Personal Loan Details In Hindi

2023 में मनी व्यू पर्सनल लोन का इंटरेस्ट रेट क्या है? | Money View Personal Loan Interest Rate In Hindi

Money View Personal Loan Interest Rate In Hindi, Money View Personal Loan Rate Of Interest In Hindi, Interest Rate Of Money View Personal Loan In Hindi, Money View App Personal Loan Interest Rate In Hindi, Money View Personal Loan Ka Interest Rate Kitna Hai?

Money View Personal Loan Interest Rate In Hindi 

किसी भी प्रकार का लोन लेते समय ब्याज दर बहुत मायने रखती है, क्योंकि यह सीधे सीधे आपकी जेब पर असर डालती है। पर्सनल लोन एक अन सिक्योर्ड लोन होने से इसकी ब्याज दर अन्य लोन से अधिक होती है। इसलिए पर्सनल लोन लेते समय लोगों ऐसा बैंक, एनबीएफसी या वित्तीय संस्थान की तलाश करते हैं, जहां ब्याज दर कम हो।

Money View Loan App कम ब्याज दर पर लोन जारी करता है। आज इस लेख में हम Rate Of Interest Money View Personal Loan In Hindi के बारे में जानकारी दे रहे हैं। 

Money View Personal Loan Interest Rate In Hindi 

Table of Contents

Money View Personal Loan App क्या है? | About Money View Application In Hindi 

Money View App एक Instant Personal Loan & Credit Line App है, जिसे 20-06-2017 को लॉन्च किया गया था। 19.10 mb का ये एंड्रायड ऐप एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो कस्टमर्स को नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनीज से जोड़ता है और उनके मध्यम से लोन उपलब्ध करवाता है। अब तक Money View App के 1,00,00,000 से भी अधिक downloads हो चुके हैं।

मनी व्यू पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है? | Rate Of Interest Money View Personal Loan In Hindi 

Money View App का उपयोग करके पर्सनल लोन लेने पर, आपको लिए गए मूल लोन राशि पर न्यूनतम 16% वार्षिक से लेकर अधिकतम 39% वार्षिक दर पर ब्याज का भुगतान करना होगा। ब्याज का भुगतान मासिक EMI (समान मासिक किश्त) पर किया जा सकता है। अपने बजट और क्षमता के हिसाब से भुगतान अवधि निर्धारित की जा सकती है। उसके हिसाब से ही ईएमआई की राशि निश्चित की जाती है।

ब्याज दर कस्टमर के रिस्क प्रोफाइल और क्रेडिट हिस्ट्री से प्रभावित होती है। Low Risk Profile Customer को न्यूनतम ब्याज दर पर लोन मिलने की संभावना रहती है।

उदाहरण :

लोन राशि : ₹50,000

ब्याज दर : 24% PA

भुगतान अवधि : 12 माह

प्रोसेसिंग फीस : ₹1750

GST : ₹315

EMI : ₹4728

कुल भुगतान राशि : ₹56,736

पढ़ें : Money View Top Up Loan कैसे लें? 

मनी व्यू लोन ऐप कैसे डाउनलोड करें? | Money View App Download 

Money View App Download करने के लिए गूगल प्लेस्टोर (google play store) का इस्तेमाल किया जा सकता है। निम्न चरणों द्वारा Money View App डाउनलोड करें –

1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जायें।

2. वहां सर्च बॉक्स में Money View Loan App टाइप करें। Money View App सर्च रिजल्ट में दिखने लगेगा।

3. Install बटन पर क्लिक कर ऐप को इंस्टॉल कर लें।

मनी व्यू ऐप के पर्सनल लोन की विशेषतायें और फायदें | Money View App Personal Loan Features & Benefits In Hindi 

Money View Personal Loan App पर्सनल लोन की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :

1. ₹5 लाख की बड़ी राशि तक 

Money View Personal Loan App से आप ₹5,000 से ₹5,00,000 तक के पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस प्रकार एक बड़ी राशि आपको लोन के रूप में मिल जाती है। आपको कितनी राशि मिलेगी, यह आपकी पात्रता पर निर्भर करेगी, इसका मतलब आपकी वित्तीय स्थिति, आवश्यकताओं, रिस्क प्रोफाइल, क्रेडिट हिस्ट्री के आधार पर तय होगा। लेकिन अच्छा प्रोफाइल होने पर आप बड़ी राशि का लाभ उठा सकते हैं। 

