Personal Loan Details In Hindi

पूनावाला फिनकॉर्प से ₹5 लाख का पर्सनल लोन कैसे लें? | 5 Lakh Personal Loan Poonawalla Fincorp In Hindi

पूनावाला फिनकॉर्प से ₹5 लाख का पर्सनल लोन कैसे लें? 5 Lakh Personal Loan Poonawalla Fincorp In Hindi, Poonawalla Fincorp Se 5 Lakh Ka Personal Loan Kaise Le 

इस लेख में हम पूनावाला फिनकॉर्प से ₹5 लाख का पर्सनल लोन कैसे लें? (5 Lakh Personal Loan Poonawalla Fincorp In Hindi) Poonawalla Fincorp Se 5 Lakh Ka Personal Loan Kaise Le :  Interest Rate, Tenure, Eligibility Criterion, Documents, Apply Online, Customer Care Number etc) की जानकारी दे रहे हैं.

5 Lakh Personal Loan Poonawalla Fincorp In Hindi

5 Lakh Personal Loan Poonawalla Fincorp In Hindi

Table of Contents

Poonawala Fincorp Limited के बारे में | About Poonawalla Fincorp Limited

Poonawalla Fincorp Limited एक ‘Poonawalla Group non-banking company’ है, जो पहले Magma Fincorp के नाम से जानी जाती थी। इसकी स्थापना वर्ष 1988 में की गई थी। ते फर्म इंडिविजुअल और बिज़नस को उनकी आवश्यकता के समय विभिन्न प्रकार के लोन प्रदान करती है, जैसे –

1.Business Loan

2. Professional Loan

3. Personal Loan

4. Loan Aganist Property

5. Home Loan

6. Pre-owned Car Loan

7. Medical Equipment Loan

8. Auto Lease

इसके अतिरिक्त ये Insurance की सर्विस भी प्रदान करती है। वर्तमान में इसके 200 से अधिक शाखायें हैं और 5 लाख से अधिक कस्टमर्स हैं।

इस लेख में 5 Lakh Personal Loan Poonawalla Fincorp Ki Jankari दी जा रही है। पर्सनल लोन कितना मिलता है, ब्याज दर क्या है, लोन भुगतान की अवधि क्या है? लोन के लिए पात्रता शर्तें क्या है? लोन के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे? लोन लेने की प्रक्रिया क्या है? सारे प्रश्नों के उत्तर इस पोस्ट में विस्तारपूर्वक दिए जा रहे हैं।

पढ़ें : पूनावाला फिनकॉर्प से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?

पूनावाला फिनकॉर्प ₹5 लाख का पर्सनल लोन क्या है? | ₹5 Lakh Personal Loan Poonawalla FinCorp In Hindi 

₹5 Lakh Personal Loan Poonawalla FinCorp एक अन सिक्योर्ड लोन है, जो बिना किसी सिक्योरिटी और कॉलेटरल के विभिन्न व्यक्तिगत और आकस्मिक जरूरतों के लिए आकर्षक दरों पर प्रदान किया जाता है। राशि निश्चित है, जिसमें आपको ₹5 लाख तक का लोन प्राप्त होता है। विवाह खर्च, चिकिसा खर्च, उच्च शिक्षा खर्च, यात्रा खर्च, गृह नवीनीकरण, अन्य लोन की चुकाती और खरीददारी जैसी जरूरतों के लिए यह लोन लिया जा सकता है और आसान ईएमआई पर चुकाया जा सकता है।

पूनावाला फिनकॉर्प ₹5 लाख के पर्सनल लोन की विशेषतायें और फायदें | ₹5 Lakh Personal Loan Poonawalla FinCorp Features And Benefits In Hindi 

₹5 Lakh Personal Loan Poonawalla FinCorp की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :

1. व्यक्तिगत जरूरतों के लिए आसान लोन

पूनावाला फिनकॉर्प से व्यक्तिगत जरूरतों के लिए ₹5 लाख तक का पर्सनल लोन मिलता हैं। व्यक्तिगत जरूरतों जैसे चिकित्सा खर्च, शिक्षा खर्च, विवाह खर्च, गृह नवीनीकरण, यात्रा आदि के लिए ये पर्सनल लोन लिया जा सकता है और पूंजी की आवश्यकता पूरी की जा सकती है।

2. फेल्सिबल पुनर्भुगतान अवधि

Poonawalla FinCorp से लिए गए ₹5 लाख के पर्सनल लोन की भुगतान की अवधि फ्लेक्सिबल है, जो कि 12 से 60 माह तक है। ईएमआई के जरूर आसानी से यह लोन चुकाया जा सकता है।

