Car Loan

एक्सिस बैंक से नई कार लोन कैसे लें? | Axis Bank New Car Loan In Hindi | Axis Bank Car Loan Kaise Le?

एक्सिस बैंक से नई कार लोन कैसे लें?, Axis Bank New Car Loan In Hindi, Axis Bank New Car Loan Kaise Le?

इस लेख में हम एक्सिस बैंक से न्यू कार लोन कैसे लें? (Axis Bank New Car Loan Details In Hindi) Axis Bank New Car Loan Kaise le : Loan amount, Interest Rate, Tenure, Eligibility Criterion, Documents, Apply Online, Customer Care Number etc) की जानकारी दे रहे हैं.

इस लेख में Axis Bank New Car Loan Ki Jankari दी जा रही है। कार लोन कितना मिलता है, ब्याज दर क्या है, लोन भुगतान की अवधि क्या है? लोन के लिए पात्रता शर्तें क्या है? लोन के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे? लोन लेने की प्रक्रिया क्या है? सारे प्रश्नों के उत्तर इस पोस्ट में विस्तारपूर्वक दिए जा रहे हैं।

Axis Bank New Car Loan Kaise Le

Axis Bank New Car Loan Kaise Le 

Table of Contents

ऐक्सिस बैंक के बारे में | About Axis Bank In Hindi 

एक्सिस बैंक (Axis Bank) भारत में निजी क्षेत्र का एक प्रमुख बैंक है, जो वर्ष 1993 में अस्तित्व में आया। इस बैंक का पुराना नाम यूटीआई बैंक है। वर्तमान में इसका रजिस्टर्ड ऑफिस अहमदाबाद और ही ऑफिस मुंबई में है। देश भर एक्सिस बैंक के 4903 शाखाएं हैं।

बैंकिंग तथा फाइनेंस सर्विस के साथ ही एक्सिस बैंक विभिन्न लोन सर्विस भी प्रदान करती है, जैसे बिजनेस लोन, कृषि लोन, पर्सनल लोन,गोल्ड लोन, होम लोन, कार लोन, ट्रैक्टर लोन आदि। इस पोस्ट में एक्सिस बैंक कार लोन की जानकारी दी जा रही है।

एक्सिस बैंक कार लोन क्या है? | Axis Bank Car Loan Kya Hai 

Axis Bank Car Loan वेतनभोगी, स्व नियोजित व्यक्ति, प्रोपराइटर, भागीदारी फर्म, कंपनी को कार खरीदने के लिए दिया जाने वाला लोन है। पात्रता शर्तें पूर्ण करने पर न्यूनतम ₹1 लाख और अधिकतम ऑन रोड प्राइस का 100% तक का कार लोन उठाया जा सकता है। आकर्षक ब्याज दर पर उपलब्ध एक्सिस बैंक कार लोन में इलेक्ट्रिक कार पर 50% तक की छूट का भी ऑफर है। नई कार खरीदने का सपना एक्सिस बैंक ने आसान कर दिया है। यदि आप कार लेना चाहते हैं और पूंजी की कमी आपको परेशान कर रही है, तो Axis Bank New Car Loan का लाभ आप उठा सकते हैं।

पढ़ें : डीसीबी बैंक से कार लोन कैसे लें?

एक्सिस बैंक कार लोन की विशेषतायें और फायदें | Axis Bank Car Loan Features And Benefits In Hindi 

Axis Bank Car Loan की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :

1. ऑन रोड प्राइस का 100% लोन

Axis Bank Car Loan के अंतर्गत ऑन रोड प्राइस का 100% तक कार लोन प्राप्त किया जा सकता है। कस्टमर की प्रोफाइल, क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होनी चाहिए और वे पात्रता शर्तों पर खरे उतरने चाहिए।

