Bank Of Baroda Loans Hindi Two Wheeler Loan Details In Hindi

बैंक ऑफ बड़ौदा दुपहिया वाहन लोन कैसे लें? | Bank Of Baroda (BOB) Two Wheeler Loan In Hindi

इस पोस्ट में बैंक ऑफ बड़ौदा दुपहिया वाहन लोन कैसे लें? Bank Of Baroda Two Wheeler Loan In Hindi, Bank Of Baroda BOB Two Wheeler Loan Bike Loan Kaise Le, Two Wheeler Loan Features, Loan Amount, Interest Rate, Eligibility Criteria, Documents, How To Apply etc.. संपूर्ण जानकारी प्राप्त करें।

Bank Of Baroda Two Wheeler Loan In Hindi 

आज की भागती दौड़ती जिन्दगी में खुद के पास गाड़ी का होना बहुत जरूरी है। ऑफिस जाना हो, कॉलेज जाना हो, बाज़ार जाना हो या अन्य किसी भी काम से जाना हो, यदि खुद के पास गाड़ी हो, तो कहीं भी आना जाना सुविधाजनक हो जाता है। हर कोई कार लेना अफोर्ड नहीं कर सकता और शहरों में ट्रैफिक की स्थिति को देखते हुए कई जगहों पर बाइक अधिक सुविधाजनक होती है। यदि आप भी बाइक या स्कूटर लेने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो बैंक ऑफ बड़ौदा के दुपहिया वाहन लोन (BOB Two Wheeler Loan Or Bike Loan) का लाभ उठाकर किसी भी प्रकार की दो पहिया गाड़ी ले लिए आसानी से लोन लिया जा सकता है।

इस लेख में हम बैंक ऑफ बड़ौदा दुपहिया वाहन लोन (Bank Of Baroda BoB Two Wheeler Loan In Hindi) के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं :

Bank Of Baroda Two Wheeler Loan Kaise Le 

Table of Contents

बैंक ऑफ बड़ौदा दुपहिया वाहन लोन क्या है? (Bank Of Baroda Two Wheeler Loan Details In Hindi)

बैंक ऑफ बड़ौदा दुपहिया वाहन लोन के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा बाइक या स्कूटर खरीदने के लिए लोन मुहैया करता है। आकर्षक ब्याज दर पर बाइक फाइनेंस करवाकर आप अपनी ड्रीम बाइक खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा निजी उपयोग के लिए खरीदे जाने वाले दुपहिया वाहन पर ही लोन उपलब्ध करवाता है। स्टाफ और पूर्व स्टाफ द्वारा लोन के लिए आवेदन करने पर विशेष छूट दी जाती है।

बैंक ऑफ बड़ौदा दुपहिया वाहन लोन की विशेषता और फायदे Bank Of Baroda Two Wheeler Loan Features And Benefits 

बैंक ऑफ बड़ौदा दुपहिया वाहन लोन की विशेषताओं और फायदों का विवरण इस प्रकार है : 

1. ₹10 लाख तक का लोन

बैंक ऑफ बड़ौदा ₹10 लाख रुपए तक का दुपहिया वाहन ऋण या बाइक लोन ऑफर करता है। लोन सुविधा नई बाइक या स्काइटर खरीदने के लिए हैं। इस प्रकार ₹10 लाख तक फाइनेंस करवाकर आप अपनी ड्रीम बाइक खरीद सकते हैं।

2. लंबी भुगतान अवधि

बैंक ऑफ बड़ौदा दुपहिया वाहन लोन के भुगतान के लिए फ्लेक्सिबल भुगतान अवधि प्रदान की जाती है। अपनी क्षमता के अनुसार ईएमआई तय कर 60 माह की अवधि में लोन का भुगतान किया जा सकता है।

3. आकर्षक ब्याज दर

बैंक ऑफ बड़ौदा दुपहिया वाहन लोन काफ़ी आकर्षक दरों पर उपलब्ध है। ब्याज दर 13.65% वार्षिक से प्रारंभ है। यदि आपकी क्रेडिट हिस्ट्री और क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो न्यूनतम दर पर लोन आपकी लोन प्राप्त हो सकता है। बैंक के स्टाफ और पूर्व स्टाफ के लिए ब्याज दर में विशेष छूट ऑफर की जाती है। विस्तृत जानकारी आगे दी गई है।

4. प्री क्लोजर पर कोई शुल्क नहीं

यदि आप बैंक ऑफ बड़ौदा से लिए गए दुपहिया वाहन लोन का समय पूर्व पूर्ण भुगतान करना चाहते हैं, तो उसके लिए किसी प्रकार का पूर्व भुगतान शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस प्रकार आप जब चाहे बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के लिए गए लोन का भुगतान कर सकते हैं।

Bank Of Baroda Two Wheeler Loan Details In Hindi 

लोन राशि  (Loan Amount) ₹10 लाख 
भुगतान अवधि (Loan Tenure) 5 वर्ष
ब्याज दर (Interest Rate) 13.65%  वार्षिक 

