Personal Loan Details In Hindi

ट्रू बैलेंस ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? | TrueBalance App Personal Loan Details In Hindi | TrueBalance App Se Personal Loan Kaise le

जानिये ट्रू बैलेंस ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? (TrueBalance App Personal Loan Details In Hindi) TrueBalance  App Se Personal Loan Kaise len : Features, Loan Amount, Interest Rate, Eligibility, Documents, Apply Online, Customer Care Number – समस्त जानकारी विस्तार से इस लेख में प्रदान की जा रही है।

TrueBalance  App Se Personal Loan Kaise len

 TrueBalance App Personal Loan Details In Hindi

TrueBalance App Personal Loan Details In Hindi

पैसों की कमी की स्थिति में वर्तमान में कई डिजिटल मनी लेंडिग प्लेटफॉर्म मार्केट हैं, जहाँ से लोन लेकर अपनी तात्कालिक आवश्यकताओं को पूरा किया जा सकता है। TrueBalance App एक ऐसा ही Online lending & Financial Service Plateform है, जो ग्राहकों को ₹50,000 तक व्यक्तिगत ऋण/पर्सनल लोन प्रदान करता हैं। इस ऐप से कई RBI रजिस्टर्ड NBFC’s जुड़े हुए हैं, जिसके नियम-शर्तों का पालन करते हुए आप TrueBalance App से Personal Loan प्राप्त कर सकतें हैं।

आइये जानते हैं TrueBalance App Personal Loans की जानकारी विस्तार से :

TrueBalance App क्या है? | Hello Loans App In Hindi

TrueBalance App एक Online lending & Financial Service Plateform है, जो भारतीय नागरिकों को पर्सनल लोन प्रदान करता है। यह ऐप 17-Oct-2014 में लांच किया गया है। 29.54 MB के इस ऐप के अब तक 1,00,00,000 से भी अधिक डाउनलोड हो चुके हैं।

TrueBalance App App कम ब्याज दर पर अल्पकालीन आकस्मिक व्यक्तिगत आवश्यकताओं के लिए लोन प्रदान करता है। आप घर बैठे मोबाइल फोन के ज़रिये अधिकतम ₹50,000 तक का पर्सनल लोन प्राप्त आसानी से प्राप्त कर सकते हैं और अपनी आवश्यकतायें पूर्ण कर सकते हैं।

TrueBalance App कैसे डाउनलोड करें? | TrueBalance App Download

TrueBalance App को गूगल प्लेस्टोर (google playstore) से डाउनलोड किया जा सकता है। इसे डाउनलोड करने के लिए –

  1. गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर जायें।
  2. सर्च बॉक्स में TrueBalance App टाइप करें। सर्च रिजल्ट में TrueBalance App show हो जायेगा।
  3. Install पर क्लिक कर ऐप इंस्टॉल करें।

TrueBalance App पर्सनल लोन की विशेषतायें | TrueBalance App Personal Loan Features

TrueBalance App पर्सनल लोन की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :

1. ₹5,000 – ₹50,000 तक का पर्सनल लोन

TrueBalance App ₹5,000 से लेकर ₹50,000 तक पर्सनल लोन प्रदान करता है। इस ऐप से लोन लेने की प्रक्रिया डिजिटल है और ग्राहक मोबाइल का इस्तेमाल करके आसानी से लोन ले सकते हैं।

2. 62 दिन से 116 दिन तक की लोन भुगतान अवधि

TrueBalance App के द्वारा 62 दिन से 116 दिन की कालावधि के लिए लोन लिया जा सकता है। आपको short term के लिए लोन चाहिए, तो ये ऐप एक बेहरतीन माध्यम है।

3. पेपरलेस लोन आवेदन

TrueBalance App पर आवेदन से लेकर भुगतान तक की समस्त प्रक्रिया डिजिटल है, इसलिए कागज़ी प्रक्रिया से मुक्त है।KYC डाक्यूमेंट्स भी आपको ऐप में अपलोड करने होते हैं।

4. लोन का शीघ्र अप्रूवल

TrueBalance App अपने कस्टमर्स को कई NBFC’s से जोड़ता है, अतः आवेदन को जल्दी अप्रूवल प्राप्त होता है और जल्दी अप्रूवल होने के कारण लोन की रकम जल्दी बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होती है।

