KreditBee 10000 Personal Loan In Hindi, KreditBee Personal Loan Of 10000 In Hindi, KreditBee 10000 Personal Loan Interest Rate In Hindi, KreditBee 10000 Personal Loan Kaise Le? KreditBee 10000 Personal Loan Apply Online
क्रेडिटबी ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? (KreditBee 10000 Personal Loan Details In Hindi) | KreditBee 10000 Personal Loan Kaise le : Review, Download, Features, Loan Amount, Interest Rate, Eligibility, Documents, KreditBee 10000 Personal Loan Instant Apply Online, Customer Care – समस्त जानकारी विस्तार से इस लेख में प्रदान की जा रही है।
KreditBee 10000 Personal Loan Kaise Le
Table of Contents
KreditBee Loan App क्या है? |About KreditBee Loan App In Hindi
KreditBee Loan App एक Digital Lending Mobile Based App है, जो Finnovation Tech Solutions P L के द्वारा वर्ष 2018 लांच किया गया है।
KreditBee Loan App एक Short Term Online Personal Loan App है, जो Instant Personal Loan App प्रदान करता है। इस ऐप के द्वारा डिजिटल माध्यम से घर बैठे ₹10000 तक का इंस्टैंट लोन प्राप्त किया जा सकता है। अधिकतम लोन राशि ₹2 लाख है।
क्रेडिटबी 10000 पर्सनल लोन क्या है? | What Is KreditBee 10000 Personal Loan In Hindi
KreditBee ₹10000 Personal एक unsecured loan है, जिसमें ₹10000 की छोटी राशि पर्सनल लोन के तौर पर अपनी विभिन्न व्यक्तिगत जरूरतों के लिए पैसों की व्यवस्था करने के लिया जा सकता है। ये जरूरतें घूमने जाने से लेकर खरीददारी, शादी के खर्च, चिकित्सा खर्च या व्यवसाय के लिए पूंजी आदि हो सकती हैं। ₹10000 Personal Loan From KreditBee सरल आवेदन प्रक्रिया और नाम मात्र के दस्तावेजों के साथ 10 मिनट में अप्रूवल प्राप्त कर लिया जा सकता है। लोन की राशि सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर होती है।
पढ़ें : KreditBee से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?
क्रेडिटबी ₹10000 पर्सनल के प्रकार | KreditBee 10000 Personal Loan Types In Hindi
निम्न प्रकार के KreditBee ₹10000 Personal Loan लिए जा सकते हैं :
- यात्रा
- शिक्षा
- शादी
- खरीददारी
- घर का निर्माण और सुधार
- चिकित्सा खर्च
- दो-पहिया वाहन खरीदी
- ऋण का भुगतान
- उपहार की खरीददारी
- इमरजेंसी खर्च
क्रेडिटबी ऐप कैसे डाउनलोड करें? | KreditBee App Download
KreditBee Personal Loan App को गूगल प्लेस्टोर (google playstore) से डाउनलोड किया जा सकता है। निम्न चरणों को फॉलो कर KreditBee Loan App Download करें :
1. सबसे पहले अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर ओपन करें
2. Google Play Store के सर्च बॉक्स में KreditBee App टाइप करें। KreditBee App search result में दिखने लगेगा।
3. Install पर क्लिक कर फाइब ऐप इंस्टॉल कर लें।
उपरोक्त चरणों के द्वारा KreditBee Loan App Download किया जा सकता है।
क्रेडिटबी 10000 पर्सनल लोन की विशेषतायें और फ़ायदे | KreditBee 10000 Personal Loan Features & Benefits In Hindi
KreditBee 10000 Personal Loan की विशेषतायें और लाभ नीचे विस्तार से दिया जा रहे हैं :
1. 100% ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
KreditBee ₹10000 Personal Loan लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन है, जिसे वेबसाइट या एप की सहायता से घर बैठे किया जा सकता है।
2. आकर्षक ब्याज दर
KreditBee ₹10000 Personal Loan न्यूनतम ब्याज दर उपलब्ध है, जो 1.02% मासिक से प्रारंभ है। उच्च क्रेडिट स्कोर पर कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध होने की संभावना रहती है।
3. 10 मिनट में लोन अप्रूवल
KreditBee App से ₹10000 का पर्सनल लोन लेने की आवेदन प्रक्रिया स्मार्ट फोन की मदद से घर बैठे पूरी की जा सकती है। ऑनलाइन आवेदन की सुविधा होने से लोन आवेदन का सत्यापन 10 मिनट में पूर्ण हो जाता और अप्रूवल के बाद लोन सीधे बैंक खाते में चला जाता है।
4. न्यूनतम पेपर वर्क
