HDFC Bank Loans Hindi Two Wheeler Loan Details In Hindi

एचडीएफसी बैंक दुपहिया वाहन लोन कैसे लें? | HDFC Bank Two Wheeler Loan In Hindi

एचडीएफसी बैंक दुपहिया वाहन लोन कैसे लें? (HDFC Bank Two Wheeler Loan In Hindi) HDFC Bank Two Wheeler Loan Kaise Le : Features, Benefits, Loan Amount, Interest Rate, Tenure, Documents, Eligibility Criteria, Fees & Charges Apply Online etc पूरी जानकारी पाएं।

HDFC Bank Two Wheeler Loan In Hindi

दुपहिया वाहन या टू व्हीलर आज के दौर में हर घर की ज़रूरत है। ऑफिस जाना हो, कॉलेज जाना हो, मार्केट जाना हो या किसी भी काम से घर से निकलना हो, सिटी बस के धक्के खाने या टैक्सी/ऑटो में पैसे खर्च करने से कहीं अधिक सुविधाजनक खुद का वाहन होना है। ऐसे में एचडीएफसी बैंक के दुपहिया वाहन लोन (HDFC Bank Two Wheeler Loan) का लाभ उठाकर किसी भी प्रकार की दो पहिया गाड़ी ले लिए आसानी से लोन लिया जा सकता है। एचडीएफसी बैंक द्वारा 100% फाइनेंस और आकर्षक ब्याज दर सहित कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं। 

इस लेख में हम एचडीएफसी बैंक दुपहिया वाहन लोन (HDFC Bank Two Wheeler Loan In Hindi) के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं : 

HDFC Bank Two Wheeler Loan Kaise Ke 

Table of Contents

एचडीएफसी बैंक दुपहिया वाहन लोन क्या है? (HDFC Bank Two Wheeler Loan Details In Hindi)

एचडीएफसी बैंक दुपहिया वाहन लोन के तहत एचडीएफसी बैंक टू व्हीलर खरीदने के लिए लोन मुहैया करता है। एचडीएफसी बैंक टू व्हीलर लोन के लिए कई ऑफर्स हैं, जैसे 100% फाइनेंस, महिलाओं को विशेष छूट, पहले तीन महीने की ईएमआई पर 50% की छूट, एचडीएफसी कस्टमर्स को प्री अप्रूव्ड लोन व आकर्षक ब्याज दर सहित अन्य सुविधाएं। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है, अतः घर बैठे आसानी से लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है और न्यूनतम दस्तावेजों के साथ शीघ्र लोन प्राप्त किया जा सकता है।

एचडीएफसी बैंक दुपहिया वाहन लोन की विशेषता और फायदे | HDFC Bank Two Wheeler Loan Features And Benefits 

एचडीएफसी बैंक दुपहिया वाहन लोन की विशेषताओं और फायदों का विवरण इस प्रकार है : 

1. 100% फाइनेंस सुविधा

कस्टमर प्रोफाइल के आधार पर एचडीएफसी बैंक के कुछ विशेष मॉडल्स पर 100% फाइनेंस सुविधा भी प्रदान करता है और उनके लिए ब्याज भी आकर्षक दरों पर उपलब्ध है। ये सुविधा नए और पुराने दोनों कस्टमर्स के लिए उपलब्ध है।

2. फ्लेक्सिबल भुगतान अवधि

एचडीएफसी बैंक दुपहिया वाहन लोन के भुगतान के लिए फ्लेक्सिबल भुगतान अवधि प्रदान की जाती है। अपनी क्षमता के अनुसार ईएमआई तय कर 12 माह से लेकर 48 माह की अवधि में लोन का भुगतान किया जा सकता है।

3. आकर्षक ब्याज दर

एचडीएफसी बैंक दुपहिया वाहन लोन काफ़ी आकर्षक दरों पर उपलब्ध है। ब्याज दर 14.5% वार्षिक से प्रारंभ है। यदि आपकी क्रेडिट हिस्ट्री और क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो न्यूनतम दर पर लोन आपकी लोन प्राप्त हो सकता है।

