Top Up Loan In Hindi 

2023 में मनी व्यू टॉप अप लोन कैसे लें? | Money View Top Up Loan In Hindi | Money View Top Up Loan Kaise Le ?

Money View Top Up Loan In Hindi, Money View Top Up Loan Kaise Le, Money View Top Up Loan Interest Rate, Money View Top Up Loan Process, 

इस लेख में हम मनी व्यू टॉप अप लोन कैसे लें? (Money View Top Up  Loan In Hindi) Money View Top Up Loan Kaise le : Loan amount, Interest Rate, Tenure, Eligibility Criteria, Documents etc) की जानकारी दे रहे हैं।

Money View Top Up Loan In Hindi

आपने पहले से लोन लिया हुआ है और आपको फिर से अतिरिक्त पूंजी की आवश्यकता है, तो आप टॉप अप लोन सुविधा का उपयोग कर सकते है और मौजूदा लोन के अतिरिक्त भी लोन प्राप्त कर सकते हैं। Money View भी Top Up Loan ऑफर करता है। 

इस पोस्ट में Top Up Loan Money View  के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। 

Money View Top Up Loan Kaise Le

Table of Contents

Money View  Personal Loan App क्या है? | About Money View Application In Hindi 

Money View App एक Instant Personal Loan & Credit Line App है, जो अपन ग्राहकों को RBI पंजीयत NBFC’s से जोड़ता है और उन्हें लोन उपलब्ध करवाता है।

Money View App 19.10 mb  का एंड्रायड ऐप है, जो  20-06-2017 को लॉन्च किया गया था। अब तक इसके 1,00,00,000 से भी अधिक downloads हो चुके हैं।

इस ऐप के जरिए आप मात्र ₹5 हज़ार  से ₹5 लाख  तक का पर्सनल लोन के सकते है, जिसे अधिकतम 5 साल तक की EMI पर चुकाया जा सकता है।

मनी व्यू के लोन पार्टनर्स | Money View Loan Partners In Hindi

Money View App स्वयं लोन नहीं देता। यह कस्टमर्स को NBFC’s से कनेक्टेड करता है, जो उन्हें लोन प्रदान करती है। मनी व्यू कस्टमर्स को एक प्लेटफॉर्म प्रदान करती है, जिससे वे NBFC से जुड़ सकें।

Money View Loan Partners के नाम नीचे दिए जा रहे हैं :

  • DMI Finance
  • IDFC First Bank
  • Fullerton India
  • Whizdm Finance
  • Northern ARC
  • Growth Source
  • Credit Saison India
  • Piramal Capital & Housing Finance
  • Incred
  • IIFL

Money View Personal Loan App कैसे डाउनलोड करें? | Money View App Download 

1. Money View Personal Loan App गूगल प्लेस्टोर (google play store) पर उपलब्ध हैं। इसे डाउनलोड करने के लिए –

2. गूगल प्ले स्टोर पर जायें।

3. सर्च बॉक्स में Money View Loan App टाइप करें। सर्च रिजल्ट में Money View App show हो जायेगा।

4. Install पर क्लिक कर ऐप इंस्टॉल करें। 

पढ़ें : Money View से पर्सनल लोन कैसे लें?

मनी व्यू टॉप अप लोन क्या है ? | What Is Money View Top Up Loan In Hindi

मनी व्यू टॉप अप लोन एक प्रकार की लोन सुविधा है, जिसमें कस्टमर को उनके द्वारा पूर्व में लिए गए व्यक्तिगत ऋण या पर्सनल लोन के साथ ही अतिरिक्त लोन राशि ऑफर की जाती है, जिसे “टॉप अप” कहा जाता है। टॉप अप लोन का ऑफर केवल उन कस्टमर्स को दिया जाता है, जो लोन का पुनर्भुगतान समय कर करते आए हैं और जिनका क्रेडिट स्कोर उच्च (High Credit Score) है। 

Money View Top Up Loan का इस्तेमाल आप विभिन्न आवश्यकताओं के लिए कर सकते हैं, जैसे विवाह खर्च, शिक्षा खर्च, चिकित्सा खर्च, यात्रा खर्च, खरीददारी आदि।