बैंक स्टाफ या पूर्व स्टाफ के लिए – 9.40% वार्षिक

प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) लोन राशि की 2% (Min ₹250  + GST)
प्री-पेमेंट फीस (Pre-Payment Fees) Nil
कोलैटरल सिक्यूरिटी (Collateral Security) Nil 

बैंक ऑफ बड़ौदा दुपहिया वाहन लोन कितना मिलता है? | Bank Of Baroda Two Wheeler Loan Amount 

बैंक ऑफ बड़ौदा दुपहिया वाहन लोन या बाइक लोन के तहत अधिकतम ₹10 लाख तक का लोन मिलता है। कस्टमर प्रोफाइल, क्रेडिट हिस्ट्री, क्रेडिट स्कोर अच्छा हो, तो लोन की बड़ी राशि प्राप्त हो सकती है। इसलिए अपनी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी रखें। ध्यान रखें, दुपहिया लोन केवल नई दुपहिया या बाइक खरीदने के लिए मिलता है।

BOB Mudra Loan Amount  Min. Amount Max. Amount
                 – ₹10 लाख

बैंक ऑफ बड़ौदा दुपहिया वाहन लोन की ब्याज दर कितनी है? | Bank Of Baroda Two Wheeler Loan Interest Rate 

बैंक ऑफ बड़ौदा दुपहिया वाहन लोन की दर 13.65% वार्षिक से प्रारंभ है। लोन की दर कस्टमर के प्रोफाइल और क्रेडिट हिस्ट्री, स्कोर पर निर्भर है। जितनी अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री और क्रेडिट स्कोर होगा, लोन की दर उतनी न्यूनतम होने की संभावना रहेगी। इसलिए क्रेडिट हिस्ट्री और स्कोर अच्छा रखें। 

बैंक ऑफ बड़ौदा के स्टाफ या पूर्व स्टाफ को ब्याज दर पर छूट प्रदान की जाती है। उनके लिए प्रभावी ब्याज दर 9.40% है।

BOB Two Wheeler Loan Interest Rate Interest Rate
 13.65% PA

स्टाफ या पूर्व स्टाफ : 9.40% PA

बैंक ऑफ बड़ौदा दुपहिया वाहन लोन की भुगतान अवधि कितनी है? | Bank Of Baroda Two Wheeler Loan Tenure 

बैंक ऑफ बड़ौदा दुपहिया वाहन लोन के भुगतान की समय सीमा 60 माह यानी 5 वर्ष तक है। इन अवधियों के दौरान ईएमआई द्वारा लोन का भुगतान मासिक आधार पर किया जा सकता है। लोन भुगतान समय सीमा में किया जाना चाहिए, क्योंकि बैंक ऑफ बड़ौदा से फाइनेंस करवाकर ली गई दुपहिया लोन बैंक की बंधक (collateral) होती है और भुगतान न किए जाने पर वसूली के लिए बैंक द्वारा जब्त कर विक्रय की जा सकती है।

BOB Two Wheeler Loan Tenure  Loan Tenure
60 माह

बैंक ऑफ बड़ौदा दुपहिया वाहन लोन पात्रता शर्तें | Bank Of Baroda Two Wheeler Loan Eligibility Criteria 

बैंक ऑफ बड़ौदा दुपहिया वाहन लोन के लिए निर्धारित पात्रता शर्तों का विवरण इस प्रकार है :

1. आवेदक को वेतनभोगी, व्यवसाई, प्रोफेशनल या किसान होना चाहिए। वह बैंक ऑफ बड़ौदा का वर्तमान स्टाफ या पूर्व स्टाफ हो सकता है।

2. आवेदक की आयु 21 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। सह- आवेदक की आयु 18 वर्ष या अधिक होनी चाहिए।

3. आवेदक, सह आवेदक, गारंटर की आयु + भुगतान अवधि 70 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

4. आवेदक द्वारा खरीदी जाने वाली टू व्हीलर नई हो।

5. आवेदक को दुपहिया वाहन या बाइक प्राइवेट/व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए खरीदना हो।

6. आवेदक की भुगतान क्षमता / चुकौती क्षमता के आधार पर पात्रता संबंधी निम्न नियम लागू होंगे :

          कुल कटौतियां (ईएमआई सम्मिलित कर) निम्न मानकों से अधिक नहीं होनी चाहिए –

  • सकल आय ₹20,000/माह से कम – 50%
  • सकल आय ₹20,000 से ₹1 लाख से मध्य – 60%
  • सकल आय ₹1 लाख या अधिक – 70%

Note: वेतनभोगियों या अन्य के FOIR (Fixed Obligation Income Ratio) की गणना 3 माह की सकल मासिक आय या विगत 2 वर्षों के सकल वार्षिक आय के आधार पर की जायेगी।

बैंक ऑफ बड़ौदा दुपहिया वाहन लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज | Bank Of Baroda Two Wheeler Loan Required Documents 

बैंक ऑफ बड़ौदा दुपहिया वाहन लोन के लिए निम्न दस्तावेजों की अवश्यकता पड़ेगी। अतः लोन आवेदन के पूर्व सभी दस्तावेज तैयार रखें।

1. आवेदन पत्र (Application Form) – सही रीति से भरा हुआ आवेदन पत्र

2. फोटोग्राफ (फोटोग्राफ) – 3 पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ 