3. आकर्षक ब्याज दर

पूनावाला फिनकॉर्प से ₹5 लाख का पर्सनल लोन आकर्षक ब्याज दर पर उपलब्ध है। 9.99% वार्षिक की दर से लोन प्राप्त किया जा सकता है। अच्छा क्रेडिट स्कोर और जॉब प्रोफाइल होने पर न्यूनतम ब्याज दर पर अधिकतम लोन प्राप्त किया जा सकता है।

4. न्यूनतम दस्तावेज

पूनावाला फिनकॉर्प कम से कम दस्तावेज पर ₹5 लाख का पर्सनल लोन जारी करता है। अधिक दस्तावेजों के झंझट से बचने के लिए अपना आधार मोबाइल नंबर से लिंक रखें। 

5. कॉलेटरल फ्री लोन

पूनावाला फिनकॉर्प से ऑफर किया जाने वाला ₹5 लाख का पर्सनल लोन अन सिक्योर्ड लोन है, जो बिना किसी कॉलेटरल और गारंटी के जारी होता है। अतः कोई संपत्ति या वस्तु गिरवी रखने का भय नहीं होता।

6. शीघ्र लोन स्वीकृति

पूनावाला फिनकॉर्प की लोन प्रोसेसिंग प्रक्रिया तेज है। ऑनलाइन आवेदन करने पर शीघ्र लोन स्वीकृत होकर बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

7. कोई प्री पेमेंट चार्ज नहीं

पूनावाला फिनकॉर्प से लिए गए ₹5 लाख के पर्सनल लोन का आप जब चाहे प्री पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए किसी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जाता। 

पढ़ें : आदित्य बिड़ला फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?

Poonawalla Fincorp 5 Lakh Personal Loan In Hindi

लोन का प्रकार ₹5 लाख का पर्सनल लोन 
ब्याज दर  9.99% वार्षिक
पुनर्भुगतान अवधि  12 माह से 60 माह
प्रोसेसिंग फीस 0% से 2% 
प्री पेमेंट चार्ज Nil 
आयु सीमा  24 से 57 वर्ष
दस्तावेज़  पहचान, निवास, आय, वित्त संबंधी दस्तावेज
वेबसाइट  https://poonawallafincorp.com/

पूनावाला फिनकॉर्प से लिए गए ₹5 लाख के पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है? | 5 Lakh Personal Loan Poonawalla FinCorp In Hindi Interest Rate 

Poonawalla FinCorp 5 Lakh Personal Loan आकर्षक व न्यूनतम ब्याज दर पर उपलब्ध है, जो आपकी ईएमआई को आपके बजट के अनुरूप बनाती है। पूनावाला फिनकॉर्प से लिए गए ₹5 लाख के पर्सनल लोन की ब्याज दर 9.99% वार्षिक है। कम ब्याज दर पर लोन पाने के लिए कई कारक महत्वपूर्ण हैं, जैसे लोन राशि, मासिक आय, भुगतान अवधि, सिबिल स्कोर आदि। रिस्क प्रोफाइल कम होने पर आप कम दर पर अधिक ब्याज प्राप्त कर सकते हैं।

पूनावाला फिनकॉर्प से लिए गए 5 लाख के पर्सनल लोन की पुनर्भुगतान अवधि क्या है? | 5 Lakh Personal Loan Poonawalla FinCorp Personal Loan Repayment In Hindi 

Poonawalla FinCorp से ₹5 लाख का पर्सनल लोन लेकर उसका पुनर्भुगतान 12 माह से 60 माह की अवधि में किया जा सजता है। लोन आसान ईएमआई निश्चित कर चुकाया जा सकता है, जो अपनी मासिक मासिक बजट और वित्तीय क्षमता के आधार पर आप निश्चित कर सकते हैं। पेनाल्टी व इंटरेस्ट से बचने के लिए और सिबिल स्कोर अच्छा रखने के लिए कभी ईएमआई डिफॉल्ट न करें। 

पूनावाला फिनकॉर्प से 5 लाख का पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | 5 Lakh Personal Loan Poonawalla Fincorp In Hindi  Eligibility Criteria  

पूनावाला फिनकॉर्प से ₹5 लाख का पर्सनल लोन लेने के लिए निम्न पात्रता शर्तें निर्धारित की गई हैं। लोन आवेदन के पूर्व अपनी पात्रता शर्तें अवश्य जांच लें : 

1. आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।

2. लोन आवेदन के समय आवेदक की आयु 24 वर्ष और लोन मैच्योरिटी पर 57 वर्ष होनी चाहिए।

3. आवेदक केंद्रीय सरकार, पीएसयू, एमएनसी, लिस्टेड, अनलिस्टेड पब्लिक लिमिटेड, प्राइवेट लिमिटेड, एलएलपी या आंतरिक रूप से सूचीबद्ध कंपनियों में पूर्णकालिक नौकरी कर रहा हो।

4. आवेदक कम से कम 1 वर्ष से नियमित रूप से जॉब में रहा हो और उसके पास 1 वर्ष का कार्यानुभव हो।

5. आवेदक की शुद्ध मासिक आय कम से कम ₹30,000 होना चाहिए।

पढ़ें : एसबीआई से 50000 का लोन कैसे मिलेगा?

