PM Svanidhi Loan

पीएम स्वनिधि योजना से ₹50000 का लोन कैसे लें? | PM Svanidhi Loan 50000 Kya Hai?

इस पोस्ट में PM Svanidhi Loan 50000 Kya Hai? Pradhan Mantri Street Vendor’s Atma Nirbhar Nidhi (PM SVANidhi) Yojna की जानकारी दी जा रही है।

PM Svanidhi Loan 50000

PM Svanidhi Loan 50000

Table of Contents

पीएम स्वनिधि लोन ₹50000 क्या है? | PM Svanidhi Loan 50000 Kya Hai?

पीएम स्वनिधि लोन अर्थात् प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर निधि (Pradhan Mantri Street Vendor’s Atma Nirbhar Nidhi – PM SVANidhi) स्ट्रीट वेंडर्स को कार्यशील पूंजी प्रदान करने के उद्देश्य से 1 जून, 2020 को आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MoHUA) द्वारा प्रारंभ की गई थी। 

इसके तहत माइक्रो क्रेडिट लोन सुविधा प्रदान की जाती है, जिसे पीएम स्वनिधि लोन कहा जाता है। कोविड 19 के दौरान सड़क किनारे रेहड़ी लगाने वाले छोटे व्यवसायियों (street vendors) का व्यवसाय ठप्प पड़ गया था और उनके सामने आजीविका की समस्या आ खड़ी हुई थी। उन्हें उस स्थिति से उबारने के लिए पीएम स्वनिधि योजना के तहत जारी पीएम स्वनिधि लोन में ₹10,000 से लेकर ₹50,000 तक का माइक्रो लोन प्रदान किया जाता है। इसके साथ ही, योजना में सालाना 7% ब्याज सब्सिडी के माध्यम से नियमित पुनर्भुगतान को प्रोत्साहित करने का लक्ष्य है और यह विक्रेताओं को डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए कैशबैक सुविधा की प्रदान करता है।

पीएम स्वनिधि योजना की अंतिम तिथि क्या है? | Last Date Of PM Svanidhi Scheme 

पीएम स्वनिधि योजना की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2024 है। पीएम स्वनिधि योजना के तहत जारी लोन पर ब्याज सब्सिडी दावों का भुगतान मार्च, 2028 तक हो पायेगा।

पढ़ें : एडवांस सैलेरी लोन क्या होता है?

पीएम स्वनिधि लोन ₹50000 कैसे लें? | PM Svanidhi Loan 50000 Kaise Le?

₹50000 का पीएम स्वनिधि लोन लेने के पहले अपनी पात्रता ज़रूर जांच लें। साथ ही ये निश्चित कर लें कि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक हो। निम्न चरणों के द्वारा आवेदन किया जा सकता है : 

ऑफलाइन आवेदन (PM Svanidhi Loan 50000 Apply Offline)

1. पीएम स्वनिधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ पर विजिट करें। 

2. वेबसाइट के होम पेज पर Planning To Apply For Loan ऑप्शन के नीचे दर्शाए गए View More बटन पर क्लिक करें।

3. अब आपके सामने “View/Download Form” का ऑप्शन होगा, जिस पर क्लिक कर आप पीएम स्वनिधि योजना के आवेदन फॉर्म को view कर सकते हैं या उसे पीडीएफ फॉर्म में download कर सकते हैं। 

4. आवेदन फॉर्म में समस्त जानकारियों भरकर मांगे गए दस्तावेज संलग्न कर बैंक या लोन देने वाले अन्य वित्तीय संस्थान में जमा कर दें।

5. आवेदन सत्यापन के बाद पात्र पाए जाने पर पीएम स्वनिधि योजना लोन जारी हो जायेगा।

ऑनलाइन आवेदन (PM Svanidhi Loan 50000 Apply Online)

1. पीएम स्वनिधी योजना की वेबसाइट पर http://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ पर विजिट करें।

2. होमेपेज पर ही “Apply for Loan” बटन उपलब्ध है, जिस पर क्लिक करें।

3. लॉगिन फॉर्म ओपन होगा, जिस पर मोबाइल नंबर द्वारा OTP सत्यापन करें। 

4. आपके सामने वेंडर कैटेगरी खुल जायेगा, जिसमें अपनी वेंडर कैटेगरी चुनें।

5. अब आपके सामने वेंडर डिटेल्स का पेज ओपन होगा। इस पेज पर A या B कैटेगरी के वेंडर को अपना SRN (Survey Reference Number) डालना पड़ेगा। SRN नंबर की जानकारी के लिए https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/Schemes/SearchVendor पेज पर विजिट करें।