KreditBee App Application Process डिजिटल होने से अधिक पेपर वर्क की जरूरत नहीं पड़ी। पैन कार्ड, आधार कार्ड जैसे दस्तावेजों के साथ लोन जारी हो जाता है।
5. कोई कॉलेटरल नहीं
Personal Loan From Upwards App एक अनसिक्योर्ड लोन है, जिसके लिए किसी प्रकार की सिक्योरिटी अमाउंट और कॉलेटरल की जरूरत नहीं पड़ती।
KreditBee 10000 Personal Loan Details In Hindi
लोन का प्रकार | पर्सनल लोन |
ब्याज दर | 1.02% – 2.49% मासिक |
भुगतान अवधि | 3 माह से 24 माह |
प्रोसेसिंग फीस | 2.5% |
आयु सीमा | 21 से 50 वर्ष |
दस्तावेज | पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक स्टेटमेंट |
वेबसाइट | www.kreditbee.in |
पढ़ें : Buddy Loan App से पर्सनल लोन कैसे लें?
क्रेडिटबी 10000 पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है? | KreditBee 10000 Personal Loan Repayment Tenure In Hindi
KreditBee ₹10000 Personal Loan एक शॉर्ट टर्म लोन है, जिसके भुगतान के लिए 3 माह से 24 माह की पुनर्भुगतान अवधि मिलती है। आप अपनी सुविधा और बजट के अनुसार पुनर्भुगतान की अवधि का चुनाव लोन लेने के पूर्व कर सकते हैं। ₹10000 के पर्सनल लोन का भुगतान उस कलावधि में मासिक किश्त द्वारा किया जाना होगा। किश्त हर माह आपके बैंक अकाउंट से स्वचालित रूप से काटी जायेगी, जिसके लिए आपको NACH Mandate sign करना होगा।
क्रेडिटबी 10000 पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है? | KreditBee 10000 Personal Loan Interest Rate In Hindi
KreditBee 10000 Personal Loan की ब्याज दर कई कारकों पर निर्भर करती है, जैसे आपकी लोन राशि और क्रेडिट स्कोर। सामान्यतः क्रेडिटबी 10000 के पर्सनल लोन के लिए 1.02% – 2.49% मासिक की दर से ब्याज लेती है। फाइनल ब्याज दर कंपनी प्रतिनिधि द्वारा लोन आवेदन के समय बताई जाएगी।
क्रेडिटबी 10000 पर्सनल लोन की पात्रता शर्तें | KreditBee 10000 Personal Loan Eligibility Criteria In Hindi
Personal Loan 10000 KreditBee App की पात्रता शर्तें इस प्रकार हैं :
1. आवेदक भारत का नागरिक हो।
2. आवेदक की आयु 21 वर्ष से 50 वर्ष के बीच हो।
3. आवेदक की मासिक से ₹10,000 से अधिक हो।
पढ़ें : IndiaLends App से पर्सनल लोन कैसे लें?
क्रेडिटबी 10000 पर्सनल लोन लेने के लिए दस्तावेज | KreditBee 10000 Personal Loan Documents Required
KreditBee 10000 Personal Loan लेने के लिए निर्धारित दस्तावेज इस प्रकार हैं:
1. लोन आवेदन (Loan Application) : सही रीति से भरा लोन आवेदन प्रस्तुत करना होगा।
2. फोटोग्राफ (Photograph) : पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ प्रस्तुत करना होगा।
3. पहचान का प्रमाण (Identity Proof) : पहचान के प्रमाण में पैन कार्ड प्रस्तुत करना होगा।
4. पते का प्रमाण (Address Proof) – पते के प्रमाण में आधार कार्ड, पासपोर्ट प्रस्तुत किया जा सकता है।
5. बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement) : आपको 6 माह का बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत करना होगा।
क्रेडिटबी एप से ₹10000 का पर्सनल लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क | KreditBee App ₹10000 Personal Loan Processing Fees & Other Charges
KreditBee App से ₹10000 का पर्सनल लोन लेने के लिए प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क भी निर्धारित है, जिसकी जानकारी नीचे दी जा रही है :
1. प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) –KreditBee App से ₹10000 का पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय आपको लोन राशि का 2.5% प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करना होगा।
2. स्टाम्प ड्यूटी (Stamp Duty) – सरकार द्वारा निर्धारित स्टाम्प ड्यूटी का भुगतान आपको करना होगा।
3. जीएसटी (GST) – KreditBee App से ₹10000 का पर्सनल लोन लेते समय प्रोसेसिंग फीस के साथ ही शासन द्वारा निर्धारित दर पर जीएसटी भी देना होगा। वर्तमान में जीएसटी की दर 18% है।
पढ़ें : Money View App से टॉप अप लोन कैसे लें?