4. ऑनलाइन आवेदन की सुविधा

एचडीएफसी बैंक दुपहिया वाहन लोन के लिए आवेदन करने की सुविधा ऑनलाइन मॉड में भी उपलब्ध है। इस प्रकार आसानी से घर बैठे दुपाहिया वाहन लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है। जिन्हें नजदीकी शाखा में आवेदन करना गई, वे शाखा पर जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

5. शीघ्र लोन अप्रूवल

यदि आप एचडीएफसी बैंक के पहले से ही खाताधारक हैं और आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो आपकी 10 सेकंड के भीतर दुपहिया वाहन लोन का अप्रूवल प्राप्त हो जायेगा। अन्य आवेदकों को आवेदन जमा करने के अधिकतम 7 दिनों के भीतर लोन बैंक खाते में प्राप्त हो जायेगा।

6. महिला खाताधारकों को विशेष छूट

एचडीएफसी बैंक की महिला खाताधारकों को दुपहिया वाहन लोन के ब्याज दर में 2% की छूट दी गई है, वहीं प्रोसेसिंग फीस में 50% की छूट दी गई है।

HDFC Bank Two Wheeler Loan Details In Hindi 

लोन राशि  (Loan Amount) 100% फाइनेंस
भुगतान अवधि (Loan Tenure) 5 वर्ष
ब्याज दर (Interest Rate) 14.5% वार्षिक

महिलाओं को 2% की छूट

प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) लोन राशि कीलोन राशि की 2.5%

महिलाओं के लिए – प्रोसेसिंग फीस में 50% छूट

स्मॉल एंटरप्राइजेज के द्वारा ₹5 लाख के लोन पर कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं

डॉक्यूमेंटेशन चार्ज (Documentation Charge) 2%
लोन कैंसिलेशन चार्ज (Loan Cancellation Charges) Nil 

एचडीएफसी बैंक दुपहिया वाहन लोन कितना मिलता है? | HDFC Bank Two Wheeler Loan Amount 

एचडीएफसी बैंक दुपहिया वाहन लोन के तहत ₹30 लाख तक या 100% फाइनेंस के साथ टू व्हीलर खरीदने के लिए लोन मिलता है। लोन राशि कस्टमर प्रोफाइल, क्रेडिट हिस्ट्री, क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है। जो एचडीएफसी बैंक के पहले से कस्टमर्स है, उन्हें प्री अप्रूव्ड लोन की सुविधा मिलती है और 10 सेकंड पर लोन फाइनेंस हो जाता है।

ये भी पढ़ें : बैंक ऑफ बड़ौदा से कार लोन कैसे लें?

एचडीएफसी बैंक दुपहिया वाहन लोन की ब्याज दर कितनी है? | HDFC Bank Two Wheeler Loan Interest Rate 

एचडीएफसी बैंक दुपहिया वाहन लोन की दर 14.5% वार्षिक से प्रारंभ है। लोन की दर कस्टमर के प्रोफाइल और क्रेडिट हिस्ट्री, स्कोर पर निर्भर है। जितनी अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री और क्रेडिट स्कोर होगा, लोन की दर उतनी न्यूनतम होने की संभावना रहेगी। इसलिए क्रेडिट हिस्ट्री और स्कोर अच्छा रखें। 

एचडीएफसी बैंक की महिला खाताधारकों को ब्याज दर पर 2% की छूट प्राप्त हैं।

एचडीएफसी बैंक दुपहिया वाहन लोन की भुगतान अवधि कितनी है? | HDFC Bank Two Wheeler Loan Tenure 

एचडीएफसी बैंक दुपहिया वाहन लोन के भुगतान की समय सीमा 12 माह से 48 माह तक है। इन अवधियों के दौरान मासिक ईएमआई द्वारा आसानी से लोन का भुगतान किया जा सकता है।

एचडीएफसी बैंक दुपहिया वाहन लोन पात्रता शर्तें | HDFC Bank Two Wheeler Loan Eligibility Criteria 

एचडीएफसी बैंक दुपहिया वाहन लोन के लिए निर्धारित पात्रता शर्तों का विवरण इस प्रकार है :