6. C या D कैटेगरी के वेंडर के लिए अगले पेज पर 2 विकल्प होंगे, जिनमें एक का चुनाव कर “NEXT” बटन पर क्लिक कर आगे बढ़ें।

7. ओपन पेज में अपना आधार नंबर डालें और verify button पर क्लिक करें।

8. आधार कार्ड से लिंक मोबाइल पर ओटीपी भेजा जायेगा, जिसके द्वारा वेरिफाई कर Verify बटन पर क्लिक करें। 

9. आधार कार्ड वेरिफिकेशन के बाद पीएम स्वनिधी योजना का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा। इस फॉर्म में अपनी समस्त जानकारी भरें और अगले पेज पर जाएं।

10. इस पेज पर दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें और आगे बढ़ें।

11. अगले पेज में आपके द्वारा आवेदन में दी गई समस्त जानकारियों की चेकलिस्ट दिखेगी, जिसे चेक करने के बाद आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें।

12. इस तरह Pm Svanidhi Yojana Online Registration पूर्ण होगा। अब लोन से संबंधित सूचनाएं आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त हो जाएंगी।

पढ़ें : बैंक ओवरड्राफ्ट सुविधा क्या होती है?

पीएम स्वनिधि लोन ₹50000 की ब्याज दर क्या है? | PM Svanidhi Loan 50000 Interest Rate In Hindi 

पीएम स्वनिधि योजना के तहत ₹50 हजार का लोन लेने पर ब्याज दर पूरी ऋण कालावधि में 15% वार्षिक की reducing rate पर फिक्स की जाती है यानी ब्याज की गणना बकाया लोन राशि के आधार पर की जाती है, न कि सैंक्शन की गई कुल लोन राशि के आधार पर। 

पीएम स्वनिधि लोन ₹50,000 की प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क | PM Svanidhi 50000 Loan Processing Fee & Other Charges In Hindi 

₹50000 के पीएम स्वनिधि लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क की जानकारी इस प्रकार है :

1. प्रोसेसिंग फीस : पीएम स्वनिधि लोन के लिए किसी प्रकार की प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाती। प्रोसेसिंग फीस शून्य है।

2. सिक्योरिटी डिपोजिट : पीएम स्वनिधि लोन के लिए सिक्योरिटी डिपोजिट शून्य है। आपको कोई सिक्योरिटी राशि जमा नहीं करनी होगी।

3. प्री पेमेंट चार्ज : पीएम स्वनिधि लोन के लिए प्री पेमेंट चार्ज शून्य है। आप लोन का पूर्व भुगतान कर लोन खाता बंद करना चाहे, तो आपसे कोई प्री पेमेंट शुल्क चार्ज नहीं किया जायेगा।

पीएम स्वनिधि लोन ₹50,000 की सब्सिडी कितनी है? | PM Svanidhi Loan 50000 Subsidy In Hindi 

भारत सरकार द्वारा पात्र स्ट्रीट वेंडरों को कुछ मानदंडों के आधार पर ब्याज सब्सिडी और कैशबैक का लाभ प्रदान किया जाएगा। तीनों चरणों के पीएम स्व निधि लोन के लिए सब्सिडी 7% वार्षिक की दर से नियत है। ब्याज सब्सिडी का भुगतान अर्ध-वार्षिक आधार पर किया जाएगा।

पीएम स्वनिधि लोन ₹50,000 में कितना कैश बैक मिलता है? | PM Svanidhi Loan 50000 Cash Back 

पीएम स्वनिधि योजना में शामिल स्ट्रीट वेंडर्स को ₹ 50 – ₹ 100 की सीमा में मासिक कैशबैक प्रदान किया जाएगा। जिसके लिए निम्न मानदंड निर्धारित हैं:

1. किसी भी मूल्य का डिजिटल लेनदेन (Electronic Digital Transaction – ETD) कैश बैक के लिए पात्र है।

2. पहले 50 ETD तक प्रति ईडीटी 1 रुपये कैशबैक मिलेगा।

3. अगले 50 ETD के लिए 0.50 रुपये प्रति ETD और अगले 100 ईडीटी के लिए 0.25 रुपये प्रति ETD मिलेगा। 

4. कस्टमर प्रति वर्ष अधिकतम ₹ 1,200 कैशबैक के पात्र हैं।

पीएम स्वनिधि लोन ₹50000 की पात्रता शर्तें क्या हैं? |PM Svanidhi Loan 50000 Eligibility Criteria In Hindi 