5. संपूर्ण भारत में उपलब्धता

TrueBalance App Pan-India Access App है, को संपूर्ण भारत में उपलब्ध है। चाहे आप भारत के किसी भी शहर में हो, इस ऐप का इस्तेमाल कर लोन प्राप्त कर सकते हैं।

6. 24X7 उपलब्धता

TrueBalance App को 24X7 access किया जा सकता है और किसी भी वक़्त लोन के लिए आवेदन दिया जा सकता है।

7. रिपेमेंट के मल्टीपल ऑप्शन

TrueBalance App Personal Loan लेने पर आपको लोन भुगतान के मल्टीपल ऑप्शन मिलते हैं। आप कैश, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, गिफ्ट कार्ड आदि के द्वारा लोन का भुगतान कर सकते हैं।

8. रिपेमेंट टर्म को मल्टीपल टाइम्स बढ़ाने की सुविधा

TrueBalance App में Repay Later ऑप्शन के द्वारा कुछ पार्ट due date पर भुगतान कर रिपेमेंट टर्म को मल्टीपल टाइम्स बढ़ा सकते हैं।

TrueBalance App Personal Loan Details In Hindi

Loan Amount ₹5,000 – ₹50,000
Loan Tenure 62 – 116 Days
Interest Rate 5% Min
Processing Fees 0%-15%
GST 18%
APR 60% -154.8%

TrueBalance App से कितना पर्सनल लोन मिलता है? | TrueBalance App Personal Loan Amount

TrueBalance App Personal Loan की राशि न्यूनतम ₹5,000 और अधिकतम ₹50,000 तक की है। पात्रता शर्तें पूरी कर स्मार्ट फ़ोन का इस्तेमाल बसी आसानी से TrueBalance App Personal Loan लिया जा सकता है, वो भी ज्यादा कागज़ी प्रक्रिया में उलझे बिना।

TrueBalance App Personal  Loan Min. Amount Max. Amount
₹5,000 ₹50,000

ये भी पढ़ें : हलो लोन्स ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

TrueBalance App पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है? | TrueBalance App Personal Loan Interest Rate

TrueBalance App अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन के लिए कई RBI रजिस्टर्ड बैंक्स और NBFC’s से जोड़ता है। अतः ब्याज दर उन बैंक्स और NBFC’s के अनुसार निर्धारित होती है, जो ग्राहकों के क्रेडिट स्कोर और रोस्क प्रोफाइल पर निर्भर करती है। ब्याज दर औसतन 5% मासिक से प्रारंभ होती है।

TrueBalance Loan App Personal  Loan Min. Interest Max. Interest
5% P.M.  _

उदाहरण :

यदि आपके द्वारा लिया गया पर्सनल लोन ₹10,000, लोन कालावधि 90 दिन  और मासिक ब्याज दर 5% है :

प्रोसेसिंग फीस (@3%) :  ₹10,000 * 3 / 100 + 18% GST = ₹354

ब्याज : ₹1500

EMI : ₹3833

कुल भुगतान राशि : ₹11,854 (प्रोसेसिंग फीस + जीएसटी सम्मिलित)

कुल भुगतान राशि (Total Amount) = ₹10,000 +  ₹730 = ₹10,730

TrueBalance App से पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है? | TrueBalance App Personal Loan Tenure

TrueBalance App Personal Loan की रिपेमेंट अवधि 62 दिन से 116 दिन तक है। TrueBalance App का मुख्य उद्देश्य अल्पकालीन अवधि के लोन प्रदान करना है। आप अपनी रिपेमेंट क्षमता अनुसार उपरोक्त कालावधि के लिए TrueBalance App से पर्सनल लोन ले सकते हैं।

TrueBalance App Personal  Loan Min. Time Period Max. Time Period
 62 Days  116 Days

TrueBalance App पर्सनल लोन के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | TrueBalance App Personal Loan Eligibility Criterion

TrueBalance App से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं, तो लोन के लिए अप्लाई करने के पूर्व लोन संबंधी पात्रता शर्तें जांच लें, क्योंकि निर्धारित पात्रता शर्तें पूर्ण किये बगैर लोन अप्रूव नहीं होगा और आपका लोन आवेदन रिजेक्ट हो जायेगा। Hello Loans App Personal Loan के लिए निम्न पात्रता/योग्यता शर्तें निर्धारित हैं :

