Personal Loan Details In Hindi

2023 में अपवर्ड्स ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? | Upwards App Personal Loan In Hindi 

Upwards Personal Loan In Hindi, Upwards Personal Loan Kaise Le? Upwards App Loan, Upwards Loan Application 

अपवर्ड्स ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? (Upwards App Personal Loan Details In Hindi) | Upwards Loan App Se Personal Loan Kaise le : Review, Download, Features, Loan Amount, Interest Rate, Eligibility, Documents, Upwards Personal Loan Instant Apply Online, Customer Care – समस्त जानकारी विस्तार से इस लेख में प्रदान की जा रही है।

Upwards Personal Loan In Hindi 

अपवर्ड्स ऐप क्या है? | About Upwards App In Hindi 

Table of Contents

Upwards App एक Digital Money Lending Platform है, जो Upwards Capital Pvt Ltd के द्वारा वर्ष 2017 को प्रारंभ किया गया। Upwards Loan App ₹5 lakh तक का पर्सनल लोन वेतनभोगियों या नौकरीपेशा व्यक्तियों को उनकी आकस्मिक और व्यक्तिगत आवश्यकता की पूर्ति के लिए ऑफर करता है। उसका उद्देश्य है कस्टमर्स की अचानक आई आर्थिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए शॉर्ट टर्म पर्सनल लोन उपलब्ध करके मदद करना।

अपवर्ड्स एप के पार्टनर | Upwards Partners 

Upwards App के प्रमुख एनबीएफसी पार्टनर्स ये हैं :

  • Upwards Capital Pvt Ltd
  • Aditya Birla Finance Limited
  • HDB Financial Services Ltd 
  • Vivriti Capital Private Limited
  • InCred Financial Services Limited
  • PayU Finance India Private Limited

अपवर्ड्स पर्सनल लोन क्या है? | What Is Upwards Personal Loan In Hindi 

Upwards App Personal Loan एक unsecured loan है, जो वेतनभोगियों (Salaried Individuals) को प्रदान किया जाता है। प्राइवेट सेक्टर या सरकारी कर्मचारी, पब्लिक अंडरटेकिंग कंपनी के कर्मचारी, इंजीनियरिंग, नर्स या किसी स्टोर का कर्मचारी भी upwards personal loan के लिए apply कर सकता है।

पर्सनल लोन विभिन्न व्यक्तिगत अवश्यकता जैसे शादी, शिक्षा, चिकित्सा, गृह नवीनीकरण, खरीददारी, भ्रमण आदि के खर्चों, टू व्हीलर या कार लोन की ईएमआई भरने आदि के लिए लिया जा सकता है और आसानी से मासिक किश्त द्वारा चुकाया जा सकता है।

Upwards App Personal Loan शॉर्ट टर्म पर्सनल लोन जारी करता है, जिसमें आपको ₹5,00,000 तक का पर्सनल लोन की 36 माह की अवधि के लिए आसानी से डिजिटल तरीके से घर बैठे लिया जा सकता है।

पढ़ें : Nira App से पर्सनल लोन कैसे लें?

अपवर्ड्स पर्सनल के प्रकार | Upwards Personal Loan Types In Hindi 

अपवर्ड्स पर्सनल के प्रकार इस प्रकार हैं:

– घर का निर्माण और सुधार

– परिवार के आयोजन और विवाह

– चिकित्सा खर्च

– यात्रा

– दो-पहिया वाहन खरीदी 

– इलेक्ट्रॉनिक खरीददारी

– ऋण का भुगतान

अपवर्ड्स ऐप कैसे डाउनलोड करें? | Upwards Loan App Download 

Upwards Personal Loan App को गूगल प्लेस्टोर (google playstore) से डाउनलोड किया जा सकता है। निम्न चरणों को फॉलो करें :

1. सबसे पहले अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर ओपन करें

2. Google Play Store के सर्च बॉक्स में Upwards Loan App टाइप करें। Upwards App search result में दिखने लगेगा।

3. Install पर क्लिक कर फाइब ऐप इंस्टॉल कर लें।

उपरोक्त चरणों के द्वारा Upwards Loan App install किया जा सकता है।

अपवर्ड्स ऐप पर्सनल लोन की विशेषतायें और फ़ायदे | Upwards App Personal Loan Features & Benefits In Hindi 

Upwards App पर्सनल लोन की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :

1. ₹5,00,000 तक का पर्सनल लोन

Upwards App ₹5,00,000 तक का पर्सनल लोन ऑफर करता है। इस शॉर्ट टर्म लोन को विभिन्न व्यक्तिगत जरूरतों के लिए लिया जा सकता है, जैसे शादी, चिकित्सा, शिक्षा, गृह नवीनीकरण आदि के खर्च।