1. आवेदक को वेतनभोगी, स्वनियोजित, रजिस्टर्ड पार्टनरशिप फर्म, प्राइवेट लिमिट कंपनी, लिमिटेड कंपनी होना चाहिए।

2. आवेदक की आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

3. आवेदक की मासिक आय कम से कम ₹10,000 होनी चाहिए।

एचडीएफसी बैंक दुपहिया वाहन लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज | HDFC Bank Two Wheeler Loan Required Documents 

एचडीएफसी बैंक दुपहिया वाहन लोन के लिए निम्न दस्तावेजों की अवश्यकता पड़ेगी। अतः लोन आवेदन के पूर्व सभी दस्तावेज तैयार रखें।

1. पहचान प्रमाण पत्र (Identity Proof) – एचडीएफसी बैंक दुपहिया वाहन लोन के लिए आवेदन करते समय पहचान का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। पहचान प्रमाण के तौर पर निम्न दस्तावेज प्रस्तुत किए जा सकते हैं :

  • आधार कार्ड (Aadhar Card) – ई-आधार कार्ड का प्रिंटआउट 30 दिन से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए।
  • इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया द्वारा जारी मतदाता पहचान पत्र (Voter ID)
  • वैद्य परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस 
  • वैद्य पासपोर्ट
  • नरेगा (NREGA) द्वारा जारी जॉब कार्ड (स्टेट गवर्नमेंट ऑफिसर द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित)
  • नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर द्वारा जारी आधिकारिक पत्र, जिसमें नाम व पता स्पष्ट रूप से उल्लेखित हो।

2. पते का प्रमाण ( Address Proof) – एचडीएफसी बैंक दुपहिया वाहन लोन के लिए अप्लाई करते समय पते का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा, जिसके लिए निम्न दस्तावेज प्रस्तुत किए जा सकते हैं :

  • कस्टमर के नाम का यूटिलिटी बिल्स (इलेक्ट्रिसिटी, गैस, टेलीफोन, पोस्ट पैड मोबाइल बिल, वाटर बिल) जो 2 माह से अधिक पुराना न हो।
  • कस्टमर के नाम का म्युनिसिपल द्वारा जारी प्रॉपर्टी टैक्स की रसीद
  • विभाग या पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग द्वारा जारी सेवा निवृत्त व्यक्ति को जारी पेंशन या फैमिली पेंशन ऑर्डर , जिसमें पते का उल्लेख हो
  • नियोक्ता द्वारा जारी निवास के अलॉटमेंट का आदेश पत्र और लाइसेंस एग्रीमेंट (राज्य या केंद्र सरकार के विभाग, संविधिक या विनिमायक निकाय, पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग, सूचीबद्ध कमर्शियल बैंक, वित्तीय संस्थान और सूचीबद्ध कंपनी के अधिकारी द्वारा जारी)

3. आय का प्रमाण (Income Proof) – आय के प्रमाण स्वरूप निम्न दस्तावेज प्रस्तुत किए जा सकते हैं :

स्व नियोजित : 3 माह का बैंक स्टेटमेंट या स्व नियोजित के लिए नवीनतम आयकर रिटर्न

वेतनभोगी : 3 माह की सैलरी स्लिप/3 माह का बैंक स्टेटमेंट सैलरी क्रेडिट दर्शाता हुआ या फॉर्म 16

एचडीएफसी बैंक दुपहिया वाहन लोन की प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क | HDFC Bank Two Wheeler Loan Processing Fees And Other Charges 

एचडीएफसी बैंक दुपहिया वाहन लोन लेने पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्कों की जानकारी इस प्रकार है:

प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) : HDFC Bank Two Wheeler Loan पर प्रोसेसिंग फीस लोन राशि की 2.5% तक है। माइक्रो और स्मॉल एंटरप्राइजेज के द्वारा ₹5 लाख के लोन पर कोई प्रोसेसिंग फीस चार्ज नहीं की जायेगी। महिला खाता धारकों को प्रोसेसिंग फीस में 50% की छूट प्राप्त है।

डॉक्यूमेंटेशन चार्ज (Documentation Charges) : डॉक्यूमेंटेशन चार्ज लोन राशि का 2% है।

