Top Up Loan In Hindi  Loan In Hindi

टॉप अप लोन क्या है? | Top Up Loan Kya Hota Hai?

इस पोस्ट में टॉप अप लोन क्या है? Top Up Loan Kya Hai In Hindi, Top Up Loan In Hindi, Top Up Loan Kaise Le? की पूरी जानकारी दी जा रही है।

Top up loan kya hai

जीवन में पैसे की आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है। कई बार आपने पहले से ही बैंक से होम लोन या पर्सनल लोन लिया होता है, उसके बाद फिर से कुछ ऐसी आपातकालीन परिस्थितियां या ज़रूरतें सामने होती हैं कि आपको और लोन लेने की ज़रूरत पड़ जाती है। लेकिन बैंक आपके द्वारा पहले से लिए गए लोन के कारण अन्य लोन जारी नहीं करता। ऐसे में आपके पास एक विकल्प होता है, जो है –“टॉप-अप लोन” (Top Up Loan)

टॉप-अप लोन लेकर आप अपनी जरूरतें पूरी कर सकते हैं। प्रश्न ये उठता है कि टॉप अप लोन क्या है? टॉप अप लोन कैसे मिलता है? टॉप अप लोन किसे दिया जाता है? टॉप अप लोन के लिए कौन से दस्तावेज लगते हैं? टॉप लोन के लिए आवेदन कैसे करें? 

इन सारे प्रश्नों के उत्तर इस पोस्ट में दिए जा रहे हैं :

Top Up Loan Kya Hai 

टॉप अप लोन क्या है ? | What Is Top Up Loan In Hindi

Top Up Loan एक प्रकार का लोन होता है, जिसे आप अपने मौजूदा होम लोन या पर्सनल लोन या अन्य लोन के ऊपर एक अतिरिक्त लोन के रूप में ले सकते हैं और अपनी वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Loan Top Up के लिए पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होती है। यह उन कस्टमर्स को दिया जाता है, जो पूर्व में लिए गए लोन का भुगतान समय पर करते आ रहे होते हैं और जिनका क्रेडिट स्कोर उच्च (High Credit Score) है। 

टॉप-अप लोन आपको आपके वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायता करता है। इसका इस्तेमाल आप विभिन्न आवश्यकताओं के लिए कर सकते हैं, जैसे विवाह खर्च, शिक्षा खर्च, चिकित्सा खर्च, यात्रा खर्च, खरीददारी आदि।

टॉप अप लोन की विशेषताएं | Top Up Loan Features In Hindi

Top Loan की विशेषताओं की पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है :

1. टॉप अप लोन केवल उन कस्टमर्स को दिया जाता है, जिनका पहले से ही लिया गया लोन अब भी चल रहा हो। इस प्रकार टॉप अप के रूप में उन्हें अतिरिक्त राशि प्रदान की जाती है, जिसका इस्तेमाल वे अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए कर सकते हैं।

2. टॉप अप उन कस्टमर्स को दिया जाता है, जो मौजूदा लोन का समय पर भुगतान करते आ रहे हैं। यदि आपने लोन की किश्त चुकाने में डिफॉल्ट किया है या आपका वर्तमान लोन का पुनर्भुगतान पूरा हो चुका है, तब आप टॉप अप लोन नहीं ले सकते।

3. अच्छा क्रेडिट स्कोर होना टॉप अप लोन की एक प्रमुख आवश्यकता है। यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है, तो आप टॉप अप लोन पाने के योग्य नहीं रह जाते।

4.Top Up Loan का ब्याज सामान्य रूप से पर्सनल लोन के ब्याज से कम होता है, जिससे आपको कम ब्याज दर पर अतिरिक्त ऋण प्राप्त करने का अवसर मिलता है।

5. टॉप अप लोन में आपके पास पुनर्भुगतान की अवधि चयन करने का मौका होता है। आप अपने मासिक वित्तीय बजट और वित्तीय सामर्थ्य के अनुसार वह अवधि चुन सकते हैं, जो आपके लिए सुविधाजनक हो।

पढ़ें : Money View Top Up Loan Kaise Le?

