Personal Loan Details In Hindi Private Bank Personal Loan In Hindi

धनलक्ष्मी बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें? | Dhanlaxmi Bank Personal Loan In Hindi | Dhanlaxmi Bank Personal Loan Kaise Le?

इस लेख में हम धनलक्ष्मी बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें? (Dhanlaxmi Bank Personal Loan Details In Hindi) Dhanlaxmi Bank Personal Loan Kaise le : Loan amount, Interest Rate, Tenure, Eligibility Criterion, Documents, Apply Online, Customer Care Number etc) की जानकारी दे रहे हैं.

Dhanlaxmi Bank Personal Loan Kaise Le 

धनलक्ष्मी बैंक (Dhanlaxmi Bank) भारत का एक निजी क्षेत्र का बैंक है, जिसका मुख्यालय त्रिशूर केरल में है। वर्तमान में इस बैंक की विभिन्न राज्यों में 253 शाखाएं कार्यरत है। 

बैंकिंग तथा फाइनेंस सर्विस के साथ ही धनलक्ष्मी बैंक विभिन्न लोन सुविधाएं भी प्रदान करती है, जैसे पर्सनल लोन,गोल्ड लोन, बिजनेस लोन, होम लोन, कार लोन आदि।

इस लेख में Dhanlaxmi Bank Personal Loan Ki Jankari दी जा रही है। पर्सनल लोन कितना मिलता है, ब्याज दर क्या है, लोन भुगतान की अवधि क्या है? लोन के लिए पात्रता शर्तें क्या है? लोन के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे? लोन लेने की प्रक्रिया क्या है? सारे प्रश्नों के उत्तर इस पोस्ट में विस्तारपूर्वक दिए जा रहे हैं।

Dhanlaxmi Bank Personal Loan Kaise Le 

Table of Contents

धनलक्ष्मी बैंक पर्सनल लोन क्या है? | Dhanlaxmi Bank Personal Loan Kya Hai 

Dhanlaxmi Bank Personal Loan एक अन सिक्योर्ड लोन है, जो व्यक्तिगत और आकस्मिक जरूरतों के लिए बिना किसी सिक्योरिटी और गारंटी के प्रदान किया जाता है। विवाह खर्च, चिकिसा खर्च, उच्च शिक्षा खर्च, यात्रा खर्च, गृह नवीनीकरण व अन्य कई खर्च इसमें कवर किए जाते हैं। इन जरूरतों के लिए धनलक्ष्मी बैंक ₹15 लाख तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है। 

धनलक्ष्मी बैंक पर्सनल लोन की विशेषतायें और फायदें | Dhanlaxmi Bank Personal Loan Features And Benefits In Hindi 

Dhanlaxmi Bank Personal Loan की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :

1. ₹15 लाख तक का लोन 

धनलक्ष्मी बैंक वेतनभोगियों और स्व नियोजियो व्यवसाई तथा प्रोफेशनल के लिए ₹15 लाख तक का पर्सनल लोन जारी करता है, जिसमें व्यक्तिगत जरूरतों जैसे चिकित्सा खर्च, शिक्षा खर्च, विवाह खर्च, गृह नवीनीकरण, यात्रा आदि के लिए पर्सनल लोन लिया जा सकता है। 

2. फेल्सिबल भुगतान अवधि

Dhanlaxmi Bank Personal Loan के भुगतान की अवधि फ्लेक्सिबल है। आपको 12 माह से 5 साल का समय लोन भुगतान के लिए प्राप्त होता है। अपना मासिक बजट और क्षमता के अनुसार आप ज्यादा ईएमआई छोटी अवधि के लिए या कम ईएमआई लंबी अवधि के लिए अवधि चुन सकते हैं। 

3. आकर्षक ब्याज दर

आकर्षक ब्याज दर पर धनलक्ष्मी बैंक पर्सनल लोन जारी करता है। ब्याज दर 12.70% वार्षिक से प्रारंभ है। अच्छा क्रेडिट स्कोर और जॉब प्रोफाइल होने पर कम ब्याज दर पर अधिकतम लोन प्राप्त किया जा सकता है।

4. कॉलेटरल फ्री लोन

Dhanlaxni Bank Personal Loan अनसिक्योर्ड लोन होने की वजह से कॉलेटरल फ्री लोन है। आपको लोन ले लिए आवेदन करते समय किसी प्रकार की सिक्योरिटी राशि जमा नहीं करनी होगी, न ही कोई संपत्ति या वस्तु गिरवी रखनी होगी।

पढ़ें : एसबीआई से 50000 का लोन कैसे लें?

