Car Loan

डीसीबी बैंक से कार लोन कैसे लें? | DCB Bank Car Loan In Hindi | DCB Bank Car Loan Kaise Le?

डीसीबी बैंक से कार लोन कैसे लें?, DCB Bank Car Loan In Hindi, DCB Bank Car Loan Kaise Le?

इस लेख में हम डीसीबी बैंक से कार लोन कैसे लें? (DCB Bank Car Loan Details In Hindi) DCB Bank Car Loan Kaise le : Loan amount, Interest Rate, Repayment Tenure, Eligibility Criterion, Documents, Apply Online, Customer Care Number etc) की जानकारी दे रहे हैं.

इस लेख में DCB Bank Car Loan Ki Jankari दी जा रही है। कार लोन कितना मिलता है, ब्याज दर क्या है, लोन भुगतान की अवधि क्या है? लोन के लिए पात्रता शर्तें क्या है? लोन के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे? लोन लेने की प्रक्रिया क्या है? सारे प्रश्नों के उत्तर इस पोस्ट में विस्तारपूर्वक दिए जा रहे हैं।

DCB Bank Car Loan In Hindi

DCB Bank Car Loan Kaise Le 

Table of Contents

डीसीबी बैंक के बारे में | About DCB Bank In Hindi 

डीसीबी बैंक (DCB Bank) भारत का एक प्रमुख कॉमर्स बैंक है। यह एक न्यू जनरेशन बैंक है, जिसे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 31 मई 1995 को अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक का लाइसेंस प्रदान किया गया। वर्तमान में बैंक का मुख्यालय मुंबई (महाराष्ट्र) में है। पूरे देश में डीसीबी बैंक की 436 शाखाएं हैं। इसके 1 मिलियन से भी अधिक कस्टमर्स हैं।

बैंकिंग तथा फाइनेंस सर्विस के साथ ही डीसीबी बैंक विभिन्न लोन सर्विस भी प्रदान करती है, जैसे बिजनेस लोन, कृषि लोन, पर्सनल लोन,गोल्ड लोन, होम लोन, कार लोन, ट्रैक्टर लोन आदि। इस पोस्ट में डीसीबी बैंक गोल्ड लोन की जानकारी दी जा रही है।

डीसीबी बैंक कार लोन क्या है? | DCB Bank Car Loan Kya Hai 

DCB Bank Car Loan वेतनभोगी, प्रोपराइटर, भागीदारी फर्म, कंपनी को कार खरीदने के लिए दिया जाने वाला लोन है। पात्रता शर्तें पूर्ण करने पर अधिकतम लोन ₹30 लाख तक का लोन उठाया जा सकता है। DCB Car Loan आकर्षक ब्याज दर पर उपलब्ध है और लोन राशि का 90% तुरंत जारी हो जाता है।

पढ़ें : बैंक ऑफ बड़ौदा से कार लोन कैसे लें?

डीसीबी बैंक कार लोन की विशेषतायें और फायदें | DCB Bank Car Loan Features And Benefits In Hindi 

DCB Bank Car Loan की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :

1. लोन राशि ₹30 लाख तक 

DCB Bank Car Loan के अंतर्गत कार खरीदी के लिए ₹30 लाख तक का पर्सनल लोन दिया जाता हैं। ऑन रोड प्राइस का 90% तक लोन प्राप्त किया जा सकता है। कस्टमर की प्रोफाइल, क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होनी चाहिए और वे पात्रता शर्तों पर खरे उतरने चाहिए।

2. फेल्सिबल भुगतान अवधि

DCB Bank Car Loan के भुगतान की अवधि फ्लेक्सिबल है। आपको अधिकतम 7 साल का समय लोन भुगतान के लिए प्राप्त होता है। अपने मासिक बजट और क्षमता के अनुसार आप ज्यादा ईएमआई छोटी अवधि के लिए या कम ईएमआई लंबी अवधि के लिए अवधि चुन सकते हैं। 

3. आकर्षक ब्याज दर

आकर्षक ब्याज दर पर डीसीबी बैंक कार लोन जारी करता है। ब्याज दर 11.58% वार्षिक से प्रारंभ है। अच्छा क्रेडिट स्कोर और जॉब प्रोफाइल होने पर कम ब्याज दर पर अधिकतम लोन प्राप्त किया जा सकता है।

4. शीघ्र प्रोसेसिंग 

DCB Bank Car Loan का आवेदन शीघ्र प्रोसेस हो जाता है। सभी दस्तावेज सही और पूर्ण होने पर सत्यापन उपरांत 3 से 4 दिनों में लोन राशि स्वीकृत होकर बैंक खाते में हस्तांतरित हो जाती है।