यह योजना शहरी क्षेत्रों में वेंडिंग में लगे सभी स्ट्रीट वेंडरों के लिए उपलब्ध है। पात्र विक्रेताओं की पहचान निम्नलिखित मानदंडों के अनुसार की जाएगी:

1. आवेदक की लोन आवेदन के समय न्यूनतम आयु 18 वर्ष और लोन समाप्ति पर अधिकतम आयु 60 वर्ष हो।

2. स्ट्रीट वेंडरों के पास शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) द्वारा जारी वेंडिंग प्रमाणपत्र/पहचान पत्र हो।

3. वे विक्रेता, जिनकी सर्वेक्षण में स्ट्रीट वेंडर के रूप में पहचान की गई है, लेकिन उन्हें वेंडिंग प्रमाणपत्र/पहचान पत्र जारी नहीं किया गया है।

4. वे स्ट्रीट वेंडर, जो यूएलबी के नेतृत्व वाले पहचान सर्वेक्षण से बाहर रह गए हैं या जिन्होंने सर्वेक्षण पूरा होने के बाद वेंडिंग शुरू की है और उन्हें यूएलबी (Urbon Local Body) / टाउन वेंडिंग कमेटी (टीवीसी) द्वारा इस आशय का अनुशंसा पत्र (एलओआर) जारी किया गया है।

5. आसपास के विकास/परि-शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों के विक्रेता यूएलबी की भौगोलिक सीमा में वेंडिंग करते हैं और उन्हें यूएलबी/टीवीसी द्वारा इस आशय का अनुशंसा पत्र (एलओआर) जारी किया गया है।

6. बढ़ी हुई सीमा के साथ ऋण के अगले चक्र के लिए पात्र होने के लिए, बाद के ऋणों के लिए न्यूनतम पुनर्भुगतान अवधि 6 महीने है। यदि स्ट्रीट वेंडर पहले ऋण चुकाता है, तो उसे ऋण के लिए निर्धारित न्यूनतम पुनर्भुगतान अवधि तक इंतजार करना होगा, इससे पहले कि वह अगले उच्च ऋण के लिए पात्र हो।

7. जिन वेंडर्स ने इसी उद्देश्य के लिए किसी अन्य वित्तीय संस्थान से ऋण लिया है, वे पात्र नहीं हैं।

8. आवेदक की मासिक घरेलू आय की अधिकतम सीमा 50% नियत है, जिसमें सभी मौजूदा ऋणों के साथ-साथ विचाराधीन ऋण का पुनर्भुगतान (मूलधन और ब्याज दोनों घटक सहित) शामिल है।

पीएम स्वनिधि लोन ₹50000 के लिए कौन से दस्तावेज लगते हैं? |PM Svanidhi 50000 Loan Documents In Hindi 

₹50000 का पीएम स्वनिधि लोन के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी :

केवाईसी दस्तावेज : केवाईसी दस्तावेज के तौर पर निम्न में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत किए जा सकते हैं :

  • आधार कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • MNREGA कार्ड

वेंडर सर्टिफिकेट : नगर पालिका परिषद द्वारा जारी वेंडर प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा।

पीएम स्वनिधि ₹50000 लोन कस्टमर केयर नंबर |PM Svanidhi Loan Customer Care Number 

किसी भी शिकायत या समस्या के निराकरण के लिए टोल फ्री नंबर पर कॉल किया जा सकता है या मंत्रालय के संबंधित अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है :

कस्टमर केयर नंबर 

011-23062850

ई-मेल

[email protected] 

पता 

निदेशक [एनयूएलएम], कमरा नं. 334-सी, आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय, निर्माण भवन, मौलाना आज़ाद रोड, नई दिल्ली – 110011.

FAQ (Frequently Asked Questions)

पीएम स्वनिधि लोन ₹50000 कितने दिन में जारी हो जाता है?

सभी दस्तावेज पूरे हों और पात्रता शर्तें पूरी की गई हों, तो पीएम स्वनिधि लोन 30 दिनों में जारी हो जाता है।

क्या पीएम स्वनिधि लोन ₹50000 के लिए कोलेटरल की जरूरत होगी?

नहीं, पीएम स्वनिधि लोन के लिए कोलेटरल या सिक्योरिटी राशि की जरूरत नहीं है।

आशा है आपको PM Svanidhi Yojana Loan Details In Hindi जानकारी उपयोगी लगी होगी। ऐसी ही Loan,, Banking, Finance से संबंधित जानकारियों के लिए हमें subscribe करना न भूलें।

पीएम मुद्रा लोन क्या होता है?

पेंशन लोन क्या होता है?

फ्लेक्सी लोन क्या होता है?

टर्म लोन क्या होता है?

Leave a Comment