NBFC Personal Loan In Hindi Personal Loan Details In Hindi

2023 में क्लिक्स कैपिटल से पर्सनल लोन कैसे लें? | Clix Capital Personal Loan In Hindi | Clix Capital Personal Loan Kaise Le?

क्लिक्स कैपिटल से पर्सनल लोन कैसे लें? Clix Capital Personal Loan In Hindi, Clix Capital Personal Loan Kaise Le, Clix Capital Personal Loan Interest Rate In Hindi 

इस लेख में हम क्लिक्स कैपिटल से पर्सनल लोन कैसे लें? (Clix Capital Personal Loan In Hindi) Clix Capital Personal Loan Kaise le : Loan amount, Interest Rate, Tenure, Eligibility Criterion, Documents, Apply Online, Customer Care Number etc) की जानकारी दे रहे हैं।

Clix Capital Personal Loan In Hindi

क्लिक्स कैपिटल के बारे में | About Clix Capital Service Pvt Limited In Hindi 

Table of Contents

क्लिक्स कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड (Clix Capital Pvt Limited) भारत का एक प्रमुख नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है, जिसकी स्थापना प्रमोद भसीन और अनिल चांवल द्वारा वर्ष 2016 में GE Capital in India को acquire करके को गई थी। इसका मुख्यालय नई दिल्ली और कॉर्पोरेट ऑफिस हरियाणा में है। 

बैंकिंग तथा फाइनेंस सर्विस के साथ ही डीएमआई फाइनेंस विभिन्न लोन सर्विस भी प्रदान करती है, जैसे पर्सनल लोन,गोल्ड लोन, बिजनेस लोन, होम लोन, कार लोन, कृषि लोन आदि।

इस लेख में Clix Capital Personal Loan Ki Jankari दी जा रही है। पर्सनल लोन कितना मिलता है, ब्याज दर क्या है, लोन भुगतान की अवधि क्या है? लोन के लिए पात्रता शर्तें क्या है? लोन के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे? लोन लेने की प्रक्रिया क्या है? सारे प्रश्नों के उत्तर इस पोस्ट में विस्तारपूर्वक दिए जा रहे हैं।

क्लिक्स कैपिटल पर्सनल लोन क्या है? | Clix Capital Personal Loan In Hindi

Clix Capital Personal Loan बिना किसी गारंटी और सिक्योरिटी के प्रदान किया जाने वाला एक अनसिक्योर्ड (Unsecured) लोन है, जो वेतनभोगी नौकरीपेशा को जारी किया जाता है। इस लोन के तहत व्यक्तिगत खर्चें और अचानक सामने आए आकस्मिक खर्चे जैसे शादी संबंधी खर्च, मेडिकल का खर्च, स्कूल कॉलेज यूनिवर्सिटी में पढ़ाई का खर्च, टूर प्रोग्राम का खर्च, घर की मरम्मत और सामानों की खरीददारी आदि के लिए होने वाले खर्च शामिल हैं।

क्लिक्स कैपिटल पर्सनल लोन के तौर पर ₹25 लाख की राशि प्रदान करता है, जिसे आसान मासिक किश्तों में चुकाया जा सकता है। क्रेडिट स्कोर उच्च रहने पर अधिक लोन प्राप्ति की संभावना रहती है।

पढ़ें : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से पर्सनल लोन कैसे लें?

क्लिक्स कैपिटल पर्सनल लोन के प्रकार | Clix Capital Personal Loan Types In Hindi 

क्लिक्स कैपिटल कई प्रकार के पर्सनल लोन ऑफर किए जाते हैं, जिनकी जानकारी इस प्रकार है :

1. वेडिंग लोन : शादी के आयोजन होने वाले खर्च जैसे वेन्यू, डिजाइनर ड्रेस, गहनें, कैटरिंग आदि खर्च वेडिंग लोन में कवर किए जाते हैक।

2. टूर लोन : देश या विदेश में घूमने जाने का खर्च जैसे हवाई जहाज ट्रेन आदि की टिकट, होटल का किराया आदि खर्च टूर लोन में कवर किए जाते हैं।

