Personal Loan Details In Hindi

सिटी बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें? | City Bank Personal Loan In Hindi | City Bank Personal Loan Kaise le

इस लेख में हम सिटी बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें? (City Bank Personal Loan 2023  Details In Hindi) यस बैंक से पर्सनल लोन 2023 कैसे लें? City Bank Personal Loan Kaise le : Loan amount, Interest Rate, Tenure, Processing Fees, Eligibility Criterion, Documents, Apply Online etc) की जानकारी दे रहे हैं.

City Bank Personal Loan Details In Hindi

आकस्मिक धन की आवश्यकता पड़ने पर सिटी बैंक पर्सनल लोन सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है, जो आकर्षक ब्याज दर पर ₹30 लाख तक का पर्सनल लोन ऑफर करता है।

31/01/2023 से Axis Bank द्वार City Bank India का अधिग्रहण किया गया है। सिटी बैंक के ग्राहक सिटी बैंक की सभी सेवाओं, एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग, ऐप आदि का इस्तेमाल पूर्ववत कर सकते हैं। लोन सुविधा भी सिटी बैंक के ग्राहक प्राप्त कर सकते हैं 

 इस लेख में City Bank Personal Loan के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। पर्सनल लोन कितना मिलता है, ब्याज दर क्या है, लोन भुगतान की अवधि क्या है? लोन के लिए पात्रता शर्तें क्या है? लोन के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे? लोन लेने की प्रक्रिया क्या है? सारे प्रश्नों के उत्तर इस पोस्ट में विस्तारपूर्वक दिए जा रहे हैं।

आइये जानते हैं City Bank Personal Loan In Hindi के बारे में :

City Bank Personal Loan Kaise Le 

Table of Contents

City Bank Personal Loan क्या है? | City Bank Personal Loan Kya Hai 

City Bank Personal Loan एक un-secured loan है। आकस्मिक/व्यक्तिगत आवश्यकता के समय ₹30 लाख तक का पर्सनल लोन सिटी बैंक द्वारा लिया जा सकता है। विवाह खर्च, मेडिकल बिल, एडमिशन फीस, होम रेनोवेशन, वेकेशन टूर एक्सपेंस या शॉपिंग के खर्च, किसी भी व्यक्तिगत ज़रूरत के समय पैसे की कमी हो, तो सिटी बैंक द्वारा ऑफर व्यक्तिगत ऋण से ऋण लेकर अपनी धन संबंधी आवश्यकता पूर्ण की जा सकती है और अपने बजट के अनुसार ईएमआई द्वारा भुगतान किया जा सकता है।

सिटी बैंक व्यक्तिगत ऋण (City Bank Personal Loan In Hindi) के बारे में विस्तार से जानकारी इस लेख में दी जा रही है।

सिटी बैंक पर्सनल लोन की विशेषतायें और फायदें | City Bank Personal Loan Features And Benefits 

City Bank Personal Loan की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :

1. ₹30 लाख तक का पर्सनल लोन 

City Bank ₹30 लाख तक का पर्सनल लोन ऑफर करता है। विवाह खर्च हो, चिकित्सा खर्च हो, स्कूल या कॉलेज की ट्यूशन फीस देनी हो, कहीं छुट्टियां मनाने की योजना हो या घर की मरम्मत की या फिर घर के लिए कोई सामान खरीदना हो, सिटी बैंक व्यक्तिगत ऋण से आप अपनी है जरूरतें पूरी कर सकते हैं।

2. फेल्सिबल भुगतान अवधि

City Bank Personal Loan आपको फ्लेक्सिबल भुगतान अवधि प्रदान करता है। अपना मासिक बजट और क्षमता के अनुसार आप ज्यादा ईएमआई छोटी अवधि के लिए या कम ईएमआई लंबी अवधि के लिए अवधि चुन सकते हैं। सिटी बैंक द्वारा आपको 1 साल से लेकर 5 साल तक का समय लोन चुकाने के लिए प्रदान करता है।

3. फिक्स ब्याज दर 

City Bank अपने कस्टमर्स को जिस ब्याज दर पर लोन अप्रूव करता है, वह ब्याज दर पूरी लोन अवधि में फिक्स रहती है। आपको लोन अवधि में एक ही मासिक ईएमआई देनी होगी। ब्याज दर और ईएमआई में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं होता।

4. न्यूनतम दस्तावेज

यदि आप City Bank Suvidha Customer हैं, तो ऑनलाइन अप्लाई कर या सिटी बैंक ऑफिसर से संपर्क कर न्यूनतम दस्तावेजों के साथ पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। 