धनलक्ष्मी बैंक से कितना पर्सनल लोन मिलता है? | Dhanlaxmi Bank Personal Loan Amount

धनलक्ष्मी बैंक व्यक्तिगत जरूरतों के लिए नौकरीपेशा और गैर नौकरीपेशा स्वनियोजित प्रोफेशनल को पर्सनल लोन प्रदान करता हैं। नौकरी पेशा को दिया जाने वाला पर्सनल लोन ₹1,00,000 से ₹15,00,000 तक और गैर नौकरीपेशा को दिया जाने वाला लोन ₹3,00,000 से ₹15,00,000 तक है यदि ग्राहक का रिस्क प्रोफाइल कम है, क्रेडिट हिस्ट्री और स्कोर अच्छा है, नियमित आय है और भुगतान क्षमता अच्छी है, तो न्यूनतम दर पर अधिक से अधिक लोन प्राप्त करने की संभावना रहती है। 

धनलक्ष्मी बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है? | Dhanlaxmi Bank Personal Loan Interest Rate 

Dhanlaxmi Bank Personal Loan की ब्याज दर 12.70% वार्षिक से प्रारंभ होती है और अधिकतम 15.90% वार्षिक तक रहती है। ब्याज दर को कस्टमर की प्रोफाइल, लोन राशि, भुगतान अवधि, क्रेडिट स्कोर और हिस्ट्री जैसे कारक प्रभावित करते हैं। अच्छी जॉब प्रोफाइल और क्रेडिट हिस्ट्री होने पर न्यूनतम ब्याज दर में अधिकतम लोन प्राप्त हो सकता है।

धनलक्ष्मी बैंक से कितने समय के लिए मिलता है? | Dhanlaxmi Bank Personal Loan Tenure In Hindi 

Dhanlaxmi Bank Personal Loan ki भुगतान अवधि 12 माह से लेकर 5 वर्ष है। इस कलावधि में मासिक ईएमआई द्वारा लोन का भुगतान किया जाना होता हैं। ईएमआई की राशि आप अपने मासिक अपने बजट और क्षमता के अनुसार तय कर सकते हैं। लंबी अवधि के लिए कम राशि की मासिक किश्त और छोटी अवधि के लिए बड़ी राशि की मासिक किश्त चुकानी होगी। लोन का भुगतान समय पर करना आवश्यक है, ताकि अच्छा क्रेडिट स्कोर बना रह सके। यह आपके भविष्य में लोन प्राप्त करने की संभावना बेहतर करता हैं। भुगतान के लिए DD (Demand Draft), NACH (National Automated Clearing House) , ECS (Electronic Clearance Services) के विकल्प उपलब्ध हैं।

पढ़ें : 200000 का लोन कैसे लें?

धनलक्ष्मी बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | Dhanlaxmi Bank Personal Loan Eligibility Criteria In Hindi 

Dhanlaxmi Bank Personal Loan प्राप्त करने के लिए निर्धारित पात्रता शर्तें पूर्ण करना आवश्यक हैं। पात्रता शर्तें पूर्ण करने के बाद ही आपसे दस्तावेज मांगे जाएंगे और आगे की कार्यवाही की जाए। धनलक्ष्मी बैंक व्यक्तिगत ऋण की पात्रता शर्तें कई कारकों पर निर्भर है। सामान्यतः लोन लेने की आपकी योग्यता निम्न कारकों द्वारा निर्धारित की जाती है :