टॉप लोन के फायदे | Top Up Loan Benefits In Hindi

Top Up Loan कई तरह से फायदेमंद है। इसके फायदों की जानकारी नीचे दी जा रही है :

1. आप टॉप अप लोन का उपयोग किसी भी आवश्यकता के लिए कर सकते हैं। इसके उपयोग में बंधन नहीं होता। यह आपको विवाह आयोजन, शिक्षा की फीस, यात्रा खर्च, चिकित्सा बिल, और अन्य ज़रूरतों के लिए पैसे जुटाने में मदद करता है।

2. टॉप अप लोन पर आप कम ब्याज देकर अतिरिक्त लोन का लाभ उठा सकते हैं, क्योंकि इसकी ब्याज दर अन्य लोन के मुकाबले कम होती है। 

3. टॉप अप लोन चुकाने के लिए आपको लंबी पुनर्भुगतान अवधि मिलती है, जो 5 वर्ष तक हो सकती है। आपको यह सुविधा भी मिलती है कि आप मौजूदा लोन की अवधि में ही टॉप अप लोन का भुगतान कर दें या आप चाहें तो अतिरिक्त अवधि के लिए भी निवेदन कर सकते हैं।

4. टॉप अप लोन न्यूनतम दस्तावेजों के साथ मिल जाता है और जल्दी प्रोसेस हो जाता है, क्योंकि यह उन कस्टमर्स को दिया जाता है, जिन्होंने पहले से ही लोन लिया हुआ होता है, इस कारण उनकी जानकारी पहले से ही बैंक के पास मौजूद रहती है।    

टॉप अप लोन कितना मिलता है? | Top Up Loan Amount

Top Up Loan कंपनी द्वारा चयनित ग्राहकों को प्रदान किया जाता है, ग्राहक की प्रोफाइल, क्रेडिट हिस्ट्री, और पात्रता के आधार पर तय किया जाता है कि उसे कितनी राशि ऑफर की जायेगी। यह पूर्णतः बैंक ऑफर पर निर्भर है, जो ऑफर के समय की ज्ञात होता है।

पढ़ें : अनसिक्योर्ड लोन क्या होता है?

टॉप अप लोन पुनर्भुगतान अवधि कितनी होती है? | Top Up Loan Repayment Tenure In Hindi

Top Up Loan की पुनर्भुगतान अवधि 1 से 5 वर्षों के बीच हो सकती है, जो विभिन्न ग्राहकों के लिए अलग होती है। इस अवधि को कंपनी उनकी लोन राशि, पुनर्भुगतान का रिकॉर्ड, पात्रता मापदंड, आदि के आधार पर निर्धारित करती है।

सामान्यत: टॉप अप लोन का भुगतान व्यक्ति के मौजूदा लोन की पुनर्भुगतान अवधि के अंदर ही किया जाता है, लेकिन कुछ स्थितियों में इस अवधि को बढ़ा दिया जा सकता है, जो पूरी तरह कंपनी के अधिकारी के विवेक और निर्णय पर निर्भर करता है।

टॉप अप लोन की ब्याज दर कितनी है? | Top Up Loan Interest Rate In Hindi 

Top Up Loan बैंक या वित्तीय संस्थान द्वारा चुनिंदा कस्टमर्स को ऑफर किया जाता है। कस्टमर के प्रोफाइल, क्रेडिट हिस्ट्री और पात्रता के आधार पर उनकी ब्याज दर का निर्धारण कंपनी द्वारा किया जाता है, जो कि अलग अलग कस्टमर्स के लिए भिन्न भिन्न हो सकता है। आमतौर पर टॉप अप लोन की ब्याज दर पूर्व में जारी पर्सनल लोन या अन्य लोन की ब्याज दर से कम होती है। इसलिए इसे लेना फायदे का सौदा हो सकता है।

टॉप अप लोन की पात्रता शर्तें | Top Up Loan Eligibility Criteria In Hindi

Top Up Loan की पात्रता शर्तें इस प्रकार हैं :