पूनावाला फिनकॉर्प से 5 लाख का पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज | 5 Lakh Personal Loan Poonawalla Fincorp In Hindi Required Documents

पूनावाला फिनकॉर्प से ₹5 लाख का पर्सनल लोन लेने के लिए निम्न दस्तावेज आपके पास होने चाहिए। अतः लोन के लिए आवेदन करने के पूर्व दस्तावेज तैयार रखें :

1. आवेदन पत्र (Application Form) : सही रीति से भरा लोन आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा।

2. फोटोग्राफ (Photograph) : लोन आवेदनकर्ता को नवीनतम रंगीन फोटोग्राफ प्रस्तुत करने होंगे।

3. पहचान का प्रमाण (Identity Proof) : मतदाता पहचान पत्र (Voter ID), ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा।

4. पते का प्रमाण (Address Proof) : पते के प्रमाण के तौर पर आधार कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस किरायनामा, यूटिलिटी बिल्स ( बिजली, पानी, गैस, टेलीफोन आदि के बिल, जो 60 दिन से पुराने न हो) प्रस्तुत करना होगा।

5. रोजगार का प्रमाण (Employment Proof) : वेतनभोगी नियोक्ता द्वारा जारी employee ID Card, Official Mail ID Confirmation प्रस्तुत कर सकते हैं। स्व नियोजित व्यवसाय के प्रमाण स्वरूप जीएसटी रजिस्ट्रेशन, गुमास्ता प्रमाण पत्र, उद्योग पंजीयन प्रमाण पत्र, आयकर रिटर्न आदि प्रस्तुत कर सकते हैं।

6. वित्तीय दस्तावेज (Financial Statement) : वेतनभोगी फाइनेंशियल स्टेटमेंट के तौर पर 3 माह का बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत कर सकते हैं। स्व नियोजित व्यक्ति/व्यवसाई बैंक स्टेटमेंट, आयकर रिटर्न, ऑडिट रिपोर्ट, प्रॉफिट लॉस अकाउंट, बैलेंस शीट प्रस्तुत कर सकते हैं।

7. आय का प्रमाण (Income Proof) : वेतनभोगी आय के प्रमाण के तौर पर 3 माह की सैलेरी स्लिप प्रस्तुत कर सकते हैं। स्व नियोजित व्यक्ति/व्यवसाई बैंक स्टेटमेंट, आयकर रिटर्न ऑडिट रिपोर्ट, प्रॉफिट लॉस अकाउंट, प्रस्तुत कर सकते हैं।

नोट : आवश्यकता पड़ने पर उपरोक्त दस्तावेजों के अतिरिक्त भी अन्य दस्तावेज मांगे जा सकते हैं।

पूनावाला फिनकॉर्प से लिए ₹5 लाख के पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क | 5 Lakh Personal Loan Poonawalla FinCorp In Hindi Processing Fees & Other Charges

पूनावाला फिनकॉर्प से लिए गए ₹5 लाख के पर्सनल लोन के लिए ली जाने वाली प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्कों की जानकारी इस प्रकार है :

1. प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) : पूनावाला फिनकॉर्प से ₹5 लाख के पर्सनल लोन के लिए ली जाने वाली प्रोसेसिंग फीस लोन राशि की 0% से 2% तक हो होती है। यह भिन्न कस्टमर के लिए भिन्न हो सकती है। प्रोसेसिंग फीस के साथ जीएसटी अलग से देना होगा।

2. पूर्व भुगतान शुल्क (Fore Closure Charge/Pre Payment Charge) : पूनावाला फिनकॉर्प से ₹5 लाख रुपए का पर्सनल लोन का पूर्व भुगतान करने की स्थिति में किसी प्रकार का फोर क्लोजर चार्ज और प्री पेमेंट चार्ज नहीं लिया जाता, यदि भुगतान स्वयं के स्रोत से किया जाए।

3. बकाया ब्याज दर (Overdue Interest) : ईएमआई का भुगतान न करने पर या विलंब से ईएमआई का भुगतान करने पर 2% प्रति माह की दर से बकाया राशि पर ब्याज का भुगतान करना होगा।

4. चेक बाउंस शुल्क (Cheque Bounce Charge) : चेक बाउंस होने पर ₹500 + टैक्स प्रति बाउंस चेक बाउंस शुल्क का भुगतान करना होगा।

5. स्टैंप शुल्क (Stamp Charge) : शासन द्वारा निर्धारित दर पर स्टैंप शुल्क का भुगतान करना होगा।

6. जीएसटी (GST) : शासन द्वारा निर्धारित दर पर जीएसटी देय होगा।

पढ़ें : HDB Financial Services से पर्सनल लोन कैसे लें?

