Personal Loan Details In Hindi

ग्रो एप से पर्सनल लोन कैसे लें? | Groww App Personal Loan Kaise Le?

Groww App Personal Loan In Hindi, Groww App Personal Loan Kaise Le Interest Rate, Eligibility Criteria, Documents In Hindi 

Groww App Personal Loan Kaise Le

Groww App Personal Loan Kaise Le

ग्रो एप क्या है? | About Groww Loan App In Hindi 

Groww एक ऑनलाइन निवेश प्लेटफ़ॉर्म है, जो लोगों को ऑप्शन ट्रेफिंग, स्टॉक्स, म्यूचुअल फंड्स, ETF, IPO, I&O आदि में निवेश की सुविधा प्रदान करता है। यह एप मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है और उपयोगकर्ताओं को बाजार अपडेट्स, निवेश सुझाव, और पोर्टफोलियो की ट्रैकिंग की सुविधा प्रदान करता है। इसका उद्देश्य निवेश को सरल और सुरक्षित बनाना है, ताकि लोग अपनी वित्तीय लक्ष्यों की प्राप्ति में सफल हो सकें।

इन्वेस्टमेंट के साथ ही यह UPI Payment Platform सुविधा भी प्रदान है, जहां से कस्टमर्स सुरक्षित मनी ट्रांसफर कर सकते हैं। 

वर्तमान में Groww App द्वारा लोन सर्विस भी प्रारंभ की है, जिसकी जानकारी इस पोस्ट में दी जा रही है।

ग्रो एप कैसे डाउनलोड करें? | Groww App Download

Groww Personal Loan App को गूगल प्लेस्टोर (google playstore) से डाउनलोड किया जा सकता है। निम्न चरणों को फॉलो कर Groww Loan App Download करें :

1. सबसे पहले अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर ओपन करें

2. Google Play Store के सर्च बॉक्स में Groww App टाइप करें। Groww App search result में दिखने लगेगा।

3. Install पर क्लिक कर धनी ऐप इंस्टॉल कर लें।

उपरोक्त चरणों के द्वारा Groww App install किया जा सकता है।

ग्रो एप पर्सनल लोन क्या है? | What Is Groww App Personal Loan In Hindi 

Groww App Personal Loan एक pre approved loan है, जो कंपनी द्वारा चुनिंदा कस्टमर्स को ऑफर किया जाता है। वे कस्टमर्स जो pre approved loan के लिए पात्र होते हैं, वे अपनी विभिन्न आवश्यकताओं के लिए इस लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे वेडिंग, शॉपिंग, मेडिकल बिल, टूर खर्च, स्कूल कॉलेज फीस, अन्य लोन की किश्त भुगतान आदि। 

Groww App Personal Loan Details In Hindi 

लोन का प्रकार प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन 
ब्याज दर 12% – 16.5% PA 
पुनर्भुगतान अवधि 12 माह – 60 माह
आयु  21 वर्ष से अधिक
दस्तावेज पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक स्टेटमेंट
वेबसाइट  https://groww.in/

ग्रो एप से पर्सनल लोन कितना मिलता है? | Groww App Personal Loan Amount

ग्रो एप से मिलने वाला लोन प्री अप्रूव्ड लोन (pre approved loan) है, जो उन चुनिंदा कस्टमर्स को प्रदान किया जाता है, जो पात्रता शर्तों को पूरी करते हैं। चुने गए कस्टमर्स को groww app loan offer देता है। ये लोन ऑफर कितना होगा, ये कंपनी पर निर्भर है, जो अपने नियमों के हिसाब से अपने कस्टमर्स को लोन ऑफर देती है।

पढ़ें : Dhani App से लोन कैसे लें?

ग्रो एप पर्सनल लोन की ब्याज दर कितनी है? | Groww App Personal Loan Interest Rate In Hindi 

Groww App Interest Rate 12% वार्षिक से प्रारंभ है और अधिकतम 16.5% वार्षिक तक होती है। आपको कितनी ब्याज दर पर लोन मिलेगा, ये लोन आवेदन के समय आपको विभिन्न कारकों पर विचार कर बताया जाएगा। 

ग्रो एप पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है? | Groww App Personal Loan Repayment Tenure In Hindi 

Groww App Personal Loan 12 माह से लेकर 60 माह तक की अवधि के लिए लिया जा सकता है। इस प्रकार आपको 5 साल की लंबी पुनर्भुगतान अवधि के लिए लोन मिल जाता है। इस अवधि में आपको EMI द्वारा लोन और ब्याज का भुगतान करना पड़ता है।

ग्रो एप से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता/पात्रता शर्तें | Groww App Personal Loan Eligibility Criteria In Hindi 

Groww Loan App Personal Loan लेने के कंपनी द्वारा पात्रता शर्तें निर्धारित की गई हैं, जिनकी जानकारी नीचे दी जा रही हैं:

1. आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।

2. आवेदक की आयु से 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

3. आवेदक के पास groww app का demat account होना चाहिए और उसमें 4- 5 ट्रेडिंग होनी चाहिए।

4. आवेदक groww app में रजिस्टर्ड होना चाहिए।

5. आवेदक के पास स्वयं का बैंक खाता होना चाहिए।

6. आवेदक का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

7. आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।

पढ़ें : Stashfin App से लोन कैसे लें?