3. उच्च शिक्षा लोन : देश या विदेश में पढ़ाई के लिए होने वाला खर्च, जैसे एडमिशन फीस, ट्यूशन फीस, हॉस्टल खर्च आदि कवर किए जाते हैं।

4. मेडिकल इमरजेंसी लोन : किसी भी प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी में होने वाले समस्त खर्च, जैसे डॉक्टर, ऑपरेशन, दवाई आदि का खर्च मेडिकल लोन में कवर किया जाता है।

5. गृह नवीनीकरण लोन : घर की मरम्मत और विस्तार के कामों, जैसे इंटीरियर डिजाइन खर्च, मटेरियल खरीदी, लेबर पेमेंट, फर्नीचर खरीदी आदि इसमें कवर किए जाते हैं।

क्लिक्स कैपिटल पर्सनल लोन की विशेषतायें और फायदें | Clix Capital Personal Loan Features And Benefits In Hindi 

Clix Capital Personal Loan की विशेषताओं और फायदों संबंधी जानकारी का विवरण नीचे दिया जा रहा है। 

1. नौकरीपेशा व्यक्तियों को लोन

क्लिक्स कैपिटल नौकरीपेशा कस्टमर्स को पर्सनल लोन उपलब्ध करवाता है। वे अपनी व्यक्तिगत आवश्यकताओं के लिए लोन के सकते हैं। पात्रता शर्तों की जानकारी नीचे के सेक्शन में विस्तार से दी गई है।

2. ₹25 लाख का लाख 

Clix Capital ₹25 लाख की बड़ी राशि पर्सनल लोन के तौर पर ऑफर करता है। इस लोन का इस्तेमाल आकस्मिक और व्यक्तिगत कार्यों के लिए किया जा सकता है, जैसे विवाह आयोजन, अस्पताल का खर्च, यात्रा खर्च, शिक्षा खर्च आदि। 

3. भुगतान का लंबा समय

से लिए गए Personal Loan को आसान मासिक किश्तों में चुकाया जा सकता है, जिसके लिए 5 साल का लंबा समय दिया जाता है। इस प्रकार लोन चुकाने के लिए आपको लंबी अवधि मिल जाती है और आप पर अधिक वित्तीय दबाव नहीं पड़ता।

4. आकर्षक ब्याज दर 

क्लिक्स कैपिटल के द्वारा आकर्षक ब्याज दर पर लोन उपलब्ध है। लोन आवेदन के समय बैंक प्रतिनिधि आपकी रिस्क प्रोफाइल, लोन राशि, भुगतान अवधि के आधार पर पर ब्याज का निर्धारण करते हैं। कम रिस्क प्रोफाइल होना कम ब्याज पर लोन दिलाने में मदद करता है।

5. न्यूनतम दस्तावेज में लोन स्वीकृति

क्लिक्स कैपिटल से लोन लेने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट जैसे न्यूनतम दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। कम दस्तावेजों के साथ लोन आवेदन की फास्ट प्रोसेसिंग होती है और लोन जल्दी जारी हो जाता है।

6. सुरक्षा या गारंटी की ज़रूरत नहीं

Clix Capital Personal Loan एक अन सिक्योर्ड लोन है, जो बिना किसी सुरक्षा या गारंटी के मिल नजाता है। इस प्रकार सुरक्षा राशि देने या अपनी संपत्ति या वस्तु को बंधक रखने की जरूरत नहीं होती।

Clix Capital Personal Loan In Hindi 

लोन का प्रकार  पर्सनल लोन/ व्यक्तिगत ऋण 
लोन राशि  ₹25 लाख
ब्याज दर  12.99% – 24.99% PA 
भुगतान अवधि 12 माह से 48 माह
प्रोसेसिंग फीस  1.5% से 3%
फोर क्लोजर चार्ज  2% – 3% 
सिबिल स्कोर  630 या अधिक
आयु सीमा  21 से 58 वर्ष
दस्तावेज पहचान, पता, आय की जानकारी 
वेबसाइट www.clix.capital

