Car Loan

महिन्द्रा फाइनेंस से सेकंड हैंड कार लोन कैसे लें? | Mahindra Finance Second Hand Car Loan In Hindi | Mahindra Finance Second Hand Car Loan Kaise Le?

Mahindra Finance Second Hand Car Loan In Hindi, Mahindra Finance Used Car Loan In Hindi, Mahindra Finance Pre-Owned Car Loan In Hindi

इस लेख में हम महिन्द्रा फाइनेंस से सेकंड हैंड कार लोन कैसे लें? (Mahindra Finance Second Hand Used Details In Hindi) Mahindra Finance Used Car Loan Kaise le : Loan amount, Interest Rate, Tenure, Eligibility Criterion, Documents, Apply Online, Customer Care Number etc) की जानकारी दे रहे हैं.

Mahindra Finance Second Hand Car Loan In Hindi

महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Mahindra & Mahindra Financial Services Limited) महिंद्रा एंड महिंद्रा की सहायक कंपनी है। यह भारतीय गैर-बैंकिंग वित्तीय सेवा कंपनी (NBFC) 90 के दशक से ऋण, वित्त प्रबंधन, बीमा क्षेत्र में कार्य कर रही है। अन्य लोन के साथ ही यह सेकंड हैंड कार लोन भी ऑफर करती है।

इस लेख में Mahindra Finance Per-owned Car Loan Ki Jankari दी जा रही है। पर्सनल लोन कितना मिलता है, ब्याज दर क्या है, लोन भुगतान की अवधि क्या है? लोन के लिए पात्रता शर्तें क्या है? लोन के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे? लोन लेने की प्रक्रिया क्या है? सारे प्रश्नों के उत्तर इस पोस्ट में विस्तारपूर्वक दिए जा रहे हैं।

Mahindra Finance Second Hand Car Loan Kaise Le 

Table of Contents

महिन्द्रा फाइनेंस सेकेंड हैंड कार लोन क्या है? | About Mahindra Finance Second Hand Car Loan In Hindi 

महिंद्रा फाइनेंस का सेकंड हैंड कार लोन या “Mahindra Finance Used Car Loan” या “Mahindra Finance Pre-owned Car Loan” भी कहा जाता है, एक असुरक्षित ऋण है, जो अच्छी हालत में उपलब्ध सेकंड हैंड कार की खरीददारी के लिए प्राप्त किया जा सकता है। इस ऋण से आप छोटी कारों से लेकर MUV और SUV जैसी बड़ी कारों की खरीद के लिए पूंजी प्राप्त कर सकते हैं। वाहन 10 वर्षों से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए, क्योंकि महिन्द्रा फाइनेंस केवल 10 वर्ष पुराने कार मॉडल पर ही लोन ऑफर करता है।

यह ऋण वेतनभोगी और स्व-नियोक्त व्यक्तियों को महिंद्रा फाइनेंस की मदद से उनकी पसंदीदा कार खरीदने का मौका देता है, जो उनके सपनों को हकीकत में बदल सकते हैं।

महिन्द्रा फाइनेंस सेकेंड हैंड कार लोन की विशेषतायें और फायदें | Mahindra Finance Second Hand Car Loan Features And Benefits In Hindi 

Mahindra Finance Finance Used Car Loan की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :

1. Car SUV, MUV के लिए लोन

Mahindra Used Car Loan के अंतर्गत सेकंड हैंड छोटी कारों के साथ ही एसयूवी तथा एमयूवी खरीदने के लिए कार लोन उपलब्ध है। इस प्रकार आप अपनी चाही छोटी बड़ी कार खरीदने के लिए आसानी से पूंजी प्राप्त कर सकते हैं।

2. फेल्सिबल भुगतान अवधि

महिंद्रा फाइनेंस के प्री-ओव्न्ड कार लोन के भुगतान की अवधि फ्लेक्सिबल होती है। आपको लोन चुकाने के लिए अधितकतम 5 साल की अवधि मिलती है, जिसे आप अपने मासिक बजट और वित्तीय क्षमता के आधार पर चुन सकते हैं। आप ज्यादा EMI के साथ छोटी अवधि का चयन करते हैं या कम EMI के साथ लंबी अवधि का, यह आप पर निर्भर है। इस तरीके से, आपको अपने वित्तीय स्थिति के आधार पर एक अनुकूल लोन की अवधि का चयन करने की स्वतंत्रता मिलती है, और आप अपने आर्थिक लक्ष्यों के साथ मेल खाकर अपने लोन को चुका सकते हैं।

3. दस्तावेजों का कम बोझ

Mahindra Finance Pre-Owned Car Loan कम से कम दस्तावेजों के साथ उपलब्ध है। आप ढेर सारे दस्तावेजों को तैयार करने की असुविधा से बच जाते हैं और कम दस्तावेजों के कारण लोन भी शीघ्र प्रोसेस हो जाता है। 