2. फेल्सिबल भुगतान अवधि

Axis Bank Car Loan के भुगतान की अवधि फ्लेक्सिबल है। आपको न्यूनतम 1 साल से अधिकतम 7 साल का समय लोन भुगतान के लिए प्राप्त होता है। अपने मासिक बजट और क्षमता के अनुसार आप ज्यादा ईएमआई छोटी अवधि के लिए या कम ईएमआई लंबी अवधि के लिए अवधि चुन सकते हैं। 

3. आकर्षक ब्याज दर

आकर्षक ब्याज दर पर एक्सिस बैंक कार लोन जारी करता है। ब्याज दर 9.10% वार्षिक से 13.80% तक प्राप्त होती है। इलेक्ट्रिक कार पर 50% की अतिरिक्त छूट ब्याज दर पर एक्सिस बैंक ऑफर करता है। । अच्छा क्रेडिट स्कोर और जॉब प्रोफाइल होने पर कम ब्याज दर पर अधिकतम लोन प्राप्त किया जा सकता है।

4. इंस्टेंट कार लोन

Axis Bank अपने Pre Qualified Customers को Instant Car Loan प्रदान करता है। तुरंत लोन पाने का उनके लिए ये सुनहरा अवसर है।

5. आय के दस्तावेज और बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत करने की जरूरत नहीं

एक्सिस बैंक अपने खाता धारकों और Pre Approved Customers को कार लोन लेने पर आय के दस्तावेज और बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत करने से छूट प्रदान करता है। 

Axis Bank New Car Loan Details In Hindi 

लोन का प्रकार  न्यू कार लोन
लोन राशि ₹1 लाख से ऑन रोड प्राइस का 100%
ब्याज दर 9.10% से 13.80% वार्षिक
भुगतान अवधि 1 वर्ष से 7 वर्ष
प्रोसेसिंग फीस लोन राशि का 3%
प्री क्लोजर चार्ज बकाया लोन राशि का 5% 
दस्तावेज केवाईसी, फोटो, निवास, व्यवसाय, आय का प्रमाण
वेबसाइट  www.axis.com

एक्सिस बैंक से कितना कार लोन मिलता है? | Axis Bank Car Loan Amount

Axis Bank नई कार खरीदने के लिए न्यूनतम ₹1 लाख से New Car Loan ऑफर करता है और अधिकतम ऑन रोड प्राइस का 100% तक कार लोन जारी करता है। लोन राशि को कई कारक प्रभावित करते हैं जैसे लोन की आवश्यकता, आय, भुगतान क्षमता आदि। कोई भी व्यक्ति, वेतनभोगी, स्व नियोजित, प्रोपराइटरशिप, पार्टनरशिप, HUF फर्म, लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप फर्म, ट्रस्ट, सोसाइटी, कंपनी एक्सिस बैंक से कार लोन लेने के लिए आवेदन कर सकता है। यदि वह पात्रता मापदंड पूरी करता है, तो कार लोन के लिए पात्र होता है। पात्रता मापदंड की जानकारी आगे के सेक्शन में दी गई है।

पढ़ें : पीरामल फाइनेंस से सेकंड हैंड कार लोन कैसे लें?

एक्सिस बैंक कार लोन की ब्याज दर क्या है? | Axis Bank Car Loan Interest Rate 

Axis Bank Car Loan की ब्याज दर 9.10% वार्षिक दर से प्रारंभ है और अधिकतम 13.80% तक है। ब्याज दर लोन राशि, लोन अवधि, कस्टमर की जॉब प्रोफाइल, क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री आदि के आधार पर निर्धारित की जायेगी। अच्छी जॉब प्रोफाइल और क्रेडिट हिस्ट्री होने पर न्यूनतम ब्याज दर में अधिकतम लोन प्राप्त हो सकता है।

एक्सिस बैंक कार लोन की भुगतान अवधि कितनी है? | Axis Bank Car Loan Tenure In Hindi 

