Two Wheeler Loan Details In Hindi

हीरो फिनकॉर्प दुपहिया वाहन लोन कैसे लें? | Hero FinCorp Two Wheeler Loan In Hindi | Hero FinCorp Two Wheeler Loan

हीरो फिनकॉर्प दुपहिया वाहन लोन कैसे लें, Hero FinCorp Two Wheeler Loan In Hindi, Hero FinCorp Bike Loan In Hindi

जानिये हीरो फिनकॉर्प टू व्हीलर लोन कैसे लें? (Hero FinCorp Two Wheeler Loan Details In Hindi) Hero FinCorp Se Two Wheeler Loan Kaise len : Features, Loan Amount, Interest Rate, Eligibility, Documents, Apply Online, Customer Care Number – समस्त जानकारी विस्तार से इस लेख में प्रदान की जा रही है।

Hero FinCorp Two Wheeler Loan In Hindi

Hero FinCorp नौकरीपेशा और पेशेवर सभी के लिए टू व्हीलर लोन सुविधा प्रदान करता है। सुविधा की दृष्टि से रोजमर्रा की जिंदगी में स्वयं का वाहन आज एक बड़ी जरूरत हैं। जॉब, स्कूल कॉलेज या अन्य छोटे बड़े काम के लिए घर से बाहर निकलना ही होता है। ऐसे में है बार पब्लिक ट्रांसपोर्ट के धक्के खाने की जगह यदि खुद की गाड़ी हो, तो घर से बाहर निकलने के पहले अधिक सोचना नहीं पड़ता और आसानी से सुविधाजनक तरीके से घर से अपने काम के लिए जाया जा सकता है। यदि कम दूरी तक जाना जो, तो उसके लिए टू व्हीलर/ दुपहिया वाहन जैसे बाइक, स्कूटी, मोपेड आदि एक बेहतरीन चॉइस हैं। 

यदि आप टू व्हीलर या बाइक लेना चाहते हैं और आपके पास पर्याप्त पैसे नहीं हैं, तो हीरो फिनकॉर्प के दुपहिया वाहन लोन या बाइक लोन (Hero FinCorp Two Wheeler Loan or Bike Loan) का लाभ उठाकर किसी भी प्रकार की दो पहिया गाड़ी ले लिए आसानी से लोन लिया जा सकता है। 

Hero FinCorp Two Wheeler Loan Kaise Le 

Table of Contents

हीरो फिनकॉर्प के बारे में | About Hero FinCorp In Hindi 

Hero FinCorp एक भारतीय नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है, जो Hero MotoCorp की एसोसिएट कंपनी है। कंपनी ks मुख्यालय नई दिल्ली में है। कंपनी वर्ष 1991 में प्रारंभ की गई थी और कंस्यूमर फाइनेंस में डील करती है।

हीरो फिनकॉर्प द्वारा न्यूनतम डाउन पेमेंट पर ऑन रोड प्राइस का 95% तक का टू व्हीलर लोन फाइनेंस किया जाता है और आकर्षक ब्याज दर सहित कई ऑफर्स दिए जाते हैं।

इस लेख में हम हीरो फिनकॉर्प दुपहिया वाहन लोन (Hero FinCorp Two Wheeler Loan In Hindi) के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं : 

हीरो फिनकॉर्प दुपहिया वाहन लोन क्या है? (Hero FinCorp Two Wheeler Loan Details In Hindi)

हीरो फिनकॉर्प दुपहिया वाहन लोन नए या पुराने टू व्हीलर खरीदने के लिए प्रदान किया जाने वाला लोन है, जिसके तहत हीरो फिनकॉर्प मोटर साइकिल या स्कूटर खरीदने के लिए बाइक लोन मुहैया करता है। लोन राशि ऑन रोड प्राइस की 95% तक हो सकती है। बाइक लोन लेकर मासिक ईएमआई द्वारा निर्धारित भुगतान अवधि में किया जाकर लोन चुकाया जाता है। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है, अतः घर बैठे आसानी से लोन के लिए अप्लाई करने की सुविधा उपलब्ध है।

पढ़ें : जन स्मॉल फाइनेंस बैंक से टू व्हीलर लोन कैसे लें?

