितने प्रकार का होता है? | Types Of Axis Bank Home Loan In Hindi 

एक्सिस बैंक द्वारा विभिन्न प्रकार के गृह ऋण या होम लोन प्रदान किए जाते हैं। जानकारी निम्नानुसार है :

1. रेगुलर होम लोन

नया मकान, बंगला, फ्लैट आदि खरीदने के लिए लिया जाने वाला सबसे प्रचलित और सामान्य प्रकार होम लोन है। होम लोन निर्माणधीन या निर्मित मकान के लिए लिया जा सकता है।

2. गृह निर्माण लोन

पूर्व से ही उपलब्ध प्लॉट पर मकान का निर्माण करने के लिए पूंजी की आवश्यकता के समय प्रदान किया जाने वाला लोन गृह निर्माण लोन या होम कंस्ट्रक्शन लोन होता है।

3. होम रेनोवेशन लोन

अपने घर का नवीनीकरण के लिए लिए जाने वाले लोन को गृह नवीनीकरण ऋण या होम रेनोवेशन लोन कहा जाता है। यदि आपके पास पहले से ही अपना घर है और आप उसे रेनोवेट करना चाहते हैं, तो आप होम रेनोवेशन लोन ले सकते हैं। होम रेनोवेशन लोन के अंतर्गत आप अपने घर की पेंटिंग, टाइल्स वर्क, रूफ रिपेयर वर्क आदि के लिए पूंजी प्राप्त कर सकते हैं।

4. होम एक्सटेंशन लोन

मकान के विस्तार के लिए लिया जाने वाला लोन होम एक्सटेंशन लोन कहलाता है। अपने वर्तमान घर में कमरा बनवाए या फ्लोर बनवाने या अन्य इस्तेमाल के लिए मकान का विस्तार करने के लिए होम एक्सटेंशन लोन प्राप्त कर सकते हैं.

5. प्लॉट लोन

मकान बनाने की योजना के अंतर्गत प्लॉट खरीदने के किए लिया जाने वाला लोन प्लॉट लोन कहलाता है। कई बैंक और वित्तीय संस्थान प्लॉट खरीदने के लिए लोन प्रदान करती हैं, जिसका लाभ उठा कर भविष्य में घर बनाने के लिए लोन लिया जा सकता है।

6. बैलेंस ट्रांसफर लोन

मौजूदा होम लोन को एक बैंक से दूसरे बैंक में हस्तांतरित ट्रांसफर करने की सुविधा को बैलेंस ट्रांसफर कहा जाता है। नवी एप कम ब्याज दर और अन्य कई लाभों के साथ बैलेंस ट्रांसफर की फैसिलिटी प्रदान करता है।

ऐक्सिस बैंक से होम लोन कैसे लें? | Axis Bank Home Loan Kaise Le?

Axis Bank Home Loan आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से भरा जा सकता है। ऑफलाइन तरीके में बैंक जाकर आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा तथा सारी जानकारी भरकर दस्तावेज संलग्न कर फोटो और हस्ताक्षर सहित जमा करना होगा। सत्यापन के बाद होम लोन अप्रूव हो जायेगा। 

ऑनलाइन मॉड में एक्सिस बैंक की वेबसाइट पर जाकर आवेदन भरकर, दस्तावेज अपलोड करके आवेदन सबमिट करना पड़ता है। सत्यापन उपरांत लोन स्वीकृत होकर लोन राशि बैंक में ट्रांसफर कर दी जाती है। होम लोन आवेदन की चरण दर चरण प्रक्रिया की आगे के सेक्शन में जानकारी दी गई है।

एक्सिस बैंक होम लोन की विशेषताएं और फायदे ? | Axis Bank Home Loan Features & Benefits In Hindi 

Axis Bank होम लोन की विशेषताओं और फायदों की जानकारी निम्नलिखित है :

1. ₹5 करोड़ का लोन 

एक्सिस बैंक से ₹5 करोड़ तक का होम लोन जारी किया जाता है। संपत्ति के 90% तक की होम लोन राशि आसानी से घर बैठे आवेदन कर प्राप्त की जा सकती है।

2. दो प्रकार की ब्याज दर

Axis Bank Home Loan की ब्याज दर दो प्रकार की मिलती है : 1) फ्लोटिंग रेट 2) फिक्स्ड रेट। आप अपनी सुविधा अनुसार ब्याज का प्रकार चुन सकते हैं। यहां आपको 8.75% वार्षिक से 14% की ब्याज दर मिल जाती है। 