1. आवेदक भारत का नागरिक हो।

2. आवेदक की आयु 23 वर्ष से अधिक हो।

3. आवेदक केंद्र या राज्य सरकार के विभाग या लाभ कमाने वाली संस्थान या किसी प्रतिष्ठित कंपनी का स्थाई कर्मचारी हो; या फिर आवेदक स्व नियोजित व्यवसाई (पार्टनरशिप फर्म, प्रोपराइटरशिप फर्म, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी) या पेशेवर हो।

4. नौकरीपेशा काम से कम 3 वर्षों से नौकरी में हों।

5. स्व नियोजित व्यवसाई को 5 वर्ष का व्यवसायिक अनुभव हो और उसका वर्तमान व्यवसाय विगत 5 वर्ष से चल रहा हो।

6. पेशेवर व्यक्ति को 3 वर्ष का कार्यानुभव हो।

7. नौकरी पेशा की न्यूनतम आय ₹35,000 होनी चाहिए।

8. गैर नौकरी पेशा की न्यूनतम आय ₹1.8 लाख होनी चाहिए।

पढ़ें : खराब क्रेडिट स्कोर क्या है?

धनलक्ष्मी बैंक पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज | Dhanlaxmi Bank Personal Loan Required Documents In Hindi 

Dhanlaxmi Bank Finance Personal Loan लेने के लिए निर्धारित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे, उसकी जांच उपरांत ही पर्सनल लोन जारी किया जायेगा। दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है :

सामान्य दस्तावेज

1. लोन आवेदन (Loan Application) : सही रीति से भरा लोन आवेदन प्रस्तुत करना होगा।

2. फोटोग्राफ (Photograph) : लोन आवेदनकर्ता को नवीनतम फोटोग्राफ प्रस्तुत करने होंगे।

3. पहचान का प्रमाण (Identity Proof) : मतदाता पहचान पत्र (Voter ID), ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम / रक्षा / सरकार / प्रतिष्ठित मल्टीनेशनल कंपनियों / पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा जारी कर्मचारी आईडी, बैंक पास बुक, ICAI/ICSI/ICWAI/ICFA जैसे पेशेवर निकायों द्वारा जारी प्रैक्टिस सर्टिफिकेट में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा।

4. पते का प्रमाण (Address Proof) : पते के प्रमाण के तौर पर आधार कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, को – ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी की रसीद, किरायनामा, यूटिलिटी बिल्स ( बिजली, पानी, गैस, टेलीफोन आदि के बिल), बैंक पासबुक या लेटेस्ट बैंक स्टेटमेंट, बीमाकर्ता द्वारा जीवन बीमा प्रीमियम रसीद प्रस्तुत किए जा सकते हैं।

नौकरीपेशा के लिए दस्तावेज

1. लेटेस्ट सैलरी स्लिप और पिछले 6 माह का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट

2. जिस कंपनी में कार्यरत हो, वहां से जारी फॉर्म 16, अपॉइंटमेंट लेटर, एचआर ऑथराइज़्ड सिग्नेचरी से लैटर

3. पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंकर का वेरिफिकेशन, सरकारी कर्मचारियों के लिए आईडी कार्ड, फोटो और हस्ताक्षर के साथ आवास के रजिस्टर्ड सेल एग्रीमेंट की कॉपी

नौकरी पेशा नॉन प्रोफेशनल के लिए दस्तावेज

1. विगत 1 वर्ष का बैंक स्टेटमेंट

2. पिछले 2 वर्षों का आयकर रिटर्न, आयकर गणना, लाभ हानि खाते का विवरण, बैलेंस शीट

3. प्रोपराइटरशिप के प्रमाण में इनकॉर्पोरेशन सर्टिफिकेट

4. पेशेवरों के लिए क्वालिफिकेशन और प्रोफेशनल सर्टिफिकेट

नौकरी पेशा प्रोफेशनल के लिए दस्तावेज

1. जीएसटी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, गुमास्ता सर्टिफिकेट, उद्योग विभाग का पंजीयन प्रमाण पत्र, आयातक-निर्यातक कोड सर्टिफिकेट, व्यवसाय/कंपनी का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट (पता दर्ज हो), पार्टनरशिप फर्म के लिए पार्टनरशिप एग्रीमेंट, कंपनियों के लिए इनकॉर्पोरेशन सर्टिफिकेट के साथ MOA / AOA