हीरो फिनकॉर्प दुपहिया वाहन लोन की विशेषता और फायदे | Hero FinCorp Two Wheeler Loan Features And Benefits 

हीरो फिनकॉर्प दुपहिया वाहन लोन की विशेषताओं और फायदों का विवरण इस प्रकार है : 

1. नौकरीपेशा और पेशेवर दोनों के लिए उपलब्ध

हीरो फिनकॉर्प टू व्हीलर लोन नौकरीपेशा और पेशेवर सभी के लिए उपलब्ध है। नौकरीपेशा 1 वर्ष से अधिक समय से नौकरी में होना चाहिए और पेशेवर 1 वर्ष से अधिक समय से व्यवसाय में होना चाहिए।

2. 95% फाइनेंस सुविधा

हीरो फिनकॉर्प बाइक के ऑन रोड प्राइस पर 95% तक फाइनेंस सुविधा प्रदान करता है और उनके लिए ब्याज भी आकर्षक दरों पर उपलब्ध है। लोन राशि ₹1,50,000 तक प्राप्त होती है।

3. 48 माह की भुगतान अवधि

हीरो फिनकॉर्प दुपहिया वाहन लोन के भुगतान के लिए 48 माह की लंबी भुगतान अवधि प्रदान की जाती है। अपनी क्षमता के अनुसार ईएमआई तय कर 4 वर्ष की अवधि में लोन का भुगतान किया जा सकता है।

4. आकर्षक ब्याज दर

हीरो फिनकॉर्प दुपहिया वाहन लोन काफ़ी आकर्षक दरों पर उपलब्ध है। यदि आपकी क्रेडिट हिस्ट्री और क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो न्यूनतम दर पर लोन आपकी लोन प्राप्त हो सकता है।

5. न्यूनतम दस्तावेजों की आवश्यकता

हीरो फिनकॉर्प न्यूनतम दस्तावेजों के साथ दुपहिया लोन प्रदान करता है। इस प्रकार आपको बेवहज के दस्तावेजों जमा करने की जरूरत नहीं रह जाती। आप केवाईसी डॉक्युमेंट्स के साथ आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं।

6. किसी गारंटर की ज़रूरत नहीं 

हीरो फिनकॉर्प टू व्हीलर लोन के लिए किसी गारंटर की जरूरत नहीं पड़ती। बिना किसी गारंटर के केवाईसी डॉक्युमेंट्स के आधार पर बैंक लोन प्रदान करता है।

7. शीघ्र अप्रूवल

हीरो फिनकॉर्प में दुपहिया लोन आवेदन की प्रोसेसिंग प्रक्रिया तेज है। इसलिए जल्दी लोन अप्रूव कर दिया जाता है। आवेदन सही पाए जाने पर 24 से 48 घंटे में लोन अप्रूव हो जाता है।

हीरो फिनकॉर्प दुपहिया वाहन लोन कितना मिलता है? | Hero FinCorp Two Wheeler Loan Amount 

हीरो फिनकॉर्प दुपहिया वाहन लोन के तहत ऑन रोड प्राइस का 95% तक लोन मिल सकता है। कितना बाईक ऋण मिलेगा, ये कई कारकों पर निर्भर है, जैसे लोन राशि, कस्टमर प्रोफाइल, क्रेडिट हिस्ट्री, क्रेडिट स्कोर। सभी कारकों को ध्यान में रखकर बैंक द्वारा ₹10,000 से ₹1,50,000 तक बाइक लोन जारी की जाती है।

पढ़ें : बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन कैसे लें?