3. लचीली भुगतान अवधि

Axis Bank Home Loan में भुगतान अवधि लचीली होती गई। 30 वर्ष का समय लोन भुगतान के लिए मिलता है। आप अपनी सुविधा और बजट के अनुसार भुगतान अवधि का चुनाव कर सकते हैं।

4. 100% पेपर लेस आवेदन प्रक्रिया

Home Loan From Axis Bank Digital Process से जारी किया जाता है। डिजीटल आवेदन में कोई फिजिकल दस्तावेज सबमिट नहीं करना पड़ता। समस्त दस्तावेज स्कैन कर एप में अपलोड करने पड़ते हैं। मैन्युअल आवेदन में फिजिकल दस्तावेज जमा करने होंगे।

5. प्री पेमेंट चार्ज नहीं

लोन के पूर्व भुगतान की सुविधा दी गई है, जिसके लिए कोई प्री पेमेंट चार्ज नहीं लिया जाता।

एक्सिस बैंक से कितना होम लोन मिलता है? | Axis Bank Home Loan Amount In Hindi 

एक्सिस बैंक से मिलने वाला होम लोन ₹3 लाख से प्रारंभ होकर ₹5 करोड़ तक होता है। प्रति कस्टमर होम लोन की राशि कितनी होगी, यह कस्टमर की मासिक आय, क्रय की जाने वाली संपत्ति, आपके द्वारा चयनित ऋण की पुनर्भुगतान अवधि जैसे कारकों के आधार पर बैंक द्वारा निर्धारित की जायेगी। आम्तसूर्वपार संपत्ति के मूल्य (property value) के 90% तक home loan मिल जाता है।

पढ़ें : नवी एप से होम लोन कैसे लें?

एक्सिस बैंक के होम लोन की ब्याज दर कितनी है? | Axis Bank Home Loan Interest Rate In Hindi 

Axis Bank होम लोन के लिए दो प्रकार की ब्याज दर ऑफर करता है :

1. नियमित ब्याज दर (Fixed Interest Rate): इसमें पूरी ऋण अवधि में ब्याज दर निश्चित रहती है। बाजार के उतर चढ़ाव से प्रभावित नहीं होती। Axis Bank Fixed Rate Interest Rate 8.75% से 9.15% वार्षिक तक है।

2. परियायी ब्याज दर (Floating Interest Rate): इसमें ब्याज दर बाजार की परिस्थितियों से प्रभावित होती है और बाजार के उतार चढ़ाव के आधार पर बदलती रहती है। Axis Bank Floating Interest Rate 14% वार्षिक है।

कस्टमर अपनी सुविधा अनुसार इन दोनों प्रकार के ब्याज दरों में से कोई भी एक ब्याज दर का चुनाव कर सकते हैं। ब्याज दर आमतौर पर बैंक की नीतियों के साथ ही प्रॉपर्टी की मार्केट वैल्यू, और कस्टमर के क्रेडिट स्कोर से प्रभावित होता है, अतः ये दो फैक्टर्स निर्धारित करते हैं कि आपको होम लोन पर कितना ब्याज मिलेगा।

एक्सिस बैंक होम लोन की पुनर्भुगतान अवधि कितनी होती है? | Axis Bank Home Loan Repayment Tenure In Hindi 

Axis Bank Housing Loan की पुनर्भुगतान अवधि 30 वर्ष तक है। होम लोन का भुगतान ईएमआई द्वारा प्रति माह किया जाना होगा। लोन की पुनर्भुगतान अवधि का निर्धारण अपने मासिक बजट और आर्थिक क्षमता को ध्यान में रखकर करें। लंबी पुनर्भुगतान अवधि में ईएमआई राशि कम होगी। वहीं छोटी पुनर्भुगतान अवधि में ईएमआई राशि ज्यादा होगी।

EMI Payment चेक, NACH आदि द्वारा किया जा सकता है। ईएमआई की राशि ECS (Electronic Clearing System) के द्वारा स्वत: आपके बैंक खाते से प्रतिमाह कट जायेगी।

एक्सिस बैंक के होम लोन की प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क | Axis Bank Home Loan Processing Fees & Other Charges In Hindi 

Axis Bank Home Loan में ब्याज दर के साथ ही कुछ शुल्क निर्धारित होते हैं, जिनकी जानकारी इस प्रकार है :

1. प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) : axis bank home loan processing fees लोन राशि की 1% होती है, जिसका भुगतान एडवांस में करना होता है। होम लोन प्रोसेसिंग फीस काट कर ही जारी किया जाता है। प्रोसेसिंग फीस के साथ साथ जीएसटी पृथक से देना होगा।