3. बाइक कोटेशन (Bike Quotation) – जो बाइक या दुपहिया खरीदनी हो, उसका कोटेशन 

4. पहचान प्रमाण पत्र (Identity Proof) – बैंक ऑफ दुपहिया वाहन लोन के लिए आवेदन करते समय पहचान का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। पहचान प्रमाण के तौर पर निम्न दस्तावेज प्रस्तुत किए जा सकते हैं :

  • आधार कार्ड (Aadhar Card) – ई-आधार कार्ड का प्रिंटआउट 30 दिन से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए।
  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया द्वारा जारी मतदाता पहचान पत्र (Voter ID)
  • वैद्य परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस 
  • वैद्य पासपोर्ट

2. पते का प्रमाण ( Address Proof) – बैंक ऑफ बड़ौदा दुपहिया वाहन लोन के लिए अप्लाई करते समय पते का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा, जिसके लिए निम्न दस्तावेज प्रस्तुत किए जा सकते हैं :

  • वोटर आईडी, वैद्य पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस 
  • कस्टमर के नाम का यूटिलिटी बिल्स (इलेक्ट्रिसिटी, गैस, टेलीफोन, वाटर बिल) 
  • नोटरी किया हुआ किरायनामा 
  • अपडेटेड पासबुक या बैंक स्टेटमेंट

3. आय का प्रमाण (Income Proof) – आय के प्रमाण स्वरूप निम्न दस्तावेज प्रस्तुत किए जा सकते हैं :

वेतनभोगियों के लिए 

  • 3 माह की सैलरी स्लिप
  • इनकम टैक्स रिटर्न या फॉर्म 16

स्वनियोजित व्यक्तियों के लिए

  • विगत 2 वर्षों की बैलेंस शीट, प्रॉफिट लॉस अकाउंट, आय का गणना पत्र
  • विगत 2 वर्षों का इनकम टैक्स रिटर्न, 26AS
  • इनकम टैक्स असेमेंट/क्लियरेंस सर्टिफिकेट, इनकम टैक्स चालान/ टीडीएस सर्टिफिकेट (फॉर्म 16ए), फॉर्म 26AS 
  • व्यवसाय के प्रमाण के लिए गुमास्ता लाइसेंस, जीएसटी रजिस्ट्रेशन, उद्योग प्रमाण पत्र आदि

4. बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement) – विगत 6 माह का बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत करना होगा।

बैंक ऑफ बड़ौदा दुपहिया वाहन लोन की प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क | Bank Of Baroda Two Wheeler Loan Processing Fees And Other Charges 

 बैंक ऑफ बड़ौदा दुपहिया वाहन लोन लेने पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्कों की जानकारी इस प्रकार है:

प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) : Bank Of Baroda Two Wheeler Loan पर प्रोसेसिंग फीस लोन राशि की 2% है। न्यूनतम प्रोसेसिंग फीस ₹250 है। जीएसटी पृथक से चार्ज किया जायेगा।

प्री क्लोजर शुल्क (Pre Closure Charges) : बैंक ऑफ बड़ौदा से लिए गए दुपहिया वाहन ऋण का समय पूर्व पूर्ण भुगतान किए जाने पर किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।

बैंक ऑफ बड़ौदा दुपहिया वाहन लोन के लिए आवेदन कैसे करें | How To Apply For Bank Of Baroda Two Wheeler Loan 

बैंक ऑफ बड़ौदा से दुप्पहिया वाहन ऋण या बाइक लोन के लिए आवेदन निम्न तरीकों से किया जा सकता है।

बैंक की शाखा पर जाकर

  • बैंक ऑफ बड़ौदा की वेबसाइट पर जाकर ब्रांच लोकेटर के द्वारा निकटमान शाखा का पता लगाएं।
  • बैंक की शाखा में जाकर बैंक प्रतिनिधि से लोन से मिलें, लोन संबंधी जानकारी लें और आवेदन फॉर्म प्राप्त करके समस्त जानकारी भरकर दस्तावेज संलग्न करके आवेदन जमा करे।

टोल फ्री नंबर द्वारा

बैंक ऑफ बड़ौदा के टोल फ्री नम्बर 18002584455 और 18001024455 पर कॉल कर बैंक प्रतिनिधि से संपर्क करें और उसे लोन संबंधी सभी सहायता प्राप्त करें। वह आवेदन भरने से लेकर आवेदन जमा करने तक प्रत्येक चरण में आपकी सहायता करेगा।

बैंक ऑफ बड़ौदा कस्टमर केयर नंबर | Bank Of Baroda Customer Care Number

किसी भी तरह की समय आने पर या लोन से संबंधित प्रश्न के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के निम्न कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क करें :

1800 258 44 55

1800 102 44 55

Friends, आशा है आपको “Bank Of Baroda Two Wheeler Loan Details In Hindi”  उपयोगी लगी होगी। जानकारी सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें। नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.

अन्य पोस्ट :

एचडीएफसी बैंक टू व्हीलर लोन कैसे लें?

बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन कैसे लें?

Leave a Comment