ग्रो एप से पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज | Groww App Personal Loan In Hindi Documents Required

Personal Loan From Groww Loan App के लिए निम्न दस्तावेजों की जरूरत होगी :

1. आवेदन पत्र : सही रीति से भरा गया और हस्ताक्षरित आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा।

2. आधार कार्ड : आधार कार्ड पहचान और पते के प्रमाण के लिए आवश्यक है।

3. पैन कार्ड : पहचान प्रमाणित करने के लिए पैन कार्ड प्रस्तुत करना आवश्यक है। 

4. बैंक स्टेटमेंट : पिछले 6 माह का बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत करना होगा।

5. क्रेडिट स्कोर : क्रेडिट स्कोर की जानकारी भी लोन के लिए आवश्यक है।

ग्रो एप से पर्सनल लोन कैसे लें? | Groww App Personal Loan Kaise Le?

ग्रो एप से पर्सनल लोन लेने के लिए निम्न चरणों का पालन कर आवेदन करें :

1. सबसे पहले google play store से Groww Loan app download करें।

2. अपने ईमेल आईडी के जरिए साइन अप कर अकाउंट बना लें।

3. Sign Up करने के बाद सिक्योरिटी पिन एंटर कर लॉगिन कर लें।

4. Groww App Ka Home Page open हो जायेगा वहां More Tab पर क्लिक करें।

5. नए पेज पर आपको दो ऑप्शन Loan और Fixed Deposite दिखाई देंगे। लोन लेने के लिए Loan Option चुनें।

6. आपका cibil score check करने के बाद आपको प्री अप्रूव्ड लिमिट ऑफर की जायेगी। 

7. लोन के लिए अप्लाई करने के लिए Get Started Tab पर क्लिक करें और ओपन फॉर्म में अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे नाम, पता, जन्म तिथि, पैन कार्ड आदि भरें और कन्फर्म पर क्लिक कर दें।

8. अब आप Loan EMI पर क्लिक कर लोन अवधि का चुनाव करें और डाली गई सभी डिटेल्स का रिव्यू कर next पर क्लिक करें।

9. जिस बैंक खाते में लोन राशि चाहते हैं, उसकी जानकारी डालें और बैंक अकाउंट Setup Auto Pay पर क्लिक कर continue करें।

10. अपने बैंक खाते को लोन से कनेक्ट करने के लाइट डेबिट कार्ड या नेटबैंकिंग चुनें।

11. अपने नेट बैंकिंग खाते में लॉगिन करें। अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी से सत्यापन करें।

12. Terns & Condition को स्वीकार करने के बाद आपका बैंक अकाउंट ऑटो सेटअप हो जायेगा।

13. लोन राशि प्राप्त करने के लिए Withdrawal Now ऑप्शन पर क्लिक करें। 2 से 3 घंटे में लोन राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जायेगी।

ग्रो एप की विशेषताएं और फायदे क्या हैं? | Groww App Personal Loan Features And Benefits In Hindi

Groww App पर्सनल लोन की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :

1. प्री अप्रूव्ड लोन 

Groww App के द्वारा अपने चुनिंदा कस्टमर्स को प्री अप्रूव्ड लोन ऑफर किया जाता है। यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है और आप कंपनी की पात्रता शर्तों को पूरी करते हैं, तो आसानी से लोन ऑफर प्राप्त कर सकते हैं।

3. फ्लेक्सिबल पुनर्भुगतान अवधि 

Groww App Personal Loan के भुगतान के लिए फ्लेसिबल भुगतान अवधि प्राप्त होती है। आप 12 माह से 60 माह के मध्य लोन चुका सकते हैं। 

5. डिजिटल आवेदन

groww App से पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया मोबाइल फोन के ज़रिये घर पर ही आसानी से पूरी की जा सकती है। आप मोबाइल पर ऐप डाउनलोड कर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

4. कोई कॉलेटरल नहीं

Personal Loan From Groww App एक अनसिक्योर्ड लोन है, जिसके लिए सिक्योरिटी अमाउंट और कॉलेटरल के रूप में किसी संपत्ति या सामान को बंधक रखने की जरूरत नहीं पड़ती।

Friends, यदि Personal Loan Groww App Details In Hindi उपयोगी लगी हो, तो इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें.  नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.

Credy App से पर्सनल लोन कैसे लें?

Fibe App से पर्सनल लोन कैसे लें?

IndiaLends App से पर्सनल लोन कैसे लें?

LoanTap App से पर्सनल लोन कैसे लें?

Leave a Comment