1. टॉप अप लोन केवल उन कस्टमर्स को जारी किया जाता है, जिनके मौजूदा ऋण बैंक में चल रहा हो।

2. टॉप अप लोन केवल उन कस्टमर्स को दिया जाता है, जिन्होंने ईएमआई का समय पर भुगतान किया हो और जिनकी क्रेडिट हिस्ट्री और स्कोर अच्छा रहा हो।

3. कस्टर की आयु और आय उनकी टॉप अप लोन की पात्रता निर्धारित करने में प्रमुख भूमिका निभाती है। आयु और आय कितनी होनी चाहिए, यह कंपनी प्रतिनिधि द्वारा ही अपने विवेक से निर्धारित किया जायेगा।

टॉप अप लोन के लिए दस्तावेज | Documents Required For Top Up Loan In Hindi

Top Up Loan मौजूदा लोन के अतरिक्त प्रदान किया जाने वाला लोन है, इसलिए इसे जारी करने के लिए बहुत कम दस्तावेजों की ज़रूरत पड़ती है। हालांकि बैंक के पास पहले से ही आपकी डिटेल्स होती है, फिर भी सरकारी नियमों के अनुसार आपको फिर से केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी होती है और साथ ही एनएसीएच फॉर्म जमा करना होगा।

टॉप अप लोन के लिए लगने वाले दस्तावेज इस प्रकार हैं :

1. केवाईसी डॉक्युमेंट्स (KYC Documents) : केवाईसी के लिए निम्न में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस 

2. एनएसीएच फॉर्म (NACH Form) : टॉप अप लोन के लिए एनएसीएच फॉर्म (National Automated Clearing House – Form) भरकर जमा करना होगा, जो इलेक्ट्रॉनिक क्लेयरिंग सिस्टम से आपके बैंक अकाउंट से मासिक ईएमआई की ऑटोमैटिक कटौती की अनुमति देता है।

टॉप अप लोन कैसे लें? | Top Up Loan Process In Hindi?

Top Up Loan केवल उन कस्टमर्स को मिलता है, जिनका पहले से ही बैंक में लोन चल रहा है, जिनकी क्रेडिट हिस्ट्री व स्कोर अच्छा रहा है और जो समय पर ईएमआई का भुगतान करते आ रहे हैं। ऐसे कस्टमर्स को बैंक Top Up Loan का ऑफर देता है। आमतौर पर टॉप अप लोन के लिए आवेदन करने की अनुमति कस्टमर को नहीं होती। वे चाहे तो बैंक के द्वारा ऑफर किए गए टॉप अप लोन के विकल्प को स्वीकार कर सकते हैं या अस्वीकार कर सकते हैं। ऑफर स्वीकार करने पर बैंक द्वारा कस्टमर को टॉप लोन जारी कर दिया है।

टॉप अप लोन कब लेना चाहिए? | When You Take Top Up Loan In Hindi 

आपको निम्न परिस्थितियों में टॉप अप लोन के विकल्प के बारे में सोचना चाहिए :

1. जब आपने पहले से ही कोई पर्सनल लोन, होम लोन या फिर कोई अन्य लोन लिया हुआ हो और आपको फंड की ज़रूरत हो।

2. आपको अतिरिक्त लोन की जरूरत है और आप बैंक जाने एवं दस्तावेजों के झंझट से बचना चाहते हैं ।

3. टॉप लोन उन्हीं लोगों को लेना चाहिए, जो कई लोन एक साथ नहीं चलाना चाहते हैं और केवल अपने लोन को कंसोलिडेट करने की कोशिश कर रहे हैं।

आशा है आपको  Top Up Loan In Hindi जानकारी उपयोगी लगी होगी।  ऐसी ही Loan, Banking Finance की जानकारी के लिए हमें subscribe करना न भूलें।

Flexi Loan क्या होता है?

Term Loan क्या होता है?

Advance Salary Loan क्या होता है?

Overdraft Facility क्या होती है?

Leave a Comment