2. प्री पेमेंट चार्ज (Pre Payment Charge) : यदि आप एक्सिस बैंक से लिए गए होम लोन का प्री पेमेंट करना चाहते हैं, तो आपको प्री पेमेंट शुल्क का भुगतान करना होगा। फ्लोटिंग रेट इंटरेस्ट चुनने वाले कस्टमर्स को प्री पेमेंट चार्ज नहीं लगता। 

3. कन्वर्जन फीस (Conversion Fees) : कन्वर्जन फीस तब चार्ज की जाती है, जब आप कम ब्याज दर पाने के उद्देश्य से ब्याज अपनी वर्तमान लोन स्कीम से दूसरी लोन स्कीम में कन्वर्ट करते हैं। इसके लिए आपको कन्वर्जन फीस का भुगतान करना होता है, जो conversion application के समय बैंक प्रतिनिधि द्वारा बताया जायेगा।

4. स्टैंप शुल्क (Stamp Duty) : स्टैंप शुल्क शासन द्वारा निर्धारित दर पर देनी होगी।

5. जीएसटी (GST) : जीएसटी का भुगतान शासन द्वारा निर्धारित दर पर करना होगा।

एक्सिस बैंक के होम लोन की पात्रता शर्तें क्या हैं? | Axis Bank Home Loan Eligibility Criteria In Hindi 

एक्सिस बैंक होम लोन प्राप्त करने के लिए पात्रता शर्तें निर्धारित है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है:

1. नागरिकता : आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।

2. रोजगार : आवेदक नौकरीपेशा, प्रोफेशनल और स्व नियोजित होना चाहिए।

3. आयु: ऋण आवेदक और सह आवेदकों के लिए आयु सीमा निर्धारित होती है, जो सामान्यतः 21 वर्ष से 65 वर्ष तक हो सकती है। नौकरीपेशा के लिए आयु सीमा 21 से 60 वर्ष है। प्रोफेशनल और स्व नियोजित के लिए 21 से 65 वर्ष है।

3. आय: आवेदन वेतनभोगी हो और उसकी नियमित और स्थिर आय हो। 

4. दस्तावेज़: सटीक और पूर्ण दस्तावेज़ प्रदान करना आवश्यक है, क्योंकि जांच उपरांत हो लोन जारी किया जाता है। 

एक्सिस बैंक होम लोन के लिए कौन से दस्तावेज लगते हैं? | Axis Bank Home Loan Documents In Hindi 

Axis Bank Home Loan के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ की आवश्यकता होती है:

1. आवेदन पत्र (Application Form) : बैंक या वित्तीय संस्थान लोन आवेदन का पूरा किया गया फ़ॉर्म।

2. फ़ोटोग्राफ (Photograph) : आवेदक और सह आवेदकों की हाल की पासपोर्ट-साइज़ फ़ोटोग्राफ़।

3. पहचान प्रमाण (Identity Proof) : पहचान के प्रमाण के तौर पर निम्न में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा:

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • भारत सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र
  • भारत सरकार द्वारा जारी एंप्लॉय आईडी 

4. पते की प्रमाण (Address Proof) : पते की पुष्टि के लिए निम्न में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत किए जा सकते हैं :

  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • प्रॉपर्टी टैक्स रसीद
  • भारत सरकार द्वारा जारी फोटो आईडी
  • भारत सरकार द्वारा जारी एंप्लाई आईडी
  • यूटिलिटी बिल (बिजली बिल, गैस बिल, टेलीफोन बिल आदि)

5. जन्म का प्रमाण (Date Of Birth Proof) : जन्म के प्रमाण की पुष्टि के लिए निम्न में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत किए जा सकते हैं :

  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • आधार कार्ड
  • ड्राईविंग लाइसेंस
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • एसएससी की अंकसूची

6. हस्ताक्षर का प्रमाण (Signature Proof) : हस्ताक्षर की पुष्टि के लिए निम्न में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत किए जा सकते हैं :

  • पासपोर्ट
  • पैन कार्ड
  • बैंकर का वेरिफिकेशन प्रमाण पत्र
  • आईडी और पते के प्रमाण के साथ नोटरी किया हुआ एफिडेविट (फाइनेंशियल प्रॉपर्टी पर लागू नहीं)

7. आय प्रमाण: आय के प्रमाण के तौर पर निम्न दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे :

भारतीय वेतन भोगियों के लिए

  • 3 माह की सैलेरी स्लिप
  • 6 माह का बैंक स्टेटमेंट, जिसमें सैलेरी डिटेल दर्शाई गई हो
  • 2 साल का फॉर्म 16