क्लिक्स कैपिटल से कितना पर्सनल लोन मिलता है? | Clix Capital Personal Loan Amount

क्लिक्स कैपिटल द्वारा व्यक्तिगत जरूरतों, विवाह आयोजन, मेडिकल बिल, शिक्षा खर्च, टूर एक्सपेंस, शॉपिंग या अन्य किसी भी प्रकार की जरूरतों के लिए ₹1 लाख से ₹25 लाख तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है। लोन की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण होती है, जिसके लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है।

क्रेडिट स्कोर पर्सनल लोन/व्यक्तिगत ऋण लेने के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण है। आपको कितना पर्सनल लोन मिल सकता है, यह अन्य फैक्टर्स के साथ ही आपके क्रेडिट स्कोर द्वारा निर्धारित किया जाता है। लोन आवेदन स्वीकृत किए जाने के 630 से अधिक का क्रेडिट स्कोर जरूर होना चाहिए। अधिक लोन राशि प्राप्त करने के लिए 750 से अधिक क्रेडिट स्कोर रखें। 

पढ़ें : आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

क्लिक्स कैपिटल पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है? | Clix Capital Personal Loan Interest Rate In Hindi 

क्लिक्स कैपिटल पर्सनल लोन की फाइनल ब्याज दर आवेदन के समय कंपनी प्रतिनिधि के द्वारा बताई जाएगी। आमतौर पर पर्सनल लोन की ब्याज दर 16.99% वार्षिक से 24.99% तक हो सकती है।

आपकी जॉब प्रोफाइल, आय, लोन राशि, भुगतान अवधि, क्रेडिट स्कोर और हिस्ट्री आदि पुनर्भुगतान आदि के आधार पर ब्याज दर का निर्धारण किया जायेगा। पर्सनल लोन एक अन सिक्योर्ड लोन है। रिस्क प्रोफाइल कम होने पर कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है।

क्लिक्स कैपिटल से कितने समय के लिए मिलता है? | Clix Capital Personal Loan Repayment Tenure In Hindi 

क्लिक्स कैपिटल से लिए गए पर्सनल लोन की पुनर्भुगतान अवधि कितनी होगी, ये आवेदन के समय कंपनी प्रतिनिधि के द्वारा बताया जाएगा। सामान्यतः 12 माह से 48 माह का समय लोन चुकाने के लिए मिलता है। लोन का भुगतान मासिक ईएमआई पर किया जा सकता है। अपने मासिक बजट के अनुसार आप कंपनी प्रतिनिधि के साथ बैठकर ईएमआई निर्धारित कर सकते हैं। लोन के भुगतान के लिए डिमांड ड्राफ्ट (DD), नैशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (NACH), और इलेक्ट्रॉनिक क्लियरेंस सर्विसेज (ECS) आदि विकल्पों का इस्तेमाल किया जा सकता है।

लोन का भुगतान समय पर किया जाना चाहिए, ताकि अच्छा क्रेडिट स्कोर बन सके और विलंब शुल्क से भी बच सकें।

क्लिक्स कैपिटल से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | Clix Capital Personal Loan Eligibility Criteria In Hindi 

Clix Capital Personal Loan के लिए नियम और शर्तें निर्धारित हैं। शर्तें पूर्ण होने पर ही लोन के पात्र माना जायेगा। पात्रता शर्तों का विवरण इस प्रकार हैं:

1. आवेदक को भारतीय नागरिक होना चाहिए।

2. आवेदक की आयु 21 वर्ष से 58 वर्ष होना चाहिए।

3. आवेदक को कम से कम 1 वर्ष का जॉब एक्सपीरियंस हो तथा वह वर्तमान जॉब में 6 माह से नियमित रूप से काम कर रहा हो।

4. वेतनभोगी आवेदक की न्यूनतम मासिक आय ₹20,000 होनी चाहिए।

5. आवेदक का सिबिल स्कोर 630 से अधिक होना चाहिए।

क्लिक्स कैपिटल से पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज | Clix Capital Personal Loan Required Documents In Hindi 

क्लिक्स कैपिटल ने पर्सनल लोन जारी करने के लिए कुछ दस्तावेज निर्धारित किए हुए हैं, जिनकी जानकारी नीचे दी जा रही है:

1. लोन आवेदन (Loan Application) : सही रीति से भरा हुआ आवेदन फॉर्म निर्धारित प्रारूप में।

2. फोटोग्राफ (Photograph) : आवेदक की नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।

3. पहचान का प्रमाण (Identity Proof) : पहचान के प्रमाण के लिए निम्न में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा :

  • मतदाता पहचान पत्र 
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड

4. पते का प्रमाण (Address Proof) : पते को प्रमाणित करने के लिए निम्न में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा :

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • राशन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • यूटिलिटी बिल (बिजली बिल, पानी का बिल, गैस बिल, टेलीफोन बिल)

6. आय का प्रमाण (Income Proof) : आय के प्रमाण में निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे :

नौकरीपेशा – 3 महीने की सैलरी स्लिप, फॉर्म 16

स्व नियोजित – ऑडीटेड बैलेंस शीट, प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट, इनकम टैक्स रिटर्न 

7. बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement) : पिछले 3 माह का बैंक स्टेटमेंट 

क्लिक्स कैपिटल पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क | Clix Capital Personal Loan Processing Fees & Other Charges In Hindi 

Clix Capital द्वारा पर्सनल लोन आवेदन के समय निम्न शुल्क लिए जाते हैं :

1. प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) : प्रोसेसिंग फीस रूप में क्लिक्स कैपिटल लोन राशि का 1.5% से 3% लिया जाता है। इसमें जीएसटी सम्मिलित नहीं है। जीएसटी पृथक से देनी होगी।

2. फोर क्लोजर चार्ज (Fore Closuer Charge) : लोन का पुनर्भुगतान अवधि के पूर्ण होने के पूर्व लोन का पूर्ण भुगतान कर लोन खाता बंद करवाने के लिए फोर क्लोजर चार्ज के रूप में बकाया राशि का 2-3% लिया जाता है।

3. पार्ट पेमेंट (Part Payment) : क्लिक्स कैपिटल लोन के पार्ट पेमेंट की अनुमति नहीं देती।

4. लोन कैंसिलेशन चार्ज (Loan Cancellation Charge) : लोन कैंसल करवाने के लिए लोन कैंसिलेशन चार्ज के तौर पर ₹2000 देना होगा।

5. पेमेंट इंस्ट्रूमेंट स्वैप चार्ज (Payment Instrument Swap Charge) : पेमेंट इंस्ट्रूमेंट स्वैप चार्ज करवाने पर ₹500 प्रति स्वैप चार्ज देना होगा।

6. डॉक्यूमेंटेशन चार्ज (Documentation Charge) : क्लिक्स कैपिटल से पर्सनल लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंटेशन चार्ज शून्य है।

7. स्टैंप शुल्क (Stamp Charge) : शासन द्वारा निर्धारित दर पर स्टैंप शुल्क का भुगतान करना होगा।

8. जीएसटी (GST) : शासन द्वारा निर्धारित दर पर जीएसटी देय होगा।

क्लिक्स कैपिटल के पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें? | Clix Capital Personal Loan Apply 

Clix Capital Personal Loan के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

Clix Capital Personal Loan Apply Online

1. Clix Capital की वेबसाइट विजिट करें और पर्सनल लोन सेक्शन में जाकर अपना 10 डिजिट का मोबाइल नंबर डालें और Apply पर क्लिक कर दें।

2. आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा, जिसमें केवाईसी डिटेल्स (नाम, पता, शहर, पिनकोड, मोबाइल, ईमेल आदि) तथा जॉब डिटेल्स डालकर फॉर्म सबमिट कर दें।

3. Clix Capital के प्रतिनिधि आपका लोन आवेदन का परीक्षण कर कॉल करेंगे और पर्सनल लोन लेने के लिए आपका मार्गदर्शन करेंगे।

Clix Capital Personal Loan Apply Offline 

1. Clix Capital के ऑफिस में जाएं। वहां कंपनी के लोन सेक्शन के प्रतिनिधि से मिलें और आवेदन फॉर्म प्राप्त करें।

2. आवेदन पत्र में केवाईसी की जानकारियां (नाम, पता, ईमेल, मोबाइल नंबर, शहर, पिनकोड) तथा जॉब और आय की जानकारी सावधानी से भरें, हस्ताक्षर करें। फॉर्म में आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर आवेदन जमा कर दें।