DCB Bank Car Loan Details In Hindi 

लोन का प्रकार कार लोन
लोन राशि ₹30 लाख
ब्याज दर  11.58% वार्षिक
पुनर्भुगतान अवधि 1 से 7 वर्ष
आयु सीमा 21 से 65 वर्ष 
प्रोसेसिंग फीस 3% या ₹5000 जो भी कम हो
दस्तावेज केवाईसी, निवास का प्रमाण, आय का प्रमाण
वेबसाइट www.dcbbank.com

डीसीबी बैंक से कितना कार लोन मिलता है? | DCB Bank Car Loan Amount

DCB Bank Car Loan के द्वारा आप अपने सपनों की कार खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं। कार लोन के अंतर्गत डीसीबी बैंक कार के मूल्य का 90% तक लोन जारी करता है। अधिकतम लोन ₹30 लाख रुपए तक का मिल जाता है, जिसमें एक बढ़िया कार खरीदी जा सकती है। 

पढ़ें : पीरामल फाइनेंस से सेकेंड हैंड कार लोन कैसे लें?

डीसीबी बैंक कार लोन की ब्याज दर क्या है? | DCB Bank Car Loan Interest Rate 

DCB Bank Car Loan की ब्याज दर 11.58% वार्षिक दर से प्रारंभ है। ब्याज दर लोन राशि, लोन अवधि, कस्टमर की जॉब प्रोफाइल, क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री आदि के आधार पर निर्धारित की जायेगी। अच्छी जॉब प्रोफाइल और क्रेडिट हिस्ट्री होने पर न्यूनतम ब्याज दर में अधिकतम लोन प्राप्त हो सकता है।

डीसीबी बैंक कार लोन की भुगतान अवधि कितनी है? | DCB Bank Car Loan Tenure In Hindi 

DCB Bank Car Loan के भुगतान के लिए 1 साल से 7 साल तक की पुनर्भुगतान अवधि मिलती है। पुनर्भुगतान अवधि कस्टमर प्रोफाइल, लोन का प्रकार और लोन राशि पर निर्भर करती है। मासिक किश्त द्वारा लोन का भुगतान किया जा सकता है। मासिक किश्त अपने बजट और क्षमता के अनुसार तय करें। लंबी अवधि के लिए कम राशि की मासिक किश्त और छोटी अवधि के लिए बड़ी राशि की मासिक किश्त चुकानी होगी। लोन का भुगतान समय पर करना आवश्यक है, ताकि अच्छा क्रेडिट स्कोर बना रह सके। यह आपके भविष्य में लोन प्राप्त करने की संभावना बेहतर करता हैं। लोन भुगतान के लिए कैश, चेक, ECS जैसे विकल्प उपलब्ध हैं।

डीसीबी बैंक कार लोन लेने के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | DCB Bank Car Loan Eligibility Criteria In Hindi 

DCB Bank Car Loan प्राप्त करने के लिए निर्धारित पात्रता शर्तें पूर्ण करना आवश्यक हैं। पात्रता शर्तें पूर्ण करने के बाद ही आपसे दस्तावेज मांगे जाएंगे और आगे की कार्यवाही की जाए। DCB Bank Car Loan की पात्रता शर्तों का विवरण इस प्रकार है :

1. आवेदक भारत का नागरिक हो।

2. आवेदक व्यक्ति, प्रोपराइटर, पार्टनरशिप फर्म या कंपनी हो।

3. आवेदक या सह आवेदक की आयु 21 से 65 वर्ष के मध्य हो।

3. कार लोन व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए लिया जा रहा हो।

डीसीबी बैंक कार लोन के लिए दस्तावेज | DCB Bank Car Loan Required Documents In Hindi 

DCB Bank Car Loan लेने के लिए निर्धारित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे, उसकी जांच उपरांत ही पर्सनल लोन जारी किया जायेगा। दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है :

1. लोन आवेदन (Loan Application) : सही रीति से भरा लोन आवेदन प्रस्तुत करना होगा।

2. फोटोग्राफ (Photograph) : लोन आवेदक या सह आवेदक को नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ प्रस्तुत करने होंगे।

3. केवाईसी डॉक्युमेंट्स (KYC Documents) : पैन कार्ड (Pan Card), आधार कार्ड (Aadhar Card), मतदाता पहचान पत्र (Voter ID), ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड और पासपोर्ट जैसे दस्तावेज में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा।

4. निवास का प्रमाण (Address Proof) : निवास के प्रमाण स्वरूप आधार कार्ड (Aadhar Card), मतदाता पहचान पत्र (Voter ID), ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, पासपोर्ट, यूटिलिटी बिल्स (बिजली बिल, गैस बिल, टेलीफोन बिल, पोस्ट पैड मोबाइल बिल आदि) में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा।

5. सिग्नेचर प्रूफ (Signature Proof) : सिग्नेचर प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड, बैंक पासबुक प्रस्तुत किया जा सकता है।

