Personal Loan Details In Hindi

2023 में कैशटीएम एप से पर्सनल लोन कैसे लें? | CashTm App Personal Loan In Hindi | CashTm Personal Loan Kaise Le ?

CashTm Personal Loan In Hindi App, CashTm App Personal Loan Kaise Le, CashTm App Personal Loan Interest Rate  In Hindi , CashTm Personal Loan Apply Online, CashTm App Personal Loan Safe Or Fake, CashTm Personal Loan In Hindi Contact Number 

कैशटीएम से पर्सनल लोन कैसे लें? (CashTm App Personal Loan Details In Hindi) | CashTm App Se Personal Loan Kaise le : Review, Download, Features, Loan Amount, Interest Rate, Eligibility, Documents, CashTm Personal Loan Instant Apply Online, Customer Care – समस्त जानकारी विस्तार से इस लेख में प्रदान की जा रही है।

CashTm Personal Loan In Hindi

CashTm App एक डिजिटल एप्लीकेशन है, जो व्यक्तिगत जरूरतों के लिए ₹2,000 से लेकर ₹50,000 तक का लोन जारी करता है।

अक्सर जब छोटी रकम की जरूरत पड़ती है, तो लोगों के पास लोन लेने का विकल्प नहीं रहता, क्योंकि बैंक और बड़े वित्तीय संस्थान छोटी रकम का लोन जारी नहीं करते। न चाहते हुए भी इस स्थिति में दोस्तों रिश्तेदारों से उधार मांगने की जरूरत पड़ जाती है। लेकिन CashTm App इस समस्या का समाधान करता है और ₹2000 जैसी छोटी रकम पर्सनल लोन के रूप में ऑफर करता है। इस प्रकार छोटी जरूरतों के लिए भी आप लोन ले सकते हैं।

CashTm Personal Loan Kaise Le 

Table of Contents

कैशटीएम ऐप क्या है? | CashTm Personal Loan In Hindi App 

CashTm App एक Digital Money Lending Application है, जो विभिन्न प्रकार की लोन सर्विस कस्टमर्स को प्रदान करता है। राइनो फाइनेंस प्राइवेट कंपनी के द्वारा इस एप को 29 दिसंबर 2020 को लॉन्च किया गया। 

पर्सनल लोन के तौर पर CashTm App ₹2 हजार से लेकर ₹50 हजार तक का पर्सनल लोन आकस्मिक और व्यक्तिगत आवश्यकता की पूर्ति के लिए ऑफर करता है। इसका उद्देश्य अपने कस्टमर को शॉर्ट टर्म पर्सनल लोन प्रदान करके छोटी अवधि के लिए उनकी पूंजी की जरूरत का समाधान करना है।

CashTm के एनबीएफसी पार्टनर | CashTm NBFC Partners In Hindi 

CashTm खुद डायरेक्ट लोन नहीं देता, बल्कि अपने कस्टमर्स को एक प्लेटफार्म प्रदान करता है, जिससे वे इसके एनबीएफसी पार्टनर्स से जुड़ सकें और लोन प्राप्त कर सकें। G.R.J. TRADES AND FINANCE Ltd. इसका प्रमुख एनबीएफसी पार्टनर है।

कैशटीएम एप पर्सनल लोन क्या है? | What Is CashTm App Personal Loan In Hindi 

CashTm App Personal Loan एक unsecured loan है, जो वेतनभोगियों (Salaried Individuals) को प्रदान किया जाता है। बिना किसी कैलेटरल के जारी किए जाने वाला यह लोन छोटी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए लिया जा सकता है। 

लोन राशि ₹2000 की छोटी रकम से शुरू होती है और ₹50,000 तक जाती है। शॉपिंग, मेडिकल बिल, टूर खर्च, स्कूल कॉलेज फीस, अन्य लोन की किश्त भुगतान जैसी जरूरतों के लिए पूंजी की व्यवस्था cashTm से पर्सनल लोन लेकर पूरी की जा सकती है। 

लोन आवेदन पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक स्टेटमेंट जैसे दस्तावेजों के साथ डिजिटल माध्यम से घर बैठे किया जा सकता है, जो बेहद सुविधाजनक है। 

पढ़ें : KreditBee से ₹10000 का पर्सनल लोन कैसे लें?