स्टैंप ड्यूटी और अन्य वैधानिक शुल्क (Stamp Duty & Other Statuary Charge) : राज्य शासन द्वारा निर्धारित शुल्क 

पोस्ट डिस्बर्सल कलेक्शन चार्ज (Post Disbursal Collection Charge) : लोन के संवितरण पर लगने वाला शुल्क ₹500 तक है।

आरटीओ शुल्क (RTO Charge) : वास्तविक दर

पूर्व भुगतान शुल्क (Pre Payment Charges) : पूर्व भुगतान शुल्क इस प्रकार लिए जायेंगे :

पहली ईएमआई के 12 माह तक – मूल बकाया का 6% 

पहली ईएमआई के 13 से 24 माह तक – मूल बकाया का 5%

पहली ईएमआई के 24 माह बाद – मूल बकाया का 3%

माइक्रो और स्मॉल एंटरप्राइज द्वारा ली गई ₹50 लाख तक की फिक्स रेट लोन सुविधा पर, जिसका क्लोजर स्वनिधि से किया जा रहा है – कोई शुल्क नहीं

लोन कैंसिलेशन चार्ज (Loan Cancellation Charges) : शून्य। लेकिन लोन जारी होने से लोन कैंसल होने की तिथि तक ग्राहक को ब्याज का भुगतान करना होगा। लोन प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क वापस नहीं किए जायेंगे।

एनओसी या नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट शुल्क (No Objection Certificate) : कोई शुल्क नहीं 

डुप्लीकेट एनओसी (Duplicate NOC) : ₹500 प्रत्येक रिक्वेस्ट पर

स्पेशल एनओसी चार्ज (Special NOC Charges) : ₹250

CIBIL Charge : ₹50

Loan Rebooking or Rescheduling Charge : ₹525

पुनर्भुगतान का तरीका परिवर्तित करने का शुल्क (Repayment Mode Change Charges) : ₹500

भुगतान वापसी शुल्क (Payment Return Charges) : ₹450

एचडीएफसी बैंक दुपहिया वाहन लोन के लिए आवेदन कैसे करें | How To Apply For HDFC Bank Two Wheeler Loan 

एचडीएफसी बैंक दुपहिया वाहन लोन के लिए आवेदन दो तरीकों से किया जाता है: 1) ऑफलाइन आवेदन 2) ऑनलाइन आवेदन

एचडीएफसी बैंक दुपहिया वाहन लोन ऑफलाइन आवेदन (HDFC Bank Two Wheeler Loan Apply Offline)

ऑफलाइन आवेदन के लिए निकटतम एचडीएफसी बैंक की शाखा में जाएं और बैंक प्रतिनिधि से संपर्क कर सही रीति से भरा आवेदन पत्र दस्तावेजों के साथ जमा कर दें। आगे की प्रक्रिया के बारे में बैंक प्रतिनिधि आपको निर्देशित करेगा। 

एचडीएफसी बैंक दुपहिया वाहन लोन ऑनलाइन आवेदन (HDFC Bank Two Wheeler Loan Apply Online)

एचडीएफसी बैंक की ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस के द्वारा आवेदन किया जा सकता है। वेबसाइट पर जाकर आप दुपहिया वाहन लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि आप एचडीएफसी बैंक के पहले से ही कस्टमर हैं, तो आपके प्रोफाइल, क्रेडिट हिस्ट्री और स्कोर के आधार पर आपको 10 सेकंड में लोन प्राप्त हो जायेगा। नए कस्टमर्स की केवाईसी डिटेल्स व अन्य दस्तावेजों के परीक्षण उपरांत अप्रूवल दिया जायेगा।

Apply Online :

https://apply.hdfcbank.com

Friends, यदि “HDFC Bank Two Wheeler Loan Details In Hindi”  उपयोगी लगी हो, तो इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें.  नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.

अन्य पोस्ट :

बैंक ओवरड्राफ्ट सुविधा क्या होती है?

आईडीबीआई बैंक मुद्रा लोन कैसे लें?

बंधन बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

Leave a Comment