मनी व्यू टॉप अप लोन की विशेषताएं | Money View Top Up Loan Features In Hindi

Money View Top Loan की विशेषताओं की पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है :

1. मनी व्यू टॉप अप लोन केवल उन कस्टमर्स को ऑफर किया जाता है, जिसने पहले से ही Money View से लोन लिया हुआ हैं और उसका लोन वर्तमान में भी जारी हो। 

2. Money View कस्टमर्स के वर्तमान में जारी लोन के ऊपर ही Top Up Loan दिया जाता है। यह आपके द्वारा लिए गए लोन के अतिरिक्त राशि होती है। आपने लोन नहीं लिया या आपका वर्तमान लोन का पुनर्भुगतान पूरा हो चुका है, तब आप टॉप अप लोन नहीं ले सकते।

3. मनी व्यू टॉप अप केवल उन ग्राहकों को ऑफर किया जाता है, जिनका क्रेडिट स्कोर अच्छा हो और जो लोन का पुनर्भुगतान समय पर करते आए हों। क्रेडिट स्कोर अच्छा न हो या लोन ईएमआई में डिफॉल्ट किया गया हो, तो ग्राहक मनी व्यू टॉप अप लोन पाने के योग्य नहीं रह जाता।

4. Money View Top Up Loan में ब्याज दर सामान्य रूप से दिए जाने वाले पर्सनल लोन के मुकाबले कम होता है। इस प्रकार आप कम ब्याज दर पर अतिरिक्त लोन प्रपात कर सकते हैं।

5. Money View Top Up Loan में पुनर्भुगतान अवधि चुनने का विकल्प होता है। आप अपने मासिक बजट और वित्तीय क्षमता अनुसार टॉप अप लोन की वह पुनर्भुगतान अवधि चुन सकते हैं, जो आपके लिए सुविधाजनक हो।

पढ़ें : बैंक ओवरड्राफ्ट क्या होता है?

मनी व्यू टॉप लोन के फायदे | Money View Top Up Loan Benefits In Hindi

Money View Top Up Loan कई तरह से फायदेमंद है। इसके फायदों की जानकारी नीचे दी जा रही है।

1. मनी व्यू टॉप अप लोन का इस्तेमाल विभिन्न जरूरतों के लिए किया जा सकता है। इसके इस्तेमाल पर किसी प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं है। किसी भी प्रकार की जरूरत जैसा विवाह आयोजन, उच्च शिक्षा की फीस, भ्रमण खर्च, मेडिकल बिल आदि के भुगतान के लिए टॉप अप लोन का इस्तेमाल किया जा सकता है।

2. मनी व्यू टॉप अप लोन की ब्याज दर अन्य लोन के मुकाबले कम होती है। आप कम ब्याज देकर अतिरिक्त लोन का लाभ उठा सकते हैं।

3. मनी व्यू टॉप अप लोन के पुनर्भुगतान के लिए 5 वर्ष की लंबी अवधि प्रदान की जाती है। आप चाहे तो मौजूदा लोन की अवधि में टॉप अप लोन का भुगतान कर सकते हैं या अतिरिक्त अवधि के लिए निवेदन कर सकते हैं।

4. मनी व्यू टॉप अप लोन कंपनी द्वारा अपने मौजूदा कस्टमर्स को ऑफर की जाती है, जिन्होंने पहले से ऋण लिया हुआ हो। अतः यह न्यूनतम दस्तावेजों के साथ जारी होता है और इसके प्रोसेस होने की प्रक्रिया तेज है।  

Money View Top Up Loan Details In Hindi 

लोन का प्रकार टॉप अप लोन 
लोन राशि ₹5 लाख
ब्याज दर मनी व्यू प्रतिनिधि द्वारा ऑफर किया जायेगा।
पुनर्भुगतान अवधि 1 से 5 वर्ष
दस्तावेज केवाईसी, NACH Form
वेबसाइट  www.moneyview.in

मनी व्यू टॉप अप लोन कितना मिलता है? | Money View Top Up Loan Amount

Money View Top Up Loan मौजूदा ऋण राशि के अतिरिक्त मिलने वाली लोन राशि है। टॉप-अप ऋण की अधिकतम राशि आपके पात्रता मानदंड, मौजूदा ऋण राशि, क्रेडिट इतिहास, आदि पर निर्भर करेगी। इसकी सीमा हर कस्टमर्स के लिए अलग हो सकती है। Money View ₹5 लाख तक का टॉप अप लोन मौजूदा उधारकर्ता को जारी करता है।

पढ़ें : टर्म लोन क्या होता है?