Axis Bank Car Loan के भुगतान के लिए 1 साल से 7 साल तक की पुनर्भुगतान अवधि मिलती है। पुनर्भुगतान अवधि कस्टमर प्रोफाइल, लोन का प्रकार और लोन राशि पर निर्भर करती है। मासिक किश्त द्वारा लोन का भुगतान किया जा सकता है। मासिक किश्त अपने बजट और क्षमता के अनुसार तय करें। लंबी अवधि के लिए कम राशि की मासिक किश्त और छोटी अवधि के लिए बड़ी राशि की मासिक किश्त चुकानी होगी। लोन का भुगतान समय पर करना आवश्यक है, ताकि अच्छा क्रेडिट स्कोर बना रह सके। यह आपके भविष्य में लोन प्राप्त करने की संभावना बेहतर करता हैं। लोन भुगतान के लिए कैश, चेक, ECS जैसे विकल्प उपलब्ध हैं।

एक्सिस बैंक कार लोन लेने के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | Axis Bank Car Loan Eligibility Criteria In Hindi 

Axis Bank Car Loan प्राप्त करने के लिए निर्धारित पात्रता शर्तें पूर्ण करना आवश्यक हैं। पात्रता शर्तें पूर्ण करने के बाद ही आपसे दस्तावेज मांगे जाएंगे और आगे की कार्यवाही की जाए। Axis Bank Car Loan की पात्रता शर्तों का विवरण इस प्रकार है :

वेतनभोगियों के लिए पात्रता शर्तें (Eligibility Criteria For Salaried Person)

1. आवेदक भारत का नागरिक हो।

2. आवेदक की न्यूनतम आयु 21 और लोन परिपक्वता पर अधिकतम आयु 60 वर्ष हो।

3. आवेदन कम से कम 1 वर्ष से निरंतर नौकरी में रहा हो।

4. आवेदक की न्यूनतम वार्षिक आय ₹2,40,000 हो (सभी कार मॉडल्स के लिए)

5. आवेदक की पात्रता नवीनतम सैलेरी स्लिप और फॉर्म 16 पर आधारित होगी।

स्व नियोजित (व्यक्ति) के लिए पात्रता शर्तें | Eligibility Criteria For Self Employed (Individual)

1. आवेदक भारत का नागरिक हो।

2. आवेदक की न्यूनतम आयु 18 और लोन परिपक्वता पर अधिकतम आयु 60 वर्ष हो।

3. आवेदन कम से कम 3 वर्षों से लगातार व्यवसाय कर रहा हो।

4. आवेदक की न्यूनतम शुद्ध वार्षिक व्यावसायिक आय ₹1,80,000 वार्षिक (चयनित कार मॉडल्स के लिए) और ₹2,00,000 वार्षिक (अन्य कार मॉडल्स) के लिए हो।

5. आवेदक की पात्रता नवीनतम आयकर रिटर्न के आधार पर निर्धारित होगी।

स्व नियोजित (गैर व्यक्ति) के लिए पात्रता शर्तें | Eligibility Criteria For Self Employed (Non – Individual)

1. आवेदन कम से कम 3 वर्षों से लगातार व्यवसाय कर रहा हो।

2. आवेदक की न्यूनतम शुद्ध वार्षिक व्यावसायिक आय ₹1,80,000 वार्षिक (चयनित कार मॉडल्स के लिए) और ₹2,00,000 वार्षिक (अन्य कार मॉडल्स) के लिए हो।

3. आवेदक की पात्रता विगत 2 वर्षों के आयकर रिटर्न, आय गणना पत्रक के साथ ही ऑडिटेड वित्तीय जानकारियों के आधार पर निर्धारित होगी।

प्रायरिटी, वेल्थ और प्राईवी कस्टमर्स के लिए पात्रता शर्तें (Eligibility Criteria For Priority / Wealth / Privee Customers)

1. आवेदक एक्सिस बैंक का 6 महीने पुराना ग्राहक हो।

2. पिछली दो तिमाही में आवेदक के खाते में न्यूनतम औसत तिमाही बैलेंस ₹1 लाख से अधिक हो।

3. कार लोन की राशि पिछली 2 तिमाहियों के न्यूनतम औसत तिमाही बैलेंस के 3 गुने से अधिक नहीं होगी।