2. लंबी लोन भुगतान 

Money View Personal Loan App से लिए गए लोन को चुकाने के लिए आपको 3 महीने से लेकर 5 साल तक की लंबी अवधि का चयन करने की फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है। आप अपनी वित्तीय स्थिति और आवश्यकताओं के आधार अपने लिए उपयुक्त भुगतान अवधि का चयन कर सजते हैं और उस अवधि में लोन चुका सकते हैं।

3. आकर्षक ब्याज दर

Money View Personal Loan App की ब्याज दर 1.33% मासिक से शुरू होती है। वार्षिक आधार पर यह 16% वार्षिक से लेकर अधिकतम 39% वार्षिक तक होती है। आप इस ब्याज का मासिक EMI के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।

4. पूर्णतः ऑनलाइन प्रक्रिया

Money View Personal Loan App डिजिटल तरीके से लोन जारी करता है। इसलिए आप स्मार्ट फोन मोबाइल पर ऐप डाउनलोड कर घर बैठे लोन के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

5. कोई पेपर वर्क नहीं

Money View Personal Loan App आवेदन प्रक्रिया पूर्णतः डिजिटल होने के कारण यह पेपर वर्क से मुक्त है। न्यूनतम डॉक्युमेंट्स के आधार पर लोन जारी हो जाता है। वे डॉक्यूमेंट भी ऑनलाइन अपलोड करने की सुविधा रहती है।

6. पात्रता की जांच मात्र 2 मिनट में 

Money View Personal Loan App से पात्रता जांच डिजिटल तरीके से eligibility calculator के द्वारा की जा सकती है, जिसने मात्र 2 मिनट का समय लगता है।

7. लोन 24 घंटे में बैंक खाते में 

Money View Personal Loan App में लोन आवेदन शीघ्र प्रोसेस होता है और मात्र 24 घंटे के अंदर स्वीकृत होकर लोन बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाता है।

पढ़ें : Navi App से पर्सनल लोन कैसे लें?

मनी व्यू से कितना पर्सनल लोन मिलता है? | Money View Personal Loan Amount

Money View App के माध्यम से आप ₹5,00,000 तक का पर्सनल लोन लिया जा सकता हैं। न्यूनतम लोन राशि ₹10,000 होती है। आप इस पैसे को अपनी विभिन्न जरूरतों के लिए उपयोग कर सकते हैं, जैसे एजुकेशन फीस, घर की मरम्मत, यात्रा, चिकित्सा, शॉपिंग, वेडिंग एक्सपेंस आदि। यह ऐप आपको आर्थिक तंगी के समय वित्तीय सहायता प्रदान करने में मदद करता है।

मनी व्यू पर्सनल लोन ऐप की पुनर्भुगतान अवधि कितनी है? | Money View Personal Loan Repayment Tenure In Hindi 

Money View App Personal Loan से लिए गए पर्सनल लोन की वापसी के लिए न्यूनतम 3 महीने और अधिकतम 5 साल की अवधि मिलती है। इस प्रकार आप लंबी अवधि के लिए मासिक EMI पर लोन प्राप्त कर सकते हैं, जिससे आपकी वित्तीय जिम्मेदारियाँ पूर्ण करने लंबे समय के लिए पूंजी मिल जाती है।

मनी व्यू पर्सनल लोन के लिए पात्रता शर्तें क्या हैं?| Money View App Loan Eligibility Criteria In Hindi 

Money View App Personal Loan वेतनभोगियों और स्व नियोजित दोनों के लिए उपलब्ध है। निर्धारित पात्रता शर्तों को पूर्ण दोनों पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। पात्रता शर्तों को पूरा किए बिना Money View App Personal Loan लोन प्राप्त नहीं लिया जा सकता है। आइए जानते हैं उन पात्रता शर्तों को विस्तार से ::

वेतनभोगियों के लिए (For Salaried Individual)