5. अतिरिक्त फंड का शीघ्र अप्रूवल

सिटी बैंक से लिए गए व्यक्तिगत ऋण लेने के बाद यदि आपको अतिरिक्त फंड की आवश्यकता हो, तो आप ऑनलाइन रिक्वेस्ट डाल सकते हैं। बैंक प्रतिनिधि आपसे सम्पर्क कर अतिरिक्त फंड दिलाने में आपकी सहायता करेंगे।

6. 48 घंटे में लोन अप्रूवल

आवेदन देने और सारे आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर देने के 48 घंटों के भीतर सिटी बैंक द्वारा पर्सनल लोन अप्रूव कर दिया जाता है और लोन राशि खाते में हस्तांतरित कर दी जाती है।

7. फुल पेमेंट और पार्ट पेमेंट की सुविधा

यदि लोन 15 अक्टूबर 2015 को या उसके बाद किया गया हो, yo लोन बुकिंग के 12 बाद लोन के फुल पेमेंट की सुविधा सिटी बैंक द्वारा दी गई है। 15 अक्टूबर 2015 के पूर्व के लोन पर 6 माह के बाद फुल पेमेंट किया जा सकता हैं।

लोन बुकिंग के 12 माह बाद से लोन का पार्ट पेमेंट किया जा सकता है। 

City Bank Personal Loan Details In Hindi

Loan Amount  ₹50,000 – ₹30,00 ,000
Loan Tenure 12 to 60 Months
Interest Rate Start from 10.75% PA
Processing Fees upto 2% of loan amount
Pre-Payment Fees 4% 
Age Above 18 years
website https://www.online.citibank.co.in/

City Bank Personal Loan कितना पर्सनल लोन मिलता है? | City Bank Personal Loan Amount

City Bank न्यूनतम ₹50,000 से लेकर अधिकतम ₹30,00,000 तक का Personal Loan ऑफर करता हैं। इस प्रकार आप आकस्मिक सामने गई छोटी से लेकर बड़ी जरूरतों के लिए सिटी बैंक की पर्सनल लोन सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं। चिकित्सा खर्च हो या विवाह खर्च या घर की मरम्मत करवानी हो या बच्चों की कॉलेज/स्कूल एडमिशन फीस देवी हो या फिर घर के लिए कोई सामान लेना ही, सिटी बैंक पर्सनल लोन के जरिए आप अपनी हर जरूरत पूरी कर सकते हैं। सिटी बैंक से पर्सनल लोन लेकर आप मासिक किश्त में भुगतान कर सकते हैं। 

City Bank Personal Loan Amount  Min. Amount Max. Amount
₹50,000 ₹30,00,000

City Bank Personal Loan के इस्तेमाल पर कुछ बंदिशें भी हैं, जिनका आपको ध्यान रखना होगा।

  •  किसी भी प्रकार की असामाजिक, गई कानूनी गतिविधियों में आप इस रकम का इस्तेमाल नहीं कर सकते। 
  • सोना (Gold) खरीदने के लिए भी आप सिटी बैंक से लिए गए पर्सनल लोन का इस्तेमाल नहीं कर सकते। चाहे वह गोल्ड की ज्वेलरी हो, बुलियन हो या गोल्ड कॉइंन, गोल्ड मुट्यूल फंड, गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड हो। 

अतः इन बिंदुओं का ध्यान अवश्य रखें।

सिटी बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है? | City Bank Personal Loan Interest Rate 

City Bank Personal Loan की ब्याज दर 10.75% वार्षिक से 16.49% वार्षिक के मध्य निर्धारित है। ब्याज दर का निर्धारण कस्टमर की प्रोफाइल, क्रेडिट स्कोर और हिस्ट्री पर निर्भर करता है। यदि आपका प्रोफाइल (जॉब, सैलरी आदि) और क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी है, तो आप न्यूनतम ब्याज दर पर अधिकतम लोन प्राप्त कर सकते हैं। लोन के दस्तावेज पर हस्ताक्षर करते समय लोन की ब्याज दर निर्धारित की जायेगी और उसी दर से आपकी ईएमआई की गणना की जायेगी, जिसे आपको मासिक आधार पर जमा करना होगा।

City Bank Personal Loan Interest Rate Interest Rate
 10.75% PA – 16.49% PA

उदाहरण :

लोन राशि : ₹2 लाख

भुगतान अवधि : 12 माह

ब्याज दर : 12.99% 

प्रोसेसिंग फीस : 1.5% 

कुल भुगतान राशि : ₹2,17,350 

मासिक ईएमआई : ₹17,863 

सिटी बैंक व्यक्तिगत ऋण कितने समय के लिए मिलता है? | City Bank Personal Loan Tenure