7. आय का प्रमाण (Income Proof) : आय के प्रमाण के रूप में वेतनभोगी विगत 3 माह की सैलरी स्लिप प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आय के प्रमाण के तौर पर विगत 6 माह का बैंक स्टेटमेंट या अन्य वित्तीय दस्तावेज जैसे आयकर विवरण पत्र और गणना पत्रक प्रस्तुत किया जा सकता है।

8. पुनर्भुगतान का ट्रैक रिकॉर्ड (Repayment Track Records) : अन्य फाइनेंसर से लिए गए लोन का रिपेमेंट ट्रैक रिकॉर्ड प्रस्तुत करना होगा 

इस दस्तावेजों के अतिरिक्त बैंक लोन आवेदक के समय जरूरी समझे जाने पर अन्य दस्तावेजों की मांग भी कर सकता है।

डीसीबी बैंक कार लोन की प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क | DCB Bank Car Loan Processing Fees & Other Charges In Hindi 

डीसीबी बैंक द्वारा पर्सनल लोन के लिए ली जाने वाली मामूली प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्कों की जानकारी इस प्रकार है :

1. प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) : प्रोसेसिंग फीस के तौर पर डीसीबी बैंक लोन राशि का 3% (न्यूनतम ₹5000) चार्ज करता है। प्रोसेसिंग फीस एडवांस में देनी होती और नॉन रिफंडेबल होती है।

2. पूर्व भुगतान शुल्क (Pre Payment Charge) : डीसीबी बैंक से लिए गए कार लोन का पूर्व भुगतान करने के लिए मूल बकाया का 4% या शेष अवधि का बकाया ब्याज (दोनों में से जो भी कम हो) पूर्व भुगतान शुल्क के रूप में देना होगा।

3. पार्ट पेमेंट शुल्क (Part Payment Charge) : डीसीबी बैंक कार लोन के पार्ट पेमेंट की अनुमति नहीं है।

4. स्टैंप शुल्क (Stamp Charge) : शासन द्वारा निर्धारित दर पर स्टैंप शुल्क का भुगतान करना होगा।

5. जीएसटी (GST) : शासन द्वारा निर्धारित दर पर जीएसटी देय होगा।

6. विलंब शुल्क (Late Payment Charge) : ईएमआई का विलंब से भुगतान करने पर शेष बकाया का 3% विलंब शुल्क के तौर पर देना होगा।

7. कलेक्शन चार्ज (Collection Charge) : लोन भुगतान में डिफॉक्ट करने कर बैंक ₹100 प्रति कॉल कलेक्शन चार्ज वसूल करता है और कस्टमर को विजिट करने पर ₹250 + टैक्स प्रति विजिट कलेक्शन चार्ज बैंक द्वारा वसूल किया जाता है। साथ ही वसूली में हुआ खर्च भी डिफॉल्ट की देना पड़ता है।

8. चेक स्वैप चार्ज (Cheque Swap Charge) : चेक स्वैप करवाने पर प्रति इवेंट ₹500 चार्ज देना होगा।

9. डुप्लीकेट एनओसी चार्ज (Duplicate NOC Charge) : डुप्लीकेट एनओसी लेने पर प्रति इवेंट ₹100 चार्ज देना होगा।

डीसीबी बैंक कार लोन के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन करें? | DCB Bank Car Loan Apply Online 

DCB Bank Car Loan के लिए आवेदन करने के लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें:

1. DCB Bank की वेबसाइट पर जाकर पर्सनल लोन पेज पर जाएं और apply now पर क्लिक करें।

2. अपना अपनी डिटेल्स जैसे नाम, मोबाइल नम्बर, ईमेल, राज्य, शहर, एरिया कोड डालें और फॉर्म सबमिट कर दें।

3. बैंक प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेंगे और लोन संबंधी कार्यवाही के बारे में जानकारी देंगे और आगे की कार्यवाही पूर्ण करवाएंगे।

डीसीबी बैंक कस्टमर केयर नंबर | DCB Bank Customer Care Number

किसी भी प्रकार की सहायता या जानकारी के लिए डीसीबी बैंक के कस्टमर केयर से निम्न तरीकों से संपर्क किया जा सकता है :

कस्टमर केयर नंबर

022 6899 7777

040 6815 7777

ईमेल (Email)

[email protected]

ऑफिस एड्रेस (Office Address)

डीसीबी बैंक लिमिटेड

P.O. Box No. 7643, मलाड (पश्चिम), मुंबई

400064, भारत

Friends, आशा है आपको “DCB Bank Car Loan Details In Hindi”  उपयोगी लगी होगी। जानकारी सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें। नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.

बैंक ऑफ बड़ौदा से टू व्हीलर लोन कैसे लें?

एचडीएफसी बैंक से टू व्हीलर लोन कैसे लें?

एल एंड टी फाइनेंस टू व्हीलर लोन कैसे लें?

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से टू व्हीलर लोन कैसे लें? 

 

Leave a Comment