1. आवेदक भारत का स्थायी नागरिक होना चाहिए।

2. आवेदक की उम्र 21 वर्ष से कम और 57 वर्ष से अधिक नहीं के होनी चाहिए।

3. आवेदक के पास नियमित मासिक आय का स्रोत होना चाहिए। मासिक आय सीधे बैंक खाते में जमा होनी चाहिए।

4. न्यूनतम आय और क्रेडिट स्कोर की पात्रता इस प्रकार है –

स्व-नियोजित व्यक्तियों के लिए (Self Employed Individuals)

1. आवेदक की आयु 21 से 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

2. आवेदक की न्यूनतम मासिक आय ₹15,000 होनी चाहिए।

3. आवेदक की आय सीधे बैंक खाते में ट्रांसफ़र होनी चाहिए।

4. आवेदक का न्यूनतम CIBIL Score 600 या Experion Score 650 से अधिक होना चाहिए।

मनी व्यू पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज | Documents Required For Money View Personal Loan In Hindi 

Money View App से पर्सनल लोन लेने के लिए निर्धारित दस्तावेज की आवश्यकता होगी, जो आप में अपलोड करने पड़ेंगे। Money View App Personal Loan App में पर्सनल लोन के लिए फस्तावेजिन की सूची इस प्रकार है :

1. पहचान प्रमाण पत्र (Identity Proof) – पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर आप निम्न में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं :

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • वोटर आईडी
  • ड्राइविंग लाइसेंस 

2. पते का प्रमाण (Address Proof) – पते के प्रमाण के तौर पर निम्न में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं :

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • वोटर आईडी
  •  ड्राइविंग लाइसेंस 
  • यूटिलिटी बिल्स (इलेक्ट्रिसिटी बिल, गैस बिल – 60 दिन से पुराने न हो) 

मनी व्यू पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें? | How To Apply For Money View Personal Loan

Money View App Personal Loan के लिए एप के द्वारा आवेदन किया जा सकता है। आवेदन की प्रक्रिया आसान है। इन स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन करें :

1. गूगल प्ले स्टोर से Money View Loan App डाउनलोड करें।

2. ऐप डाउनलोड करने के बाद eligibility calculator से अपनी पात्रता जांच लें।

3. पात्र पाए जाने पर लोन राशि और भुगतान अवधि भरें।

4. KYC जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल, जॉब, आय, शहर, पिन कोड आदि की जानकारी दें।

5. डॉक्युमेंट्स स्कैन कर अपलोड करें।

6. अपनी मासिक आय की जानकारी भरें और एप्लीकेशन सबमिट दें।

7. आपका आवेदन और जानकारियां सत्यापित की जायेगी और उसके बाद कनेक्टेड बैंक अकाउंट में लोन राशि ट्रांसफर हो जाएगी।

मनी व्यू कस्टमर केयर नंबर| Money View Customer Care Number & Contact Details

Customer Care Number

08045692002

Customer Service Email

[email protected]

Website

www.moneyview.in

चेतावनी

इस वेबसाइट का उद्देश्य मात्र जानकारी प्रदान करना है। यहाँ पर उपलब्ध जानकारियाँ विभिन्न ऑनलाइन स्रोतों से एकत्रित जानकारियों के आधार पर है। किसी भी लोन ऐप या अन्य माध्यम से किसी भी प्रकार लोन लेने के पूर्व अपने स्तर पर उनकी सत्यता जांचने के उपरांत पूर्णरूपेण संतुष्ट होने पर ही लोन के लिए अप्लाई करें और दस्तावेज सबमिट करें और किसी भी प्रकार के फ्रॉड से बचें।

आशा है आपको Money View Personal Loan Interest Rate Kitna Hai उपयोगी लगी होगी। कृपया इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें। नई Post के लिए कृपया Subscribe करें। धन्यवाद!

अन्य लेख :

Money View पर्सनल लोन कैसे लें? 

रिलायंस फाइनेंस पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?

 2,00,000 का लोन कैसे मिलेगा?

एसबीआई से 50000 का पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?

सरकारी कर्मचारी पर्सनल लोन कैसे लें

Leave a Comment