City Bank अपने ग्राहकों को लिए गए पर्सनल लोन के भुगतान के लिए फेलेक्सिबल भुगतान अवधि प्रदान करता है। आप चाहे तो बड़ी मासिक किश्त और लंबी भुगतान अवधि का चुनाव कर सकते हैं या छोटी मासिक किश्त और लंबी भुगतान अवधि का चुनाव कर सकते हैं। 

अपने मासिक बजट के अनुसार यह चुनाव आपका है। सिटी बैंक आपको लोन भुगतान के लिए 12 माह से लेकर 60 माह तक का समय देता है। 

City Bank Personal  Loan Min. Time Period Max. Time Period
  12 months  60 months

सिटी बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | City Bank Personal Loan Eligibility Criterion

City Bank से पर्सनल लोन लेने के लिए कुछ पात्रता शर्तें आपको पूर्ण करनी होगी। आइए जानते हैं उन पात्रता शर्तों को विस्तार से ::

1. आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

2. आवेदक को नौकरीपेशा या गैर नौकरीपेशा पेशेवर या स्वनियोजित होना चाहिए। 

3. सिटी बैंक के वर्तमान ग्राहक, जिनके पास होम लोन, सुविधा सैलरी खाता हो या फिर अन्य बैंकिंग कॉन्टैक्ट हो।

सिटी बैंक पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज | City Bank Personal Loan Documents Required

City Bank अपने कस्टमर्स को कम से कम दस्तावेजों के साथ पर्सनल लोन ऑफर करता है। KYC दस्तावेजों के साथ आप आसानी से सिटी बैंक पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। सिटी बैंक पर्सनेल लोन देते समय निवास का प्रमाण (Address Proof) और आय का प्रमाण (Income Proof) की मांग नहीं करता। 

1. पहचान प्रमाण पत्र (Identity Proof) – पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर आप आधार कार्ड (Aadhar Card), पैन कार्ड (Pan Card), मतदाता पहचान पत्र (Voter ID), ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट प्रस्तुत कर सकते हैं

2. निवास का प्रमाण (Address Proof) – सिटी बैंक के सुविधा कस्टमर को पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय निवास का प्रमाण आवश्यक नहीं है। 

3. आय का प्रमाण (Income Proof) – सिटी बैंक के सुविधा कस्टमर को पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय आय का प्रमाण आवश्यक नहीं है।

सिटी बैंक पर्सनल लोन पर प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्ज | City Bank Processing Fees And Other Charges

City Bank से पर्सनल लोन लेते समय आपको प्रोसेसिंग फीस सहित अन्य शुल्क का भी भुगतान करना होगा। जिनकी विस्तृत जानकारी इस प्रकार है।

प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) – City Bank Personal Loan पर 2% की दर से प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करना होगा। लोन राशि जारी करते समय प्रोसेसिंग फीस लोन राशि से काट ली जाएगी।

लोन बुकिंग फीस (Loan Booking Fees) : सिटी बैंक से पर्सनल लोन अप्रूव हो जाने के बाद आपको लोन बुकिंग फीस देनी होगी, जो सैंक्शन लोन राशि की 3% तक होगी। लोन बुकिंग फीस लोन जारी करने के पूर्व लोन राशि में से काट लो जायेगी।

विलंब शुल्क (Late Payment Fees) – लोन जारी होने के आगामी माह की पहली तारीख लोन की EMI भुगतान की तारीख होती है। सिटी बैंक लोन की ईएमआई का विलंब से भुगतान करने पर कोई विलंब शुल्क चार्ज नहीं करता। लेकिन पेमेंट इंस्टेक्शन प्रति माह 1 तारीख को जारी किए जाते हैं। 

स्टैंप ड्यूटी (Stamp Duty) – स्टैंप ड्यूटी सिटी बैंक द्वारा जारी पर्सनल लोन राशि पर सरकार द्वारा नियत दर से ही लगाई जाएगी।

पूर्व भुगतान शुल्क (Pre-Payment Charges) – सिटी बैंक से लिए गए पर्सनल लोन का प्री पेमेंट दो तरीके से किया जा सकता है : Full Pre-Payment और Part Pre-Payment. 