4. शीघ्र लोन स्वीकृति

Mahindra Finance Used Car Loan में आवेदन का ऑनलाइन विकल्प मौजूद होने और न्यूनतम दस्तावेजों की आवश्यकता के कारण लोन प्रोसेसिंग में अधिक समय नहीं लगता और लोन शीघ्र स्वीकृत हो जाता है।

महिन्द्रा फाइनेंस से सेकेंड हैंड हैंड कार लोन कितना मिलता है? | Mahindra Finance Second Hand Car Loan Amount

Mahindra Finance वेतनभोगियों और स्व नियोजित को सेकंड हैंड कार लोन ऑफर करता हैं। इस कार लोन में विभिन्न प्रकार की छोटी कारें, MUVs and SUVs कवर की जाती हैं। कार 10 वर्ष से पुरानी नहीं होनी चाहिए। लोन राशि कितनी होगी, यह इस बात पर निर्भर है कि कार किस मॉडल की है, उसकी वर्तमान स्थिति कैसी है, वह कितनी पुरानी है, कस्टमर की लोन भुगतान क्षमता कितनी है। महिन्द्रा फाइनेंस के प्रतिनिधि इन सभी कारकों को ध्यान में रखते हुए कार लोन की फाइनल राशि के संबंध में स्व विवेक से निर्णय लेंगे। 

महिन्द्रा फाइनेंस सेकेंड हैंड कार लोन की ब्याज दर क्या है? | Mahindra Finance Second Hand Car Loan Interest Rate 

महिंद्रा फाइनेंस के सेकंड हैंड कार लोन की ब्याज दर और अन्य विवरण आपकी लोन की राशि, उसकी अवधि, आपकी जॉब प्रोफ़ाइल, और आपके क्रेडिट इतिहास के आधार पर तय की जाती है। जब आप लोन के लिए आवेदन करेंगे, तो महिंद्रा फाइनेंस के प्रतिनिधि आपको ब्याज दर के बारे में सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करेंगे और मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे।

महिन्द्रा फाइनेंस सेकंड हैंड कार लोन की पुनर्भुगतान अवधि कितनी है? | Mahindra Finance Second Hand Car Loan Repayment Tenure In Hindi 

Mahindra Finance Used Car Loan के भुगतान के लिए 1 साल से 5 साल तक की भुगतान अवधि मिलती है। इस कलावधि में ईएमआई द्वारा लोन का भुगतान किया जा सकता है। आसान समान मासिक किस्त में जेब पर अधिक भार डाले बिना और अपना मासिक बाजार बिगाड़े बिना आसानी से धीरे धीरे पुनर्भुगतान अवधि में लोन चुकाया जा सकता है। लोन भुगतान के कई विकल्प आपके लिए उपलब्ध हैं, जिनका इस्तेमाल लोन भुगतान के लिए किया जा सकता है।

महिन्द्रा फाइनेंस सेकंड हैंड कार लोन की योग्यता/पात्रता शर्तें | Mahindra Finance Second Hand Car Loan Eligibility Criteria In Hindi 

Mahindra Finance Second Hand Car Loan/ Mahindra Finance Pre-Owned Car Loan के लिए आवेदन करते समय पात्रता शर्तें जांच ले और पात्र पाए जाने पर ही लोन के लिए आवेदन करें, अन्यथा आवेदन अस्वीकृत हो जायेगा। Mahindra Finance Used Car Loan के लिए पात्रता के मूल परिप्रेक्ष्य कुछ इस प्रकार हैं:

सामान्य पात्रता मापदंड :

1. आवेदक वेतनभोगी, स्व नियोजित ही सकता है, व्यवसाई, किसान सम्मिलित हैं।

2. आवेदक के पास पहचान तथा निवास का प्रमाण होना चाहिए।

3. आवेदक के पास बैंक अकाउंट होना चाहिए।

4. आवेदक को सैलेरी स्लिप और बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत करना होगा।

वेतनभोगी व्यक्ति के लिए पात्रता शर्तें 

1. आवेदक का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।

2. आवेदक की न्यूनतम आयु 21 साल होनी चाहिए और लोन परिपक्वता पर अधिकतम आयु 60 साल होनी चाहिए।

3. कार के मॉडल, कार कितनी पुरानी है और ऋण की अवधि के हिसाब से आवेदक की आय होनी चाहिए (लोन आवेदन के समय महिन्द्रा फाइनेंस के प्रतिनिधियों द्वारा जानकारी दी जायेगी।

स्व-नियोजित व्यक्ति के लिए पात्रता शर्तें

1. आवेदक की न्यूनतम आयु 21 साल होनी चाहिए और लोन परिपक्वता पर अधिकतम आयु 65 साल होनी चाहिए।

2. आवेदक को कम से कम 1 वर्ष का व्यापारिक अनुभव हो।

3. भागीदारी फर्मों, प्राइवेट लिमिटेड, और लिमिटेड कंपनियों के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है।