क्रेडिटबी एप से ₹10000 का पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें? | KreditBee App ₹10000 Personal Loan Apply Online
KreditBee App ₹10000 Instant Personal Loan से डिजिटल प्रक्रिया से आवेदन किया जा सकता हैं। आवेदन के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें :
1. गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से KreditBee Loan App डाउनलोड करें।
2. KreditBee Loan App डाउनलोड होने के बाद अपने मोबाइल नंबर द्वारा रजिस्टर कर अपना अकाउंट बनायें और प्रोफाइल वेरिफाई करें।
3. प्रोफाइल वेरिफाई करने के बाद अपनी रोजगार और आय की जानकारी व बेसिक डिटेल्स भरें और अपनी eligibility चेक करें।
4. KYC दस्तावेज (ID, PAN, Address Proof) अपलोड करें।
5. दस्तावेज अपलोड करने के बाद लोन राशि के लिए रिक्वेस्ट डालें।
6. लोन अप्रूव हो जाने पर आपके कनेक्टेड बैंक अकाउंट में लोन राशि ट्रांसफर हो जायेगी।
KreditBee Loan App कस्टमर केयर कांटेक्ट डिटेल्स | KreditBee Loan App Customer Care Number & Contact Details
Customer Care Number
08044292200
Customer Service Email
Social Media Account
Facebook: https://www.facebook.com/kreditbee/
Twitter: https://twitter.com/kreditbee
Instagram: http://www.instagram.com/kreditbee
FAQ (Frequently Asked Questions)
क्रेडिटबी से ₹10000 का पर्सनल लोन की ब्याज दर कितनी है?
क्रेडिटबी से ₹10000 का पर्सनल लोन की ब्याज दर 1.02% मासिक से लेकर 2.49% मासिक तक है।
क्रेडिटबी से ₹10000 का पर्सनल लोन की पुनर्भुगतान अवधि कितनी है?
क्रेडिटबी से ₹10000 का पर्सनल लोन की पुनर्भुगतान अवधि 3 माह से 24 माह तक है।
क्या मैं सैलेरी स्लिप के बिना क्रेडिटबी से ₹10000 का पर्सनल लोन ले सकता हूं?
हां! आप सैलेरी स्लिप के बिना भी क्रेडिटबी से ₹10000 का पर्सनल लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक स्टेटमेंट और अन्य आवश्यक निर्धारित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।
क्या कम सिबिल स्कोर होने पर भी मैं क्रेडिटबी से ₹10000 का पर्सनल लोन ले सकता हूं?
हां! कम सिबिल स्कोर होने पर भी क्रेडिटबी से ₹10000 का पर्सनल लोन लिया जा सकता है। इसकी संभावना बहुत कम होती है। लेकिन फिर भी KreditBee अन्य फैक्टर्स (जॉब, आय आदि) को देखते हुए आपको ₹10000 का पर्सनल लोन जारी कर सकता हैं।
क्रेडिटबी से ₹10000 का पर्सनल लोन मिलने में कितना समय लगता है?
क्रेडिटबी से ₹10000 का पर्सनल लोन शीघ्र प्रोसेस होता है और मात्र 10 मिनट में लोन जारी हो जाता है।
Friends, यदि Personal Loan 10000 KreditBee App Details In Hindi उपयोगी लगी हो, तो इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें. नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.
Credy App से पर्सनल लोन कैसे लें?
Fibe App से पर्सनल लोन कैसे लें?
IndiaLends App से पर्सनल लोन कैसे लें?
LoanTap App से पर्सनल लोन कैसे लें?