पूर्ण पूर्व भुगतान शुल्क (Full Pre-Payment Charge) – लोन बुकिंग डेट के 12 माह बाद यानी 12 EMI का भुगतान करने के बाद ही फुल प्री पेमेंट के लिए अप्लाई किया जा सकता है। Full Pre-Payment में शेष लोन का पूरा भुगतान करना होता है, जिस पर 4% प्री पेमेंट चार्ज देना होगा। 

आंशिक पूर्व भुगतान शुल्क (Part Pre-Payment Charge) – पेट प्री पेमेंट में आप शेष लोन राशि में से कुछ राशि का भुगतान कर सकते हैं। पार्ट प्री पेमेंट की सुविधा आपको तभी मिलेगी, जब आप लोन बुकिंग डेट के 12 माह की ईएमआई दे चुके हों अर्थात् लोन बुकिंग डेट के 12 माह के बाद ही आप पार्ट पेमेंट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। दूसरी शर्त यह है कि आप पार्ट प्री पेमेंट में 2 माह की EMI के बराबर पेमेंट कर रहे हों। पार्ट पेमेंट करने के बाद शेष राशि पर पूर्ववत मासिक किश्त का भुगतान करना होगा। पार्ट प्री पेमेंट की दर लोन राशि की 4% होगी।

जीएसटी (GST) – लिए गए पर्सनल लोन पर लगाए प्रत्येक शुल्क पर सरकारी दर से जीएसटी का भुगतान करना होगा। वर्तमान में ये दर 18% है।

सिटी बैंक पर्सनल लोन  के लिए कैसे आवेदन करें? | How To Apply For City Bank Personal Loan 

City Bank Personal Loan की आवेदन प्रक्रिया काफी आसान है। 

  • City Bank Suvidha/Branch/Mortgage Customer जो सिटीबैंक ऑनलाइन बैंकिंग में रजिस्टर्ड हैं, वे बड़ी आसानी से ऑनलाइन/नेटबैंकिंग अकाउंट में लॉगिन कर पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। 
  • City Bank Suvidha/Branch/Mortgage Customer जो सिटी बैंक ऑनलाइन बैंकिंग में रजिस्टेड नहीं हैं, वे रजिस्ट्रेशन करवाकर ऑनलाइन पर्सनल लोन आवेदन कर सकते हैं। Apply https://www.citibank.co.in/
  • नए कस्टमर सिटी बैंक में कॉल करके लोन आवेदन के संबंध में बैंक प्रतिनिधि से सहायता प्राप्त कर सकते हैं। https://www.online.citibank.co.in/loans/personal-loan/apply

City Bank Personal Loan Apply Online 

डिजिटल या ऑनलाइन मॉड से बड़ी ही आसानी से सिटी बैंक पर्सनल लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किसी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होती। ऑनलाइन माध्यम से आपका वेरिफिकेशन होने के 4 घंटे बाद आपको जानकारी दे दी जाती है कि आप पर्सनल लोन के लिए पात्र हैं या नहीं और पात्र पाए जाने पर 48 घंटों के भीतर लोन स्वीकृत कर दिया जाता है। 

1. सिटी बैंक की वेबसाइट पर जाकर पर्सनल लोन टैब पर Online Apply पर क्लिक करें : www.online.citibank.co.in/loans/personal-loan/apply

2. आपसे पूछा जायेगा कि आप सिटी बैंक के कस्टमर हैं या नहीं? Yes क्लिक करने पर City Bank Personal Loan Application Form खुल जायेगा। 

3. वहां आपको सारी जानकारी भरनी होगी। आपसे नाम, मोबाइल, पैन नंबर, शहर आदि की जानकारी ली जाएगी। 

4. सिटी बैंक में आपका सैलरी अकाउंट है या नहीं, ये भी जानकारी आपको देनी होगी। आपकी मासिक आय/वेतन कितना है, इसकी जानकारी भी फॉर्म में भरनी होगी। वेतनभोगी बैंक में जमा होने वाली वेतन की रकम और स्व नियोजित गत वर्ष के इनकम टैक्स रिटर्न के आधार पर जानकारी भरेंगे।

4. समस्त जानकारी भरने के बाद आवेदन पत्र सबमिट कर दें।

5. बैंक आपके द्वारा दी गई जानकारी का सत्यापन करेगा और 4 घंटे के भीतर आपकी पात्रता की जानकारी दे देगा।

6. पात्र पाए जाने पर 48 घंटे के भीतर सिटी बैंक द्वारा पर्सनल लोन अप्रूव कर दिया जायेगा।

Friends, यदि “City Bank Personal Loan Details In Hindi”  उपयोगी लगी हो, तो इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें.  नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.

अन्य लेख :

नवी ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

पेटीएम से पर्सनल लोन कैसे लें?

एचडीएफ़सी बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

 

Leave a Comment