यह सभी सामान्य मानदंड हैं, जो लोन की पात्रता को निर्धारित करते हैं। अंतिम निर्णय कंपनी के अधिकारियों के स्व विवेक अनुसार होगा। अधिक जानकारी के लिए, आप अपने शहर या नगर के महिंद्रा फाइनेंस अधिकारी से संपर्क किया जा सकता हैं।

महिन्द्रा फाइनेंस सेकंड हैंड कार लोन के लिए दस्तावेज | Mahindra Finance Second Hand Car Loan Required Documents In Hindi 

Mahindra Finance Used Car Loan लेने के लिए निर्धारित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे, उसकी जांच उपरांत ही पर्सनल लोन जारी किया जायेगा। दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है :

1. लोन आवेदन (Loan Application) : सही रीति से भरा लोन आवेदन प्रस्तुत करना होगा।

2. फोटोग्राफ (Photograph) : लोन आवेदक को नवीनतम फोटोग्राफ प्रस्तुत करना होगा।

3. पहचान का प्रमाण (Identity Proof) : पहचान के प्रमाण के तौर पर निम्न में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत किये जा सकते हैं :

  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • मतदाता पहचान पत्र (Voter ID),
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence)
  • पासपोर्ट (Passport)

4. आय का प्रमाण (Income Proof) : आय के प्रमाण के लिए वेतनभोगी अपनी लेटेस्ट सैलरी स्लिप, फॉर्म 16 प्रस्तुत कर सकते हैं। स्व नियोजित इनकम टैक्स रिटर्न, ऑडिट रिपोर्ट, प्रॉफिट लॉस अकाउंट प्रस्तुत करना होगा।

5. बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement) : बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत करना होगा।

6. आरटीओ आरसी कॉपी (RTO RC Copy) : कार के आरटीओ में पंजीयन के प्रमाण में उसकी RC Copy प्रस्तुत करनी होगी।

7. इंश्योरेंस पॉलिसी (Insurance Policy) : कार के इंश्योरेंस की Copy प्रस्तुत करनी होगी।

8. मूल्यांकन प्रमाण पत्र (Valuation Certificate) : authorised valuation agent से कार का वैल्युएशन करवाकर वैल्यूएशन सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना होगा।

महिन्द्रा फाइनेंस सेकंड हैंड कार लोन के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन करें? | Mahindra Finance Second Hand Car Loan Apply Online 

Mahindra Finance Used Car Loan के लिए आवेदन करने के लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें:

ऑफलाइन आवेदन 

1. महिन्द्रा फाइनेंस की निकटतम शाखा में जाएं। वहां बैंक प्रतिनिधि से मिलकर पूरी जानकारी प्राप्त करें।

2. आवेदन पत्र प्रात कर सारी जानकारी सही सही भरें और हस्ताक्षर करें तथा दस्तावेज संलग्न कर आवेदन पत्र जमा कर दें।

3. सत्यापन उपरांत आवेदन पत्र सही पाए जाने पर यदि आप पात्रता मानदंड पर खरे उतरते हैं, तो आवेदन प्रोसेस किया जायेगा। 

4. आवेदन का अनुमोदन होने के बाद लोन स्वीकृत किया जाएगा और लोन राशि बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

ऑनलाइन आवेदन 

1. Mahindra Finance की वेबसाइट पर जाकर apply now पर क्लिक करें।

2. लोन का प्रकार चुनें। यहां सेकंड हैंड कार लोन चुनें

3. अपना फर्स्ट नेम, लास्ट नेम, राज्य, शहर, पिनकोड, मोबाइल नम्बर डालें

4. अपने रोजगार का प्रकार चुनें कि आप वेतनभोगी हैं या स्व नियोजित और एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दें।

3. आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जायेगा, जिसे डालकर अपनी जानकारी सत्यापित करें। 

4. आपका आवेदन वेरिफाई किया जाएगा और वेरिफाइड होने के बाद महिन्द्रा फाइनेंस के प्रतिनिधि द्वारा आपको संपर्क किया जाकर आपको आगे की प्रक्रिया बताई जाएगी।

महिन्द्रा फाइनेंस कस्टमर केयर नंबर | Mahindra Finance Customer Care Number

किसी भी प्रकार की सहायता या जानकारी के लिए महिन्द्रा फाइनेंस के कस्टमर केयर से निम्न तरीकों से संपर्क किया जा सकता है :

कस्टमर केयर नंबर (Customer Care Number)

1800 233 1234

ई मेल (Email)

[email protected]

Friends, आशा है आपको “Mahindra Finance Used Hand Car Loan Details In Hindi”  उपयोगी लगी होगी। जानकारी सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें। नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.

बैंक ऑफ बड़ौदा से टू व्हीलर लोन कैसे लें?

एचडीएफसी बैंक से टू व्हीलर लोन कैसे लें?

एल एंड टी फाइनेंस टू व्हीलर लोन कैसे लें?

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से टू व्हीलर लोन कैसे लें? 

Leave a Comment