मनी व्यू टॉप अप लोन पुनर्भुगतान अवधि कितनी होती है? | Money View Top Up Loan Repayment Tenure In Hindi

Money View Top Up Loan की पुनर्भुगतान अवधि 1 वर्ष से 5 वर्ष होती है। अलग अलग कस्टमर्स के लिए यह अवधि भिन्न होती है और कम्पनी के द्वारा उनकी लोन राशि, पुनर्भुगतान रिकॉर्ड, पात्रता मापदंड आदि के आधार पर निर्धारित करती है। 

आमतौर पर लिए गए मौजूदा लोन की पुनर्भुगतान अवधि में ही टॉप अप लोन का भुगतान करना होता है। लेकिन कुछ परिस्थितियों में टॉप अप लोन के भुगतान की अवधि को बढ़ाया जा सकता है। यह पूरी तरह कंपनी के ऑफिसर्स के विवेक और निर्णय पर निर्भर है।

मनी व्यू टॉप अप लोन की ब्याज दर कितनी है? | Money View Top Up Loan Interest Rate In Hindi 

Money View Top Up Loan कंपनी द्वारा चुनिंदा कस्टमर्स को ऑफर किया जाता है। कस्टमर के प्रोफाइल, क्रेडिट हिस्ट्री और पात्रता के आधार पर उनकी ब्याज दर का निर्धारण कंपनी द्वारा किया जाता है, जो कि अलग अलग कस्टमर्स के लिए भिन्न भिन्न हो सकता है। आमतौर पर टॉप अप लोन की ब्याज दर पूर्व में जारी पर्सनल लोन या अन्य लोन की ब्याज दर से कम होती है। इसलिए इसे लेना फायदे का सौदा हो सकता है।

मनी व्यू टॉप अप लोन की पात्रता शर्तें | Money View Top Up Loan Eligibility Criteria In Hindi

Money View Top Up Loan किन कस्टमर्स को मिलेगा, इसकी पात्रता शर्तें निर्धारित हैं, जिनका वर्णन नीचे दिया जा रहा है।

1. मनी व्यू टॉप अप लोन केवल उन कस्टमर्स को जारी किया जाता है, जिनके मौजूदा ऋण को 1 वर्ष या अधिक हो चुका हो।

2. मनी व्यू टॉप अप लोन केवल उन कस्टमर्स को ऑफर किया जाता है, जिन्होंने ईएमआई का समय पर भुगतान किया हो और जिनकी क्रेडिट हिस्ट्री और स्कोर अच्छा रहा हो।

3. कस्टर की आयु और आय उनकी टॉप अप लोन की पात्रता निर्धारित करने में प्रमुख भूमिका निभाती है। आयु और आय कितनी होनी चाहिए, यह कंपनी प्रतिनिधि द्वारा ही अपने विवेक से निर्धारित किया जायेगा।

मनी व्यू टॉप अप लोन के लिए दस्तावेज | Documents Required For Money View Top Up Loan In Hindi

Money View Top Up Loan मौजूदा लोन के ऊपर प्रदान किया जाने वाला लोन है, इसलिए इसे प्राप्त करने के लिए न्यूनतम दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार, उधारकर्ताओं को फिर से केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी होगी। साथ ही एनएसीएच फॉर्म जमा करना होगा।

मनी व्यू टॉप अप लोन के लिए लगने वाले दस्तावेज इस प्रकार हैं :

1. केवाईसी डॉक्युमेंट्स (KYC Documents) : केवाईसी के लिए निम्न में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस 

2. एनएसीएच फॉर्म (NACH Form) : टॉप अप लोन के लिए एनएसीएच फॉर्म (National Automated Clearing House – Form) भरकर जमा करना होगा, जो इलेक्ट्रॉनिक क्लेयरिंग सिस्टम से आपके बैंक अकाउंट से मासिक ईएमआई की ऑटोमैटिक कटौती की अनुमति देता है।

मनी व्यू टॉप अप लोन कैसे लें? | Money View Top Up Loan Process In Hindi?