2. कंपनी या फर्म का लीव एंड लाइसेंस एग्रीमेंट,टेलीफोन बिल, बिजली बिल, पैन इंफॉर्मेशन लेटर, इनकम टैक्स असेसमेंट ऑर्डर, कंपनी या फर्म का अप्रूव्ड इनकम टैक्स रिटर्न और कंपनी या फर्म का लेटेस्ट बैंक अकाउंट स्टटेमेंट 

3. ईसीएस मैनडेट, प्रारंभिक भुगतान चेक की क्लीयरेंस, बैंकर का वेरिफिकेशन, बैंक अकाउंट खोलते समय कंपनी/ फर्म द्वारा जमा किए गए दस्तावेज

धनलक्ष्मी बैंक पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क | Dhanlaxmi Bank Personal Loan Processing Fees & Other Charges In Hindi 

धनलक्ष्मी बैंक द्वारा पर्सनल लोन के लिए ली जाने वाली मामूली प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्कों की जानकारी इस प्रकार है :

प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) : प्रोसेसिंग फीस के तौर पर लोन राशि का 2.5% (न्यूनतम ₹1250) देना होगा। जिसमें जीएसटी पृथक से चार्ज की जायेगी।

विलंब शुल्क (Late Payment Charge) : विलंब से ईएमआई भुगतान पर लोन राशि का 36% वार्षिक की दर से विलंब शुल्क का भुगतान करना होगा।

प्रीपेमेंट फीस (प्री Payment Fees) : लोन का पूर्व भुगतान करने पर बकाया लोन राशि का 2% प्री पेमेंट शुल्क के तौर पर भुगतान करना होगा।

लोन कैंसिलेशन शुल्क (Loan Cancellation Charge) : लोन कैंसल करवाने पर लोन कैंसिलेशन शुल्क के तौर पर ₹1000 + टैक्स देना होगा।

फोर क्लोजर शुल्क (Fore Closure Charge) : फॉरक्लोजर शुल्क के तौर पर ₹200 + टैक्स देना होगा।

कस्टमर क्रेडिट इंफॉर्मेशन रिपोर्ट चार्ज (Customer Credit Information Charge) : कस्टमर क्रेडिट इंफॉर्मेशन रिपोर्ट नौकरीपेशा के लिए ₹200, गैर नौकरी पेशा इंडिविजुअल के लिए ₹200 और गैर नौकरी पेशा नॉन इंडिविजुअल के लिए ₹700 है।

जीएसटी (GST) : शासन द्वारा निर्धारित दर पर जीएसटी देय होगा।

धनलक्ष्मी बैंक पर्सनल लोन के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन करें? | Dhanlaxmi Bank Personal Loan Apply Online 

Dhanlaxmi Bank Personal Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्न चरणों को फॉलो करें : 

ऑफलाइन आवेदन (Dhanlaxmi Bank Apply Offline)

1. धनलक्ष्मी बैंक की निकटतम शाखा में जाएं। वहां बैंक प्रतिनिधि से मिलकर पूरी जानकारी प्राप्त करें।

2. आवेदन पत्र प्रात कर सारी जानकारी सही सही भरें और हस्ताक्षर करें तथा दस्तावेज संलग्न कर आवेदन पत्र जमा कर दें।

3. आगे की जानकारी बैंक प्रतिनिधि प्रदान करेंगे।

ऑनलाइन आवेदन (Dhanlaxmi Bank Apply Online)

1. धनलक्ष्मी बैंक की वेबसाइट पर विजिट करें और पर्सनल लोन सेक्शन में जाकर Apply Now पर क्लिक करें। एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा।

2. एप्लीकेशन फॉर्म में नाम, मोबाइल नंबर, पता, राज्य, प्रोफेशन, ब्रांच, लोन राशि की जानकारी भरें और फॉर्म जमा कर दें।