2. आकर्षक ब्याज दर

Upwards Loan App Personal Loans आकर्षक ब्याज दर पर उपलब्ध है, जिससे जेब पर अधिक बोझ डाले बिना आसानी से चुकाया जा सकता है। बस आपकी जॉब प्रोफाइल, आय और क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।

4. डिजिटल आवेदन

Upawards App Personal Loans की आवेदन प्रक्रिया पूर्णतः डिजिटल है, जिसे स्मार्ट फोन के ज़रिये घर बैठे पूरा किया जा सकता हैा इस प्रकार आवेदन के लिए किसी ऑफिस के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है

5. पेपर वर्क नहीं

Upawards App Personal Loans डिजिटल माध्यम से दिया जाता है। इसलिए फिजिकल डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ती। बिना पेपर वर्क के आसानी से लोन जारी हो सकता है, जिससे दस्तावेजों का बोझ कम होता है।

5. कोई कॉलेटरल नहीं

Personal Loan From Upwards App एक अनसिक्योर्ड लोन है, जिसके लिए किसी प्रकार की सिक्योरिटी अमाउंट और कॉलेटरल की जरूरत नहीं पड़ती। 

Upwards Personal Loan Details In Hindi 

लोन का प्रकार  पर्सनल लोन 
लोन राशि ₹25 हजार से ₹5 लाख
ब्याज दर 16% – 32% PA 
पुनर्भुगतान अवधि 6 से 36 माह 
प्रोसेसिंग फीस 
आयु सीमा 21 वर्ष से अधिक
दस्तावेज पैन, आधार, बैंक स्टेटमेंट, सैलेरी स्लिप 
वेबसाइट www.upwards.in

अपवर्डस से कितना पर्सनल लोन मिलता है? | Upwards Personal Loan Amount

Upwards App Personal Loan एक शॉर्ट टर्म लोन है, जिसमें लोनराशि ₹25,000 से प्रारंभ होकर ₹5,00,000 की होती है। कम रिस्क प्रोफाइल, उच्च क्रेडिट स्कोर, अच्छी मासिक आय जैसे फैक्टर पर्सनल लोन की राशि को प्रभावित करते हैं, जिससे अधिक से अधिक लोन मिलने की संभावना रहती है।

Personal Loan Upwards Loan App कई प्रकार की व्यक्तिगत और आकस्मिक जरूरतों के लिए मिलता है, जिसमें शादी के खर्चों, मेडिकल बिल, भ्रमण कार्यक्रम के लिए खर्च घर की मरम्मत और सुधार, उच्च शिक्षा खर्च, चिकित्सा खर्च, गाड़ी की खरीदी आदि शामिल हैं।  

पढ़ें : Navi App से पर्सनल लोन कैसे लें?

अपवर्डस एप से पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है? | Upwards Personal Loan Repayment Tenure In Hindi 

Personal Loan Upwards App की पुनर्भुज्ञान अवधि 6 माह से 36 माह है। छोटी अवधि के लिए जारी इस पर्सनल लोन का भुगतान मासिक किश्त द्वारा किया जा सकता है। मासिक किश्त आप अपनी क्षमता और बजट के आधार पर निर्धारित कर सकते हैं। किश्त हर माह आपके बैंक अकाउंट से स्वचालित रूप से काटी जाती है।

अपवर्डस एप पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है? | Upwards Personal Loan Interest Rate In Hindi 

Upwards App Personal Loan आकर्षक ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करवाता हैं। ब्याज दर 16% PA से प्रारंभ है और अधिकतम 32% PA तक होती है। कम ब्याज दर पर लोन पाने के लिए क्रेडिट स्कोर अच्छा होना जरूरी है। अतः अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाए रखने के लिए लोन का भुगतान हमेशा समय पर करना चाहिए।, क्योंकि लोन के भुगतान में देरी क्रेडिट स्कोर को नकारात्मक रूप से प्रभावित करता है। 

फाइनल ब्याज दर कंपनी प्रतिनिधि द्वारा लोन आवेदन के समय आपकी जॉब प्रोफाइल, आय और पुनर्भुगतान अवधि देखकर निर्धारित की जाएगी।

अपवर्ड्स ऐप से पर्सनल लोन की पात्रता शर्तें | Upwards Personal Loan Eligibility Criteria In Hindi 

अपवर्ड्स ऐप से पर्सनल लोन लेने के लिए निम्न पात्रता शर्तें पूरी करनी होंगी :