पात्रता शर्तें, उन कस्टमर जिनका सैलेरी खाता एक्सिस बैंक में है (Eligibility Criteria For Salary A/C Customers)

1. आवेदक का विगत 3 माह से एक्सिस बैंक में वेतन खाता हो।

2. आवेदक निम्न ऑर्गेनाइजेशन में कार्यरत हों :

  • पब्लिक लिमिटेड और प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां
  • बहुराष्ट्रीय कंपनियां
  • राज्य/केंद्र सरकार के स्थायी कर्मचारी
  • सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के स्थायी कर्मचारी
  • प्रतिष्ठित स्कूलों/कॉलेजों के स्थायी कर्मचारी

3. अन्य मापदंड

  • आवेदक की न्यूनतम 21 वर्ष की आयु
  • ऋण परिपक्वता पर आवेदक किन अधिकतम आयु 65 वर्ष हो।
  • आवेदक का न्यूनतम शुद्ध वार्षिक वेतन ₹2,40,000 वार्षिक हो।
  • आवेदक की पात्रता नवीनतम वेतन पर्ची और फॉर्म 16 के आधार पर निर्धारित होगी।
  • आवेदक कम से कम 1 वर्ष से निरंतर रोज़गार में हो।

एक्सिस बैंक कार लोन के लिए दस्तावेज | Axis Bank Car Loan Required Documents In Hindi 

Axis Bank Car Loan लेने के लिए निर्धारित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे, उसकी जांच उपरांत ही पर्सनल लोन जारी किया जायेगा। दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है :

सामान्य दस्तावेज (General Documents)

सभी कस्टमर्स को एक्सिस बैंक कार लोन के लिए निम्न सामान्य दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। इसके अतिरिक्त अन्य दस्तावेजों आवेदक के रोजगार अनुसार ली जाएगी।

  • आवेदन फार्म
  • प्रोफार्मा इनवॉइस 
  • प्रत्येक आवेदक का पासपोर्ट आकार का फोटो
  • केवाईसी दस्तावेज़

(I) वेतनभोगियों के लिए दस्तावेज (Documents For Salaried Person)

1. आयु का प्रमाण (Age Proof) : आयु के प्रमाण के तौर पर जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट प्रस्तुत किया जा सकता है।

2. सिग्नेचर प्रूफ (Signature Proof) : सिग्नेचर प्रूफ के तौर पर पैन कार्ड, पासपोर्ट, बैंकर वेरिफिकेशन प्रस्तुत किया जा सकता है।

3. आय का प्रमाण (Income Proof) : आय के प्रमाण के रूप में वेतनभोगी विगत 3 माह की सैलरी स्लिप और फॉर्म 16 प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आय के प्रमाण के तौर पर विगत 3 माह का बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत किया जाना होगा।

4. नौकरी की निरंतरता का प्रमाण (Employment Continuity Proof) : appointment letter की कॉपी, सैलेरी स्लिप जिसमें ज्वाइनिंग तिथि दर्ज हो, फॉर्म 16, इनकम टैक्स रिटर्न, अनुभव प्रमाण पत्र, कार्यमुक्ति पत्र

(II) स्व नियोजित (व्यक्ति) के लिए दस्तावेज (Documents For Self Employed (Individual))

1. आयु का प्रमाण (Age Proof) : आयु के प्रमाण के तौर पर जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट प्रस्तुत किया जा सकता है।

2. सिग्नेचर प्रूफ (Signature Proof) : सिग्नेचर प्रूफ के तौर पर पैन कार्ड, पासपोर्ट, बैंकर वेरिफिकेशन प्रस्तुत किया जा सकता है।

3. आय का प्रमाण (Income Proof) : आय के प्रमाण के तौर पर लेटेस्ट इनकम टैक्स रिटर्न, विगत 3 माह का बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत किया जाना होगा।

