[आईडीएफसी फर्स्ट बैंक दुपहिया वाहन लोन कैसे लें? IDFC First Bank Two Wheeler Loan In Hindi, IDFC First Bank Bike Loan In Hindi]
इस पोस्ट में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक दुपहिया वाहन लोन कैसे लें? IDFC First Bank Two Wheeler Loan In Hindi, IDFC First Bank Two Wheeler Loan Bike Loan Kaise Le, Features, Loan Amount, Interest Rate, Eligibility Criteria, Documents, How To Apply etc..संपूर्ण जानकारी प्राप्त करें।
स्वयं का वाहन होना आज की मुख्य आवश्यकताओं में से एक है। कहीं भी जाना हो, स्वयं का वाहन होना सहूलियत भी है और सुविधा भी। हर कोई फोर व्हीलर अफोर्ड नई कर सकता, इसलिए बेहतरीन विकल्प टू व्हीलर है। टू व्हीलर जैसे मोटर साइकिल, स्कूटी, मोपेड आदि खरीदने के लिए बैंक की लोन सुविधा भी उपलब्ध है।
यदि आप टू व्हीलर या बाइक लेना चाहते हैं, तो आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के दुपहिया वाहन लोन (IDFC First Bank Two Wheeler Loan) का लाभ उठाकर किसी भी प्रकार की दो पहिया गाड़ी ले लिए आसानी से लोन लिया जा सकता है।
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) एक भारतीय बैंकिंग कंपनी है, जिसका मुख्यालय मुंबई में है। वर्ष 2015 से संचालित इस बैंक द्वारा विभिन्न प्रकार की बैंकिंग और फाइनेंस सर्विसेज प्रदान की जाती है।
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक द्वारा 95% से लेकर 100% तक का फाइनेंस और आकर्षक ब्याज दर सहित कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
इस लेख में हम आईडीएफसी फर्स्ट बैंक दुपहिया वाहन लोन (IDFC First Bank Two Wheeler Loan In Hindi) के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं :
IDFC First Bank Two Wheeler Loan Kaise Le
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक दुपहिया वाहन लोन क्या है? (IDFC First Bank Two Wheeler Loan Details In Hindi)
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक दुपहिया वाहन लोन के तहत आईडीएफसी फर्स्ट बैंक वेतनभोगियों और स्व नियोजियों को टू व्हीलर (बाइक या स्कूटर आदि) खरीदने के लिए लोन मुहैया करता है। दुपहिया लोन लेकर आप मासिक ईएमआई द्वारा लोन का भुगतान निर्धारित भुगतान अवधि में कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है, अतः घर बैठे आसानी से लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है और न्यूनतम दस्तावेजों के साथ शीघ्र लोन प्राप्त किया जा सकता है।
आईडीटीसी फर्स्ट बैंक दुपहिया वाहन लोन की विशेषता और फायदे | IDFC First Bank Two Wheeler Loan Features And Benefits In Hindi
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक दुपहिया वाहन लोन की विशेषताओं और फायदों का विवरण इस प्रकार है :
1. 95% से 100% फाइनेंस सुविधा
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक कस्टमर को गाड़ी के ऑन रोड प्राइस का 95% तक फंडिंग प्रदान करता है। कस्टमर प्रोफाइल के आधार पर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक टू व्हीलर के कुछ विशेष मॉडल्स पर 100% फाइनेंस सुविधा भी प्रदान करता है और उनके लिए ब्याज भी आकर्षक दरों पर उपलब्ध है। ये सुविधा नए और पुराने दोनों कस्टमर्स के लिए उपलब्ध है।
2. फ्लेक्सिबल भुगतान अवधि
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक दुपहिया वाहन लोन के भुगतान के लिए फ्लेक्सिबल भुगतान अवधि प्रदान की जाती है। अपनी क्षमता के अनुसार ईएमआई तय कर 1 वर्ष से 3 वर्ष की अवधि में लोन का भुगतान किया जा सकता है।
3. आकर्षक ब्याज दर
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक दुपहिया वाहन लोन काफ़ी आकर्षक दरों पर उपलब्ध है। ब्याज दर 9.99% वार्षिक से प्रारंभ है। यदि आपकी क्रेडिट हिस्ट्री और क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो न्यूनतम दर पर लोन आपकी लोन प्राप्त हो सकता है।
4. कम दस्तावेजों की आवश्यकता
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक न्यूनतम दस्तावेजों के साथ दुपहिया लोन प्रदान करता है। इस प्रकार आपको बेवहज के दस्तावेजों जमा करने की जरूरत नहीं रह जाती।
5. ऑनलाइन आवेदन की सुविधा