  1. आपको भारत का स्थायी नागरिक होना चाहिए।
  2. आपकी आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  3. आपके पास नियमित आय का स्त्रोत होना चाहिए, ताकि लिए गये लोन का भुगतान कर सकें।

TrueBalance App पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज | TrueBalance App Personal Loan Documents Required

TrueBalance App Personal Loan लेने के लिए आवेदन करते समय इन दस्तावेजों को पीडीऍफ़ फॉर्मेट में अपने पास अवश्य रखें, जो आपको आपको ऐप में अपलोड करनी होगी :

  1. पहचान प्रमाण पत्र (Indentity Proof) – पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर आपके पास National ID जैसे आधार कार्ड (Aadhar Card) या पैन कार्ड (Pan Card) होना चाहिए।
  2. पते का प्रमाण (Address Proof) – एड्रेस प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड या यूटिलिटी बिल्स (बिजली, गैस आदि) प्रस्तुत कर सकते हैं। ध्यान रहे ये बिल्स दो माह से पुराने नहीं होने चाहिए।
  3. बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement) – आपके पास एक्टिव बैंक खाता होना चाहिए, जिसका स्टेटमेंट आपको आवेदन करते समय अपलोड करना होगा।

TrueBalance App पर्सनल लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस व अन्य फीस | TrueBalance App Personal Loan Processing Fees & Other Fees

TrueBalance App से पर्सनल लोन लेने पर मूल राशि (Principal Amount) पर प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क चार्ज किये जाते हैं। प्रोसेसिंग फीस 0% से 7% तक हो सकती है, जिस पर 18% GST भी चार्ज किया जाता है।

TrueBalance App से पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें? | Hello Loans App Personal Loan Apply Online

TrueBalance App Personal Loan के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया काफ़ी सरल है। इसके लिए आपको सिर्फ़ स्मार्ट फोन की आवश्यकता होगी। लोन के लिए आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें :

  1. गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से TrueBalance App डाउनलोड करें।
  2. TrueBalance App डाउनलोड होने के बाद मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें और उसके बाद लॉग इन कर का लें।
  3. लॉग इन के बाद आपसे KYC के लिए बेसिक डिटेल्स पूछी जायेगी, जैसे नाम, पता, रोजगार, मासिक आय आदि।
  4. KYC Documents अपलोड करें और पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करें।
  5. आवेदन अप्रूव होने के बाद लोन राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जायेगी।

TrueBalance App कस्टमर केयर कांटेक्ट डिटेल्स | TrueBalance App Customer Care Number & Contact Details

TrueBalance App customer service details नीचे दी जा रही है। किसी भी प्रकार की जानकारी या समस्या पर यहाँ संपर्क किया जा सकता है।

Customer Service E-mail

[email protected]

Website

www.truebalance.io

FAQ

TrueBalance App से कितना लोन किया जा सकता है?

TrueBalance App से न्यूनतम ₹5,000 अधिकतम ₹50,000 तक का पर्सनल लोन लिया जा सकता है।

TrueBalance App पर्सनल लोन की ब्याज दर कितनी है?

TrueBalance App से पर्सनल लोन पर न्यूनतम ब्याज दर 5% मासिक है।

TrueBalance App कितने समय के लिए लोन देता है?

TrueBalance App से 62 दिन से 116 दिन के लिए लोन देता है।

चेतावनी

इस वेबसाइट का उद्देश्य मात्र जानकारी प्रदान करना है। यहाँ पर उपलब्ध जानकारियाँ विभिन्न ऑनलाइन स्रोतों से एकत्रित जानकारियों के आधार पर है। किसी भी लोन ऐप या अन्य माध्यम से किसी भी प्रकार लोन लेने के पूर्व अपने स्तर पर उनकी सत्यता जांचने के उपरांत पूर्णरूपेण संतुष्ट होने पर ही लोन के लिए अप्लाई करें और दस्तावेज सबमिट करें और किसी भी प्रकार के फ्रॉड से बचें। 

Friends, यदि “TrueBalance App Personal Loan Details In Hindi”  उपयोगी लगी हो, तो इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें.  नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.

नवी ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

स्काईलोन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?   

सनकैश ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

कैशबीन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

स्मार्टकॉइन लोन ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

 

Leave a Comment