4. व्यवसाय का प्रमाण (Business Proof) : टेलीफोन बिल, बिजली बिल, गुमास्ता प्रमाणपत्र, एसएसआई या एमएसएमई पंजीकरण प्रमाणपत्र, बिक्री कर या वैट प्रमाणपत्र, वर्तमान बैंक खाता विवरण, व्यवसाय स्थल की पंजीकृत लीज और अन्य यूटिलिटी बिल्स प्रस्तुत करने होंगे।

5. व्यवसाय की निरंतरता का प्रमाण (Employement Continuity Proof) : गुमास्ता प्रमाणपत्र, एसएसआई या एमएसएमई पंजीकरण प्रमाणपत्र, बिक्री कर या वैट प्रमाणपत्र, वर्तमान बैंक खाता विवरण प्रस्तुत करना होगा।

(III) पार्टनरशिप फर्म/ट्रस्ट/सोसायटी के लिए दस्तावेज

1. आय का प्रमाण (Income Proof) : ऑडिटेड बैलेंस शीट, प्रॉफिट लॉस अकाउंट, पिछले 2 वर्षों का इनकम टैक्स रिटर्न और पिछले 3 माह का बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत करना होगा।

2. व्यवसाय की निरंतरता का प्रमाण (Employment Continuity Proof) : गुमास्ता प्रमाणपत्र, एसएसआई या एमएसएमई पंजीकरण प्रमाणपत्र, बिक्री कर या वैट प्रमाणपत्र, वर्तमान बैंक खाता विवरण प्रस्तुत करना होगा।

3. अतिरिक्त दस्तावेज (Additional Documents) : सभी भागीदारों द्वारा पैन कार्ड, प्राधिकरण पत्र और ट्रस्ट/सोसाइटी के लिए बोर्ड संकल्प प्रस्तुत करना होगा।

(IV) प्राइवेट लिमिटेड/लिमिटेड कंपनी के लिए दस्तावेज

1. आय का प्रमाण (Income Proof) : ऑडिटेड बैलेंस शीट, प्रॉफिट लॉस अकाउंट, पिछले 2 वर्षों का इनकम टैक्स रिटर्न और पिछले 3 माह का बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत करना होगा।

2. व्यवसाय की निरंतरता का प्रमाण (Employment Continuity Proof) : गुमास्ता प्रमाणपत्र, एसएसआई या एमएसएमई पंजीकरण प्रमाणपत्र, बिक्री कर या वैट प्रमाणपत्र, वर्तमान बैंक खाता विवरण

3. अतिरिक्त दस्तावेज (Additional Documents) : लिमिटेड कंपनी के लिए निदेशकों की सूची और शेयरधारिता पत्र/पैन कार्ड/बोर्ड संकल्प पत्र/व्यवसाय प्रारंभ करने का प्रमाण पत्र।

एक्सिस बैंक कार लोन की प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क | Axis Bank Car Loan Processing Fees & Other Charges In Hindi 

एक्सिस बैंक द्वारा पर्सनल लोन के लिए ली जाने प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्कों की जानकारी इस प्रकार है :

1. प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) : एक्सिस बैंक कार लोन के लिए Rs. 3500 से Rs. 12000 प्रोसेसिंग फीस चार्ज करता है।

2. फोर क्लोजर चार्ज (For Closuer Charge) : एक्सिस बैंक से लिए गए कार लोन का पूर्व भुगतान करने के लिए मूल बकाया का 5% पूर्व भुगतान शुल्क के रूप में देना होगा।

3. पार्ट पेमेंट शुल्क (Part Payment Charge) : एक्सिस बैंक से लिए गए कार लोन का पार्ट पेमेंट करने के लिए मूल बकाया का 5% पार्ट पेमेंट चार्ज के रूप में देना होगा।

4. स्टैंप शुल्क (Stamp Charge) : शासन द्वारा निर्धारित दर पर स्टैंप शुल्क का भुगतान करना होगा।

5. जीएसटी (GST) : शासन द्वारा निर्धारित दर पर जीएसटी देय होगा।

6. दंडात्मक ब्याज (Penal Interest) : ईएमआई का विलंब से भुगतान करने पर शेष बकाया का 2% Penal Interest के तौर पर देना होगा।