हीरो फिनकॉर्प दुपहिया वाहन लोन की ब्याज दर कितनी है? | Hero FinCorp Two Wheeler Loan In Hindi Interest Rate 

Hero FinCorp Finance Bank दुपहिया वाहन लोन की ब्याज दर कस्टमर के प्रोफाइल और क्रेडिट हिस्ट्री, स्कोर पर निर्भर है। जितनी अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री और क्रेडिट स्कोर होगा, लोन की दर उतनी न्यूनतम होने की संभावना रहेगी। ब्याज दर की जानकारी लोन आवेदन के समय बैंक प्रतिनिधि द्वारा प्रदान की जाएगी। सामान्यत: जन स्मॉल फाइनेंस बैंक दुपहिया लोन की ब्याज दर 10.65% वार्षिक के प्रारंभ होती है।

हीरो फिनकॉर्प दुपहिया वाहन लोन की भुगतान अवधि कितनी है? | Hero FinCorp Two Wheeler Loan Tenure 

हीरो फिनकॉर्प दुपहिया वाहन लोन के भुगतान की समय सीमा 12 माह से 48 माह है। इस अवधि के दौरान मासिक ईएमआई द्वारा आसानी से लोन का भुगतान किया जा सकता है। 

हीरो फिनकॉर्प दुपहिया वाहन लोन पात्रता शर्तें | Hero FinCorp Two Wheeler Loan Eligibility Criteria In Hindi 

Hero FinCorp Two Wheeler Loan के लिए निर्धारित पात्रता शर्तों का विवरण इस प्रकार है :

1. आवेदक भारत का नागरिक हो।

2. आवेदक को आयु 18 से अधिक हो।

3. वेतनभोगी आवेदक कम से कम 1 वर्ष से नौकरी कर रहा हो और वर्तमान नौकरी में 6 माह से कार्यरत हो।

4. स्व नियोजित आवेदक कम से कम 1 वर्ष से व्यवसाय कर रहा हो।

हीरो फिनकॉर्प दुपहिया वाहन लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज | Hero FinCorp Two Wheeler Loan In Hindi  Required Documents 

Hero FinCorp दुपहिया वाहन लोन के लिए निम्न दस्तावेजों की अवश्यकता पड़ेगी। अतः लोन आवेदन के पूर्व सभी दस्तावेज तैयार रखें।

1. लोन आवेदन (Application Form) : आवेदक को सही रीति से भरा आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा।

2. फोटोग्राफ (Photograph) : नवीनतम रंगीन पास्पोर्ट साइज फोटो प्रस्तुत करना होगा।

3. पहचान का प्रमाण (Identity Proof) : पहचान के प्रमाण के तौर पर आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी या पासपोर्ट प्रस्तुत किया जा सकता है।

4. पते का प्रमाण (Address Proof) : निवास के प्रमाण किताब पर आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, किरायानामा, यूटिलिटी बिल्स (बिजली बिल, गैस बिल, टेलीफोन बिल) प्रस्तुत किए जा सकते हैं।

5. आय का प्रमाण (Income Proof) : आए के प्रमाण के तौर पर लेटेस्ट सैलरी स्लिप प्रस्तुत करनी होगी।

6. बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement) : हीरो फिनकॉर्प से बाईक ऋण लेने के लिए आवेदक को 3 माह का बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत करना होगा। यह ऑप्शनल है।

पढ़ें : सरकारी कर्मचारी पर्सनल लोन कैसे लें?

हीरो फिनकॉर्प दुपहिया वाहन लोन के लिए आवेदन कैसे करें | How To Apply For Hero FinCorp Two Wheeler Loan 

हीरो फिनकॉर्प दुपहिया वाहन लोन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की आवेदन सुविधा उपलब्ध है। विस्तार से जानकारी नीचे दी जा रही है:

ऑनलाइन आवेदन (Hero FinCorp Two Wheeler Loan Apply Online)

1. बैंक की वेबसाइट में जाकर टू व्हीलर लोन सेक्शन में जाएं और Apply पर क्लिक करें।

2. फॉर्म में नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, शहर, प्रॉडक्ट इन्फॉर्मेशन भरकर हीरो फिनकॉर्प टू व्हीलर डीलरशिप चुनें

3. Terms & Condition के चेकबॉक्स पर टिक करके फॉर्म सबमिट करें। 

3. हीरो फिनकॉर्प का प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेगा और आपको लोन संबंधी समस्त सहायता प्रदान करेगा।

हीरो फिनकॉर्प दुपहिया वाहन लोन ऑफलाइन आवेदन (Hero FinCorp Two Wheeler Loan Apply Offline)

हीरो फिनकॉर्प दुपहिया लोन के लिए निम्न तरीकों से आवेदन किया जा सकता है :