पूनावाला फिनकॉर्प से ₹5 लाख का पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें? | How To Apply For ₹5 Lakh Personal Loan Poonawalla FinCorp In Hindi 

₹5 Lakh Personal Loan Poonawalla FinCorp के लिए आवेदन करने के लिए निम्न चरणों को फॉलो करें : 

ऑफलाइन आवेदन (₹5 Lakh Personal Loan Poonawalla FinCorp Apply Offline)

1. पूनावाला फिनकॉर्प की निकटतम शाखा में जाएं। वहां बैंक प्रतिनिधि से मिलकर पूरी जानकारी प्राप्त करें।

2. आवेदन पत्र प्रात कर सारी जानकारी सही सही भरें और हस्ताक्षर करें तथा दस्तावेज संलग्न कर आवेदन पत्र जमा कर दें।

3. सत्यापन उपरांत आवेदन पत्र सही पाए जाने पर यदि आप पात्रता मानदंड पर खरे उतरते हैं, तो आवेदन प्रोसेस किया जायेगा। 

4. आवेदन का अनुमोदन होने के बाद लोन स्वीकृत किया जाएगा और लोन राशि बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

ऑनलाइन आवेदन (₹5 Lakh Personal Loan Poonawalla FinCorp Apply Online)

1. Poonawalla Fincorp की वेबसाइट पर जाकर apply now पर क्लिक करें और अपना कॉन्टेक्ट डिटेल भरें।

2. एप्लीकेशन में अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे नाम, पता, जन्मतिथि, पैन कार्ड की जानकारी, मासिक आय आदि जानकारियाँ भरें।

3. अपना KYC और आय के दस्तावेज अपलोड करके आवेदन सबमिट कर दें।

4. आवेदन सबमिट होने के बाद आपके द्वारा दी गई इनफार्मेशन वेरीफाई की जायेगी।

5. वेरिफिकेशन होने के बाद पर्सनल लोन के लिए पात्र पाए जाने पर लोन अप्रूव हो जायेगा और लोन राशि बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जायेगी।

पूनावाला फिनकॉर्प कस्टमर केयर कांटेक्ट डिटेल्स | Poonawalla Fincorp Customer Care Number & Contact Details

किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए या समस्या के समाधान के लिए पूनावाला फिनकॉर्प के कस्टमर केयर प्रतिनिधि से संपर्क कर सहायता प्राप्त की जा सकती है। कस्टमर केयर कॉन्टेक्ट डिटेल्स नीचे दी जा रही हैं :

Customer Care Number

1800-266-3201

Customer Service Email

[email protected]

Website 

https://poonawallafincorp.com/

Corporate Ofice

AP 81, 1st Floor & 2nd Floor, Mundhwa Raod, Neart To Raga Lawns, Pune – 411036

FAQ (Frequently Asked Questions)

पूनावाला फिनकॉर्प से लिए गए ₹5 लाख के पर्सनल लोन की भुगतान अवधि कितनी है?

पूनावाला फिनकॉर्प से लिए गए ₹5 लाख के पर्सनल लोन की भुगतान अवधि 12 माह से 60 माह है।

पूनावाला फिनकॉर्प से लिए गए ₹5 लाख के पर्सनल लोन लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क कितना लगता है?

पूनावाला फिनकॉर्प से लिए गए ₹5 लाख के पर्सनल लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस लोन राशि की 0% से 2% तक होगी।

क्या पूनावाला फिनकॉर्प से लिए गए ₹5 लाख के पर्सनल लोन के लिए गारंटर की ज़रूरत होगी?

नहीं! पूनावाला फिनकॉर्प से लिए गए ₹5 लाख के पर्सनल लोन के लिए गारंटर की जरूरत नहीं पड़ती।

चेतावनी

इस वेबसाइट का उद्देश्य मात्र जानकारी प्रदान करना है। यहाँ पर उपलब्ध जानकारियाँ विभिन्न ऑनलाइन स्रोतों से एकत्रित जानकारियों के आधार पर है। किसी भी लोन ऐप या अन्य माध्यम से किसी भी प्रकार लोन लेने के पूर्व अपने स्तर पर उनकी सत्यता जांचने के उपरांत पूर्णरूपेण संतुष्ट होने पर ही लोन के लिए अप्लाई करें और दस्तावेज सबमिट करें और किसी भी प्रकार के फ्रॉड से बचें।

Friends, यदि “Poonawalla Fincorp Se ₹5 Lakh Ka Personal Loan Kaise Le  उपयोगी लगी हो, तो इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें.  नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.

नवी ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

मुथुट फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें?

आदित्य बिड़ला फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें?

श्रीराम फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें?

Leave a Comment