3. बैंक के प्रतिनिधि आपसे संपर्क कर आगामी प्रक्रिया में आपकी सहायता करेंगे।

धनलक्ष्मी बैंक कस्टमर केयर नंबर | Dhanlaxmi Bank Customer Care Number

किसी भी प्रकार की सहायता या जानकारी के लिए धनलक्ष्मी बैंक के कस्टमर केयर से निम्न तरीकों से संपर्क किया जा सकता है :

कस्टमर केयर नंबर (Customer Care Number)

048-7661-3000

ईमेल (Email)

[email protected]

ऑफिस का पता (Office Address)

मुंबई ऑफिस

थिरुमलाई हाउस, ग्राउंड फ्लोर,सायन हिल फोर्ट के पास, रोड नं.29,

सायन (पूर्व), मुंबई – 400022

चेन्नई ऑफिस

104 & 107, ओम शक्ति टावर, Anna Salai

चेन्नई – 600 002

बैंगलोर ऑफिस

नं. 58/A, विष्णुप्रिया Arcade,18वां मेन, 6th ब्लॉक,

कोरमंगला, बेंगलुरू – 560 095

FAQ (Frequently Asked Questions)

धनलक्ष्मी बैंक पर्सनल लोन के लिए कौन अप्लाई कर सकता है?

धनलक्ष्मी बैंक पर्सनल लोन के लिए नौकरी पेशा, स्व नियोजित व्यवसाई या पेशेवर अप्लाई कर सकते हैं। वे केंद्र या राज्य सरकार के विभाग या लाभ कमाने वाली संस्थान या किसी प्रतिष्ठित कंपनी का स्थाई कर्मचारी हो; या फिर आवेदक स्व नियोजित व्यवसाई (पार्टनरशिप फर्म, प्रोपराइटरशिप फर्म, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी) या पेशेवर होने चाहिए।

धनलक्ष्मी बैंक पर्सनल लोन कितना मिलता है?

धनलक्ष्मी बैंक पर्सनल लोन ₹1 लाख से ₹15 लाख तक मिलता है।

धनलक्ष्मी बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर कितनी है?

धनलक्ष्मी बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर 12.70% से 15.90% वार्षिक के मध्य है।

धनलक्ष्मी बैंक पर्सनल लोन की भुगतान अवधि कितनी है?

धनलक्ष्मी बैंक पर्सनल लोन की भुगतान अवधि 5 साल के मध्य है।

धनलक्ष्मी बैंक पर्सनल लोन की क्या फोर क्लोज किया जा सकता है?

हां! धनलक्ष्मी बैंक पर्सनल लोन को फोर क्लोज किया जा सकता हैं। इसके लिए फोर क्लोजर फीस पर ₹200 + जीएसटी का भुगतान करना होगा।

क्या धनलक्ष्मी बैंक पर्सनल लोन में कोई सिक्युरिटी राशि जमा करनी होगी?

नहीं! धनलक्ष्मी बैंक पर्सनल लोन एक अन सिक्योर्ड लोन है। इसमें किसी प्रकार की सिक्योरिटी जमा करने की आवश्यकता नहीं है।

Note : इस लेख का उद्देश्य जानकारी प्रदान करना गई। किसी बैंक या वित्तीय संस्था की लोन स्कीम की प्रमोट करना नहीं। जो जानकारी प्रदान की गई है, वह इंटरनेट पर उपलब्ध स्रोतों से ली गई है। कोई भी लोन लेने के पूर्व अपने स्तर पर बैंक या वित्तीय संस्था से जानकारी लें, चर्चा करें और निर्णय लें। लोन लेना आपका निर्णय है, जिसमें हमारी की जवाबदेही नहीं है। धन्यवाद!

आशा है आपको Dhanlaxmi Bank Personal Loan Details In Hindi उपयोगी लगी होगी। कृपया इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें। नई Post के लिए कृपया Subscribe करें। धन्यवाद!

हीरो फिनकॉर्प से पर्सनल लोन कैसे लें?

श्रीराम फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें?

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

आदित्य बिड़ला फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें?

Leave a Comment