1. आवेदक भारत का नागरिक हो।

2. आवेदक की आयु 21 वर्ष या अधिक हो।

3. आवेदक की मासिक से ₹20,000 से अधिक हो।

4. आवेदक का क्रेडिट स्कोर (upwards cibil score) 750 से अधिक हो।

5. आवेदन के पास एक वैद्य बैंक अकाउंट हो।

अपवर्ड्स ऐप से पर्सनल लोन लेने के लिए दस्तावेज | Upwards App Personal Loan Documents In Hindi 

Upwards App Personal Loan लेने के लिए निम्न दस्तावेज देने होंगे :

1. लोन आवेदन (Loan Application) : सही रीति से भरा लोन आवेदन प्रस्तुत करना होगा।

2. फोटोग्राफ (Photograph) : पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ प्रस्तुत करना होगा।

3. पैन कार्ड (Pan Card) : पहचान के लिए पैन कार्ड प्रस्तुत करना होगा।

4. पते का प्रमाण (Address Proof) – पते के प्रमाण के तौर पर आप निम्न में से एक दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं :

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • वोटर आईडी
  • पासपोर्ट
  • यूटिलिटी बिल्स (बिजली बिल, गैस बिल, टेलीफोन बिल आदि)

5. आय का प्रमाण (Income Proof) – आय के प्रमाण के तौर पर 3 माह का वेतन पर्ची (Salary Slip) प्रस्तुत करना होगा।

6. बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement) – Upwords Loan App से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको 6 माह का बैंक स्टेटमेंट देना होगा।

अपवर्ड्स ऐप से पर्सनल लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क | Upwards App Personal Loan Processing Fees & Other Charges In Hindi 

Upwards App से पर्सनल लोन लेने के लिए प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क भी निर्धारित है, जिसकी जानकारी नीचे दी जा रही है :

1. प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) – Upwards App से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय आपको लोन राशि का 2% से 4% प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करना होगा। 

2. स्टाम्प ड्यूटी (Stamp Duty) – सरकार द्वारा निर्धारित स्टाम्प ड्यूटी का भुगतान आपको करना होगा।

3. जीएसटी (GST) – IndiaLends App से पर्सनल लोन लेते समय प्रोसेसिंग फीस के साथ ही शासन द्वारा निर्धारित दर पर जीएसटी भी देना होगा। वर्तमान में जीएसटी की दर 18% है।

अपवर्ड्स ऐप से पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें? | Upwards App Personal Loan Apply Online 

Upwards App Instant Personal Loan से डिजिटल प्रक्रिया से आवेदन किया जा सकता हैं। आवेदन के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें : 

1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Upwards Loan App डाउनलोड करें।

2. ओपन पेज में अपना मोबाइल नंबर से लोगों करने लोन राशि और जॉब डिटेल डालें।

3. ओपन एप्लीकेशन में अपनी केवाईसी डिटेल्स (नाम, आय, पैन, मोबाइल नंबर, ईमेल, शहर, पिनकोड) डालें। 

6. केवाईसी के दस्तावेज अपलोड काटें और आवेदन सबमिट कर दें।  

7. आपको पात्रता की जांच और सत्यापन के बाद 1 या 2 घंटे में लोन का अप्रूवल मिल जायेगा। 

8. उसके बाद लोन आवेदन प्रोसेस होना शुरू होगा और आपका लोन आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जायेगा।

अपवर्ड्स ऐप पर्सनल लोन कस्टमर केयर कांटेक्ट डिटेल्स | Upwards App Personal Loan Customer Care Number & Contact Details

Customer Service Number

+91 77150 98615

Customer Service Email

[email protected]

Website

www.upwards.in

Office Address

501-A Pinnacle Corporate Park, BKC Bandra (East), Vill Kole Kalyan,Near Trade Centre Mumbai – 400051

अपवर्ड्स एप ऑपरेशनल सिटी | Upwards App Operational City

अपवर्ड्स एप भारत के 100 से भी अधिक शहरों में ऑपरेशनल है। प्रमुख ऑपरेशनल शहरों की सूची इस प्रकार है : 

  • मुंबई, पुणे
  • दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा
  • बैंगलुरु
  • चेन्नई, कोयंबटूर, त्रिचूर
  • हैदराबाद, सिकंदराबाद
  • जयपुर, इंदौर
  • अहमदाबाद

Friends, यदि Personal Loan Upwards App Details In Hindi उपयोगी लगी हो, तो इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें.  नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.

Credy App से पर्सनल लोन कैसे लें?

Fibe App से पर्सनल लोन कैसे लें?

IndiaLends App से पर्सनल लोन कैसे लें?

LoanTap App से पर्सनल लोन कैसे लें?

Leave a Comment