1. हीरो मोटोकॉर्प टू व्हीलर डीलरशिप शाखा में जाएं और वहां मौजूद हीरो फिनकॉर्प प्रतिनिधि से बात करें। वह आपको लोन संबंधी सारी जानकारी प्रदान करेगा।

2. आवेदन, फोटोग्राफ, केवाईसी, पते, आय संबंधी जानकारी संलग्न कर टू व्हीलर लोन आवेदन पत्र हीरो फिनकॉर्प की शाखा में जमा कर दें।

3. लोन आवेदन के परिक्षण और सत्यापन उपरांत सही पाए जाने पर लोन 24 से 48 घंटों में अप्रूव हो जायेगा।

हीरो फिनकॉर्प कस्टमर केयर नंबर | Hero FinCorp Customer Care Number 

किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हीरो फिनकॉर्प से निम्न प्रकार से संपर्क किया जा सकता है :

कस्टमर केयर टॉल फ्री नंबर (Customer Care Toll Free Number)

1800 102 4145

E-mail

[email protected]

FAQ (Frequently Asked Questions)

हीरो फिनकॉर्प से कितना टू व्हीलर लोन मिलता है?

हीरो फिनकॉर्प से ₹10,000 से ₹1,50,000 तक का टू व्हीलर लोन मिलता है।

हीरो फिनकॉर्प टू व्हीलर लोन की ब्याज दर कितनी है?

हीरो फिनकॉर्प टू व्हीलर लोन की ब्याज दर 10.65% से प्रारंभ है।

हीरो फिनकॉर्प टू व्हीलर लोन की भुगतान अवधि कितनी है?

हीरो फिनकॉर्प टू व्हीलर लोन की भुगतान अवधि 48 माह है।

क्या हीरो फिनकॉर्प टू व्हीलर लोन के लिए गारंटर की ज़रूरत है?

हीरो फिनकॉर्प टू व्हीलर लोन के लिए किसी गारंटर की आवश्यकता नहीं है।

हीरो फिनकॉर्प टू व्हीलर लोन कितने समय में अप्रूव हो जाता है?

हीरो फिनकॉर्प टू व्हीलर लोन 24 से 48 घंटे में अप्रूव हो जाता है।

क्या हीरो फिनकॉर्प टू व्हीलर लोन के लिए कोई सिक्योरिटी राशि जमा करने के ज़रूरत है?

नहीं! हीरो फिनकॉर्प टू व्हीलर लोन के लिए किसी प्रकार की सिक्योरिटी राशि जमा करने की जरूरत नहीं है।

क्या हीरो फिनकॉर्प टू व्हीलर लोन का पूर्व भुगतान किया जा सकता है?

हीरो फिनकॉर्प टू व्हीलर लोन का पूर्व भुगतान लोन एग्रीमेंट में उल्लेखित शर्तों के अधीन किया जा सकता है। सामान्यतः इसके लिए पूर्व भुगतान राशि वसूल की जाती है।

हीरो फिनकॉर्प टू व्हीलर लोन के लिए सह आवेदक कौन हो सकता है?

हीरो फिनकॉर्प टू व्हीलर लोन के लिए सह आवेदक आपका जीवन साथी या आपके साथ निवास करने वाला रक्त संबंधी हो सकता है।

एक लोन के होते हुए क्या हीरो फिनकॉर्प से दूसरा लोन लिया जा सकता है?

हां! एक मौजूदा लोन के होते हुए भी हीरो फिनकॉर्प से दूसरा लोन लिया जा सकता है। लेकिन लोन मिलना क्रेडिट स्कोर, क्रेडिट हिस्ट्री और अन्य कारकों पर निर्भर करता है।

आशा है आपको “Hero FinCorp Two Wheeler Loan Details In Hindi”  उपयोगी लगी होगी। जानकारी सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें। नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.

बैंक ऑफ बड़ौदा से टू व्हीलर लोन कैसे लें?

एचडीएफसी बैंक से टू व्हीलर लोन कैसे लें?

एल एंड टी फाइनेंस टू व्हीलर लोन कैसे लें?

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से टू व्हीलर लोन कैसे लें? 

Leave a Comment