CashTm App ऐप कैसे डाउनलोड करें? | CashTm App Download 

CashTm Personal Loan App को गूगल प्लेस्टोर (google playstore) से डाउनलोड किया जा सकता है। निम्न चरणों को फॉलो कर CashTm Loan App Download करें :

1. सबसे पहले अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर ओपन करें

2. Google Play Store के सर्च बॉक्स में CashTm App टाइप करें। CashTm App search result में दिखने लगेगा।

3. Install पर क्लिक कर CashTm App इंस्टॉल कर लें।

उपरोक्त चरणों के द्वारा CashTm App install किया जा सकता है।

CashTm पर्सनल लोन की विशेषतायें और फ़ायदे | CashTm Personal Loan Features & Benefits In Hindi 

CashTm App पर्सनल लोन की विशेषतायें नीचे विस्तार से दी जा रही हैं :

1. ₹50,000 तक का पर्सनल लोन

CashTm App पैसों की जरूरत के समय ₹2000 से लेकर ₹50,000 तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है। इस प्रकार आप छोटी राशि भी लोन ले सकते हैं, जो अंतर में बैंक और बड़ी वित्तीय कंपनी में संभव नहीं है।

3. आकर्षक ब्याज दर

CashTm App Personal Loan 12% PA के आकर्षक ब्याज दर से प्रारंभ होता है। ब्याज ही सबसे ज्यादा हमारी जेब पर असर डालता है, इसलिए न्यूनतम ब्याज दर एक बहुत बड़ा बोझ कम कर देता है। CashTm Personal Loan की कम ब्याज दर कस्टमर्स के लिए बड़ी सुविधा है।

3. डिजिटल आवेदन

CashTm App से पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया मोबाइल फोन के ज़रिये पूरी की जा सकती हैा मोबाइल पर ऐप डाउनलोड कर आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

5. 1 घंटे में लोन जारी

Personal Loan From CashTm App डिजिटल प्रक्रिया से जारी होता है। इसमें कागजात का बोझ कम होता है। इसलिए इमरजेंसी की स्थिति में ये 1 घंटे में लोन जारी कर देते हैं, जो ग्राहक के लिए वरदान के समान है।

5. कोई कॉलेटरल नहीं

Personal Loan From CashTm App एक अनसिक्योर्ड लोन है, जिसके लिए किसी प्रकार की सिक्योरिटी अमाउंट और कॉलेटरल की जरूरत नहीं पड़ती। 

CashTm Personal Loan Details In Hindi 

लोन का प्रकार पर्सनल लोन
लोन राशि ₹2 हजार से ₹50 हजार
ब्याज दर 12% से 24% PA 
भुगतान अवधि  3 से 12 माह
प्रोसेसिंग फीस ₹250 से ₹1000
आयु सीमा 21 वर्ष से अधिक
दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड, सैलेरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट 
वेबसाइट www.cashtm.in

CashTm से कितना पर्सनल लोन मिलता है? | CashTm Personal Loan Amount

CashTm App Personal Loan में ₹2,000 से ₹50,000 की लोन राशि मिलती है। कितना पर्सनल लोन मिलेगा, इसके लिए फैक्टर जिम्मेदार होते हैं, जैसे आपकी जॉब, आय, क्रेडिट स्कोर, भुगतान अवधि आदि। सभी फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए आवेदन के समय आपकी लोन राशि निर्धारित की जाती है।

CashTm Personal Loan अपनी सभी प्रकार की व्यक्तिगत जरूरतों के लिए लिया जा सकता है और पूंजी की व्यवस्था की जा सकती है। वेडिंग एक्सप्रेस, मेडिकल बिल, टूर एक्सपेंस, होम रिनोवेशन, शॉपिंग, पूर्व में लिए लोन की ईएमआई भरने आदि के लिए पूंजी की व्यवस्था करने CashTm से पर्सनल लोन लिया जा सकता है।

पढ़ें : Navi App से पर्सनल लोन कैसे लें?