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक दुपहिया वाहन लोन के लिए आवेदन करने की सुविधा ऑनलाइन मॉड में भी उपलब्ध है। इस प्रकार आसानी से घर बैठे दुपाहिया वाहन लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है। जिन्हें नजदीकी शाखा में आवेदन करना गई, वे शाखा पर जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक बैंक दुपहिया वाहन लोन कितना मिलता है? | IDFC First Bank Two Wheeler Loan Amount
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक दुपहिया वाहन लोन के तहत ऑन रोड प्राइस का 70% से 90% तक लोन मिल सकता है। कितना बाईक ऋण मिलेगा, ये कई कारकों पर निर्भर है, जैसे लोन राशि, कस्टमर प्रोफाइल, क्रेडिट हिस्ट्री, क्रेडिट स्कोर।
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक दुपहिया वाहन लोन की ब्याज दर कितनी है? | IDFC First Bank Two Wheeler Loan Interest
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक दुपहिया वाहन लोन की ब्याज दर 9.99% वार्षिक से प्रारंभ है। लोन की दर कस्टमर के प्रोफाइल और क्रेडिट हिस्ट्री, स्कोर पर निर्भर है। जितनी अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री और क्रेडिट स्कोर होगा, लोन की दर उतनी न्यूनतम होने की संभावना रहेगी। इसलिए क्रेडिट हिस्ट्री और स्कोर अच्छा रखें। टू व्हीलर ब्याज दर इस प्रकार रहेगा :
Amount | Interest Rate |
1.25 लाख तक | 18.99% |
1.25 लाख से 3 लाख तक | 14.99% |
3 लाख और उससे ऊपर | 9.99% |
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक दुपहिया वाहन लोन की भुगतान अवधि कितनी है? | IDFC First Bank Two Wheeler Loan Tenure
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक दुपहिया वाहन लोन के भुगतान की समय सीमा 1 वर्ष से 3 वर्ष तक है। इस अवधि के दौरान मासिक ईएमआई द्वारा आसानी से लोन का भुगतान किया जा सकता है।
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक दुपहिया वाहन लोन पात्रता शर्तें | IDFC First Bank Two Wheeler Loan Eligibility Criteria
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक दुपहिया वाहन लोन के लिए निर्धारित पात्रता शर्तों का विवरण इस प्रकार है :
1. आवेदक भारत का नागरिक हो।
2. आवेदक की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
3. आवेदक की आयु 18 या 21 वर्ष से कम हो, तो सह आवेदक का होना अनिवार्य है।
4. स्व नियोजित व्यक्ति टूव्हीलर लोन के लिए तभी पात्र हैं जब उनका व्यवसाय 2 वर्ष से निरंतर चल रहा हो।
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक दुपहिया वाहन लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज | IDFC First Bank Two Wheeler Loan Required Documents
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक दुपहिया वाहन लोन के लिए निम्न दस्तावेजों की अवश्यकता पड़ेगी। अतः लोन आवेदन के पूर्व सभी दस्तावेज तैयार रखें।
1. लोन आवेदन (Application Form) : आवेदक को सही रीति से भरा आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा।
2. फोटोग्राफ (Photograph) : न्वीनतम पासपोर्ट साइज फोटो प्रस्तुत करना होगा।
पहचान का प्रमाण (Identity Proof) : पहचान के प्रमाण के तौर पर आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी में से की भी एक दस्तावेज प्रस्तुत किया जा सकता है।
3. पते का प्रमाण ( Address Proof) – आईडीएफसी फर्स्ट बैंक बाइक लोन या दुपहिया वाहन लोन के लिए अप्लाई करते समय पते का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा, जिसके लिए कस्टमर के नाम का यूटिलिटी बिल्स (इलेक्ट्रिसिटी, गैस, टेलीफोन, पोस्ट पैड मोबाइल बिल, वाटर बिल), ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत किया जा सकता है।
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक दुपहिया वाहन लोन की प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क | IDFC First Bank Two Wheeler Loan Processing Fees And Other Charges
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक दुपहिया वाहन लोन लेने पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्कों की जानकारी इस प्रकार है:
प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) : IDFC First Bank Two Wheeler Loan की प्रोसेसिंग फीस लोन राशि की 5% है।