एनआरआई वेतन भोगियों के लिए

  • 3 माह की सैलेरी स्लिप
  • अपॉइंटमेंट लेटर
  • शिपिंग के केस में continous discharge certificate
  • 6 माह का International Salary a/c Statement
  • विदेशी क्रेडिट रिपोर्ट
  • वैद्य वीजा कॉपी
  • पासपोर्ट की कॉपी
  • पीओए विवरण

स्व नियोजित व्यक्तियों के लिए

  • 2 साल का आयकर विवरण पत्र, आयकर गणना पत्रक, लाभ हानि खाता, बैलेंस शीट (सीए की सील और साइन सहित)
  • टैक्स ऑडिट रिपोर्ट (यदि सकल विक्रय ₹1 करोड़ से अधिक है और सकल प्राप्तियां ₹25 लाख से अधिक हो)
  • 6 माह का बैंक स्टेटमेंट (पर्सनल और बिजनेस खाते का)
  • व्यवसाय की निरंतरता का प्रमाण (3 साल HL के लिए/2 साल LAP के लिए)

6. लीज रेंटल डिस्काउंटिंग (Lease Rental Discounting) : 

  • 6 माह का बैंक स्टेटमेंट जहां किराया जमा किया जाता है।
  • वैद्य पंजियत लीज एग्रीमेंट
  • 2 साल के फॉर्म 26AS
  • 2 साल का आयकर गणना पत्रक, लाभ हानि खाता, बैलेंस शीट
  • भागीदारी फर्म के मामले में भागीदारी पत्रक, पार्टनरशिप अथॉरिटी लेटर, 2 साल का ऑडिटेड वित्तीय स्थिति, ऑपरेटिव एकाउंट, केवाईसी

एक्सिस बैंक में होम लोन के लिए कैसे आवेदन करें? | Axis Bank Home Loan Apply 

एक्सिस बैंक से होम लेने के लिए निम्न चरणों का पालन करें :

ऑफलाइन आवेदन (Axis Bank Home Loan Apply Offline)

1. अपने शहर की एक्सिस बैंक की निकटतम शाखा में जाएं और होम लोन का आवेदन फॉर्म प्राप्त करें।

2. आवेदन पत्र में सभी जानकारियां सही सही भरें, अपनी फोटो चस्पा करें, हस्ताक्षर करें और सभी दस्तावेज संलग्न कर प्रोसेसिंग फीस के चेक के साथ बैंक में जमा कर दें।

3. बैंक द्वारा आवेदन में दी गई जानकारियों का सत्यापन किया जायेगा और पात्र पाए जाने पर लोन अप्रूव हो जायेगा तथा कनेक्टेड बैंक खाते में लोन की रकम ट्रांसफर हो जायेगी।

ऑनलाइन आवेदन (Axis Bank Home Loan Apply Online)

1. सबसे पहले एक्सिस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और वहां Home Loan Tab चुनकर apply पर क्लिक करें।

3. आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत और रोजगार संबंधी जानकारियां भरें, जैसे नाम, जन्म तिथि, पैन कार्ड नंबर, मोबाईल नम्बर, पता, आय, संपत्ति की जानकारी आदि।

4. पैन, आधार नंबर, बैंक स्टेटमेंट से अपना केवाईसी पूर्ण करें, दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन सबमिट कर दें।

5. आवेदन में दी गई जानकारी और दस्तावेज वेरिफाई कर लोन स्वीकृत किया जायेगा और लोन राशि बैंक में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

एक्सिस बैंक एप कस्टमर केयर | Axis Bank Customer Care 

लोन संबंधी किसी भी सहायता के लिए एक्सिस बैंक के कस्टमर केयर से निम्न माध्यम से संपर्क करें :

कस्टमर केयर नंबर (Customer Care Number)

1860 419 5555

1860 500 5555

1860 103 5577

ईमेल (Email) 

[email protected]

ऑफिस का पता (Office Address)

Axis Bank Limited, ‘Trishul’,

3rd Floor, Opp. Samartheshwar Temple, Near Law Garden, Ellisbridge, Ahmedabad – 380 006

आशा है आपको Housing Loan Axis Bank In Hindi जानकारी उपयोगी लगी होगी। जानकारी scocial media platform पर शेयर करें। ऐसी ही Loan, Banking Finance की जानकारी के लिए हमें subscribe करना न भूलें।

Home Loan क्या होता है?

Home Loan नहीं चुकाने पर क्या होता है?

Home Loan EMI Default होने पर क्या करें?

Leave a Comment