Money View Top Up Loan उन कस्टमर्स को मिलता है, जिन्होंने पहले से ही मनी व्यू से लोन लिया हुआ है और जिनकी क्रेडिट हिस्ट्री व स्कोर अच्छा रहा है। साथ ही लोन ईएमआई का समय पर पुनर्भुगतान करते आ रहे हों। ऐसे कस्टमर्स को Money View द्वारा Top Up Loan की पेशकश की जाती है। वे चाहे तो इस विकल्प को स्वीकार कर सकते हैं या अस्वीकार कर सकते हैं। Money View Top Up Loan के लिए कस्टमर स्वयं अप्लाई नहीं सकता।

FAQ (Frequently Asked Questions)

मनी व्यू से कितनी बार टॉप अप लोन लिया जा सकता है?

मनी व्यू टॉप अप लोन की कोई कितनी भी बार लिया जा सकता है। इसकी कोई लिमिट नहीं है। यह सीधे तौर पर कंपनी द्वारा ऑफर किया जाता है। इसलिए यह पूर्णतः उनके स्वविवेक पर निर्भर करता है।

क्या मैं मनी व्यू से टॉप अप पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकता हूं?

नहीं! मनी व्यू अपने पात्र कस्टमर को स्वयं टॉप अप लोन ऑफर करता है। अतः इसके लिए आवेदन नहीं किया जा सकता।

क्या मनी व्यू टॉप अप लोन क्रेडिट स्कोर को प्रभावित करता है?

मनी व्यू टॉप अप लोन क्रेडिट स्कोर पर सीधे तौर पर कोई प्रभाव नहीं डालता। लेकिन अगर आप इसके भुगतान में चूक करते हैं, तो क्रेडिट स्कोर जरूर प्रभावित होगा।

क्या मनी व्यू टॉप अप ऋण की पेशकश का अनिवार्य रूप से लाभ उठाना होगा?

नहीं! यदि आप मनी व्यू टॉप अप लोन नहीं लेना चाहते, तो ये पेशकश ठुकरा सकते हैं और अपने मौजूदा लोन का भुगतान कर सकते हैं।

यदि मेरी आय बढ़ती है, तो क्या मैं मनी व्यू टॉप अप लोन की अधिक राशि के लिए निवेदन कर सकता हूं?

यदि आपकी आय में वृद्धि होती है, तो आप उसके बारे में ईमेल [email protected] या अन्य माध्यम द्वारा मनी व्यू को सूचित कर सकते हैं और अपना वेतन विवरण भेज सकते हैं। जिससे अधिक आय के आधार पर आपको अधिक टॉप अप लोन देने पर विचार किया जा सकता है।

क्या मनी व्यू टॉप अप लोन पर कोई टैक्स बेनिफिट मिलता है?

नहीं! मनी व्यू टॉप अप लोन पर कोई टैक्स बेनिफिट नहीं मिलता।

चेतावनी

इस वेबसाइट का उद्देश्य मात्र जानकारी प्रदान करना है। यहाँ पर उपलब्ध जानकारियाँ विभिन्न ऑनलाइन स्रोतों से एकत्रित जानकारियों के आधार पर है। किसी भी लोन ऐप या अन्य माध्यम से किसी भी प्रकार लोन लेने के पूर्व अपने स्तर पर उनकी सत्यता जांचने के उपरांत पूर्णरूपेण संतुष्ट होने पर ही लोन के लिए अप्लाई करें और दस्तावेज सबमिट करें और किसी भी प्रकार के फ्रॉड से बचें।

आशा है आपको Money View Top Up Loan Kaise Milega उपयोगी लगी होगी। कृपया इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें। नई Post के लिए कृपया Subscribe करें। धन्यवाद!

अन्य लेख :

बजाज फिनसर्व से आधार कार्ड पर पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?

 2,00,000 का लोन कैसे मिलेगा?

एसबीआई से 50000 का पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?

सरकारी कर्मचारी पर्सनल लोन कैसे लें

Leave a Comment