पूर्व भुगतान शुल्क (Pre Payment Charges) : शेष बकाया राशि का 5% + टैक्स है।
पार्ट पेमेंट चार्ज (Part Payment Charge) : पार्ट पेमेंट एप्लीकेबल नहीं है।
विलंब से भुगतान पर ब्याज दर (Late Payment Interest Rate) : overdue amount का 2% प्रति माह की दर से ब्याज या ₹300 रुपए शुल्क (जो भी अधिक हो)
ईएमआई बाउंस शुल्क (EMI Bounce Charge) : ₹400
Security Post Dated Cheque Waiver Charge : ₹500
Post Disbursal Document Charge : ₹2000 तक
एडमिन फीस (Admin Fees) : ₹1200 तक
चेक स्वैपिंग चार्ज (Cheque Swapping Charge) : ₹500 प्रति स्वैपिंग
डुप्लीकेट एनओसी शुल्क (Duplicate NOC Charge) : ₹500
ईएमआई पिकअप/कलेक्शन चार्ज (EMI Puckup/Collection Charge) : ₹300
वैल्युएशन चार्ज (Valuation Charge) : वास्तविक दर
डॉक्यूमेंट रिट्रीवल चार्ज (Document retrieval charges) : ₹500
फिजिकल रिपेमेंट शेड्यूल चार्ज (Physical Repayment Schedule Charge) : ₹500
फिजिकल स्टेटमेंट ऑफ अकाउंट चार्ज (Physical Statement of Account Charge) : ₹500
स्टैंप ड्यूटी, कलेक्शन चार्ज, रिपसेशन, इंसीडेंटल और अन्य वैधानिक शुल्क (Stamp Duty, Collection Charges, Repossession, Incidental & Other Statuary Charge) : वास्तविक दर
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक दुपहिया वाहन लोन के लिए आवेदन कैसे करें | How To Apply For IDFC First Bank Two Wheeler Loan
एचडीएफसी बैंक दुपहिया वाहन लोन के लिए आवेदन दो तरीकों से किया जाता है: 1) ऑफलाइन आवेदन 2) ऑनलाइन आवेदन
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक दुपहिया वाहन लोन ऑफलाइन आवेदन (IDFC First Bank Two Wheeler Loan Apply Offline)
आईडीएफसी दुपहिया लोन के लिए निम्न तरीकों से आवेदन किया जा सकता है :
1. ऑफलाइन आवेदन के लिए निकटतम आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की शाखा में जाएं और लोन आवेदन प्राप्त कर सारी डिटेल्स भरें।
2. आवेदन में सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर जमा कर दें।
3. वेटीफिकेशन के बाद बैंक आपको क्रेडिट लिमिट ऑफर करेगा।
4. टू व्हीलर एजेंसी से लाई गई बाइक या अन्य टू व्हीलर का कोटेशन प्रस्तुत करें।
5. बैंक में अपना कोटेशन प्रस्तुत करें।
6. उपयुक्त पाए जाने पर बैंक आपका लोन स्वीकृत कर देगा।
सही रीति से भरा आवेदन पत्र दस्तावेजों के साथ जमा कर दें। आगे की प्रक्रिया के बारे में बैंक प्रतिनिधि आपको निर्देशित करेगा।
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक दुपहिया वाहन लोन ऑनलाइन आवेदन (IDFC First Bank Two Wheeler Loan Apply Online)
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की वेबसाइट या एप से भी दुपहिया लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है :
1. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की वेबसाइट विजिट कर दुपहिया लोन सेक्शन में जाए और apply पर क्लिक करें।
2. मोबाइल नंबर द्वारा लॉगिन करें।
3. लोन फॉर्म ओपन हो जायेगा, जिसमें अपनी केवाईसी डिटेल्स जैसे नाम, जन्मतिथि, पता, ईमेल, जॉब आदि भरें और next पर क्लिक कर नेक्स्ट ऑप्शन पर जाएं।
4. लोन डिटेल्स जैसे लोन राशि, लोन अवधि आदि भरें।
5. टू व्हीलर बाइक एजेंसी सेलेक्ट करें और आवेदन सबमिट कर दें
6. आपका आवेदन वेरिफाई कर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेंगे और आगे की प्रक्रिया की जानकारी देंगे।
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक कस्टमर केयर नंबर | IDFC First Bank Customer Care Number
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से निम्न प्रकार से संपर्क किया जा सकता है :
कस्टमर केयर नंबर (Customer Care Number)
1800 10 888
ई मेल (Email)
कार्यालय का पता (Office Address)
IDFC FIRST Bank Ltd., Naman Chambers,C-32,
G-Block, Bandra-Kurla Complex, Bandra East,
Mumbai – 400051, India
Friends, आशा है आपको “IDFC First Bank Two Wheeler Loan Details In Hindi” उपयोगी लगी होगी। जानकारी सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें। नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.
बैंक ऑफ बड़ौदा से टू व्हीलर लोन कैसे लें?
एचडीएफसी बैंक से टू व्हीलर लोन कैसे लें?
एल एंड टी फाइनेंस टू व्हीलर लोन कैसे लें?