CashTm से पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है? | CashTm Personal Loan Repayment Tenure In Hindi 

Personal Loan CashTm App एक शॉर्ट टर्म लोन है, जिसके भुगतान के लिए 3 माह से 12 माह तक का समय मिलता है। लोन का भुगतान मासिक EMI पर किया जा सकता है। मासिक ईएमआई हर माह आपके बैंक अकाउंट से काट ली जाएगी, जिसके लिए आपसे NACH Mandate sign करवाया जायेगा। लोन की ईएमआई समय पर भरना आवश्यक है, ताकि विलंब शुल्क से बचा जा सके और क्रेडिट स्कोर नकारात्मक रूप से प्रभावित न हो।

CashTm पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है? | CashTm Personal Loan Interest Rate In Hindi 

CashTm App Personal Loan न्यूनतम ब्याज दर पर उपलब्ध है। प्रतिमाह 12% से 24% की दर से ब्याज का भुगतान किया जाना होगा। ब्याज का भुगतान मासिक किश्त पर किया जा सकता है। न्यूनतम ब्याज दर पर लोन प्राप्त करने के लिए क्रेडिट स्कोर अच्छा होना जरूरी है, जिसके लिए लोन का भुगतान समय पर करना चाहिए। विलंब से किश्त का भुगतान आपका क्रेडिट स्कोर कम करता है। ब्याज दर जॉब प्रोफाइल, आय और पुनर्भुगतान अवधि पर भी निर्भर है। सभी फैक्टर्स के आधार पर ब्याज का निर्धारण कर लोन आवेदन के समय कंपनी प्रतिनिधि के द्वारा आपको फाइनल ब्याज दर बताई जाएगी।

CashTm ऐप से पर्सनल लोन की पात्रता शर्तें | CashTm App Personal Loan Eligibility Criteria In Hindi 

CashTm ऐप से पर्सनल लोन लेने के लिए निम्न पात्रता शर्तें पूरी करनी होंगी :

1. आवेदक भारत का नागरिक हो।

2. आवेदक की आयु 21 वर्ष या अधिक हो।

3.आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा हो।

5. आवेदन के पास एक वैद्य बैंक अकाउंट हो।

CashTm ऐप से पर्सनल लोन लेने के लिए दस्तावेज | CashTm App Personal Loan In Hindi Documents Required

CashTm App Personal Loan लेने के लिए निम्न दस्तावेज देने होंगे :

1. लोन आवेदन (Loan Application) : सही रीति से भरा लोन आवेदन प्रस्तुत करना होगा।

2. फोटोग्राफ (Photograph) : पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ प्रस्तुत करना होगा।

3. पहचान प्रमाण पत्र (Identity Proof) – पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर आप निम्न में से एक दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं :

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • वोटर आईडी
  • पासपोर्ट

4. पते का प्रमाण (Adress Proof) – पते के प्रमाण के तौर पर आप निम्न में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं :

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • राशन कार्ड
  • यूटिलिटी बिल्स (बिजली बिल, गैस बिल, टेलीफोन बिल आदि)

5. आय का प्रमाण (Income Proof) – आय के प्रमाण के तौर पाई वेतन पर्ची (Salary Slip) या इनकम टैक्स रिटर्न या इनकम डिक्लेरेशन प्रस्तुत करना होगा।

6. बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement) – CashTm Loan App से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको 6 माह का बैंक स्टेटमेंट देना होगा।

पढ़ें : Nira App से पर्सनल लोन कैसे लें?

CashTm ऐप से पर्सनल लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क | CashTm App Personal Loan Processing Fees & Other Charges

CashTm App से पर्सनल लोन लेने के लिए प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क भी निर्धारित है, जिसकी जानकारी नीचे दी जा रही है :

1. प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) – CashTm App से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय आपको लगभग प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करना होगा, जो कि ₹250 से ₹1000 तक का होगा।

2  स्टाम्प ड्यूटी (Stamp Duty) – सरकार द्वारा निर्धारित स्टाम्प ड्यूटी का भुगतान आपको करना होगा, जो सैंक्शन लोन की रकम का 0.1% या ₹100, जो भी अधिक हो, होगा।

3. जीएसटी (GST) – CashTm App से पर्सनल लोन लेते समय प्रोसेसिंग फीस के साथ ही शासन द्वारा निर्धारित दर पर जीएसटी भी देना होगा। वर्तमान में जीएसटी की दर 18% है।