3. आवेदन के सत्यापन किया जायेगा। यदि आप पात्रता मापदंड अनुसार योग्य पाए गए, तो आपका आवेदन प्रोसेस किया जायेगा।

4. आवेदन स्वीकृत हो जाने के बाद लोन अप्रूव किया जाएगा और लोन राशि बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

क्लिक्स कैपिटल कस्टमर केयर नंबर | Clix Capital Customer Care Number

Clix Capital के कस्टमर केयर से निम्न तरीकों से संपर्क किया जा सकता है :

कस्टमर केअर नंबर (Customer Care Number)

+91-120-6465400

0124-4545965 

0124- 3817400

ई मेल आईडी (Email ID)

[email protected]

ऑफिस का पता (Office Address)

901b, 9th Floor, Two Horizon Centre, DLF Phase V, Gurgaon, Haryana, India – 122002

वेबसाइट (website)

www.clix.capital

FAQ (Frequently Asked Questions)

क्या स्व नियोजित व्यक्ति क्लिक्स कैपिटल से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं?

नहीं! केवल नौकरीपेशा ही क्लिक्स कैपिटल पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

क्लिक्स कैपिटल से कितना पर्सनल लोन मिलता है?

क्लिक्स कैपिटल से ₹1 lakh से ₹25 लाख तक का पर्सनल लोन मिलता है।

क्लिक्स कैपिटल पर्सनल लोन की ब्याज दर कितनी है?

क्लिक्स कैपिटल पर्सनल लोन की ब्याज दर 12.99% से 24.99% वार्षिक तक है।

क्लिक्स कैपिटल पर्सनल लोन की भुगतान अवधि कितनी है?

क्लिक्स कैपिटल पर्सनल लोन की भुगतान अवधि 12 माह से 48 माह तक है।

क्लिक्स कैपिटल से पर्सनल लोन लेने के लिए कितनी सैलेरी होनी चाहिए?

क्लिक्स कैपिटल से पर्सनल लोन लेने के लिए ₹20,000 मासिक सैलरी होनी चाहिए।

क्लिक्स कैपिटल से पर्सनल लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस कितनी लगती है?

क्लिक्स कैपिटल से पर्सनल लोन लेने पर लोन राशि का 1.5% से 3% प्रोसेसिंग फीस लगती है।

क्या क्लिक्स 3 पर्सनल लोन में कोई सिक्युरिटी राशि जमा करनी होगी?

नहीं! क्लिक्स कैपिटल से पर्सनल लोन एक अन सिक्योर्ड लोन है। इसमें किसी प्रकार की सिक्योरिटी जमा करने की आवश्यकता नहीं है।

चेतावनी

इस वेबसाइट का उद्देश्य मात्र जानकारी प्रदान करना है। यहाँ पर उपलब्ध जानकारियाँ विभिन्न ऑनलाइन स्रोतों से एकत्रित जानकारियों के आधार पर है। किसी भी लोन ऐप या अन्य माध्यम से किसी भी प्रकार लोन लेने के पूर्व अपने स्तर पर उनकी सत्यता जांचने के उपरांत पूर्णरूपेण संतुष्ट होने पर ही लोन के लिए अप्लाई करें और दस्तावेज सबमिट करें और किसी भी प्रकार के फ्रॉड से बचें।

आशा है आपको Clix Capital Personal Loan Kaise Milega उपयोगी लगी होगी। कृपया इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें। नई Post के लिए कृपया Subscribe करें। धन्यवाद!

अन्य लेख :

बजाज फिनसर्व से आधार कार्ड पर पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?

 2,00,000 का लोन कैसे मिलेगा?

एसबीआई से 50000 का पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?

सरकारी कर्मचारी पर्सनल लोन कैसे लें?

Leave a Comment