7. लोन कैंसिलेशन शुल्क (Loan Cancellation Charge) : लोन कैंसल करवाने पर प्रति इवेंट ₹500 लोन कैंसिलेशन शुल्क के तौर पर देना होगा।

8. चेक स्वैप चार्ज (Cheque Swap Charge) : चेक स्वैप करवाने पर प्रति इवेंट ₹500 चार्ज देना होगा।

9. डुप्लीकेट स्टेटमेंट चार्ज (Duplicate Statment Charge) : डुप्लीकेट स्टेटमेंट लेने पर प्रति इवेंट ₹250 चार्ज देना होगा।

10. डॉक्यूमेंटेशन चार्ज (Documentation Charge) : डॉक्यूमेंटेशन चार्ज के तौर पर ₹700 देने होंगे।

एक्सिस बैंक बैंक कार लोन के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन करें? | Axis Bank Car Loan Apply Online 

Axis Bank Car Loan के लिए आवेदन करने के लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें:

ऑफलाइन आवेदन (Axis Bank Car Loan Apply Offline)

1. अपने शहर की Axis Bank की निकटतम शाखा में जाएं और बैंक प्रतिनिधि से मिलें।

2. बैंक प्रतिनिधि द्वारा आपकी कार लोन की विस्तृत जानकारी दी जायेगी और आवेदन की प्रक्रिया के बारे में बताया जाएगा।

3. आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सही रीति से और सही जानकारी के साथ भरें और दस्तावेज संलग्न कर आवेदन जमा कर दें।

4. लोन स्वीकृत हो जाने पर कार लोन आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जायेगा।

ऑनलाइन आवेदन (Axis Bank Car Loan Apply Online)

1. Axis Bank की वेबसाइट पर जाकर पर्सनल लोन पेज पर जाएं और apply now पर क्लिक करें।

2. अपना अपनी डिटेल्स जैसे नाम, मोबाइल नम्बर, ईमेल, राज्य, शहर, एरिया कोड डालें और फॉर्म सबमिट कर दें।

3. बैंक प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेंगे और लोन संबंधी कार्यवाही के बारे में जानकारी देंगे और आगे की कार्यवाही पूर्ण करवाएंगे।

कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके (Call Customer Care)

1. Axis Bank Car Loan के लिए कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें। कस्टमर केयर नंबर की जानकारी नीचे संबंधित सेक्शन में दी गई है। समय सुबह 8 AM से 8 PM तक है।

2. कस्टमर केयर प्रतिनिधि को कार लोन की रिक्वेस्ट दीजिए। उनके द्वारा आपको गाइड किया जायेगा।

3. कस्टमर केयर प्रतिनिधि के निर्देशों का पालन करते हुए कार लोन के लिए आवेदन करें। 

एक्सिस बैंक कस्टमर केयर नंबर | Axis Bank Customer Care Number

किसी भी प्रकार की सहायता या जानकारी के लिए एक्सिस बैंक के कस्टमर केयर से निम्न तरीकों से संपर्क किया जा सकता है :

कस्टमर केयर नंबर (Customer Care Number)

1860 419 5555

1860 500 5555

1860 103 5577

ईमेल (Email) 

[email protected]

ऑफिस एड्रेस (Office Address)

Axis Bank Limited, ‘Trishul’,

3rd Floor, Opp. Samartheshwar Temple, Near Law Garden, Ellisbridge, Ahmedabad – 380 006

Friends, आशा है आपको “Axis Bank Car Loan Details In Hindi”  उपयोगी लगी होगी। जानकारी सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें। नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.

बैंक ऑफ बड़ौदा से टू व्हीलर लोन कैसे लें?

एचडीएफसी बैंक से टू व्हीलर लोन कैसे लें?

एल एंड टी फाइनेंस टू व्हीलर लोन कैसे लें?

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से टू व्हीलर लोन कैसे लें? 

Leave a Comment