कैशटीएम ऐप से पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें? | CashTm App Personal Loan Apply Online 

CashTm App Instant Personal Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा मुहैया करवाई जाती है। आवेदन की प्रक्रिया काफी सरल है। नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर आवेदन जमा किया जा सकता है :

1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से CashTm Loan App डाउनलोड करें।

2. अपना मोबाइल नंबर डालें और मोबाइल पर आए OTP द्वारा एप पर रजिस्ट्रेशन करें।

4. अब login के बाद पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने के लिए Apply Now पर क्लिक करें।

5. ओपन एप्लीकेशन में अपनी पर्सनल डिटेल्स डालें, जैसे नाम, पता, पैन नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी डालें।

6. अपने केवाईसी दस्तावेज अपलोड करें। साथ ही फोटो भी।

7. अपना पता (शहर, पिन कोड) डालें। उसके बाद रोजगार की जानकारी डालकर आगे बढ़ें।

8. अब आप किसी भी जान पहचान के 2 व्यक्ति का मोबाइल नंबर डालना हैं। उनके साथ आपका क्या संबंध है, इसकी जानकारी भी देनी है।

9. ये जानकारी भरकर फॉर्म सबमिट कर दें।

10. आपके आवेदन में दी गई जानकारियों का सत्यापन होगा। जिसके लिए कम्पनी के प्रतिनिधि आपके मोबाइल नंबर पर कॉल कर संपर्क करेंगे।

11. सत्यापन उपरांत सब कुछ सही रहने पर आप लोन अप्रूव हो जायेगा और आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जायेगा।

कैशटीएम पर्सनल लोन कॉन्टेक्ट नंबर | CashTm Personal Loan In Hindi Contact Number 

CashTm Customer Care Number

 +91 8700 748100

  +91 7428 098543

Website

https://www.Cashtm.in

Office Address

Plot number 15, VILL.KHARKHARI NAHAR, NEAR MCD PRY SCHOOL, NAJAFGARH, NEW DELHI 110043

कैशटीएम ऑपरेशनल शहर | CashTm App Operational Cities 

CashTm App भारत के कई शहरों में अपनी सर्विस दे रहा है। प्रमुख शहर निम्न है :

  • दिल्ली
  • इंदौर
  • बैंगलोर
  • मुंबई
  • हैदराबाद
  • चेन्नई
  • पुणे
  • कोलकाता
  • हरियाणा

FAQ (Frequently Asked Questions)

CashTm App से कितना पर्सनल लोन मिलता है?

CashTm से ₹2000 से ₹50000 तक का पर्सनल लोन मिलता है।

CashTm App पर्सनल लोन की ब्याज दर कितनी है?

CashTm पर्सनल लोन की ब्याज दर 12% वार्षिक से 24% वार्षिक तक है।

क्या आधार कार्ड पर CashTm App से लोन लिया जा सकता है?

हां! आधार कार्ड के द्वारा CashTm से पर्सनल लोन लिया जा सकता है। इसके साथ ही पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट जैसे दस्तावेज भी आपके पास होने चाहिए।

CashTm App लोन जमा न करने पर क्या होगा?

CashTm App लोन जमा न करने पर आपका क्रेडिट स्कोर कम हो जायेगा। यह आपकी क्रेडिबिलिटी पर नकारात्मक असर डालेगा और आप भविष्य में कभी लोन नहीं ले पाएंगे।

CashTm App Safe है या Fake?

CashTm एक safe app है, जो अपने कस्टमर्स को एनबीएफसी से कनेक्ट कर लोन जारी करने में सहायक है। फिर भी लोन लेने के पूर्व अपने स्तर पर छानबीन कर पूरी तरह संतुष्ट होने पर ही लोन लें।

Friends, यदि Personal Loan CashTm App Details In Hindi उपयोगी लगी हो, तो इस जानकारी को सोशल प्लेटफॉर्म्स पर Share करें.  नई Post के लिए कृपया Subscribe करें. धन्यवाद.

Credy App से पर्सनल लोन कैसे लें?

Fibe App से पर्सनल लोन कैसे लें?

IndiaLends App से पर्सनल लोन कैसे लें?

LoanTap App से पर्सनल लोन कैसे लें?

Leave a Comment